BPCL- डबल हुआ मुनाफा, फिर भी बिकेगी दूसरी सबसे बड़ी सरकारी तेल रिफायनरी कम्पनी

BPCL- डबल हुआ मुनाफाफिर भी बिकेगी दूसरी सबसे बड़ी सरकारी तेल रिफायनरी कम्पनी

सार्वजानिक क्षेत्र (PSU) की कंपनी BPCL (Bharat Petroleum Corporation Limited) का मुनाफा, कोरोना महामारी की महामंदी में भी FY2021 की पहली तिमाही (April-Jun) में डबल हो गया. सरकारी तेल कंपनी BPCL (Bharat Petroleum Corporation Limited) देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल रिफायनरी कम्पनी है. सरकार इस कम्पनी में अपनी 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहती है. दरअसल सरकार ने मौजूदा Financial Year में सरकारी कंपनियों (PSU) को बेचकर 2.10 लाख करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. और इसी क्रम में सरकार सोने का अंडा देने वाली तमाम सरकारी कंपनियों को बेचने में लगी है.

Subscribe Our Youtube Channel - Bankwala

https://www.youtube.com/channel/UChewZpFpWuAHaexCe0V9uTQ

Why-is-Modi-government-selling-profit-making-PSU-BPCL-to-private-profit-doubled-in-first-quarter-rs-2076-crore-fy2021-april-jun

www.indianpsubank.in:- आपने बचपन में एक कहावत तो जरूर सुनी होगीएक किसान को रोज सोने का अंडा देने वाली मुर्गी मिल गयी. किसान रोज बाज़ार जाता और उस सोने के अंडे को बेच कर आ जाता। धीरे-2 उसकी गरीबी दूर हुई और वो गॉव का आमिर किसान बन गया. किसान ने सोचा जब यह रोज एक अंडा दे देती है तो इसके पेट में कितने अंडे होंगे। क्यों ना सभी अंडो को एकसाथ निकाल कर बेच दिया जाये। जिससे वह एकबार में ही करोड़पति बन सकता है. किसान ने लालच में आकर मुर्गी का पेट चीर दिया। मुर्गी मर गयी और उसके पेट में एक भी अंडा नहीं निकला। कुछ दिन बाद लालची किसान फिर कंगाल हो गया. और पूरी ज़िंदगी अपने किये अफ़सोस करता रहा.

दोस्तों आपने बचपन में यह कहानी तो जरूर पढ़ी होगी। हमने आज इस काहनी का जिक्र क्यों कियाक्योकि दोस्तों सरकार भारी मुनाफे वाली सरकारी क्षेत्र की कंपनियों को बेचकर लालची किसान वाली गलती दोहरा रही है. सरकार BPCL (Bharat Petroleum Corporation Limited), LIC (Life Insurance Corporation of India) और ऐसी तमाम दूसरी कंपनियों को बेचना चाहती है. जिन्हें बेचकर वो 2.10 लाख करोड़ रूपये जुटा सके.

सरकार की योजना में सिर्फ घाटे वाले सरकारी उपक्रमों (Loss Making PSUs) को बेचना नहीं है. सरकार हमेशा मुनाफा देने वाली BPCL (Bharat Petroleum Corporation Limited) जैसी देश की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी तेल रिफायनरी कम्पनी कम्पनी को भी बेच रही है.

डबल मुनाफा- फिर भी बेच रही सरकार

FY 2021 की पहली तिमाही में BPCL (Bharat Petroleum Corporation Limited) का मुनाफा (Profit) पिछले साल की समान अवधि की तुलना में डबल हो गया है. चालू वित्त बर्ष (FY21) की जून तिमाही में  BPCL (Bharat Petroleum Corporation Limited) का मुनाफा 2076 करोड़ रूपये हो गया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया हैकी उसका मुनाफा लगभग डबल होकर 2076 करोड़ रूपये हो गया. जो पिछले वित्त बर्ष की समान अवधि में 1075 करोड़ रूपये था. BPCL (Bharat Petroleum Corporation Limited) के मुताबिक भंडार में रखे कच्चे तेल पर हुए फायदे ने उसके रिफाइनिंग मार्जिन और  ईंधन बिक्री में हुए नुकसान की भरपाई कर दी है.

यहाँ सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह भी हैकी BPCL (Bharat Petroleum Corporation Limited) को यह मुनाफा कोविड महामारी की चपेट में आयी चालू वित्त बर्ष (FY21) की पहली तिमाही में हुआ है.

EOI जमा करने की डेडलाइन 30 सितम्बर

जैसा की आपको ज्ञात होगा सरकार ने BPCL (Bharat Petroleum Corporation Limited) के निजीकरण (Privatization) की प्रक्रिया शुरू की हुई है. इसी के तहत सरकार ने इच्छुक खरीददारों के लिए EOI (रूचि पत्र) जमा करने की डेडलाइन को तीसरी बार 30 सितम्बर 2020 तक बढ़ा दिया है. EOI (Evidence of Insurability) के जरिये यह जानकारी मिलती है की कौन- कौन सी कम्पनियाँ  (निवेशक) बोली लगाने के इच्छुक हैं.

सरकार बेचेगी अपनी पूरी हिस्सेदारी

सरकार BPCL (Bharat Petroleum Corporation Limited) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है. आपके बता दें सरकारी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी तेल रिफायनरी  सरकार की हिस्सेदारी 52.98 प्रतिशत है. और उसके पास कम्पनी के कुल 114.91 करोड़ शेयर हैं. बेचने की इस प्रक्रिया में सरकार को BPCL (Bharat Petroleum Corporation Limited) के खरीददार को कम्पनी के प्रबंधन  नियंत्रण की सौपना होगा। इसी साल सरकार सरकारी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का भी आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है. आईपीओ (IPO) उसे कहते हैं जब सरकार 100 प्रतिशत मालिकाना हक़ वाली कम्पनी में पहली बार अपनी हिस्सेदारी प्राइवेट सेक्टर को बेचती है. एयर इंडिया (Air India) को बेचने को प्रक्रिया भी .काफी समय से चल रही है.

बैंको को भी बेचने की तैयारी

पिछले कई दिनों से मीडिया में बैंको को बेचने की खबरें भी मीडिया की सुर्खिया बनी हुईं हैं. तब से ही कई बार ट्विटर (Twitter) पर #stopbankprivatization टविटर (Twitter) पर ट्रेंड कर चूका है. कर्मचारी और देश की आम जनता भी इस निजीकरण (Privatization) के खिलाफ है. लेकिन सरकार को शायद इन सब बातों से सब कोई फर्क नहीं पड़ता है. और सरकार ने अगर इन्हें बेचने का मन बना ही लिया हैतो शायद अब इन्हे बिकने से कोई ना रोक पाए.

Why-is-Modi-government-selling-profit-making-PSU-BPCL-to-private-profit-doubled-in-first-quarter-rs-2076-crore-fy2021-april-jun

Previous
Next Post »