Aryavart Bank | आर्यावर्त ग्रामीण बैंक | आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank |

Watch our Video on Aryavart Bank and subscribe us on youtube for more videos on banking.

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी स्पेशल ग्रामीण बैंक सीरीज (Gramin Bank Series) में, जिसमें आज हम आ गयें हैं उत्तर प्रदेश में स्थित आर्यावर्त बैंक (Aryavart Bank) पर. Aryavart Bank उत्तर प्रदेश में काम करने वाले तीन ग्रामीण बैंको (RRBs) में से एक है. दोस्तों इससे पहले हम आपको उत्तर प्रदेश की बाकि दोनों ग्रामीण बैंक,  प्रथमा यूपी बैंक (Baroda UP Bank) और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक (Prathama UP Gramin Bank) के बारे में बता चुके हैं. आज हम आपको आर्यावर्त बैंक (Aryavart Bank  ) की हर छोटी-बड़ी जानकारी देंगे। जैसे

Aryavart Bank  कुल कितने जिलों (Total districts) में काम करेगी?

Aryavart Bank का Head Office कहाँ है?

Aryavart Bank की कुल Total Branches कितनी है?

Aryavart Bank के कर्मचारियों की कुल संख्या (Total No of Employees) कितनी है?

Aryavart Bank का टोटल बिज़नेस (Total Business) कितना है?

Aryavart Bank का चेयरमैन (Chairman) कौन है?

Aryavart Bank का स्पोंसर्स बैंक (Sponsors Bank) कौन है?

Subscribe Our Youtube Channel - Bankwala

https://www.youtube.com/channel/UChewZpFpWuAHaexCe0V9uTQ

Short History Of Aryavart Bank?

उत्तर प्रदेश में स्थित तीन ग्रामीण बैंको में, आर्यावर्त बैंक (Aryavart Bank ) का गठन 1 अप्रैल, 2019 को तत्कालीन दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) ग्रामीण बैंक ऑफ़ आर्यावर्त (Gramin Bank of Aryavart)और इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक (Allahabad UP Gramin Bank) के समामेलन (Amalgamation) के बाद हुआ था, भारत सरकार ने अधिसूचना संख्या 338 दिनांक 25-01-2019 के द्वारा इन दोनों Gramin Banks का Amalgamation किया था। आपको बता दें, इस Amalgamation से पूर्व ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त का  Aponsors bank, बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) था जबकि इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक का Sponsors bank, इलाहाबाद बैंक था। 1 अप्रैल, 2019 से दोनों बैंको के Amalgamation के बाद नया आर्यावर्त बैंक (Aryavart Bank) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 (RRB ACT 1976) के तहत काम कर रहा है.

Gramin Bank of Aryavart

ग्रामीण बैंक ऑफ़ आर्यावर्त (Gramin Bank of Aryavart) की स्थापना 1 अप्रैल, 2013 को तत्कालीन दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) अर्थात  आर्यावर्त क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Aryavart Kshetriya Gramin Bank) और श्रेयस ग्रामीण बैंक (Shreyas Gramin Bank) के सममेलन (Amalgamation) के बाद हुई थी. 1 अप्रैल, 2013 से पूर्व   Aryavart Kshetriya Gramin Bank का Sponsors Bank, बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India) था जबकि Shreyas Gramin Bank का प्रायोजक बैंक (Sponsor Bank) केनरा बैंक (Canara Bank) था. इन दोनों बैंको को मिला जो बैंक ग्रामीण बैंक (Gramin Bank of Aryavar) बना था, उसका नया प्रायोजक बैंक (Sponsor Bank) बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India) को बनाया गया था. Gramin Bank of Aryavart 1 अप्रैल 2019 से पूर्व प्रदेश के 15 जिलों में अपनी 706 शाखाओं (Branches) के साथ काम कर रहा था. और इसका प्रदान कार्यालय (Head Office) लखनऊ में था.

Allahabad UP Gramin Bank

इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक (Allahabad UP Gramin Bank) की स्थापना 2010 में तत्कालीन लखनऊ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सीतापुर (Lucknow Kshetriya Gramin Bank) और त्रिवेणी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Triveni Kshetriya Gramin Bank), उरई के समामेलन (Amalgamation) के साथ हुई थी। इसका प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) था। इसका गठन 2 मार्च 2010 के भारत सरकार के नोटिफिकेशन बाद हुआ था. और इसका मुख्यालय (Head Office) बांदा में था. समामेलन (Amalgamation) से पूर्व यह Gramin Bank उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में अपनी 659 शाखाओ के साथ काम कर रहा था.

Total districts of Aryavart Bank?

1 अप्रैल 2019 के Amalgamation के बाद  वर्तमान में Aryavart Bank उत्तर प्रदेश के कुल 26 जिलों में काम कर रहा है।  जिनके नाम हैं आगरा, अलीगढ, अयोध्या, बहराइच, बाँदा, बाराबंकी, चित्रकूट, एटा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, कन्नौज, कासगंज, लखीमपुर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मिर्जापुर, श्रावस्ती, सीतापुर, सोनभद्र और उन्नाव।

1 अप्रैल 2019 के Amalgamation से पूर्व Gramin Bank of Aryavart उत्तर प्रदेश के कुल 15 जिलों में काम कर रहा था. जिनके नाम थे लखनऊ, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, अयोध्या, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, काशीराम नगर, मथुरा और आगरा।

वहीं अगर इलाहबाद ग्रामीण बैंक की बात की जाए तो समामेलन (Amalgamation) से पूर्व यह Gramin Bank उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में कर रहा था.

Total Branches of Aryavart Bank?

1 April 2019 के समामेलन (Amalgamation) के बाद अगर आर्यावर्त बैंक (Aryavart Bank) के ब्रांच नेटवर्क (Branch Network) की बात की जाए तो यह उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में अपनी 1365 शाखाओ (Branches) के साथ काम कर रहा है.

1 April 2019 के समामेलन (Amalgamation)  से पूर्व Gramin Bank of Aryavart की शाखाओं (Branches) संख्या 706 थी.

वहीं अगर Allahabad UP Gramin Bank की बात की जाए तो 1 April 2019 से पूर्व यह Gramin Bank उत्तर प्रदेश में अपनी 659 शाखाओ (Branches) के साथ काम कर रहा था.

Head Office of Aryavart Bank?

आर्यावर्त बैंक (Aryavart Bank) का प्रधान कार्यालय (Head Office) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है। बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय आगरा, अलीगढ़, बहराइच, बांदा, बाराबंकी, भिनगा, बिसवां, चित्रकूट, एटा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, लखीमपुर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मिर्जापुर, ओरई, सीतापुर उन्नाव में स्थित हैं।

Address: A-2/46, Vijay Khand, Gomti Nagar, Lucknow-226010.

Phone: +91-7388800794 Email: ChairmanSecretariat.gba@gba-rrb.com

Sponsors Bank of Aryavart Bank?

आर्यावर्त बैंक (Aryavart Bank) के प्रायोजक बैंक (Sponsor Bank) की बात की जाए तो बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank Of India) है. गौरतलब है बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank Of India) भी उन चार बैंको में शामिल है जिन्हें प्राइवेट करने की ख़बरें हाल- फिलहाल में मीडिया की सुर्खियां हैं.

Amalgamation से पूर्व ग्रामीण बैंक ऑफ़ आर्यावर्त (Gramin Bank of Aryavart) का प्रायोजक बैंक (Sponsor Bank) बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank Of India) ही था.

जबकि इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक (Allahabad UP Gramin Bank) का प्रायोजक Aallahabad Bank था.

Total No of Employees of Aryavart Bank?

1 अप्रैल 2019 को बैंक में कुल कर्मचारियों (Total Employees) की संख्या 6356 है. बैंक के पास लगभग 3000 बैंक मित्रों का विशाल नेटवर्क है. जिसके जरिये बैंक भारत सरकार के Financial Inclusion प्रोग्राम को बखूबी जमीन पर उतार रहा है.

Total Business of Aryavart Bank ?

25.01.2019 के भारत सरकार के नोटिफिकेशन के बाद बने आर्यावर्त बैंक (Aryavart Bank) के टोटल बिज़नेस की बात की जाए तो 31.03.2019 बैंक का टोटल बिज़नेस Rs.46,245.00 करोड़ रूपये है. जिसमे 26,367.00 करोड़ जमा (Deposits) और Rs.19,878.00 करोड़ के लोन (Advances) हैं. बैंक के कुल ग्राहकों की संख्या 2.25 करोड़ है.

Chairman of Aryavart Bank?

आर्यावर्त बैंक के चेयरमैन का नाम   S. B. Singh है.

Ownership Of Aryavart Bank?

 

बैंक के तीन Owner हैं. जिनके 50% हिस्सेदारी केंद्र सरकार की, 35 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रायोजक बैंक की और 15% हिस्सेदारी राज्य सरकार की है. आपको बता दें देश की सभी ग्रामीण बैंको में Ownership  का Ratio यही है.

In English

Friends, welcome to our special Gramin Bank Series, in which we have come today at Aryavart Bank in Uttar Pradesh. Aryavart Bank is one of the three rural banks (RRBs) operating in Uttar Pradesh. Earlier, we have told you about the other two rural banks of Uttar Pradesh, Prathama UP Bank and Prathama UP Gramin Bank. Today we will give you every information of Aryavart Bank like

How many districts will Aryavart Bank work in total?

Where is the Head Office of Aryavart Bank?

Total No. Of branches of Aryavart Bank?

What is the total number of employees of Aryavart Bank?

What is the total business of Aryavart Bank?

Who is the Chairman of Aryavart Bank?

Who is the sponsors bank of Aryavart Bank?

Short History Of Aryavart Bank?

In the three rural banks located in Uttar Pradesh, Aryavart Bank was formed on April 1, 2019, with the then two Regional Rural Banks (RRBs), the Gramin Bank of Aryavart and Allahabad UP Gramin Bank , the Government of India had done Amalgamation of both these Gramin Banks vide notification number 338 dated 25-01-2019. Let us tell you, prior to this Amalgamation, Sponsors bank of Grameen Bank of Aryavart was Bank of India while Allahabad UP Gramin Bank's Sponsors bank was Allahabad Bank. After the Amalgamation of both banks from April 1, 2019, the new Aryavart Bank is operating under the Regional Rural Banks Act 1976.

Gramin Bank of Aryavart

Gramin Bank of Aryavart was established on April 1, 2013, with the then two Regional Rural Banks (RRBs) namely Aryavart Kshetriya Gramin Bank and Shreyas Gramin Bank. Prior to April 1, 2013, the Sponsors Bank of Aryavart Kshetriya Gramin Bank was Bank of India while the sponsor bank of Shreyas Gramin Bank was Canara Bank. its new sponsor bank was Bank of India. Gramin Bank of Aryavart was working with its 706 branches in 15 districts of the state. and its head office was in Lucknow.

Allahabad UP Gramin Bank

Allahabad UP Gramin Bank was established in 2010 with the , Amalgamation of Lucknow Kshetriya Gramin Bank and Triveni Kshetriya Gramin Bank. Its sponsor bank was Allahabad Bank. It was formed after the notification of the Government of India on 2 March 2010. And its head office was in Banda. Before Amalgamation, this Gramin Bank was working with its 659 branches in 11 districts of Uttar Pradesh.

Total districts of Aryavart Bank?

After Amalgamation of 1 April 2019 Aryavart Bank is currently operating in 26 districts of Uttar Pradesh. Whose names are Agra, Aligarh, Ayodhya, Bahraich, Banda, Barabanki, Chitrakoot, Etah, Farrukhabad, Firozabad, Hamirpur, Hardoi, Hathras, Jalaun, Kannauj, Kasganj, Lakhimpur, Lucknow, Mahoba, Mainpuri, Mathura, Mirzapur, Shravasti, Seersta , Sonbhadra and Unnao.

Before Amalgamation of 1 April 2019, Gramin Bank of Aryavart was working in a total of 15 districts of Uttar Pradesh. Those named were Lucknow, Barabanki, Farrukhabad, Hardoi, Kannauj, Unnao, Ayodhya, Mainpuri, Firozabad, Aligarh, Etah, Hathras, Kashiram Nagar, Mathura and Agra.

On the other hand, before Amalgamation Allahabad Grameen Bank operating in 11 districts of Uttar Pradesh.

Total Branches of Aryavart Bank?

After the Amalgamation of April 1, 2019, if we talk about the branch network of Aryavart Bank, then it is working with its 1365 branches in 26 districts of Uttar Pradesh.

Prior to the amalgamation of April 1, 2019, the number of branches of Gramin Bank of Aryavart was 706.

On the other hand, if you talk about Allahabad UP Gramin Bank, before 1 April 2019, this Gramin Bank was working with its 659 branches in Uttar Pradesh.

Head Office of Aryavart Bank?

The head office of Aryavart Bank is located in Lucknow, the capital of Uttar Pradesh. The regional offices of the bank are located at Agra, Aligarh, Bahraich, Banda, Barabanki, Bhinaga, Biswan, Chitrakoot, Etah, Farrukhabad, Firozabad, Hardoi, Hathras, Kannauj, Lakhimpur, Lucknow, Mahoba, Mainpuri, Mirzapur, Orai, Sitapur Unnao.

Address: A-2/46, Vijay Khand, Gomti Nagar, Lucknow-226010.

Sponsors Bank of Aryavart Bank?

Sponsor bank of Aryavart Bank  is Bank of India. It is worth noting that Bank of India is also among the four banks that the news of privatizing has been in the news in recent times.

Prior to Amalgamation, the sponsor bank of Gramin Bank of Aryavart was Bank of India.

While Allahabad UP Gramin Bank was sponsored by Aallahabad Bank.

Total No of Employees of Aryavart Bank?

The number of total employees in the bank is 6356 as on 1 April 2019. The bank has a vast network of about 3000 bank friends. Through which the bank is landing the Financial Inclusion Program of the Government of India on the ground.

Total Business of Aryavart Bank?

Talking about the total business of Aryavart Bank, formed after the Government of India notification of 25.01.2019, the total business of the bank is Rs.46,245.00 crore as on 31.03.2019. Which has 26,367.00 crore Deposits and Advances of Rs.19,878.00 crore. The total number of customers of the bank is 2.25 crore.

Chairman of Aryavart Bank?

The chairman of Aryavart Bank is named S. B. Singh.

Ownership of Aryavart Bank?

The bank has three owners. Whose 50% stake is held by the central government, 35% by the sponsoring bank and 15% by the state government. Let us tell you this is the Ratio of Ownership in all rural banks of the country.

Previous
Next Post »

12 comments

Click here for comments
Unknown
admin
17 May 2021 at 14:35 ×

Aryawart Bank compalin no

Reply
avatar
Unknown
admin
17 May 2021 at 14:37 ×

Hamaray yaha ka bank maineger kaam nhi karta hai

Reply
avatar
Unknown
admin
22 November 2021 at 21:51 ×

का बैंक मैनेजर काम नहीं कर रहा है बहुत ताला वाला देता है पासबुक में पैसा नहीं चलाता है बहुत घोटाला कर रहे हैं

Reply
avatar
Anonymous
admin
15 April 2022 at 11:10 ×

Sir atm se paise cut jate hain or wapas nahi aate

Reply
avatar
Mariym khan
admin
28 April 2023 at 00:59 ×

Husinabaad me jo account open kya wo hamare sare pase leke bhag gaya hai wo waps nahi a raha hai hamare pure mohalle me sab ke paise lekar bhag gaya hai aur office band kar diye hai aur mobile ko off kya hai uska naam meraz hai

Reply
avatar
Anonymous
admin
27 May 2023 at 10:55 ×

080210110001280

Reply
avatar
7 July 2023 at 13:25 ×

Humare yahan Bajeerpur Distt Kasganj Uttar Pradesh m Khuli loot h KCC jab Kisan karata hai to uski majburi hoti h tab karata h lekin yahan KCC se hi insurance k name pr 10000/- Rs jabrdasti Kate Jate Hain

Reply
avatar
Unknown
admin
2 October 2023 at 13:50 ×

सेवा में
श्री मान सक्षम अधिकारी महोदय

विषय - शाखा प्रबंधक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक सूरजपुर द्वारा प्रार्थीगणों को पशुपालन योजनाओं का लालच देकर गुमराह करके हस्ताक्षर कराकर केसीसी रिकनेक्ट किए जाने के संदर्भ में....
महोदय,
सादर अनुरोध यह है कि प्रार्थी सुनील कुमार सिंह,मां ऊषा सिंह,भाई अनिल कुमार सिंह पुत्र स्व संवल बहादुर सिंह बीते (24 सितंबर)रविवार को सपरिवार घर पे बैठे थे कि इतने में ही शाखा प्रबंधक आरपी पांडेय आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा सूरजपुर सहयोगियो समेत आ पहुंचे।जो कि शराब के नशे में थे।
प्रार्थी निम्नलिखित बिंदुवार निवेदन करता है-

धारा १- यह कि प्रार्थीगणों के स्वo पिता जी के नाम आर्यावर्त ग्रामीण बैंक सूरजपुर में केसीसी ऋण बकाया है,जिसको जमा करने के लिए प्रार्थीगण व्यवस्था हेतु प्रयासरत है।

धारा २ - यह कि शाखा प्रबंधक ने प्रार्थीगणों को प्रलोभन देते हुए कहा कि "किसानों के पशुपालन हेतु सरकार द्वारा बहुआयामी योजना चल रही जिसके पंजीकरण में मात्र 43189 रुपए देने होंगे,जिसको प्रार्थीगणों ने व्यवस्था करके जमा कर दिया।पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चल रहा है।आप हमारे जानने वाले है"और पिता जी की मृत्यु की संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने प्रार्थी को एक फार्म दिखाया एवम् बातों ही बात में प्रार्थी सुनील कुमार सिंह,मां ऊषा सिंह,भाई अनिल कुमार सिंह से हस्ताक्षर करवा लिए तत्पश्चात अगले दिन बैंक बुलाए।

धारा ३- यह कि प्रार्थीगणों पर शाखा प्रबंधक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक सूरजपुर द्वारा केसीसी खाता का रिकनेक्ट कराए जाने के लिए दबाव बनाने लगे।तब प्रार्थी सुनील कुमार सिंह द्वारा अनुरोधपूर्वक यह कहा जाता रहा कि अब हमें किसी भी प्रकार की ऋण की आवश्यकता नहीं है और शीघ्र ही पिता जी द्वारा लिए गए ऋण को जमा करके खाता बंद कराना चाहता हूं।

धारा ५- यह कि प्रार्थी को एक व्यक्ति के माध्यम से पता चला कि आपके पिता जी का केसीसी खाता रिकनेक्ट कर दिया गया है।जबकि खाता को रिकनेक्ट कराने के लिए प्रार्थीगण तैयार नहीं थे,प्रार्थी के बार बार निवेदन के बाद भी मनमाने ढंग से रिनिवल कर दिया गया जबकि प्रार्थीगणों के आधार फोटो न देने के बाद भी कूटरचित दस्तावेजों का सहारा लेकर रिकनेक्ट किया गया।

अतः श्रीमान् जी आपसे सादर निवेदन शाखा प्रबंधक द्वारा फर्जी और कूटरचित तरीके से किए गए इस कार्य की विशेष जांच कमेटी गठित कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किए जाने की कृपा करें।तथा शाखा प्रबंधक की कार्यशैली के बारे में क्षेत्रीय ग्राहकों से जानकारी ली जा सकती है सरकार के मंशा के विपरीत है।उक्त घटना के संदर्भ में हम प्रार्थीगण व मौजूद लोग भी शपथ पत्र दे सकते हैं।संतोष जनक विधिक कार्यवाही न किए जाने पर प्रार्थीगण माo न्यायालय की शरण में जाने के लिए बाध्य होगा

महान दया होगी।

प्रार्थी
सुनील कुमार सिंह पुत्र स्व संवल बहादुर सिंह
ग्राम दुल्लापुर पोस्ट खेवराजपुर
विकास खंड बनीकोडर जिला बाराबंकी
मो नं 9936300258
8400276722

Reply
avatar