Bank Of Baroda-BOB को FY21 के 1st Quarter में 864.3 करोड़ रूपये का शुद्ध घाटा
Subscribe Our Youtube Channel - Bankwala
https://www.youtube.com/channel/UChewZpFpWuAHaexCe0V9uTQ
www.indianpsubank.in:- Covid-19 की मार से बदहाल देश की
अर्थव्यवस्था (Economy) के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे
सबसे बड़े सरकारी बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda-
BOB) को FY21 की पहली तिमाही (Q1
April-Jun) में कुल 864.3 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है. पिछले वित्त बर्ष (FY20) की समान अवधि में बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank
Of Baroda- BOB) को कुल 709.6 करोड़ रूपये का लाभ हुआ था.
सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक (Third largest PSU Bank in india), बैंक ऑफ़
बड़ौदा (Bank Of Baroda- BOB) के FY2021 की पहली तिमाही (Q1
April-Jun) के आकड़े बैंक के
लिए बुरी खबर लेकर आये हैं. बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda- BOB)
ने 2021 की पहली तिमाही (Q1
April-Jun) में
864.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
दर्ज किया है. FY2020 के पहले
क्वार्टर अप्रैल-जून 2019 में बैंक ने कुल 709.6 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. ऐसे ने बैंक के लिए इस तिमाही किसी बुरे
सपने जैसे साबित हुई है.
Provisioning
प्रमुख बजह
BANK ने कहा है,
की Q1 FY21 (April-Jun) में BANK को यह घाटा Standard
Accounts में Rs 1,811 Crore Provisioning
के कारण हुआ है. और समेकित शुद्ध घाटा (Consolidated
Net Loss) 679 करोड़ रुपये रहा है.
Net
Interest Income में सुधार
Q1
FY21 (April-Jun) में BANK की शुद्ध ब्याज आय (Net
interest income) 4.9
प्रतिशत बढ़कर कुल 6,816.1 करोड़ रुपये हो गयी है. जबकि FY20 की समान अवधि में बैंक की कुल शुद्ध ब्याज आय (Net
interest income) 6,496
करोड़ रूपए थी.
NPA में सुधार
Q1
FY21 (April-Jun) में बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda- BOB) के लिए NPA
के मोर्चे पर थोड़ी राहत भरी खबर है. Q1
FY21 (April-Jun) में बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda-
BOB) का NPA 9.39% के स्तर पर आ गया है. जो पिछले वित्त बर्ष की समान अवधि
में 10.28 प्रतिशत
था. वहीं बैंक (Bank) का
शुद्ध NPA 2.83 प्रतिशत रहा
जो पिछले साल इसी तिमाही में 3.95 प्रतिशत था।
bank-of-baroda-posts-q1-loss-at-rs-864-crore-hit-by-provisioning-on-standard-accounts-bank-of-baroda-reported-a-loss-of-rs-864-crore-in-the-1st-quarter-fy21