मोदी सरकार के कार्यकाल में डूब गया है एक और बैंक बंद, RBI ने जारी किया आदेश , जानिए लाखों ग्राहकों की जमा रकम का क्या होगा...??

मोदी सरकार के कार्यकाल में डूब गया है एक और बैंक बंद, RBI ने जारी किया आदेश , जानिए लाखों ग्राहकों की जमा रकम का क्या होगा...?

rbi-cancels-licence-of-karad-janata-sahakari-bank-know-what-will-happen-depositors-and-their-money-depositers-will-get-up-to-5-lakh-under-dicgc
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) एक और सहकारी बैंक को तगड़ा झटका दिया है, महाराष्ट्र में PMC Bank के बाद यह दूसरा बैंक है। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने कराड जनता सहकारी बैंक (Karad Janata Sahakari Bank) का लाइसेंस निरस्त कर दिया है।

www.indianpsubank.in: देश के बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) को नियामित करने वाले भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने महाराष्ट्र के और सहकारी बैंक को तगड़ा झटका दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India- RBI) ने कराड जनता सहकारी बैंक (Karad Janata Sahakari Bank) का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India- RBI) ने अपने आदेश में कहा है, पूंजी की कमी और कम कमाई के कारण यह कदम उठाया जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India- RBI) के आदेश के बाद अब कराड जनता सहकारी बैंक (Karad Janata Sahakari Bank) के सभी तरह के बैंकिंग व्यवसाय (Banking Business) पर रोक लग गयी है.

लेकिन अगर आप सोच रहें हैं की ग्राहकों के जमा पैसों का क्या होगा? क्या ग्राहकों को उनकी मेहनत की गाडी कमाई वापस मिलेगी? पूरी रकम वापस मिलेगी या आंशिक? तो आईए इन सब सवालों के जबाब ढूढंते हैं.

यह भी पढ़े- Banking में होने वाले हैं बड़े बदलाव?

यह भी पढ़े- क्या होता है नॉमिनी? जाने इसे बनाने के नियम और अधिकार?

क्या ग्राहकों का पैसा डूब जाएगा?

आपको बता दें, कराड जनता सहकारी बैंक (Karad Janata Sahakari Bank) के सभी ग्राहकों को अधिकतम 5 लाख रूपए तक वापस मिलने वाले है.  भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India- RBI) ने कहा है की ग्राहकों के पैसे वापस करने के लिए एक सामान्य प्रक्रिया अपनायी जायेगी। जिसके तहत कराड जनता सहकारी बैंक (Karad Janata Sahakari Bank) के सभी ग्राहकों के पैसे वापस किये जाएंगे। लेकिन यहाँ आपको यह भी ध्यान रखना है, की भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India- RBI) के मौजूदा नियमों के तहत बैंक के डूबने की स्थिति में ग्राहक को अधिकतम 5 लाख रूपये तक ही वापस मिलते हैं. मतलब आपके खाते में चाहें जितने ही पैसे क्यों न हो लेकिन उसको अधिकतम 5 लाख रूपये ही वापस मिल पायेंगे। आपको बता दें, ग्राहकों को यह रकम भुगतान इंश्योरेंस और क्रेडिड गारंटी कार्पोरेशन (DICGC) के अंतर्गत किया जाएगा।

99 प्रतिशत को मिलेगा पूरा भुकतान

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India- RBI) ने कहा है, की ग्राहकों को उनके पैसे पाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। कराड जनता सहकारी बैंक (Karad Janata Sahakari Bank) के 99 प्रतिशत ग्राहकों को उनका पूरा पैसा मिल जाएगा। RBI ने ग्राहकों से धैर्य रखने की अपील भी की है. RBI के मुताबिक, डिपॉजिटर्स में से 99 प्रतिशत से अधिक को Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation (DICGC) से उनका पूरा भुगतान मिलेगा.

यह भी पढ़े- अब बैंक आएगा आपके घर?

यह भी पढ़े- अब Free Banking नहींजमा-निकासी पर देना होगा चार्ज?

क्या है DICGC? और उसके नियम?

Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation (DICGC) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के पूर्ण स्वामित्व वाली सरकारी कंपनी है. Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation (DICGC) देश के अंदर मौजूद सभी बैंको के जमाकर्ताओं की जमा रकम का बिमा करती है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक अधिकतम 5 लाख रूपये तक की जमा राशि इस स्कीम के तहत कवर होती है. यदि किसी ग्राहक के 5 लाख रूपये से ज्यादा जमा है तो 5 लाख रूपये से ऊपर की रकम डूब जायेगी।

यह भी पढ़े- Bank में लागू हो सकता है Grading System?

यह भी पढ़े- 23 नहीं इन 26 Govt. Companies को बेचेगी सरकार

मंगलवार को दिया आदेश

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को नोटिस जारी कर इस विषय में जानकारी दी है, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपने आदेश में कहा है की पर्याप्त पूंजी के अभाव, और कमाई की संभावना कम होने के कारण यदि बैंक को व्यवसाय करने की इज़ाज़त की जाती है तो इससे सार्वजानिक होते प्रभावित हो सकतें हैं. 

rbi-cancels-licence-of-karad-janata-sahakari-bank-know-what-will-happen-depositors-and-their-money-depositers-will-get-up-to-5-lakh-under-dicgc

Previous
Next Post »