How to clear JAIIB in first Attempt- First Attempt में JAIIB
कैसे Clear करें
दोस्तों किसी EXAM को Clear करने के लिए क्या क्या पढ़ना है यह जानने से ज्यादा जरुरी, क्या क्या छोड़ना है. यह जानना होता है. क्योकि किसी भी EXAM का Syllabus समुन्द्र जैसा होता है. और EXAM में सवाल पूछे जाते हैं बूंद बराबर Syllabus से. तो आज हम JAIIB EXAM को First Attempt में Clear करने के लिए समुन्द्र जैसे Syllabus में से क्या पढ़ना है और क्या छोड़ना है. इसी पर चर्चा करेंगे। दोस्तों इस Post में आपको वो सटीक रणनीति मिलेगी जिसे अपनाकर आप First Attempt में JAIIB का एग्जाम EXAM Clear कर सकतें हैं.
For Details OF JAIIB EXAM MUST READ
JAIIB EXAM- IIBF-सम्पूर्ण जानकारी - बैंकर्स के लिए क्यों जरूरी है JAIIB
दोस्तों किसी EXAM को Clear करने के लिए क्या क्या पढ़ना है यह जानने से ज्यादा जरुरी, क्या क्या छोड़ना है. यह जानना होता है. क्योकि किसी भी EXAM का Syllabus समुन्द्र जैसा होता है. और EXAM में सवाल पूछे जाते हैं बूंद बराबर Syllabus से. तो आज हम JAIIB EXAM को First Attempt में Clear करने के लिए समुन्द्र जैसे Syllabus में से क्या पढ़ना है और क्या छोड़ना है. इसी पर चर्चा करेंगे। दोस्तों इस Post में आपको वो सटीक रणनीति मिलेगी जिसे अपनाकर आप First Attempt में JAIIB का एग्जाम EXAM Clear कर सकतें हैं.
दोस्तों इससे पिछली पोस्ट में हम JAIIB
EXAM के बारें में डिटेल में जान चुके
हैं,
अगर आपने वो पोस्ट नही पढ़ी है तो इस पोस्ट को पढ़ने से पहले आप इससे
पिछली पोस्ट जरूर पढ़ लें. या फिर इसी टॉपिक पर हमारी पिछली वीडियो देख लें. चलिए दोस्तों अब जानते हैं कैसे हम पहले ही
Attempt
में कैसे JAIIB Clear कर सकतें हैं.। हमारी आज की पोस्ट चार सेगमेंट में बंटी
हुई है. पहले भाग में हम हल्का सा इंट्रो देंगे। इसमें हम JAIIB
के लिए कौन सी Books पढ़नी हैं यह बतायंगे। दूसरे भाग में हम First Paper के बारें में चर्चा करेंगे। तीसरे में Second Paper
की और चौथे भाग में Third Paper की.
तो चले
सबसे पहले शुरू करते हैं पहला भाग- JAIIB INTRODUCTION
दोस्तों JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE
INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) के
EXAM में तीन पेपर होते हैं.
1st Paper - Principles & Practices of
Banking
2nd Paper - Accounting & Finance for Bankers
3rd Paper - Legal & Regulatory Aspects of
Banking
तीनों
Paper 100-100 Marks के
होतें हैं. और आपको पास होने के लिए हर पेपर में कम से कम 50 मार्क्स लाने
होते हैं. दोस्तों इस Exam के लिए जो सबसे अच्छी बुक्स हैं
वो हैं Macmilan Education की बुक्स। Macmilan Education
ने तीनों पेपर के लिए एक-एक बुक पब्लिश की हुई है. और इन बुक्स में से भी हम जितना आपको बतायंगे अगर आप उतना भी अच्छे से पढ़ लेते हैं तो
आपका EXAM Clear हो जाएगा। Macmilan
Education की पेपर फर्स्ट के
लिए जो बुक है उसका नाम है. Principles and Practices of
Banking, 2nd पेपर के लिए Accounting &
Finance for Bankers और Macmilan Education की तीसरे पेपर के लिए जो बुक है उसका नाम है. Legal
& Regulatory Aspects of Banking.
CAIIB Details in Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।
JAIIB EXAM- IIBF-सम्पूर्ण जानकारी - ALL About JAIIB Exam in Hindi
First Attempt में JAIIB कैसे Clear करें- How to clear JAIIB in first Attempt
Best Books-
1st Paper - Principles & Practices of Banking-
Macmillan Education
2nd
Paper - Accounting & Finance for Bankers- Macmillan Education
3rd Paper - Legal & Regulatory Aspects of
Banking- Macmillan Education
For Details OF JAIIB EXAM MUST READ
JAIIB EXAM- IIBF-सम्पूर्ण जानकारी - बैंकर्स के लिए क्यों जरूरी है JAIIB
2nd Part - Principles & Practices
of Banking
दोस्तों
यह पेपर JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN
INSTITUTE OF BANKERS) एग्जाम (EXAM) का पहला पेपर होता है,
और मई या नवम्बर के पहले Sunday
को होता है. इस पेपर में कुल 120 QUESTIONS (APPROX)
होतें हैं. जो कुल 100 मार्क्स के होतें हैं. सभी Questions
Objective Type होतें हैं. आपको
इसमें पास होने के लिए कम से कम 50 मार्क्स लाने होते हैं. परीक्षा का समय 2
घंटे का होता है. इसमें कुल 5 Module
हैं.
Module
A- Indian Financial System
Module
B- Functions Of Banks
Module
C- Banking Technology
Module
D- Support Services - Marketing of Banking Services/ Products
Module
E- Ethics in Banks and Financial Institutions
Most Important Modules- B,E&D
दोस्तों इस पेपर में Most Important Module
हैं, Module B, E और D.
इसमें भी सबसे Important Module है, Module B.
इस पेपर में आपको यह Module अच्छे से पढ़ना है. इसके अलाबा लास्ट ईयर ही ऐड हुये Module
E
से भी काफी Question पूछे जा रहें हैं. तो आपको यह Module
भी अच्छे से पढ़ना है. यह दोनों अच्छे से पढ़ने के बाद आपको Module
D
पढ़ना है. और अगर इसके बाद भी आपको लगे और पढ़ना है तो Module
C
और पढ़ लीजिये। अगर आपने इतना पढ़ लिया तो 100 % आपका यह पेपर
पहले ही Attempt में Clear हो
जाएगा।
दोस्तों अब हम First पेपर के बारें में डिसकस कर चुके हैं. तो चलिए दोस्तों
जानते हैं Second Paper के बारें में हैं.
3rd
Part- Accounting
& Finance
इस भाग में JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE
OF THE INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) एग्जाम
(EXAM) के दूसरे पेपर Accounting
& Finance के बारें में चर्चा करेंगे दोस्तों इस पेपर में कुल चार MODULE
हैं.
MODULE
A- Business Mathematics and Finance
MODULE
B- Principles of Bookkeeping and Accountancy
MODULE
C- Final Accounts
MODULE
D- Banking Operations
Important Modules- A
& B
दोस्तों
आपको बता दें अधिकतर ASPIRANTS का यही पेपर फसंता हैं. लेकिन इस पेपर को क्लियर (clear) करने के लिए अगर आप सिर्फ MODULE
A और MODULE
B भी अच्छे से पढ़ ले
तो आपका यह पेपर आराम से क्लियर (clear) हो जाएगा। इसमें
भी Module B सबसे महत्वपूर्ण है. आपको सबसे पहले MODULE B को ही अच्छे से पढ़ना है. उसके बाद MODULE
A कम्पलीट कीजिये। और अगले पेपर की
तैयारी में लग जाईये। क्योकि इस पेपर को क्लियर (clear) करने के लिए सिर्फ यह दो MODULE
ही काफी हैं.दोस्तों हम पहले
दोनों पेपर के बारें में जान चुके हैं. अब हम JAIIB
EXAM के तीसरे और अंतिम पेपर के बारे
में चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़े.
CBI गिरफ्त में बैंक के GM, 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
RRB-India Post Merger- देश की सभी ग्रामीण बैंको का विलय किया जाए
4TH PART- Legal & Regulatory
Aspects of Banking
इस Segment में हम JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN
INSTITUTE OF BANKERS) एग्जाम (EXAM) के तीसरे पेपर Legal
& Regulatory Aspects of Banking के
बारें में चर्चा करेंगे। दोस्तों इस पेपर में भी कुल चार MODULE
हैं.
MODULE A- Regulations And Compliance
MODULE A- Regulations And Compliance
MODULE
B- Legal Aspects Of Banking Operations
MODULE
C- Banking Related Laws
MODULE
D- Commercial Laws With Reference to Banking Operations
Important Modules- D, B
and C
इस पेपर में सबसे महत्वपूर्ण है MODULE
D.
सबसे ज्यादा सवाल इसी MODULE
से पूछे जातें हैं. तो आपको यह MODULE तो पढ़ना ही है बहुत अच्छे से. इसके बाद आपको आपको MODULE
C
पढ़ना है. जब आपका MODULE C कम्पलीट जाए तब आपको MODULE B
की तरफ ध्यान देना है. दोस्तों इस पेपर में अगर आपने इतना
पढ़ लिया तो आपका यह पेपर भी क्लियर (clear) हो जायेगा। दोस्तों जितना आपको हमने इस पोस्ट में बताया है,
अगर आपने अपना First Attempt देते हुए सिर्फ इतना ही पढ़
लिया तो आपको First Attempt में JAIIB
(Junior Associate Of The Indian Institute Of Bankers) Exam Clear करने से दुनिया को कोई ताकत नहीं रोक सकती है. JAIIB (Junior Associate Of The Indian
Institute Of Bankers) Bankers के लिए क्यों जरुरी है इस बारें में हम पहले भी एक पोस्ट बना चुके
हैं. अगर आप Banker हैं तो आपको वो पोस्ट भी जरूर
देखना चाहिए। और हाँ अगर अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UChewZpFpWuAHaexCe0V9uTQ सब्सक्राइब नहीं किया तो अभी सब्सक्राइब कर
ले. और दबाये बेल आइकॉन का बटन जिससे आपको मिले हमारे अगले वीडियो की नोटिफिकेशन
सबसे पहले। आप हमसे फेसबुक पर भी जुड़ सकते हैं हमारे फेसबुक पेज का यूआरएल है www.facebook.fom/werrbians
इस बारें में डिटेल में पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.indianpsubank.in
पर भी जा सकतें हैं. दोस्तों हम कोशिश कर रहें हैं की आपको JAIIB
(Junior Associate Of The Indian Institute Of Bankers) की Preparation के लिए फ्री में वीडियो उपलब्ध करवाएं। अगर सब कुछ सही रहा
तो आपको हमारे इस चैनेल पर JAIIB (Junior Associate Of The
Indian Institute Of Bankers) की
तैयारी के लिए सारा मटेरियल उपलब्ध रहेगा। इसीलिए चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले।
How-to-clear-jaiib-in-first-attempt-Iibf-exam-jaiib-jaiib-exam-jaiib-exam-jaiibcaiibmocktest-jaiib-syllabus-iibf-jaiib-jaiib-books-jaiib-result-jaiib-exam-2020-iibf-iibf-exam