CAIIB Details in Hindi- IIBF CAIIB की
सम्पूर्ण जानकारी। CAIIB Full Information.
www.indianpsubank.in: CAIIB यानी Certified Associate of Indian Institute of Bankers. हिंदी में CAIIB को, "भारतीय बैंकरों का प्रमाणित एसोसिएट" कहतें हैं. अगर आप बैंकर (Banker) हैं तो आपने यह नाम तो जरूर सुना होगा। आज हमारा टॉपिक CAIIB ही है. इस टॉपिक में हम आपको CAIIB के बारें में वो सबकुछ बतायंगे जो एक बैंकर के लिए जानना जरूरी है. JAIIB (Joiner Associate of Indian Institute of Bankers) के बारे में हम पूरी जानकारी इससे पिछली दो पोस्ट में हम आपको दे चुके हैं. पिछली दो पोस्ट में आप जान चुके हैं JAIIB क्या होता है. और पहले प्रयास में आप JAIIB कैसे क्लियर कर सकतें हैं. इस पोस्ट में हम आपको CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers) के बारे में बतायंगे जो JAIIB का ही अगला पार्ट है.
क्या होता है CAIIB ?
What is CAIIB?
यह IIBF (Indian Institute of Banking and Finance ) द्वारा आयोजित एक परीक्षा का नाम
है. Indian Institute of Banking and Finance की स्थापना साल 1928 में हुई थी. वर्तमान में इसमें 700 से अधिक बैंक एवं वित्तीय संस्थान (Banking and Financial
Institutions) शामिल हैं. यह परीक्षा Practical
Banking में निर्णय लेने की क्षमता,
और सामान्य बैंकिंग प्रबंधन के
अग्रिम तरीकों की जाँच के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में पूँछे जाने वाले
सवाल भी Practical
Banking से ही जुड़े होतें हैं. इस परीक्षा का उद्देश्य देश के Bankers में Decision
Making, Risk
Management और Advance Bank
Management से सम्बंधित जानकारी और Skills
Develop करना है. यह परीक्षा IIBF
(Indian Institute of Banking and Finance ) द्वारा आयोजित सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक
है. इसलिए इस परीक्षा का थोड़ा कठिन होना स्वाभाविक है
*For
Clerical Cadre
अगर आप Clerical Cadre में हैं तो CAIIB (Certified
Associate of Indian Institute of Bankers) की परीक्षा
पास करने के बाद आपको 2
Extra Increment मिलते हैं.
और Promotion में एक साल का Relaxation मिलता है. मतलब अगर आप JAIIB के बाद CAIIB (Certified Associate of Indian
Institute of Bankers) दोनों Exam Clear कर लेते हैं
तो आपको कुल 2 साल का Relaxation और कुल 3 Extra Increment मिलते हैं.
*For
Officer Cadre
अगर आप Officer हैं तो अभी तक आपको CAIIB (Certified Associate of Indian Institute
of Bankers) की परीक्षा पास करने के बाद 1 Extra Increment मिलता था। और Promotion में एक साल का relaxation मिलता था। मतलब अगर कोई ऑफिसर JAIIB और CAIIB दोनों EXAM पास कर लेता
था। तो उसको कुल 2
Extra Increment और Promotion में कुल 2 साल का relaxation मिलता था.
लेकिन 12th BPS (12th bipartite settlement) में ऑफिसर को भी क्लेरिकल की ही तरह CAIIB Exam पास
करने पर 2 Extra
Increment मिलेंगे।
अगर कोई अधिकारी JAIIB और CAIIB दोनों Exam पास कर एल्ट है तो उसको भी क्लेरिकल की ही तरह कुल 2 साल का Relaxation और कुल 3 Extra Increment मिलेंगे।
अगर CAIIB SYLLABUS की बात की जाए तो इसमें कुल पाँच पेपर होतें हैं. जिनमे चार पेपर Compulsory हैं. पाँचवा पेपर आप अपने मन से IIBF द्वारा दिए गए इलेक्टिव पेपर में से चुन सकते हैं.
*Compulsory
Papers
1. Advanced
Bank Management
2. Bank
Financial Management
3. Advance
Business & Financial Management
4. Banking Regulations and Business Laws
*Elective
Papers
- Rural Banking
- Human Resources
Management
- Information
Technology & Digital Banking
- Risk Management
- Central Banking
Compulsory Papers Advanced
Bank Management (ABM), Bank Financial Management (BFM),
Advance Business & Financial Management (ABFM), Banking
Regulations and Business Laws (BRBL) के अतिरिक्त ऊपर दिए गए 5 Subjects में से आपको अपने मनपसंद Subject का चुनाव करना होता है. अगर आपको CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of
Bankers) का Exam Clear करना है तो
आपको चार Compulsory
Papers और 5 Elective
Papers मे से कोई एक पेपर, यानि
कुल पाँच पेपर हर हाल में Clear करने ही हैं.
यह भी पढ़े.
CAIIB Details in Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।
JAIIB EXAM- IIBF-सम्पूर्ण जानकारी - ALL About JAIIB Exam in Hindi
First Attempt में JAIIB कैसे Clear करें- How to clear JAIIB in
CAIIB (Certified Associate
of Indian Institute of Bankers) की परीक्षा
पास करने के लिए आपको JAIIB
(Junior Associate of the Indian Institute of Bankers) की ही तरह Five Attempt मिलते हैं.
यह पांचों
Attempt आप 3 साल (With in Three Years) में दे सकतें हैं. अगर आप 3 साल में यह परीक्षा पास नहीं कर पाए तो
आपको फिर से Fresh कंडीडेट की तरह Registration करना
पड़ेगा। और आपको नए सिरे से सारे पेपर फिर से Clear करने पड़ेंगे।
आपको बता
दें, CAIIB प्रत्येक
पेपर में कुल 100
Questions होते हैं. और इसमे दो तरह के Questions पूछे जाते हैं
1. Objective
Type Multiple Choice Questions (MCQ Type)
2. Questions
without Options ( ऐसे Questions जिनमे answer टाइप करके भरना होता है)
CAIIB के सभी चारों Compulsory
Papers, Advanced Bank Management (ABM), Bank Financial Management (BFM),
Advance Business & Financial Management (ABFM), Banking
Regulations and Business Laws (BRBL) मे कुछ Questions “Questions without Options” के होते
हैं।
No Negative Marking For Wrong
Answers
अक्सर लोगो
को लगता है, CAIIB
Exam, IIBF के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. तो इसमें Negative Marking तो जरूर होती होगी। दोस्तों आपको बता दें , CAIIB Exam में गलत
जबाबों के लिए Negative Marking का कोई
प्रावधान फ़िलहाल तक नहीं है. इसलिए आप जब भी एग्जाम देने जाएँ
आपको एक भी सवाल का जबाब अधूरा नहीं छोड़ना है. आपको सभी सवाल Attempt जरुर करने हैं.
First attempt
fee 5,000*
Second attempt
fee 1,300*
Third attempt
fee 1,300*
Fourth attempt
fee 1,300*
Fifth attempt
fee 1,300*
* Plus GST as applicable
यह भी पढ़े.
CBI गिरफ्त में बैंक के GM, 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
RRB-India Post Merger- देश की सभी ग्रामीण बैंको का विलय किया जाए
CAIIB Exam May 2024
REGISTRATION
From 07.05.2024
to 13.05.2024 - Normal
Examination fees
From 14.05.2024
to 20.05.2024 - Normal
Examination fees plus Rs 100/-
From 21.05.2024
to 27.05.2024 - Normal
Examination fees plus Rs 200/-
DATE OF EXAM
DATE SUBJECTS
07-07-2024 -
Advanced Bank Management
13-07-2024 -
Bank Financial Management
14-07-2024 -
Advance Business & Financial Management
21-07-2024 -
Banking Regulations and Business Laws
27-07-2024 -
Optional Subject
CAIIB Exam September 2024
REGISTRATION
From 03.09.2024
to 09.09.2024
- Normal Examination fees
From 10.09.2024
to 16.09.2024 - Normal
Examination fees plus Rs 100/-
From 17.09.2024
to 23.09.2024 - Normal
Examination fees plus Rs 200/-
DATE OF EXAM
DATE SUBJECTS
24-11-2024 -
Advanced Bank Management
01-12-2024 -
Bank Financial Management
08-12-2024 -
Advance Business & Financial Management
14-12-2024 -
Banking Regulations and Business Laws
15-12-2024 - Optional Subject
Examination
Centers के बारें में आपको IIBF
(India Institute of Banking and Finance) की वेबसाइट पर पूरी जानकारी मिल जाएगी। आपको Registration के टाइम पर ही अपना
Examination
Center Select करना होता है. किसी
परीक्षा केंद्र पर अगर 20 से कम कंडीडेट हैं. तो IIBF उस सेंटर पर एग्जाम नहीं कराता है. उस सेण्टर के कंडीडेट को
दूसरे सेण्टर पर शिफ्ट कर देता है.
दोस्तों हमने CAIIB के एग्जाम के बारें में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की
है. फिर भी अगर आपका कोई सवाल इस पोस्ट को पढ़ने के बाद शेष रह जाए तो आप इस पोस्ट
के नीचे अपना कमेंट लिख कर हमसे अपना सवाल पूछ सकतें हैं. हम आपके हर सवाल का जबाब
जरूर देंगे। और दोस्तों आप हमारे Youtube चैनल ,"Bankwala"
पर जाकर JAIIB
और CAIIB
से जुड़ा वीडियो देख सकतें हैं. और आगे की वीडियो की जानकारी
के लिए हमारे Youtube चैनल
,"Bankwala"
को Subscribe
करना न भूलें।
2 comments
Click here for commentsI need one clarification please,
ReplySir, I had enrolled for CAIIB exam in July 2017 but for some reason i was not able to attend the examinations. Then in December 2021 i again enrolled for CAIIB exam as a fresh registration.
Kindly guide whether i am eligible for four attempts this time or not.
Yours faithfully
After the holding and cooling occasions have passed and the half is mostly shaped, pins or plates eject the components from the device. These drop into a compartment or onto a conveyor belt at the backside of the machine. In some instances, finishing processes similar to high precision machining polishing, dying or removing excess plastic additionally be} required, which could be completed by other machinery or operators. Once these processes are full, the elements shall be able to be packed up and distributed to producers.
Reply