Uttar Bihar Gramin Bank- Complete Information
इससे
पिछले आर्टिकल में हम आपको दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक
(Dakshin Bihar Gramin Bank-DBGB)" के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे चुके हैं. आज
के आर्टिकल में हम आपको उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (Uttar Bihar
Gramin Bank- UBGB)" के बारे में डिटेल्स में बतायंगे।
Short
History Of Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB)?
Total
Business of Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB)?
Total
No. Of Branches Of Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB)?
Name
Of Districts of Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB)?
Total
No. Of Employees Of Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB)?
Head
Office of Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB)?
Chairman
of Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB)?
Sponsors
Bank
of Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB)?
Ownership
Of Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB)?
IFSC Code Of Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB)?
Important Financial Parameters of Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB)?
History Of Uttar Bihar
Gramin Bank (UBGB)
उत्तर
बिहार ग्रामीण बैंक (Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB)
की स्थापना 01 मई 2008 को हुई थी. यह बिहार स्थित दो ग्रामीण
बैंको में से एक है. 1 मार्च 2006 को समामेलन के प्रथम चरण में बिहार की 7
ग्रामीण बैंको i. e. मिथिला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Mithila
Kshetriya Gramin Bank), मधुबनी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Madhubani
Kshetriya Gramin Bank), चंपारण क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Champaran
Kshetriya Gramin Bank), वैशाली क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Vaishali
Kshetriya Gramin Bank), सारण क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Saran
Kshetriya Gramin Bank), गोपालगंज क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Gopalganj
Kshetriya Gramin Bank) और सीवान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Siwan
Kshetriya Gramin Bank) को मिलाकर उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण
बैंक (Uttar Bihar Kshetriya Gramin Bank-UBKGB) बनाया
गया.
पुनः
समामेलन के द्वितीय चरण 1 मई 2008 को उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण
बैंक (Uttar Bihar Kshetriya Gramin Bank-UBKGB) और कोसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Kosi Kshetriya Gramin Bank-KKGB)
का समामेलन करके उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (Uttar Bihar
Gramin Bank (UBGB) की स्थापना हुई.
1 मई 2008 को इन दोनों बैंको के समामेलन (Amalgamation) के बाद बना उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (Uttar Bihar Gramin
Bank-UBGB), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 (RRB
Act 1976) के तहत काम कर रहा है. समामेलन
(Amalgamation) के बाद बना उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (Uttar
Bihar Gramin Bank (UBGB) उत्तरी बिहार में स्थित बिहार के दो
ग्रामीण बैंको में से एक है. और इसकी शाखाएं उत्तरी बिहार के 18 जिलों में फैली
हुई हैं.
1
मई 2008 समामेलन (Amalgamation) के बाद बने उत्तर बिहार ग्रामीण
बैंक (Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB)
का स्पोंसर्स बैंक "सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central
Bank of India) है.
यह भी पढ़े-
1- Banking Regulation Amendment Bill 2020 लोकसभा में पारित
2- उधार के प्रबन्धन से चलते Gramin
Bank, कैसे सुधरे व्यवस्था
3-राजस्थान क्षेत्रीय
ग्रामीण बैंक ने
दर्ज किया रिकॉर्ड 310 करोड़ का मुनाफा।
Total Business of Uttar
Bihar Gramin Bank (UBGB
Total Business- Rs25,418.70 Cr.
Total Deposit- Rs16,699.09 Cr
Total Advance- Rs8,719.65 Cr
Total Loss- Rs409.45 Cr As
on 31-03-2020
31.03.2020 को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (Uttar Bihar Gramin
Bank-UBGB) के कुल व्यवसाय ( Total Business) की बात करें तो यह वित्तीय वर्ष 2018-19 की तुलना
में 8.08 % बढ़कर
रू25,418.70 करोड़ के स्तर तक पहुंच गया
है. जिसमें रू16,699.09 करोड़
जमा (Total Deposit)
और कुल अग्रिम (Total Advance) रू8,719.65 करोड़ है.
Total
Deposit में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 7.74% तथा Total Advance में पिछले वित्त की वर्ष की
तुलना में 8.74% की वृद्धि हुई है. NPA के मोर्चे पर बैंक के लिए अभी भी शर्मनाक स्थिति बनी हुई है. हालाँकि
इसमें पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 की तुलना में सुधार हुआ
है. बैंक के NET NPA की बात करें तो यह पिछले बर्ष 2018-19 के 1768.27 करोड़ से घटकर 1205.07 करोड़ हो गया है. जो Total Advance का (Net NPA- 15.08%) है.
नोट:
अभी बैंक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के आँकड़े घोषित
नहीं किये हैं. जैसे ही बैंक इस साल के आँकड़े वेबसाइट पर अपलोड करेगा हम इस
आर्टिकल तो अपडेट करके लेटेस्ट आँकड़े इस आर्टिकल में पब्लिश कर देंगे।
Branch Network
Total Branches of Uttar
Bihar Gramin Bank (UBGB)?
Total
Branches- 1032
Rural
Branches- 629
Semi
Urban Branches- 349
Urban
Branches- 44
दोस्तों
1 मई 2008 को बने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (Uttar
Bihar Gramin Bank-UBGB) के Branch Network जाए. तो इसकी कुल ब्रांचों की संख्या 1032 है. जिसमें 629 रूरल शाखाएं (Rural
Branches), 349 अर्ध शहरी शाखाएं (Semi Urban Branches) एवं 44 शाखाएं शहरी क्षेत्रों (Urban
Branches) क्षेत्रों में स्थित हैं. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (Uttar
Bihar Gramin Bank-UBGB) ब्रांच नेटवर्क (Branch
Network) के मामले बिहार की दूसरी सबसे बड़ी ग्रामीण बैंक
(Regional Rural Bank) है. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (Uttar
Bihar Gramin Bank-UBGB) की शाखाएं उत्तरी बिहार के 18 जिलों में फैली हुई हैं. बैंक के पास 3338
सुनहरा सपना केन्द्र का नेटवर्क है जो व्यापार संवेदकों द्वारा
प्रबंधित है। उत्तर बिहार ग्रामीण बैक (Uttar Bihar Gramin
Bank-UBGB) का प्रबंधन 14
क्षेत्रीय कार्यालयों एवं 18 वित्तीय साक्षरता
केंद्रों द्वारा किया जाता है.
यह भी पढ़े-
सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?
Dakshin
Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी
Area Of Operation
Total districts of Uttar
Bihar Gramin Bank (UBGB)
Area
Of Operation- 18 Districts Of Bihar
1
मई 2008 के Amalgamation के बाद स्थापित हुए उत्तर
बिहार ग्रामीण बैक (Uttar Bihar Gramin Bank-UBGB) के Area Of Operation
की बात की जाए, तो दोस्तों आपको बता दें उत्तर
बिहार ग्रामीण बैक (Uttar Bihar Gramin Bank-UBGB) की शाखाएं उत्तरी बिहार के 18 जिलों में फैली हुई हैं. इन जिलों के
नाम हैं अररिया, दरभंगा, पूर्वी
चम्पारण, गोपालगंज, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी,
मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सहरसा,
सारण, शिवहर, सीतामढ़ी,
सीवान, सुपौल, वैशाली और
पश्चिम चम्पारण.
Total Employees
Total No of Employees of Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB)?
Total
Employees – 3063
Officers-
1676
Other
Employees- 1387
अगर
उत्तर बिहार ग्रामीण बैक (Uttar Bihar Gramin
Bank-UBGB) में टोटल एम्प्लाइज
(Total Employees) की संख्या की बात करें तो 31.03.2020
को बैंक में कुल 3063 कर्मचारी (Total Employees - 3063) काम कर रहें हैं. जिसमें अधिकारियों
(Officers) की संख्या 1676 एवं
कर्मचारियों (Employees) की संख्या 1387 है. जो उत्तरी बिहार के 18 जिलों में फैली कुल 1032
ब्रांचो में काम कर रहें हैं.
Head Office
Head Office of Uttar Bihar
Gramin Bank (UBGB)
उत्तर
बिहार ग्रामीण बैक (Uttar Bihar Gramin Bank-UBGB) का
हेड ऑफिस (Head Office)
मुजफ्फरपुर में स्थित है.
Head Office Address
Kalambag
Chowk,
Muzaffarpur-842001
Phone-
0621-2248141
Email-
ubgb@ubgb.in
Website:
https://www.ubgb.in/
Chairman of Uttar Bihar
Gramin Bank (DBGB)?
Chairman-
Shri Sohail Ahmad
उत्तर
बिहार ग्रामीण बैक (Uttar Bihar Gramin Bank-UBGB) के
चेयरमैन (Chairman) की बात करें तो वर्तमान
(20-06-2021) में को बैंक के चेयरमैन श्री सोहेल अहमद
(Shri Sohail Ahmad) है. बैंक में 2 महाप्रबधंक (General Manager) श्री ए. डी. श्रीनिवास (Shri A.D. Srinivas), और
श्री एस. एस. राव (Shri S.S. Rao) हैं. यह सभी अधिकारी Central
Bank Of India (CBI) के अधिकारी हैं. और यह उत्तर बिहार
ग्रामीण बैक (Uttar Bihar Gramin Bank-UBGB) पर
हैं.
यह भी पढ़े-
1- 23 नहीं इन 26 Govt.
Companies (PSUs) को बेचेगी सरकार
2- आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण
जानकारी | All About Aryavart
Bank
3- PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks
Sponsors Bank of Uttar Bihar
Gramin Bank (DBGB)
Sponsors
Bank- Central Bank Of India
दोस्तों
1 मई 2008 को बने उत्तर बिहार ग्रामीण बैक (Uttar
Bihar Gramin Bank-UBGB) के प्रायोजक बैंक
(Sponsors Bank) की बात करें, तो उत्तर
बिहार ग्रामीण बैक (Uttar Bihar Gramin Bank-UBGB) का प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) सेंट्रल
बैंक ऑफ़ इंडिया Central Bank Of India (CBI) है.
Ownership Of Uttar Bihar
Gramin Bank (UBGB)?
Central
Govt- 50%
Bihar
Govt- 15%
Central
Bank of India- 35%
उत्तर
बिहार ग्रामीण बैक (Uttar Bihar Gramin Bank-UBGB))
के तीन Owner हैं. जिनके 50% हिस्सेदारी केंद्र सरकार (Central Government) की,
35 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) की और 15% हिस्सेदारी राज्य सरकार (State
Government) की है. आपको बता दें देश की सभी ग्रामीण बैंको
(RRBs) में Ownership
का Ratio यही है.
Important Financial
Parameters of Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB)?
CASA-
70.22%
CD
Ratio- 52.22%
NPA-
22.13%
NET
NPA- 15.08%
IFSC Code of
Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB)?
IFSC
Code – CBIN0R10001 MICR
Code - 848 834 064
यह भी पढ़े-
1- Prathama UP Gramin Bank- PUPGB- सम्पूर्ण जानकारी
uttar-bihar-gramin-bank-ubgb-uttar-bihar-gramin-bank-ifsc-code-ubgb-total-business-ubgb-total-branches-ubgb-total-employees-ubgb-total-districts-ubgb-sponsors-bank-uttar-bihar-gramin-bank-chairman-uggb-owner-regional-rural-bank-rrbs-in-bihar
3 comments
Click here for commentsPlease call me
ReplyMahila gurup UBGB shakha shivnagar ghat se ngo sanchalak naresh Choudhary gorabauram public ko kafi musibat me dal diya hai kirpya jach kare hed office mujhafarpur.for thanks
ReplyUttar Bihar Gramin Bank Mein Rupya kaise Daalte hain.Aur Phonepe Googlepay kab se Start hoga Kab se Phonepe Googlepay mein Uttar Bihar Gramin Bank Aayega.Plese Bataiye
Reply