SBI New Chairman- Bank Board Bureau Recommends- Dinesh Kumar Khara as Next Chairman of SBI
तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए, Bank
Board Bureau (BBB) ने SBI के नए चेयरमैन (New Chairman Of SBI) का
सिलेक्शन कर लिया है, SBI के नए चेयरमैन रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) नहीं बल्कि दिनेश कुमार खारा
(Dinesh Kumar Khara) होंगे। दिनेश कुमार खारा (Dinesh Kumar
Khara) SBI के मौजूदा चेयरमैन रजनीश कुमार को जगह लेंगे।
आपको बता दें, मौजूदा चेयरमैन रजनीश कुमार अपना कार्यकाल 7
अक्टूबर को पूरा कर रहें हैं.
Subscribe Our Youtube Channel - Bankwala
https://www.youtube.com/channel/UChewZpFpWuAHaexCe0V9uTQ
www.indianpsubank.in Bank Board Bureau (BBB) ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार खारा (Dinesh Kumar Khara) SBI
के नए चेयरमैन होंगे। बैंक बोर्ड ब्यूरो Bank Board Bureau (BBB) ने SBI
के नए चेयरमैन के लिए दिनेश कुमार खारा (Dinesh Kumar Khara) के नाम की सिफारिश की है.
अक्टूबर तक है वर्तमान Chairman का कार्यकाल
आपको बता दें, वर्तमान में रजनीश कुमार (Rajnish Kumar)
State Bank of India (SBI) के
Chief
हैं. इनका कार्यकाल इसी साल में अक्टूबर में ख़त्म हो रहा
है. इसीलिए सरकार ने पहले ही State
Bank of India (SBI) के नए चीफ के
लिए खोज- बीन शुरू कर दी थी.
दिनेश कुमार खारा (Dinesh
Kumar Khara)
58 साल के दिनेश कुमार खारा (Dinesh
Kumar Khara) ने 1984 में State
Bank Of India (SBI) एक Probationary
Officer (PO) के तौर पर ज्वाइन किया था. साल 2016 में उन्हें देश के सबसे बड़े बैंक SBI
में प्रबंध निदेशक-ग्लोबल बैंकिंग (Director
& Managing Director-Global Banking at State Bank of India) बनाया गया. वर्तमान में Dinesh Kumar
Khara, SBI DFHI Ltd के Chairman,
SBI Global Factors Ltd. के
Chairman
इसके अलाबा Khara
(IIBF) Associate for Indian Institute of Banking & Finance के बोर्ड मेंबर भी है.
इसके अतिरिक्त पूर्व में 2013-2016 तक SBI Funds Management Pvt Ltd के CEO रहे. और स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में निदेशक और प्रबंध निदेशक (Director
& Managing Director) का
पद संभाला है.
श्री खारा ने Faculty of Management
Studies से MBA
और undergraduate degree, और दिल्ली विश्वविद्यालय सेMBA और undergraduate degree प्राप्त की है.
रजनीश कुमार
Rajnish
Kumar ने 7
अक्टूबर 2017
को State Bank of India (SBI) के अध्यक्ष (Chairman) के रूप में कार्यभार संभाला था, Rajnish Kumar की पहचान उत्कृष्ट
समझ और त्वरित निर्णय (Quick Decision Maker) लेने वाले इंसान के रूप में रही है. श्री कुमार ने साल 1980
में State Bank of India (SBI) एक Probationary Officer (PO) के तौर पर ज्वाइन किया था. इसके बाद इन्होने State
Bank of India (SBI) भिविन्न पदों
पर रहते हुए retail banking, large and mid corporate,
international banking, project finance और merchant
banking जैसे क्षेत्रों में
काम करते हुए लम्बा अनुभव प्राप्त किया।
रजनीश कुमार State Bank of India
(SBI) के वर्तमान चेयरमैन हैं. इनका
वर्तमान कार्यकाल अक्टूबर में खत्म हो रहा है. लेकिन अभी इनकी उम्र 62 साल है. जबकि पब्लिक सेक्टर बैंक्स में चेयरमैन पद के लिए
अधिकतम उम्र की सीमा 65 साल है. ऐसे में एक बार फिर से रजनीश कुमार को ही बैंक का चेयरमैन बना दिया
जाये तो कोई बड़ी बात नहीं।