JAIIB EXAM- IIBF-सम्पूर्ण जानकारी - ALL About JAIIB Exam in Hindi - बैंकर्स के लिए क्यों जरूरी है JAIIB

JAIIB EXAM- IIBF-सम्पूर्ण जानकारी - ALL About JAIIB Exam in Hindi - बैंकर्स के लिए क्यों जरूरी है JAIIB

www.indianpsubank.in:-  दोस्तों आज का हमारा टॉपिक JAIIB (Junior Associate Of The Indian Institute Of Bankers) हमारे Banker भाइयो के लिए बहुत important है. अगर आप बैंकर हैं तो शायद आप जानते ही होंगे की बैंकर्स के लिए JAIIB कितना महत्वपूर्ण है. इसे पास करने से ना सिर्फ आपकी सैलरी बढ़ जाती है बल्कि आप अपने बैच मेट से काफी आगे निकल सकते हैं. साथ ही इस एग्जाम को पास करने वाले को बैंकिंग में भी एक सम्मानजनक नज़र से देखा जाता है. IIBF JAIIB का EXAM साल मे दो बार MAY और October मे कराता है। IIBF ने JAIIB EXAM में MAY 2023 से काफी बड़े बदलाव किये हैं.  इस आर्टिकल में हम आपको JAIIB EXAM के बारें मे सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहें हैं।  साथ ही उन बदलाव को भी समझेंगे जो IIBF ने मई 2023 से किए हैं। इस पोस्ट के माध्यम से आज हम JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) EXAM के बारे आपके लगभग हर महत्वपूर्ण सवाल का जबाब देने जा रहें हैं। 

•         JAIIB EXAM 2023 में कुल कितने पेपर होते हैं?

•          JAIIB EXAM पास करने से क्या फायदा होता है?

•         JAIIB EXAM में प्रत्येक पेपर कुल कितने घंटे का होगा।

•         JAIIB EXAM मे Negative Marking होती है या नहीं?

•         कब होता है JAIIB  EXAM?

•         Next JAIIB  EXAM  कब होगा?

•         JAIIB EXAM पास होने के लिए कुल कितने मार्क्स चाहिए होंगे।

•         JAIIB EXAM मे कुल कितने Attempt मिलेंगे?

•         JAIIB EXAM के लिए कैसे अप्लाई करें.?

•          JAIIB EXAM के लिए Registration कब होता है?

JAIIB EXAM 2023 में कुल कितने पेपर होते हैं?

1. Indian Economy & Financial System (IE&FS)

2. Principles & Practices of Banking (PPB)    

3. Accounting & Financial Management of Banking (AFM)

4. Retail Banking & Wealth Management (RBWM)

jaiib-exam-iibf-all-about-jaiib-exam-in-Iibf-exam-JAIIB-JAIIB-exam-JAIIB-exam-caiibmocktest-JAIIB-syllabus-iibf-JAIIB-JAIIB-books-JAIIB-result-JAIIB-exam-no-of-papers-in-jaiib-exam-iibf-iibf-exam
चारों पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप (Objective Type) होतें हैं. और आप इस एग्जाम (EXAM) को हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों (Medium) से दे सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) के दौरान ही आपको अपनी मनपसन्द भाषा (Language) का चुनाव करना होता है. registration के बाद medium बदलने की इज़ाज़त नहीं है.

    JAIIB EXAM पास करने से क्या फायदा होता है?

दोस्तों Bankers को इस Exam को Clear करने के तीन फायदें हैं.

1.  Exam को Clear करने के बाद Extra Increment मिलते हैं.

 Exam को Clear करने के बाद आपको Promotion के लिए मिनिमम समयसीमा से कुछ छूट मिल जाती है.

CAIIB के एग्जाम में लिए ELIGIBLE हो जातें हैं.


Benifits of JAIIB Exam For Clerk Cadre-
1-  1-    One Extra Increment 

2-    One Year Relaxation in Promotion

Benifits of JAIIB Exam For officers cadreSame as clerks

आपको इस Exam को Clear करने पर एक Extra Increment मिलता हैं. और इस Exam को Clear करने के बाद आपको 1 साल का Relaxation Promotion में मिलता है. इसे ऐसे समझें अगर बिना JAIIB (Junior Associate Of The Indian Institute Of Bankers) के आप Promotion के लिए 5 साल में ELIGIBLE होते तो JAIIB (Junior Associate Of The Indian Institute Of Bankers) के बाद आप 4 साल में ही Promotion के लिए ELIGIBLE हो जातें हैं.
तीसरा इस एग्जाम को Clear करने के बाद आप CAIIB के लिए ELIGIBLE हो जातें हैं. जिसे क्लियर करने पर एक क्लर्क को 2 Extra Increment मिलते हैं. और PROMOTION के लिए एक और साल का Relaxation मिल जाता है.
If you cleared both JAIIB  and CAIIB?
Iibf-exam-JAIIB-JAIIB-exam-JAIIB-exam-caiibmocktest-JAIIB-syllabus-iibf-JAIIB-JAIIB-books-JAIIB-result-JAIIB-exam-2020-iibf-iibf-exam

For clerical cadre-

1-    3 Extra Increment

2-    PROMOTION के लिए टोटल 2 साल का Relaxation

For officers cadre-

1-    2 Extra Increment

2-    PROMOTION के लिए टोटल 2 साल का Relaxation

अगर आप JAIIB ((Junior Associate Of The Indian Institute Of Bankers) और CAIIB दोनों एग्जाम Clear कर लेते हैं. तो आपको टोटल 2 साल (Two Years) का Relaxation और 3 Extra Increment मिलते हैं

वहीँ अगर आप officer हैं तो आपको यह दोनों Exam Clear करने के बाद आपको कुल 2 INCREMENT मिलतें हैं. और PROMOTION में क्लर्क की ही तरह 2 साल का Relaxation मिलता है. अब आप समझ सकतें हैं यह दोनों Exam Bankers के लिए कितने जरुरी हैं.

JAIIB EXAM में प्रत्येक पेपर कुल कितने घंटे का होगा।

Paper 1. Indian Economy & Financial System (IE&FS)      - 2 Hours

Paper 2. Principles & Practices of Banking (PPB) - 2 Hours

Paper 3. Accounting & Financial Management of Banking (AFM) - 2 Hours

Paper 4. Retail Banking & Wealth Management (RBWM) - 2 Hours 

JAIIB (Junior Associate Of The Indian Institute Of Bankers) के एग्जाम (Exam) में सभी चारों पेपर 2-2 घंटे के होते हैं.

(Exam Mode)-

परीक्षा सिर्फ ऑनलाइन माध्यम (Online Medium) से ही दी जा सकती है.

JAIIB EXAM मे Negative Marking होती है या नहीं?

Wrong answers के लिए Negative Marking का प्रावधान फिलहाल नहीं है. 

आपको बता दें की IIBF ने May 2023 से Negative Marking शुरू करने की घोषणा की थी तब IIBF ने JAIIB EXAM MAY 2023 मे 25%  Negative Marking का ऐलान किया था। लेकिन बैंकर्स के विरोध के बाद फिलहाल इसे टाल दिया गया है, लेकिन भविष्य मे IIBF फिर से Negative Marking  शुरू कर सकता है क्योकि IIBF ने Negative Marking को खत्म करने की बात नही की उसने उसे डेफर करने की बात की थी। इसका मतलब है की आने वाले समय मे IIBF एकबार फिर से JAIIB EXAM मे Negative Marking की शुरुआत कर सकता है। 

कब होता है JAIIB  EXAM?

कब होता है JAIIB  EXAM?

दोस्तों सामान्यता JAIIB (Junior Associate Of The Indian Institute Of Bankers) का एग्जाम (Exam) साल में दो बार May और October में होता है.

Two Times in a Year - May & October

1st Sunday  - 1st paper - Indian Economy & Financial System (IE&FS)

2nd Saturday  - 2nd paper - Principles & Practices of Banking (PPB)         

2nd Sunday  - 3rd paper - Accounting & Financial Management of Banking (AFM)

3rd Sunday - 4th Paper - Retail Banking & Wealth Management (RBWM)


अगर कोई विशेष परिस्थितियाँ उत्पन्न न हो तो सामान्यता इसी pattern में यह JAIIB (Junior Associate Of The Indian Institute Of Bankers) का एग्जाम (Exam) होता है. लेकिन विशेष परिस्थितियों में IIBF इस JAIIB (Junior Associate Of The Indian Institute Of Bankers) के एग्जाम (Exam) की डेट (Date) बदल भी सकती है. जैसे कोरोना महामारी के चलते IIBF ने JAIIB (Junior Associate Of The Indian Institute Of Bankers) की परीक्षा स्थिगित कर थी और फिर बाद में उसे कराया गया था.

Next JAIIB  EXAM  कब होगा?

JAIIB EXAM October 2023

Date Of Registration

Important Dates

Date of Registration

From 01.08.2023 to 07.08.2023  - Normal Examination fees

From 08.08.2023 to 14.08.2023 - Normal Examination fees plus Rs 100/-

From 15.08.2023 to 21.08.2023 - Normal Examination fees plus Rs 200/-

Examination Date

DATE               SUBJECTS

08-10-2023      - Indian Economy & Indian Financial System

14-10-2023      - Principles & Practices of Banking

15-10-2023      - Accounting & Financial Management for Banking

29-10-2023      - Retail Banking & Wealth Management

next-jaiib-exam-october-2023-Iibf-exam-JAIIB-JAIIB-exam-JAIIB-exam-caiibmocktest-JAIIB-syllabus-iibf-JAIIB-JAIIB-books-JAIIB-result-JAIIB-exam--iibf-iibf-exam (6)

Minimum Qualifying Marks for JAIIB  EXAM?
जैसा की आपको पता है JAIIB EXAM में अब कुल चार पेपर होते हैं। और पहले की ही तरह प्रत्येक पेपर कुल 100 मार्क्स का होगा। पहले की ही तरह आपको हर पेपर में मिनिमम 50 मार्क्स लाने होंगे।  लेकिन अगर आप एक ही Attempt में चारों पेपर्स में कुल 200 मार्क्स और प्रत्येक पेपर मे अलग- अलग कम से कम 45 मार्क्स ले आते हैं तो आपका एग्जाम क्लियर माना जायगा. लेकिन अगर आप एक ही प्रयास मे सारे पेपर क्लियर नहीं कर पाते तो आपको प्रत्येक पेपर को पास करने के लिए कम से कम 50 मार्क्स लाने होंगे।

JAIIB  EXAM क्लेयर करने के लिए कुल कितने attempt मिलेंगे ?

अब आपको JAIIB EXAM क्लेयर करने के लिए आपको अब कुल 3 साल का समय मिलेगा, अगर आप तीन साल मे JAIIB EXAM Clear नहीं कर पाते हैं तो आपको फिर से Registration करना होगा और आपने इन तीन साल मे जो भी पेपर क्लेयर किए होंगे वो सभी पेपर आपको दुबारा क्लेयर करने होंगे।

JAIIB  ExAMINATION FEE?

First attempt fee - Rs 4,000

Second attempt fee - Rs 1,300

Third attempt fee - Rs 1,300

Fourth attempt fee - Rs 1,300

Plus GST as applicable

Mode of Payment - Credit/Debit card, Net banking

next-jaiib-exam-october-2023-Iibf-exam-JAIIB-JAIIB-exam-JAIIB-exam-caiibmocktest-JAIIB-syllabus-iibf-JAIIB-JAIIB-books-JAIIB-result-JAIIB-exam--iibf-iibf-exam (6)

ibf exam,JAIIB (Junior Associate of the Indian Institute of Bankers), JAIIB (Junior Associate of the Indian Institute of Bankers) exam, JAIIB (Junior Associate of the Indian Institute of Bankers) exam, JAIIB (Junior Associate of the Indian Institute of Bankers)caiibmocktest,JAIIB (Junior Associate of the Indian Institute of Bankers) syllabus, iibf JAIIB (Junior Associate of the Indian 
Institute of Bankers), JAIIB (Junior Associate of the Indian Institute of Bankers) books, JAIIB (Junior Associate of the Indian Institute of Bankers) result, JAIIB (Junior Associate of the Indian Institute of Bankers) exam 2020, iibf, iibf exam, JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) 2020 Exam - Preparation, Syllabus, Exam Date, Pattern and Books! JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) 2020 Full Details of JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) EXAM WHY JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) is very important for Bankers
Iibf-exam-JAIIB-JAIIB-exam-JAIIB-exam-caiibmocktest-JAIIB-syllabus-iibf-JAIIB-JAIIB-books-JAIIB-result-JAIIB-exam-2020-iibf-iibf-exam
Previous
Next Post »