SBI Land Purchase Loan (LPS) अब खेती की जमीन खरीदने के लिए ले SBI से लोन.

SBI Land Purchase Loan (LPS) अब खेती की जमीन खरीदने के लिए ले SBI से लोन.

वर्तमान समय में जैविक खेती के तरफ बढ़ते रुझान ने कई युवाओं को खेती- किसानी करने के लिए अपनी ओर आकर्षित किया है. कई युवा अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर खेती की तरफ रुख कर रहें हैं. खेती में नए नए प्रयोग से यह युवा अच्छा मुनाफा भी कमा रहें हैं. लेकिन कई युवा खुद की जमीन ना होने की वजह से इस ओर नहीं जा पाते। SBI Land Purchase Loan (LPS) ऐसे ही युवाओं के लिए है. इस स्कीम के जरिये भूमिहीन, छोटे और सीमांत किसान जमीन

क्या है लैण्‍ड परचेज स्‍कीम?
What is SBI Land Purchase Scheme (LPS) or Land Purchase Loan?

SBI Land Purchase Scheme (LPS) के अंर्तगत छोटे और सीमांत किसान जमीन खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं. इसके साथ ही खेती करने वाले ऐसे लोग भी एसबीआई (SBI) की LPS Scheme के तहत लोन लेकर जमीन खरीद सकते हैं जिनके पास पहले से खेती के लिए कृषि योग्‍य जमीन नहीं है। SBI Land Purchase Scheme (LPS) की खास बात यह है की इसके अंतर्गत टोटल लागत का 85% तक लोन लिया जा सकता है. इसके लिए SBI के वर्तमान ग्राहकों के साथ अन्य बैंको के ग्राहक पात्र हैं. इस लोन के लिए ग्राहक का रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए। यह लोन 7-10 सालों के भीतर चुकाना होता है.

Subscribe Our Youtube Channel - Bankwala

https://www.youtube.com/channel/UChewZpFpWuAHaexCe0V9uTQ

कौन कर सकता है आवेदन ?
Eligibility For SBI Land Purchase Scheme (LPS)?

SBI Land Purchase Scheme (LPS) के अंर्तगत ऐसे किसान आवेदन कर सकते हैं,

1- जिनके पास 5 एकड़ से कम असिंचिंत भूमि हैं.

2- जिनके पास 2.5 एकड़ से कम सिंचिंत भूमि हैं.

3- ऐस मजदुर-किसान जिनके पास बिलकुल भी जमीन नहीं है.

4- आवेदक का कम से कम दो साल का Re- Payment रिकॉर्ड होना चाहिए।

5- आवेदनकर्ता का SBI या अन्य किसी बैंक के लोन नहीं होना चाहिए।

6- अन्य बैंको के  ग्राहक जिनका रिकॉर्ड अच्छा है इस स्कीम के तहत लोन ले सकतें हैं.

Sbi-land-purchase-loan-what-is-sbi-land-purchase-scheme-sbi-lps-sbi-scheme-for-purchase-of-agricultural-land-sbi-agri-rural-agriculture-banking

SBI की लैण्‍ड परचेज स्‍कीम (SBI Land Purchase Scheme) के अनुसार ऐसे छोटे- सीमांत किसान आवेदन कर सकतें हैं जिनके पास 5 एकड़ से कम असिंचिंत भूमि या 2.5 एकड़ से कम सिंचिंत भूमि भूमि है. तो वह इस स्कीम के तहत SBI से लोन ले सकता है. इसके अलाबा मजदुर- किसान जिनके पास जमीन नहीं वो भी SBI Land Purchase Scheme (LPS) के अंर्तगत लोन ले सकतें हैं. इसमें एक शर्त और है और वो यह है की इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का कम से कम दो साल का रीपेमेंट रिकॉर्ड होना चाहिए। आवेदन करने वाले व्यक्ति पर SBI या अन्य किसी बैंक का लोन बकाया नहीं होना चाहिए। SBI Land Purchage Scheme (LPS) के लिए ऐसे लोग भी आवेदन कर सकतें हैं जो SBI के ग्राहक नहीं है.

SBI Land Purchase Loan के लाभ?
Benefits Of SBI Land Purchase Scheme (LPS)?

इस स्कीम के कई सारे लाभ हैं.

1- SBI Land Purchase Scheme (LPS) के अंतर्गत किसान को कुल लागत का 85% तक लोन मिल जाता है. शेष 15% आवेदक को अपने पास से देना होता है.

2- इस स्कीम का फायदा लेने के लिए पहले से किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं होती।

3- लोन की रीपेमेंट (क़िस्त) की शुरुआत 1 से 2 साल बाद होती है. कृषि योग्य भूमि अविकसित भूमि होने पर लोन जारी होने के 2 वर्ष बाद से किश्त की शरुआत होती है. भूमि विकसित (कृषि योग्य) होने की स्थिति में क़िस्त की शुरुआत 1 साल बाद से होती है.

4- लोन चुकाने के लिए 7 से 10 साल का समय मिलता है. यह लोन आपको छमाही किस्तों (Half Yearly Installment) के रूप में चुकाना होता है.

5- लोन की अवधि में जमीन बैंक के पास बंधक रहती है, जैसे ही आप लोन चूका देतें हैं जमीन का मालिकाना हक़ आपके पास आ जायेगा।

Sbi-land-purchase-loan-what-is-sbi-land-purchase-scheme-sbi-lps-sbi-scheme-for-purchase-of-agricultural-land-sbi-agri-rural-agriculture-banking

SBI Land Purchase Scheme (LPS) के तहत कितना लोन ले सकते हैं?

SBI Land Purchase Scheme (LPS) के तहत कुल लागत का 85% या अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है. इसमें सिंचाई सुविधा और भूमि विकास के लिए खर्च 50% से अधिक नहीं होगा। इस लोन के तहत आप खेती के लिए जरुरी साधन और स्टाम्प शुल्क भी लोन के रूप में ले सकते हैं.

Sbi-land-purchase-loan-what-is-sbi-land-purchase-scheme-sbi-lps-sbi-scheme-for-purchase-of-agricultural-land-sbi-agri-rural-agriculture-banking

Sbi-land-purchase-loan-what-is-sbi-land-purchase-scheme-sbi-lps-sbi-scheme-for-purchase-of-agricultural-land-sbi-agri-rural-agriculture-banking

sbi land purchase loan, land purchase loan, sbi land purchase scheme, sbi land purchase scheme interest rate, sbi land purchase loan interest rate,

Previous
Next Post »