कई बचत खाते (Savings Bank Account) रखना पड़ सकता है भारी, Income Tax Department की है नज़र!

कई बचत खाते (Savings Bank Account) रखना पड़ सकता है भारी, Income Tax Department की है नज़र!

if-you-have-Savings Bank Accounts-accounts-in-many-banks-you-will-come-on-the-income-tax-departments-radar-more-than-one-savings-bank-account-is-legal-bank-news-gramin-bank-news
दोस्तों भारत एक ऐसा देश हैं, जहाँ अबतक कोई भी व्यक्ति कितने भी बचत खाते (Savings Bank Account) रख सकता है. कानूनन कई खाते (Accounts) रखना कोई अपराध नहीं है. लेकिन अब आयकर विभाग (IT Department) की नज़र ऐसे लोगो पर है, जिन्होंने बिना वजह ही कई बचत खाते (Savings Bank Account) खोल रखें हैं. हमारी सलाह है अगर आपके भी कई बचत खाते (Savings Bank Account) कई अलग अलग बैंको में चल रहें हैं. तो ऐसे खातों को बंद करा दें, जिनकी आपको जरूरत नहीं है.

www.indianpsubank.in : बैसे तो भारत में अभी तक कोई ऐसा कानून नहीं है जो आपको एक से ज्यादा बचत खाते (Savings Bank Account) रखने से रोकता हो. लेकिन अब आपके ज्यादा खाते आपके लिए मुसीबत पैदा कर सकते हैं. और आप बिना वजह ही आयकर विभाग (Income Tax Department) के राडार पर आ सकतें हैं. Income Tax Department के राडार पर आने मात्र से आपकी कई परेशानियाँ बढ़ सकती हैं. दरअसल आयकर विभाग (Income Tax Department) को लगता है की यदि कोई व्यक्ति बिना कारण कई बैंक खाते रखता है तो वह डमी अकाउंट (Dummy Account) हो सकतें हैं. और इनका प्रयोग टैक्स चोरी और Money Laundering में हो सकता है.

बैंक देते है सूचना

आपको बता दें देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक लगातार आयकर विभाग (Income Tax Department) को सूचनाएं देते रहतें हैं. कौन व्यक्ति बड़ी मात्रा में रुपयों का लेन- देन कर रहा है इसकी सारी सूचना बैंको द्वारा लगातार आयकर विभाग (Income Tax Department) को मिलती रहती है. और इन्ही सूचनाओं के आधार पर आयकर विभाग (Income Tax Department) अपनी कार्यवाही करता है.

कानूनन वैध हैं कई बचत खाते

ऐसा नहीं है, की भारत का कानून किसी भी व्यक्ति को एक से ज्यादा बचत खाते (Savings Bank Account) रखने की इज़ाज़त ना देता हो. भारत के कानून के हिसाब से कोई भी व्यक्ति कितने भी बचत खाते (Savings Bank Account) रख सकता है. लेकिन उन खातों का इस्तेमाल टैक्स चोरी या Money Laundering में नहीं होना चाहिए। आयकर विभाग (Income Tax Department) आपके लिए तभी मुसीबत बनेगा जब आपके खातों से संदिग्ध ट्रांसक्शन हुए हों.

नोटबंदी में सामने आये थे मामले

दरअसल जब सरकार ने नोटबंदी (Notebandi) का ऐलान किया था, तब आयकर विभाग (Income Tax Department) को कई ऐसे मामलों की जानकारी मिली थी. जिनमें लोगो ने अपने कई बचत खातों (Savings Bank Accounts) का इस्तेमाल ज्यादा रकम जमा करने के लिए किया था. कई मामलो में एक ही व्यक्ति ने 80 से ज्यादा अकाउंट खोल रखे थे. जिनका प्रयोग टैक्स चोरी में होता था.

काले धन को सफ़ेद करने के लिए होता है इस्तेमाल

दरअसल आयकर विभाग (Income Tax Department) को जो सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं उनके मुताबिक जब कोई व्यक्ति बिना कारण कई बचत खाते (Savings Bank Account रखता है तब उनका प्रयोग काले धन (Black Money) को सफ़ेद (White Money) करने के लिए हो सकता है. आयकर विभाग (Income Tax Department) ने कुछ ऐसे मामले पकडे भी हैं. जिनमे इन खातों का प्रयोग डमी अकाउंट के रूप में हुआ है.

पैन कार्ड- सबसे बड़ी पकड़

आज के समय में आयकर विभाग (Income Tax Department) के लिए आपके खातों के बारे में जानकारी प्राप्त करना कोई बड़ा काम नहीं है. आपके पैन कार्ड (Pan Card) के जरिये सिर्फ क्लिक में आयकर विभाग (Income Tax Department) आपकी पूरी कुंडली निकाल सकता है. आप ऑनलाइन या क्रेडिट-डेबिट कार्ड के जरिये जो भी ट्रांसेक्शन  हैं. वो सब आयकर विभाग (Income Tax Department) की नज़र में हैं.

if-you-have-Savings Bank Accounts-accounts-in-many-banks-you-will-come-on-the-income-tax-departments-radar-more-than-one-savings-bank-account-is-legal-bank-news-gramin-bank-news

Previous
Next Post »