बैंक आगे बढ़कर दे कर्ज - RBI Governor Shaktikanta Das

बैंक आगे बढ़कर दे कर्ज - RBI Governor Shaktikanta Das

RBI Governor Shaktikanta Das ने बैंको से आगे बढ़कर कर्ज देने की अपील की है. RBI Governor के मुताबिक बैंको द्वारा जोखिम ना उठाने की आदत बैंको के  नुकसानदेह साबित हो सकती है. इसलिए उन्हें आगे बढ़कर कर्ज देना चाहिए।

Subscribe Our Youtube Channel - Bankwala

https://www.youtube.com/channel/UChewZpFpWuAHaexCe0V9uTQ

rbi-annual-report-rbi-governor-shaktikanta-das-says-indian-banking-system-is-sound-and-stable-bank-fraud-in-2019-20-up-by-159-to-rs-185000-crore-rbi-annual-report-bank-news-indianpsubank-in

www.indianpsubank.in: Reserve Bank Of India के Governor शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने देश के बैंको को और ज्यादा कर्ज देने के लिए प्रोत्साहित किया है. उन्होंने देश के बैंको को संबोधित करते हुए कहा है, " जोखिम से जरुरत से ज्यादा बचने  बैंको के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है. बैंको को आगे आकर कर्ज (Loan) देने की जरुरत है. और बैंको (Banks) को घोखाधड़ी (Bank Frauds) को भांपने और समझने के पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत है.

RBI Governor Shaktikanta Das ने यह बातें एक वेब सेमीनार को सम्बोधित करते हुए कहीं हैं. इसके अलाबा उन्होंने कहा, “कोरोना संकट के बाद भी देश का बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) मजबूत और स्थिर बना हुआ है. हालाँकि कोरोना संकट की वजह से बैंको के लिए थोड़ा नुकसान जरूर होगा। लेकिन फिर भी देश का बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) मजबूत स्थिति में है.

धोखाधड़ी (Bank Frauds) रोकने की क्षमता में लाये सुधार

अपने इसी सम्बोधन में RBI Governor Shaktikanta Das ने बैंको से कहा है, की बैंको को धोखाधड़ी (Bank Frauds) से बचने के लिए किये गए उपायों में सुधार लाने की पर्याप्त गुंजाइश है. बैंको (Banks) को एक ऐसा सिस्टम बनाने की जरुरत है जिससे वो कमजोरियों को तुरंत पहचान सकें। बैंको (Banks) में सिस्टम ऐसा होना चाहिए जिससे वो भविष्य में होने वाली धोखाधड़ी (Bank Frauds) को पहले ही भांप लें. और किसी विपरीत परिस्थिति से उत्पन्न होने वाले संकट को पहले ही पहचान लें.

Bank frauds में  159% वृद्धि- RBI Annual Report

Reserve Bank Of India (RBI) की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2019-20 (FY2019-20) में , बैंको और वित्तीय संस्थानों (Banks and Financial Institutions) के साथ Frauds के केस में 28% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं अगर टोटल अमाउंट की बात की जाये तो इसमें 159%  बढ़ोतरी दर्ज हुई है. और यह हाल तब है जब Reserve Bank Of India (RBI) ने बैंको की निगरानी के तरीकों में बड़े सुधार कियें हैं.

rbi-annual-report-rbi-governor-shaktikanta-das-says-indian-banking-system-is-sound-and-stable-bank-fraud-in-2019-20-up-by-159-to-rs-185000-crore-rbi-annual-report-bank-news-indianpsubank-in

आपको बता दें, यह सभी ऐसे मामले हैं जो 1 लाख या उससे ऊपर की राशि के हैं. वित्तीय वर्ष 2019-20 (FY2019-20) में इनका कुल अमाउंट 159% बढ़कर 1,85,644 करोड़ हो गया है. जो वित्तीय वर्ष 2018-19 (FY2018-19) में 71543 करोड़ रूपये थे. वहीं अगर केसेस की हिसाब से देखा जाये तो यह वित्तीय वर्ष 2019-20 (FY2019-20) में कुल केसेस की संख्या 28% बढ़कर 8,707 हो गयी है. जो वित्तीय वर्ष 2018-19 (FY2018-19) में 6,799 थी.

rbi-annual-report-rbi-governor-shaktikanta-das-says-indian-banking-system-is-sound-and-stable-bank-fraud-in-2019-20-up-by-159-to-rs-185000-crore-rbi-annual-report-bank-news-indianpsubank-in


Previous
Next Post »