Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB


www.indianpsubank.in:  दोस्तों बिहार में दो ग्रामीण बैंक काम करते हैं जिनके नाम हैं 
1-दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (Dakshin Bihar Gramin Bank-DBGB), 
2-उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (Uttar Bihar Gramin Bank-UBGB)

             

आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (Dakshin Bihar Gramin Bank-DBGB) के बारे में. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (Dakshin Bihar Gramin Bank-DBGB) बिहार में स्थित एक ग्रामीण बैंक (Gramin Bank) है. जिसका मुख्यालय पटना में स्थित है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (Dakshin Bihar Gramin Bank-DBGB)  के हर फैक्ट से रूबरू करायेंगे। आज के आर्टिकल में आपको क्या क्या जानकारियां मिलने वाली है.

Short History Of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)?

Total Business of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)?

Total No. Of Branches Of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)?

Name Of Districts of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)?

Total No. Of Employees Of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)?

Head Office of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)?

Chairman of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)?

Sponsors Bank of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)?

Ownership Of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)?

IFSC and MICR Code Of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)?

History Of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB) की स्थापना 01 जनवरी 2019 को तत्कालीन दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको (RRBs), मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (MBGB) और बिहार ग्रामीण बैंक (BGB) के समामेलन (Amalgamation) के बाद हुई थी.  इस समामेलन (Amalgamation) से पूर्व मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (MBGB) का Sponsors Bank "पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank-PNB)" जबकि बिहार ग्रामीण बैंक का Sponsors Bank, "यूको बैंक (UCO Bank)" था. लेकिन समामेलन (Amalgamation)  के बाद बने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB) का स्पोंसर्स बैंक "पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank-PNB) है.

01 जनवरी 2019 को इन दोनों बैंको के समामेलन (Amalgamation) के बाद बना दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 (RRB Act 1976) के तहत काम कर रहा है.

1 जनवरी 2019 को इन दोनों बैंको के समामेलन (Amalgamation) के बाद बना दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB) बिहार के दो ग्रामीण बैंको में से एक है. और इसकी शाखाएं दक्षिणी बिहार के 20 जिलों में फैली हुई हैं.

Total Business of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB

31.03.2020 को Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB) के व्यवसाय (Business) की बात करें तो यह पिछले साल की तुलना में 3.91 % बढ़कर रू 31183 करोड़ के स्तर तक पहुंच गया है. जिसमें रू20378 करोड़ जमा (Total Deposit) और कुल अग्रिम (Total Advance) रू 10805 करोड़ है. Total Deposit में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 2.61% तथा Total Advance में पिछले वित्त की वर्ष की तुलना में 6.46% की वृद्धि हुई है. NPA के मोर्चे पर बैंक के लिए शर्मनाक स्थिति है. अगर NPA की बात करें तो यह पिछले बर्ष के 2456.94 करोड़ से बढ़कर 2939 करोड़ हो गया है. जो Total Advance का 27.20% है.

नोट: अभी बैंक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के आँकड़े घोषित नहीं किये हैं. जैसे ही बैंक इस साल के आँकड़े वेबसाइट पर अपलोड करेगा हम इस आर्टिकल तो अपडेट कर देंगे।

यह भी पढ़े-

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है

Total Branches of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)

Total Branches- 1078

दोस्तों 1 जनवरी 2019 को बने Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB) के Branch Network जाए. तो इसकी कुल ब्रांचों की संख्या 1078 है. जिसमें 802 रूरल शाखाएं (Rural Branches), 213 अर्ध शहरी शाखाएं (Semi Urban Branches), 51 शाखाएं शहरी क्षेत्रों (Urban Branches) में एवं 12 शाखाएं मेट्रो (Metro) क्षेत्रों में स्थित हैं. Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)  ब्रांच नेटवर्क (Branch Network) के मामले बिहार की सबसे बड़ी ग्रामीण बैंक है. Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB) की शाखाएं बिहार के 20 जिलों में दूर दूर तक एवं दुर्गम इलाकों में फैली हुई हैं. बैंक के पास 2000 से अधिक व्यवसाय प्रतिनिधियों (BCs) का बड़ा नेटवर्क है.

Total districts of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)

Area Of Operation- 20 Districts Of Bihar

dakshin-bihar-gramin-bank-dbgb-dakshin-bihar-gramin-bank-ifsc-code-dbgb-total-business-dbgb-total-branches-dbgb-total-employees-dbgb-total-districts-dbgb-sponsors-bank-dakshin-bihar-gramin-bank-chairman-dggb-owner
1 जनवरी 2019 के Amalgamation के बाद स्थापित हुए Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB) के एरिया ऑफ़ ऑपरेशन की बात की जाए, तो दोस्तों आपको बता दें Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB) की शाखाएं दक्षिणी बिहार के 20 जिलोंदूर दूर तक एवं दुर्गम इलाकों में फैली हुई हैं. इन जिलों के नाम हैं अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, जमुई, कैमूर, खगरिया, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास, समस्तीपुर, शेखपुरा

Total No of Employees of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)

Total Employees - 4320

अगर Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB) में टोटल एम्प्लाइज (Total Employees) की संख्या की बात करें तो 31.03.2020 को बैंक में कुल 4320 कर्मचारी (Total Employees - 4320) काम कर रहें हैं. जिसमें अधिकारियों की संख्या (Officers) 2280 एवं कर्मचारियों (Employees) की संख्या 2040 है. जो बिहार के 20 जिलों में दूर दूर तक एवं दुर्गम इलाकों में फैली कुल 1078 ब्रांचो में काम कर रहें. बैंक के पास 2000 से अधिक व्यवसाय प्रतिनिधियों (BCs) का बड़ा नेटवर्क है.

यह भी पढ़े-

1- Banking Regulation Amendment Bill 2020 लोकसभा में पारित

2- उधार के प्रबन्धन से चलते Gramin Bank, कैसे सुधरे व्यवस्था

3-राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने दर्ज किया रिकॉर्ड 310 करोड़  का मुनाफा।

Head Office of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)

दोस्तों 1 जनवरी 2019 को बने Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)  हेड ऑफिस (Head Office) की बात की जाए, तो इसके हेड ऑफिस बिहार की राजधानी पटना में स्थित है.

Head Office Address

Shri Vishnu Commercial Complex, NH-30, New Bypass, Near BP Highway Services Petrol Pump, Asochak,Patna-800016

Toll Free No- 18001807777

EMAIL ADDRESS- enquiry@dbgb.co.in

Website: https://www.dbgb.in/

Chairman of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)?

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (DBGB) के चेयरमैन (Chairman) की बात करें तो 19-10-2020 को बैंक के चेयरमैन डॉ एस. ए. जावेद (Dr. S Arif Jawed) हैं. बैंक में 3 महाप्रबधंक (General Manager) श्री ए. के. गांगुली (A K GANGULY),  श्री नीरज कुमार (NIRAJ KUMAR) और श्री मनोज कुमार (MANOJ KUMAR) हैं. यह सभी अधिकारी Punjab National Bank (PNB) के अधिकारी हैं. और यह Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB) में Deputation पर हैं.

Sponsors Bank of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)

Sponsors Bank- Punjab National Bank

दोस्तों 1 जनवरी 2019 को बने Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB) के प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) की बात करें, तो Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB) का प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) है.

वहीं अगर 1 जनवरी 2019को जिन दो ग्रामीण बैंको मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (Madhya Bihar Gramin Bank-MBGB) और बिहार ग्रामीण बैंक (Bihar Gramin Bank)  को मिलाकर यह बैंक बनाया गया था, उनके प्रायोजक बैंको (Sponsors Bank) की बात करें तो इन दोनों बैंको के प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) क्रमशः पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)  और यूको बैंक (UCO Bank) थे.

Ownership Of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)?

Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB) के तीन Owner हैं. जिनके 50% हिस्सेदारी केंद्र सरकार (Central Government) की, 35 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) की और 15% हिस्सेदारी राज्य सरकार (State Government) की है. आपको बता दें देश की सभी ग्रामीण बैंको (RRBs) में Ownership  का Ratio यही है.

यह भी पढ़े-

1- 23 नहीं इन 26 Govt. Companies (PSUs) को बेचेगी सरकार

2- आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank 

3-  PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks

IFSC & MICR Code of Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB)?

IFSC Code - PUNB0MBGB06

MICR Code - 848 834 064

dakshin-bihar-gramin-bank-dbgb-dakshin-bihar-gramin-bank-ifsc-code-dbgb-total-business-dbgb-total-branches-dbgb-total-employees-dbgb-total-districts-dbgb-sponsors-bank-dakshin-bihar-gramin-bank-chairman-dggb-owner

यह भी पढ़े-

dakshin-bihar-gramin-bank-dbgb-dakshin-bihar-gramin-bank-ifsc-code-dbgb-total-business-dbgb-total-branches-dbgb-total-employees-dbgb-total-districts-dbgb-sponsors-bank-dakshin-bihar-gramin-bank-chairman-dggb-owner

Previous
Next Post »

2 comments

Click here for comments
Unknown
admin
30 March 2024 at 12:39 ×

Sir aapke bank ke karamchari paisa nahi dete hai,or unka behaviour bhi theek. Nahi tha

Reply
avatar