Banking में होने वाले हैं बड़े बदलाव- अब 24 Hours मिलेगी Real Time Gross Settlement (RTGS) सुविधा, Contactless transaction की लिमिट में भी बदलाव.

Banking में होने वाले हैं बड़े बदलाव- अब 24 Hours मिलेगी Real Time Gross Settlement (RTGS) सुविधा, Contactless transaction की लिमिट में भी बदलाव.Rtgs-real-time-gross-settlement-now-24-7-rtgs-new-rules-neft-vs-rtgs-rtgs-limit-rtgs-charges-rtgs-in-banking-rtgs-timings-neft-national-electronic-funds-transfer-upi-payment-rules-changed-rbi-contactless-payment-limit-will-5000-from-2021

www.indianpsubank.in : सरकार लगातार Digital Transaction को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर रोज कुछ न कुछ उपाय कर रही है, देश में डिजिटल भुगतान (Digital Transaction) को बढ़ावा देने के लिये रिजर्व बैंक (RBI) ने Real Time Gross Settlement (RTGS) से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है, इसी के तहत अब बड़े लेन- देन के लिए इस्तेमाल में आने वाली Real Time Gross Settlement (RTGS) सेवा को अब 24*7 करने का ऐलान रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा किया गया है. यानी अब आप 2 लाख से ज्यादा रकम को ट्रान्सफर ऑनलाइन माध्यम से सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे कर पायेंगे। अभी तक यह सुविधा सिर्फ Banking Days में ही उपलब्ध थी.

इस तारीख से उठायें फायदा

अब बड़े लेन- देन में इस्तेमाल होने वाली Real Time Gross Settlement (RTGS) सुविधा 24*7 होने वाली है. देश में डिजिटल भुगतान (Digital Transaction) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से RBI ने इस सुविधा को 24*7 करने का ऐलान किया है. यह सुविधा 14 दिसंबर से ग्राहकों को मिलने लगेगी। यानी 14 दिसंबर के बाद आप 2 लाख से ज्यादा पैसे ऑनलाइन माध्यम से हफ्ते के सातों दिन, 24 घंटे कर पायंगे। कारोबारियों को RTGS 24*7 होने से बड़ी सुविधा होने वाली है. बड़े डिजिटल भुगतान (Digital Transaction) के लिए पूर्व में जारी NEFT (NATIONAL ELECTRONIC FUNDS TRANSFER)  सुविधा पूर्व की ही तरह चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी।

NEFT vs  RTGS

NEFT (National Electronic Funds Transfer)  सुविधा पहले से ही 24*7 उपलब्ध है, जबकि Real Time Gross Settlement (RTGS) इससे पूर्व सिर्फ बैंकिंग दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध थी. इसके अलाबा NEFT (National Electronic Funds Transfer)  Hourly Basis पर काम करता है. यानी NEFT (National Electronic Funds Transfer)  से पैसे भेजने पर टाइम लग सकता है. लेकिन Real Time Gross Settlement (RTGS) रियल टाइम सेटलमेंट सर्विस है. यानी आपके द्वारा भेजे गए तत्काल ही Beneficiary के खाते में क्रेडिट हो जायँगे.

इसके अलाबा NEFT (National Electronic Funds Transfer)  के जरिये आप अधिकतम 2 लाख रूपये ही भेज सकते हैं. जबकि Real Time Gross Settlement (RTGS) सुविधा 2 लाख रूपए से ज्यादा रकम भेजने के लिए की जाती है.

पहले के नियम

वर्तमान में Real Time Gross Settlement (RTGS) सुविधा दूसरे और चौथे शनिवार और बैंक अवकाश के दिनोंके खाते को छोड़कर हफ्ते में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक काम करती थी. लेकिन अब आपको यह सुविधा हफ्ते के सातों दिन, 24 घंटे मिलने वाली है.

बता दें कि देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ने जुलाई 2019 से NEFT (National Electronic Funds Transfer)  और आरटीजीएस (RTGS) से किये जाने वाले लेन-देन पर शुल्क लेना बंद कर दिया.

अब Contactless transaction की लिमिट 5 हज़ार

जल्द ही बैंकिंग से जुडी एक और सर्विस में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है, अब 1 जनवरी 2021 से Contactless transaction की लिमिट 5 हज़ार रूपये होने वाली है. फ़िलहाल यह 2 हज़ार रूपए मात्र है. रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने वयान में कहा है, Digital payment को सुरक्षित तरीके से बढ़ाने के लिए UPI या कार्ड के जरिये बिना संपर्क के किये जा सकने वाले लेन-देन की सीमा को 1 जनवरी 2021 से दो हजार रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये कर दिया जायेगा.

Rtgs-real-time-gross-settlement-now-24-7-rtgs-new-rules-neft-vs-rtgs-rtgs-limit-rtgs-charges-rtgs-in-banking-rtgs-timings-neft-national-electronic-funds-transfer-upi-payment-rules-changed-rbi-contactless-payment-limit-will-5000-from-2021

Previous
Next Post »