NEFT- National
Electronics Fund Transfer क्या
है, All About NEFT- National Electronics Fund Transfer
दोस्तों
आप सबने NEFT
(National Electronics Fund Transfer) का नाम जरूर सुना होगा, NEFT (National Electronics Fund
Transfer) का प्रयोग घरेलु
स्तर पर पैसों को एक Bank
Account से दूसरे Bank Account में भेजने के लिए किया जाता है. आजकल यह काफी आम है.
क्योंकि सरकार ने Black Money
पर कार्यवाही के क्रम में Cash Transaction
को लेकर तमाम तरह के Restrictions लगा रखें हैं. इसलिए अब एक आम Bank
Customer भी NEFT
(National Electronics Fund Transfer) के बारें में जानने लगा है. आज हमारी इस पोस्ट का टॉपिक NEFT
(National Electronics Fund Transfer) है. आज हम अपने इस टॉपिक में NEFT (National
Electronics Fund Transfer) से जुड़े आपके हर सवाल का जबाब देने की कोशिश कर रहें हैं.
फिर भी अगर आपका कोई सवाल शेष रह जाए तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं. इस टॉपिक
या वेबसाइट के बारे में कोई राय देने के लिए भी आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर
अपनी राय एवं सुझाव साझा कर सकते हैं.
NEFT (National
Electronics Fund Transfer) क्या है..??
NEFT (National Electronics Fund Transfer) एक सुविधा है. इसके जरिये कोई भी Bank
Account Holder देश के अंदर किसी भी
अन्य Bank
Account Holder के Account
में पैसे भेज सकता है. किसी भी व्यक्ति को NEFT
(National Electronics Fund Transfer) द्वारा पैसे भेजने के लिए सिर्फ एक Bank Account की जरुरत होती है. सामान्यता आप अपनी Bank
Branch में जाकर एक साधारण
सा फॉर्म भरकर NEFT (National Electronics Fund Transfer) के जरिये भारत या नेपाल में किसी भी व्यक्ति के Account
में पैसे भेज सकते
हैं. बस आपको जिस व्यक्ति
के ACCOUNT में पैसे भेजने हैं उसका Bank Account Number
व् उसकी शाखा का IFSC Code
पता होना चाहिए। जो सभी बैंको की Bank
Passbook में पहले से दर्ज
रहता है.
क्या
होता है IFSC (Indian Financial System Code) CODE..?
अगर आपने कभी किसी को NEFT (National
Electronics Fund Transfer) के
जरिये पैसे भेजें हैं तो आपने IFSC CODE
का नाम जरूर सुना होगा। आप ऐसे समझ लें की बिना IFSC
CODE के आप किसी को NEFT
(National Electronics Fund Transfer) के जरिये पैसे नहीं भेज सकते।
Indian
Financial System Code (IFSC) देश
के अंदर IFSN (Indian Financial System Network)
से जुडी हर Bank- Branch का एक UNIQUE IDENTIFICATION CODE
होता है. जिसके जरिये IFSN (Indian Financial
System Network) से जुडी किसी भी BRANCH
की पहचान होती है. यह 11 characters
का एक Alpha- Numeric Code
होता है. जिसकी पहले चार Characters
Alpha फॉर्म में, तथा उसके बाद का कोड Numeric होता
है. IFSC
CODE मुख्य रूप से तीन भागों
में बटा होता है.
www.indianpsubank.in |
1. BANK CODE
2. जीरो भविष्य के लिए
3. BRANCH CODE .
पहला भाग में 4 CHARACTERS
होतें हैं जो सामान्यता BANK के नाम का शार्ट फॉर्म होतें हैं. दूसरे भाग में सिर्फ ZERO
होता है. यह भविष्य के लिए रखा गया है. तीसरा भाग जिसे BRANCH
CODE
के नाम से जाना जाता है. यह 6
CARACTERS का
होता है और BANK की
किसी खास Branch के लिए
इस्तेमाल होता है.
आप देश के अंदर IFSN (Indian Financial
System Network) पर मौजूद किसी भी BRANCH
का IFSC CODE जानने के लिए RBI के निम्न लिंक पर जाकर प्राप्त कर सकतें हैं.
NEFT
(National Electronics Fund Transfer) करते समय क्या सावधानियां
बरतें..
NEFT (National Electronics Fund Transfer) भरते
हुए काफी सावधानी की जरुरत होती है. आपकी जरा सी भी लापरवाही आपको तत्काल लाखो
का चुना लगा सकती है. NEFT- National Electronics Fund Transfer form भरते समय जिन दो चीजों का सबसे ज्यादा ध्यान
रखने की जरुरत होती है, वो है 1- IFSC CODE
और 2. ACCOUNT NUMBER अगर इन दोनों में कुछ भी गलत हो गया. तो या तो आपके
पैसे पहुँचेंगे नहीं या फिर किसी दूसरे ACCOUNT में चले
जायँगे। और हो सकता है की आपकी एक छोटी सी गलती आपको बड़ा
चुना लगा सकती है. इसलिए जब भी NEFT(National Electronics Fund Transfer) FORM
भरें पूरी सावधानी से भरें।
अगर NEFT
(National Electronics Fund Transfer) गलत Account में चला जाये तो क्या करें.??
अगर NEFT (National
Electronics Fund Transfer) FORM में आपके द्वारा गलत Account
Number के कारण आपका पैसा किसी दूसरे ACCOUNT में चला जाए
तो तत्काल अपनी Bank
से संपर्क करें। तथा BANK को लिखित में एक शिकायत दें. BANK
तत्काल कार्यवाही करते हुए प्राप्तकर्ता बैंक को सुचना देगा। और
प्राप्तकर्ता बैंक उस खाते पर रोक लगाकर पैसा वापस बैंक के खाते में भेज देगा।
लेकिन अगर आपने शिकायत करने में देर की और Account Holder ने
पैसा निकाल लिया तो आपके लिए यह मुसीबत का सबब बन सकता है.
Maximum and Minimum Limit Per
Transaction Under National Electronics Fund Transfer
अक्सर लोगो के दिमाग में यह सवाल आता है,
की NEFT (National Electronics Fund
Transfer) के जरिये वे अधिकतम
या न्यूनतम कितने पैसे भेज सकतें हैं. तो हम आपको बता दें NEFT(National Electronics Fund
Transfer) के जरिये अधिकतम या
न्यूनतम पैसे भेजने की कोई लिमिट नहीं है. आप एक रूपये से लेकर अधिकतम
कितना भी AMOUNT NEFT (National Electronics Fund Transfer) के जरिये भेज सकते हैं.
www.indianpsubank.in |
आप एक दिन में एक से अधिक NEFT
(National Electronics Fund Transfer) भी कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर RTGS के जरिये आप 2 लाख से कम रकम नहीं भेज सकते।
Banks Under Indian
Financial System Code
आज देश की लगभग सभी Bank, IFSN (Indian
Financial System Network) से
जुड़ चुकी हैं. IFSN (Indian
Financial System Network) के अंतर्गत हर BANK BRANCH का एक यूनीक कोड होता है. यह Code
11 Characters का होता है. जो ALPHA-
NEMURIC होता है. इसे ही IFSC
CODE
के नाम से से जाना जाता है.
NEFT (National
Electronics Fund Transfer) Works 24*7..?
अभी तक तो नहीं। अभी तक इसलिए क्योंकि सरकार ने हाल में NEFT (National
Electronics Fund Transfer) को
24*7
करने की घोषणा की है. लेकिन यह अभी तक लागू नहीं हुआ है.
आने वाले समय में हो सकता है हमें NEFT (National
Electronics Fund Transfer) की
सुविधा 24*7
मिलने लगे. लेकिन अभी यह Monday से Saturday
तक सुबह 8AM से शाम 7PM
तक काम करता है. दूसरे व् चौथे शनिवार को बैंको का अवकाश
होने की वजह से यह सुविधा काम नहीं करती है. इसके अलाबा RBI
द्वारा निर्धारित सभी अवकाशों को NEFT
(National Electronics Fund Transfer) काम नहीं करता है.
क्या
NEFT
(National Electronics Fund Transfer) के
जरिये पैसे विदेश भेज सकतें हैं.?
अगर आप NEFT (National Electronics Fund
Transfer) के जरिये पैसे विदेश
भेजने के बारें में सोच रहें हैं. तो आप को निराशा हाथ लगने वाली है. हम
आपको पहले ही बता बता चुके है NEFT (National Electronics Fund
Transfer) एक राष्ट्रीय पेमेंट
गेटवे है. यह सिर्फ देश में
ही काम करता है. अगर आपको विदेश पैसे भेजने हैं तो आपके पास SWIFT
या PAYPAL
का ऑप्शन है. NEFT (National
Electronics Fund Transfer) के
जरिये आप विदेश पैसे नहीं भेज सकतें हैं. हाँ लेकिन नेपाल के लिए भारत
सरकार की ओर से एक Special Money Transfer Service जरूर चलती है. जिसे Indo-Nepal Cross
Bordor Remittance Facility
के नाम से जाना जाता है.
अगर
निर्धारित दो घंटे में पैसे ना पहुँचे तो कहाँ करें शिकायत
आप
द्वारा पैसे भेजने के बाद अगर 2 घंटे के अंदर पैसे Beneficiary के Account में Credit ना हो
तो आप अपनी बैंक के NEFT
(National Electronics Fund Transfer) Customer Facilitation Centre (CFC) में कंप्लेंट कर सकते हैं. नीचें दिए गए लिंक के
जरिये आप अपनी BANK के
NEFT
(National Electronics Fund Transfer) Customer Facilitation Centre (CFC) का पता कर सकतें हैं.
NEFT
(National Electronics Fund Transfer) Customer Facilitation Centre (CFC)-
History Of NEFT (National
Electronics Fund Transfer)
NEFT
(National Electronics Fund Transfer) की शुरुआत RBI के
Institute
for Development and Research in Banking Technology (IDRBT) ने की थी. वो साल 2005 का नबंवर महीना था
जब सबसे पहले NEFT (National Electronics Fund
Transfer) की शुरुआत हुई. इसको शुरू करने का मुख्य उद्देश्य Cash-Transaction
को कम करके Cashless Transaction
को बढ़ाबा देना था. अब सरकार द्वारा Cash-Transaction
पर बहुत सारी पाबंदियाँ लगाने के बाद NEFT
(National Electronics Fund Transfer) Transfer में तेज़ी आयी है. वर्तमान में इसका संचालन NPCI
द्वारा किया जाता है.
Service Charges For NEFT (National
Electronics Fund Transfer)
आपको
बता दें, हाल
ही सरकार द्वारा Cashless Transaction को बढ़ाबा देने के उद्देश्य से NEFT
(National Electronics Fund Transfer) पर लगने वाले सभी चार्जेज को ख़त्म कर
दिया गया है. अब यह सुविधा पूरी तरह से फ्री है. मतलब आप बिना कोई सर्विस
चार्ज दिए देश अंदर किसी भी व्यक्ति/फर्म के Account में पैसे भेज सकतें हैं. हालांकि पहले भी NEFT (National
Electronics Fund Transfer) पर
RBI
काफी कम चार्जेज तय किये हुए थे. जिससे बैंको को कुछ न कुछ
अतिरिक्त इनकम तो जरूर हो जाती थी.
Indo-Nepal Remittance
Facility by NEFT (National Electronics
Fund Transfer)
भारत
सरकार ने नेपाल के लोगो की भारत में भागीदारी को देखते हुए खास नेपाल के लिए के INDO-NEPAL
Cross Border Remittance Facility
शुरू की है. जिसके जरिये आसानी से भारत से नेपाल के लिए पैसे भेजे जा सकते हैं.
इसकी शुरुआत बड़ी संख्या में भारत में काम करने वाले नेपाली लोगो को ध्यान में रखकर
शुरू की गयी थी. इसके जरिये भारत की किसी भी ब्रांच से आसानी से 50000
तक की राशि को नेपाल भेजा जा सकता है. यह रकम Beneficiary
को नेपाली करेंसी में मिलेगी। INDO-NEPAL
Cross Border Remittance Facility के
जरिये अधिकतम 50000 तक
की धनराशि को ही Transfer किया जा सकता है.
neft-neft-limit-neft-transfer-limit-neft-transfer-timings-neft-batch-timings-neft-transfer-time-neft-full-form-neft-transfer-National-Electronics-Fund-Transfer-indo-nepal-neft-facility-ifsn-ifsc-code
1557
1 comments:
Click here for commentsNice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
Gyan Hi Gyann