मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB)- Complete Information, IFSC Code, Chairman, Total Business, Total Branches, Total Employees, Balance Enquiry Number
www.indianpsubank.in: दोस्तों ग्रामीण बैंक सीरीज (Gramin Bank Series) में अबतक के सफर में हम आपको उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा और राजस्थान के ग्रामीण बैंको के बारें में सम्पूर्ण जानकारी दे चुकें हैं. और अब हम ग्रामीण बैंको के सफर को और आगे बढ़ाते हुए आ गए मध्य प्रदेश। आपको बता दें मध्य प्रदेश में दो ग्रामीण बैंक, " मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB)" और " मध्यांचल ग्रामीण बैंक (MADHYANCHAL GRAMIN BANK) कार्यरत हैं. इससे पिछले आर्टिकल में हमने आपको "राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक" के बारे में बताया था. आज के आर्टिकल में हम आपको मध्य प्रदेश स्थित, "मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB)" के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। इससे अगले आर्टिकल में मध्य प्रदेश के एक और ग्रामीण बैंक “मध्यांचल ग्रामीण बैंक” के बताएंगे। आज के आर्टिकल में आपको क्या क्या जानकारिया मिलने वाली हैं?>Short
History Of Madhya Pradesh Gramin Bank (MPGB)?
>Total
Business of Madhya Pradesh Gramin Bank (MPGB)?
>Total
No. Of Branches Of Madhya Pradesh Gramin Bank (MPGB)?
>Name
Of Districts of Madhya Pradesh Gramin Bank (MPGB)?
>Total
No. Of Employees Of Madhya Pradesh Gramin Bank (MPGB)?
>Head
Office of Madhya Pradesh Gramin Bank (MPGB)?
>Chairman
of Madhya Pradesh Gramin Bank (MPGB)?
>Sponsors
Bank
of Madhya Pradesh Gramin Bank (MPGB)?
>Ownership
Of Madhya Pradesh Gramin Bank (MPGB)?
>IFSC
and MICR Code Of Madhya Pradesh Gramin Bank (MPGB)?
>Important
Financial Parameters of Madhya Pradesh Gramin Bank (MPGB)?
History Of (Madhya Pradesh
Gramin Bank-MPGB)?
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya
Pradesh Gramin Bank-MPGB) की स्थापना 1 अप्रैल 2019 को हुई थी. यह मध्य प्रदेश
स्थित दो ग्रामीण बैंको (Gramin Banks) में से एक है. मध्य
प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB) 1 अप्रैल 2019 को मध्य प्रदेश
स्थित तत्कालीन दो ग्रामीण बैंको, “नर्मदा झाबुआ ग्रामीण
बैंक (Narmada Jhabua Gramin Bank) Sponsored by Bank of India और सेंट्रल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (Central Madhya Pradesh
Gramin Bank) Sponsored by Central Bank of India.” को मिलाकर
बना था. वर्तमान मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Gramin
Bank-MPGB) का प्रायोजक बैंक बैंक ऑफ़
इंडिया (Bank of India - BOI) है. वर्तमान मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya
Pradesh Gramin Bank-MPGB) का हेड ऑफिस (Head office) इंदौर, मध्य प्रदेश में है. और यह मध्य प्रदेश
के 39 जिलों
में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है.
1 अप्रैल 2019 को मध्य प्रदेश स्थित
पूर्ववर्ती दोनों ग्रामीण बैंको के समामेलन (Amalgamation) के बाद बना मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh
Gramin Bank-MPGB), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 (RRB
Act 1976) के तहत काम कर रहा है. समामेलन
(Amalgamation) के बाद बना मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya
Pradesh Gramin Bank-MPGB) मध्य प्रदेश में स्थित दो ग्रामीण बैंको
(Gramin Banks) में से एक है.
यह भी पढ़े-
CAIIB Details In Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।
सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?
Dakshin
Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी
Dakshin Bihar
Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी
Total Business of (Madhya
Pradesh Gramin Bank-MPGB)?
Total Business- Rs 28,962.06 Cr. (+7.16% from FY 21)
Total Deposit- Rs16,757.86 Cr. (+3.76%
from FY 21)
Total Advance- Rs12,204.20 Cr (+12.21% from FY 21)
Net Loss- Rs125.25 Cr As on 31-03-2022
31.03.2021 को मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya
Pradesh Gramin Bank-MPGB) के कुल
व्यवसाय ( Total Business) की बात करें तो यह
वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में 7.16% बढ़कर रू28,962.06 करोड़ के स्तर तक पहुंच गया है. जिसमें रू16,757.86 करोड़ जमा (Total Deposit) और कुल अग्रिम (Total Advance) रू12,204.20 करोड़ है. Total Deposit में
पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 03.76% तथा Total Advance में पिछले वित्त की वर्ष की तुलना में 12.21% की वृद्धि
हुई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में बैंक को रू125.25 करोड़ की शुद्ध हानि हुई है. वहीं अगर बैंक के शुद्ध एनपीए (Net
NPA) की बात करें तो यह पिछले वित्त वर्ष के 11.11 प्रतिशत से 06.20 प्रतिशत हो
गया है. बैंक के NPA के मोर्चे पर अभी भी चिंताजनक
स्थिति बनी हुई है.
Total Branches of (Madhya
Pradesh Gramin Bank-MPGB)?
Regional
Offices- 14
Total
Branches- 866
Rural
Branches- 538
Semi
Urban Branches- 228
Urban
Branches- 64
Metro
Branches- 36
दोस्तों
1 अप्रैल 2019 को बने मध्य प्रदेश
ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB)
के Branch Network की बात की जाए. तो
इसकी कुल ब्रांचों की संख्या (Total Branches) “866” है. जिसमें 538 रूरल शाखाएं (Rural
Branches), 228 अर्ध शहरी शाखाएं (Semi Urban Branches) एवं 64 शाखाएं शहरी क्षेत्रों (Urban
Branches) क्षेत्रों में एवं 36 शाखाएं मेट्रो
(Metro Branches) क्षेत्रों में स्थित हैं. मध्य प्रदेश
ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB) ब्रांच
नेटवर्क (Branch Network) के मामले में मध्य प्रदेश की
सबसे बड़ी ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank) है.
मध्य
प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB)
की शाखाएं मध्य प्रदेश के 39 जिलों में फैली हुई हैं.
Area Of Operation
Total districts of (Madhya
Pradesh Gramin Bank-MPGB)?
Area
Of Operation- 39 Districts Of Madhya Pradesh
1 अप्रैल 2019 के Amalgamation
के बाद स्थापित हुए मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya
Pradesh Gramin Bank-MPGB) के Area Of Operation की बात की जाए, तो दोस्तों आपको बता दें मध्य प्रदेश
ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB) की शाखाएं मध्य प्रदेश के 39 जिलों में फैली हुई हैं. इन जिलों के नाम हैं.
1- Agar
Malwa (आगर मालवा)
2- Dindori
(डिंडोरी)
3- Narsingpur
(नरसिंघपुर)
4- Alirajpur
(अलीराजपुर)
5- Gwalior
(ग्वालियर)
6- Neemuch
(नीमच)
7- Anuppur
(अनूपपुर)
8- Harda
(हरदा)
9- Raisen
(रायसेन)
10-
Balaghat (बालाघाट)
11-
Hoshangabad (होशंगाबाद)
12-
Rajgarh (राजगढ़)
13-
Barwani (बडवानी)
14-
Jabalpur (जबलपुर)
15-
Ratlam (रतलाम)
16-
Betul (बैतूल)
17-
Jhabua (झाबुआ)
18-
Sehore (सीहोर)
19-
Bhind (भिंड)
20-
Katni (कटनी)
21-
Seoni (सिवनी)
22-
Bhopal (भोपाल)
23-
Khandwa (खंडवा)
24-
Shahdol (शहडोल)
25-
Burhanpur (बुरहानपुर)
26-
Khargone (खरगोन)
27-
Shajapur (शाजापुर)
28-
Chhindwara (छिंदवाड़ा)
29-
Indore (इंदौर)
30-
Sheopur ( श्योपुर)
31-
Datia (दतिया)
32-
Mandla (मंडला)
33-
Ujjain (उज्जैन)
34-
Dewas (देवास)
35-
Mandsaur (मंदसौर)
36-
Umaria (उमरिया)
37-
Dhar (धार)
38-
Morena (मुरैना)
39-
Vidisha (विदिशा)
बैंक
के क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या 12 है.
जिनके नाम हैं.
1- भोपाल
(Bhopal)
2- झाबुआ
(Jhabua)
3- छिंदवाड़ा
(Chhindwara)
4- खरगोन
(Khargone)
5- देवास
(Dewas)
6- मंडला
(Mandla)
7- धार
(Dhar)
8- मंदसौर
(Mandsaur)
9- ग्वालियर
(Gwalior)
10-
सीहोर (Sehore)
11-
होशंगाबाद (Hoshangabad)
12-
शहडोल (Shahdol)
13-
जबलपुर (Jabalpur)
14-
उज्जैन (Ujjain)
यह भी पढ़े-
Uttar Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण
जानकारी
आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank
PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU
Banks
Total Employees
Total No of Employees of (Madhya Pradesh Gramin
Bank-MPGB)?
Total
Employees – 3150
Officers-
1883
Office
Assistant- 1057
Office
Attendant – 210
मध्य
प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB)
में टोटल एम्प्लाइज (Total Employees) की संख्या की बात
करें तो 31.03.2020 को बैंक में कुल
3150 कर्मचारी (Total
Employees -3150) काम कर रहें हैं.
जिसमें अधिकारियों (Officers) की संख्या 1883, कार्यालय सहायक (Office
Assistant)- 1057 और कार्यालय परिचालक (Office Attendant) की संख्या 210 है है.
जो मध्य प्रदेश के 39 जिलों में फैली 866 शाखाओं पर अपनी सेवाएं दे रहें हैं.
Head Office
Head Office of (Madhya
Pradesh Gramin Bank-MPGB)?
मध्य
प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB) का हेड ऑफिस (Head Office) “इंदौर, मध्य प्रदेश में स्थित है.
Head Office Address
MADHYA
PRADESH GRAMIN BANK
C21,Business
Park, C21 Square
Opposite
Hotel Radisson Blu,
MR -
10,
Indore
452 010.
Ph:
0731-244 5333
यह भी पढ़े-
Positive
Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?
BANK
CANCELLED/ CANCEL CHEQUE क्यों लेते हैं?
नाबार्ड
क्या है?नाबार्ड के प्रमुख कार्य?
Chairman of (Madhya Pradesh
Gramin Bank-MPGB)?
Chairman- Shri Sunil Sharma (श्री सुनील शर्मा)
मध्य
प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB)
के चेयरमैन (Chairman) की बात
करें तो वर्तमान (18-10 -2021) में को बैंक के चेयरमैन Mr. Shri Sunil Sharma (श्री सुनील शर्मा) हैं.
बैंक में 3 महाप्रबधंक
(General
Manager) Shri G.S. Singh (श्री जी. एस.
सिंह), Smt. Archana Verma (श्री मति अर्चना वर्मा) और Shri
Kutub Diwanji (क़ुतुब दीवानजी) हैं.
यह सभी अधिकारी बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank Of India- BOI) के
अधिकारी हैं. और यह मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Gramin
Bank-MPGB) में डेपुटेशन पर हैं.
Sponsors Bank of (Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB)?
Sponsors
Bank- Bank Of India
दोस्तों 1 अप्रैल 2019 को बने मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB) के प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) की बात करें, तो मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB) का प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank), Bank Of India (BOI) है.
Ownership Of (Madhya Pradesh
Gramin Bank-MPGB)?
Central
Govt- 50%
Madhya Pradesh Govt- 15%
Bank of India- 35%
मध्य
प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB)
के तीन Owner हैं. जिनके 50% हिस्सेदारी
केंद्र सरकार (Central Government) की, 35 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) की और 15% हिस्सेदारी राज्य सरकार (State Government) की है. आपको बता दें देश की सभी ग्रामीण बैंको (RRBs) में Ownership का Ratio यही है.
Important Financial Parameters of (Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB)?
CD
Ratio- 67.35%
Gross
NPA- 18.05%
NET
NPA- 6.20%
CRAR-
2.69%
IFSC Code of (Madhya Pradesh
Gramin Bank-MPGB)?)
IFSC
Code of MPGB- BKID0NAMRGB
Balance Enquiry Number of (Madhya
Pradesh Gramin Bank-MPGB)?
Madhya
Pradesh Gramin Bank (MPGB) Balance Check Number-
0731 244 5333
अगर
आप मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB) के कस्टमर हैं तो आपके लिए यह जानकारी काफी जरूरी है. आपको बता दें अब आप
घर बैठे आपने अकाउंट का बैलेंस ( Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB Balance
Enquiry) जान सकते हैं. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर (Mobile
Number) आपके खाते में लिंक होना चाहिए। अगर आपका मोबाइल खाते में
लिंक नहीं है तो सबसे पहले आपको आपनी ब्रांच जाकर अपना मोबाइल नंबर खाते में लिंक
कराना होगा। उसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 0731 244 5333 पर मिस कॉल करनी होगी। कुछ मिनटों में आपके खाते का बैलेंस (Account
Balance) आपके मोबाइल पर SMS के द्वारा आ
जाएगा।
Customer Care Number of (Madhya
Pradesh Gramin Bank-MPGB)?
1800 233 6295
यह भी पढ़े-
JAIIB Exam 2022 - Date Of
Registration, Exam Date
Positive
Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?
सभी
43
Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?
mpgb,mpgb
bank, gramin bank, madhya pradesh gramin bank, madhya pradesh gramin bank ifsc
code, mpgb bank app, Balance enquiry Number, total business, total branches,
total districts, chairman
mpgb-madhya-pradesh-gramin-bank-mpgb-bank-gramin-bank-madhya-pradesh-gramin-bank-ifsc-code-mpgb-bank-app-total-employees-total-districts-chairman-ownership-branches-balance-enquiry-number-gramin-bank-regional-rural-bank