जिस रेप के आरोपी
बाबा को तलाश रही पुलिस,
उसने जारी की अपनी RESERVE BANK, अपनी Currency
Subscribe Our Youtube Channel - Bankwala
https://www.youtube.com/channel/UChewZpFpWuAHaexCe0V9uTQ
www.indianpsubank.in:- बाबा नित्यानंद (Nithyananda Paramashivam), यही नाम है उस बाबा का, जो अपना खुद का देश बनाने का दावा भी कर चूका है. अब बाकायदा गणेश चतुर्थी के मौके पर इसी बाबा ने अपने घोषित देश के रिज़र्व बैंक "RESERVE BANK OF KAILASA" की घोषणा की है. बाबा Nithyananda पर रेप का आरोप है. और उन्हें पुलिस पिछले काफी समय से तलाश रही है. रेप आरोपी बाबा ने बाकायदा अपनी खुद की करेंसी (Currency) का भी ऐलान किया है.
स्वामी नित्यानंद (Nithyanand)," रेप का आरोपी" जिनकी तलाश पिछले काफी समय
से पुलिस कर रही है. यही नाम है उस बाबा का, जो अपना खुद का देश बनाने का दावा भी कर चूका है. जिसका नाम उन्होंने
कैलासा (KAILASA) रखा था. अब गणेश चतुर्थी
के अवसर पर ने अपने उसी घोषित देश के केंद्रीय बैंक (Reserve Bank) का ऐलान किया है, जिसका नाम "RESERVE BANK OF KAILASA" रखा गया है. गौरतलब है
बाबा ने एक ऑनलाइन वीडियो में 22 अगस्त को अपने घोषित देश के केंद्रीय बैंक (Reserve Bank) के ऐलान की बात कही थी. बाबा ने यह भी बताया
था की इसको लेकर एक देश के साथ Mou पर साइन भी हो चुके हैं.
कहाँ है बाबा का
देश,
"KAILASA"
बाबा नित्यानंद (Nithyanand) के मुताबिक उसने
इक्वाडोर (Ecuador) के तट पर एक छोटा देश
बसाया है, और उन्होंने इसे खरीदा
है. हालाँकि इक्वाडोर (Ecuador) ने बाबा के दावों को
खरिज कर दिया है. हालाँकि इस देश को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं है.
पिछले साल बनाया
देश
आपको बता दें, रेप के आरोपी बाबा
नित्यानंद (Nithyanand) का एक वीडियो पिछले साल वायरल हुआ था. इस
वीडियो में उन्हीने में अपने देश "KAILASA" की स्थापना का ऐलान किया था. इस देश की लोकेशन
क्या है यह कोई नहीं जानता। लेकिन यह देश इंटरनेट पर जरूर मौजूद है और इसकी अपनी
ऑफिसियल वेबसाइट (https:/www.kailaasa.org) भी है. वेबसाइट के मुताबिक "Kailaasa" बिना किसी बॉर्डर के
दुनिया भर से आये ऐसे हिन्दुओं का देश है, जिन्हे उनके देश से बेदखल कर दिया गया है.
300 पेज की आर्थिक
निति
रेप के आरोपी बाबा ने
अपने देश के बाकायदा 300 पेज की आर्थिक नीति का
भी ऐलान किया है. बाबा ने इसे लेकर एक देश के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किये जाने
को बात भी कही है. रेप आरोपी बाबा नित्यानंद (Nithyanand) ने अपनी वायरल वीडियो में कहा है की उनके
केंद्रीय बैंक (Reserve Bank) के सभी कामकाज वैध हैं.
और वे कैसे आंतरिक मुद्रा का इस्तेमाल और बाहरी वर्ल्ड करेंसी (Currency) एक्सचेंज करेंगे, सब कुछ वैध रूप से होगा.
उन्होंने कहा कि जो देश उनके रिजर्व बैंक की मेजबानी कर रहा है, उसके साथ MoU पर हस्ताक्षर किए गए हैं
और सब कुछ कानूनी तौर पर होगा.
रेप का आरोपी है
बाबा
बाबा नित्यानंद (Nithyananda) पर रेप का आरोप है, और भारतीय एजेंसियां उनको काफी समय से तलाश रहीं हैं लेकिन बाबा जी लगातार पुलिस को चकमा दे रहें हैं. बाबा बाकि आरोपियों की तरह ही साल 2019 में भारतीय सुरक्षा एजेंसियो को चकमा देकर भाग गया था. फ़िलहाल बाबा जी कहाँ छुपे बैठें हैं कोई नहीं जानता। लेकिन बाबा सोशल मीडिया में नए नए ऐलान करके लगातार चर्चा का विषय बनें हुए हैं. nityanand-launches-reserve-bank-and-currency-of-his-reserve-bank-of-kailasa-country-kailasa