देश का सबसे
बड़ा सरकारी बैंक SBI कब और कैसे शुरू हुआ.?
ALL ABOUT State
Bank of india (SBI) IN HINDI
Indianpsubank:-
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का इतिहास 200 साल पुराना है. इसकी
शुरुआत साल 1806 से होती है,
जब भारत में पहले प्रेसीडेंसी बैंक (Presidency Bank) बैंक ऑफ़ कलकत्ता (Bank of Calcutta) की स्थापना हुई. 1809 में स्टेट
बैंक ऑफ़ कलकत्ता (Bank of Calcutta) का नाम बदलकर बैंक
ऑफ़ बंगाल (Bank Of Bengal) रख दिया गया. इसके बाद 1840 में दूसरे प्रेसेडेंसी बैंक (Presidency Bank) बैंक ऑफ़ बॉम्बे (Bank Of Bombay) और 1843 में बैंक ऑफ़ मद्रास (Bank of Madras) की स्थापना हुई.
Facts-
चेयरमैन - दिनेश कुमार खारा
स्थापना- 1 जुलाई 1955
हेड ऑफिस- मुंबई
भारतीय स्टेट बैंक के प्रथम
चेयरमैन - जॉन मथाई
भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला
चेयरमैन - अरुंधति भट्टाचार्य
टैगलाइन- 1- Pure Banking- Nothing else,
2- With you
All the way,
3-Bank
of a common Man
बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स
6 फरवरी 2020 को भारतीय स्टेट बैंक
(SBI) में बोर्ड में 1 चेयरमैन, 4 मैनेजिंग डायरेक्टर्स
और 8 डायरेक्टर्स को मिलाकर कुल 13 सदस्य थे. भारतीय स्टेट बैंक (SBI)को चलाने की जिम्मेदारी इन्हीं
बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की है.
भारतीय स्टेट बैंक का इतिहास
1 जुलाई 1955 को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एक्ट 1955 (State Bank of India Act 1955) के जरिये इम्पीरियल बैंक का
राष्ट्रीयकरण (Nationalization) करके भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की स्थापना हुई. इसकी स्थापना “ All India Rural Credit Survey By AD Gorewala की सिफारिश पर की गयी थी।
1861 में पेपर करेंसी एक्ट 1861 (Paper Currency Act 1861) जब पारित हुआ. तब देश के अंदर
करेंसी नोट छापने अधिकार सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पास था.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एसोसिएट बैंक
साल 1959 में स्टेट बैंक एसोसिएट
एक्ट 1959 (State Bank Associate act 1959) के जरिये 8 एसोसिएट बैंको (Associate Banks) की स्थापना हुई. भारतीय स्टेट
बैंक (SBI) का पहला एसोसिएट बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद (State Bank Of Hyderabad ) था. इसके अन्य एसोसिएट बैंको के
नाम 1- स्टेट बैंक ऑफ़ जयपुर (State
Bank Of Jaipur)),
2- स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर (State
Bank Of Bikaner),
3- स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोर (State Bank Of Travancore), 4- स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला (State
Bank Of Patiala),
5- स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट्र (State Bank Of Saurashtra), 6- स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर (State
Bank Of Mysore),
और 7- स्टेट बैंक ऑफ़ इंदौर (State
Bank Of Indore) था.
1 जुलाई 2017 तक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सभी एसोसिएट बैंको (Associate Banks) को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में मर्ज कर दिया गया. और वर्तमान
समय में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का एक भी एसोसिएट बैंक (Associate Bank) अस्त्वित्व में नहीं है.
Totol Business, Customer Base And Ownership
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कुल ग्राहकों की संख्या 42 करोड़ है. इसे आप ऐसे समझ सकतें हैं की
देश के अंदर लगभग हर तीसरा आदमी भारतीय स्टेट का ग्राहक है. इसका कुल
बिजनेस 33 ट्रिलियन रूपये यानी 33 लाख करोड़ है. इसके कुल कर्मचारियों की संख्या 2 लाख 78
हज़ार है. यह एक PSU Bank है, जिसमे 31 मार्च 2017 के अनुसार भारत सरकार की हिस्सेदारी 54.23% है. यह दुनिया के टॉप 50
ग्लोबल बैंको में शुमार है.
Total Branches And ATMs
31 जुलाई 2017 को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की कुल 24000 शाखाएं देश में काम कर रही थी. 31 जुलाई
2017 को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की कुल ATMs
की संख्या 59291 थी. जो देश के अंदर किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में सबसे ज्यादा है.
International Network
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय
ब्रांच ( first International Branch of SBI) साल 1963 में लंदन (London) में खोली थी. वर्तमान समय में भारतीय
स्टेट बैंक (SBI) दुनिया के 36 देशों में फैला है. इसके अंतर्राष्ट्रीय ऑफिसों की संख्या 195 है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय
ब्रांच साल 1963 में लंदन में खोली थी. आज यह दुनिया के 50 सबसे बड़े बैंको में
शुमार है.
STATE BANK OF IN INDIA (SBI)
Established- 1 July 1955
Current chairman – Rajnish Kumar
(07-04-2020)
Headquarters- MUMBAI
First Chairman Of SBI- John mathai
First Woman Chairman Of SBI- Arundhati Bhattacharya
Slogans-
1-
Pure Banking- Nothing else,
2-
With you All the way,
3-
A Bank of a common Man
History
State Bank Of India (SBI) with over 200 year history,
is the largest commercial bank in india in terms of deposits, profits,
branches, customers and employees. It is
a PSU bank with 54.23% (as on 31st march 2017) sharing of
government of india. SBI is ranked top 50 global banks.
Board
of directors
As on 6 feb 2020, SBI have 13 board member including 1
chairman, 4 managing directors and 8 directors.
1-
Established
on the recommendations of , “ All India Rural Credit Survey By AD Gorewala
2-
History
of the SBI starts with the first decade of the 19th century,
with the establishment of, “ BANK OF CULCUTTA
1806 name changed BANK OF BENGAL,
BANK OF BOMBAY (1840) , BANK OF MADRAS (1843)
3-
With
the combination of these three PRESIDENCY BANKS in 1921, “ IMPERIAL
BANK OF INDIA” IS established.
4-
On
the nationalization of IMPERIAL BANK on 1 july 1955, State Bank Of India (SBI) comes into existence under SBI Act 1955
5-
In
1860, after Paper Currency Act 1861, only SBI having power to Issue
Currency Notes.
International
Network Of SBI
First international branch of State Bank Of India
(SBI) – London (1963) Currently
State Bank Of India (SBI) works in 36
countries all over world with 195 foreign offices.
Total
No of Branches and ATMs
As of 31 March 2017, the State Bank Of India (SBI) group had 59,291 ATMs at the
same date SBI have 24000
Bank Branches all over india. Which
is Largest network in both government and private sector in india.
Total Business, Customer Base And Partnership
Total no of SBI Customers is 42 Crore
which is 1/3rd of the total Indian population. It means every 3rd
person in india is SBI Customer. In terms of Indian rupees SBI have a total Business of 33 Lakh Crore. And it has 2 lakh 78 thousands employees.
State
Bank Of India (SBI) Associates
Under State Bank of India (Subsidiary Banks)
Act 1959, initially 8
associate banks are established, but on 1st April 2017 all are merged with SBI.
FIRST associate
of State Bank Of India (SBI)
1-State Bank Of Hyderabad
2- State Bank Of Bikaner
3- State Bank Of Jaipur
4- State Bank Of Mysore
5- State Bank Of Patiala
6- State Bank Of Travancore
7- State Bank Of Saurashtra
8- State Bank Of Indore
SBI Facts, भारतीय स्टेट बैंक का इतिहास बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स SBI के एसोसिएट बैंक Totol Business, Customer Base And Partnership Total Branches And ATMs International Network
Sbi-sbi-clerk-2020-YONO-SBI-banking-awareness-sbi-po-sbi-banking-State-Bank-of-India-sbi
online-sbi-net-banking-sbi-bank-sbi-online-banking-sbi-personal-important-facts-sbi-facts-state-bank-india-What-are-some-Amazing-facts-about-SBI
State_Bank_of_India-sbi-online-sbi-net-banking-sbi-bank-sbi-online-banking-sbi-personal-important-facts-sbi
facts-state-bank-india-What-are-some-Amazing-facts-about-SBI