Baroda Rajasthan Kshetriya
Gramin Bank (BRKGB) की कुंदन गांव शाखा
में दिनदहाड़े लूट, ग्रामीण बैंकों की
सुरक्षा राम भरोसे, बैंको में कहीं भी
गार्ड मौजूद नहीं।
देश
के अधिकतर ग्रामीण बैंक रिमोट क्षेत्रों में होते हैं. इसीलिए इन बैंको को ही
सुरक्षा की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. लेकिन देश के अधिकतर ग्रामीण बैंको की
सुरक्षा राम भरोसे ही होती है. इन बैंको में ना तो कोई गार्ड होता है. और न ही कोई
हथियारबंद कर्मी। गौरतलब है, देश
की अधिकतर ग्रामीण बैंक शहरों से दूर हाई-रिस्क वाली जगह पर होती हैं. लेकिन फिर
भी देश की अधिकतर ग्रामीण बैंको की सुरक्षा राम भरोसे ही होती है.
INDIAN PSU BANK - राजस्थान के सीकर जिले की कुंदन गांव में स्थित बड़ौदा
राजस्थान ग्रामीण बैंक की शाखा में शनिवार दिन-दहाड़े 4 बदमाशों ने हथियारों के दम पर बैंक को लूट लिया। शनिवार दोपहर 3 बजकर 11 मिनट पर 4 बदमाश Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank
(BRKGB) की कुंदन गांव शाखा
में घुसते हैं. इनमे से दो बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था. जबकि दो बदमाशों ने अपने
चेहरे को कपडे से ढक रखा था. पिस्टल से लैस दो बदमाशों में से एक ने शाखा में
घुसते ही हवाई फायर किया। और शाखा में सामने बैठे शाखा प्रबधंक रामनिवास ढाका और
कैशियर मनीष के साथ मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने शाखा में मौजूद 3 महिला बैंक कर्मियों
को नहीं बक्शा। बदमाश सभी बैंक कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए स्ट्रांग
रूम की ओर ले गए. और सभी कमर्चारियों के मोबाइल छीनकर उनको स्ट्रांग रूम में बंद
कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने सबसे पहले
कैश काउंटर पर रखे 38 हज़ार रुपये उठाये। और इसके बाद सेफ में रखे एक लाख रूपये बैग में भरकर फरार
हो गए.
आपको बता दे, बदमाश महज 10 मिनट में बैंक को लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने जिस तरह
बारदात को अंजाम दिया उससे साफ़ हो गया बदमाश पहले से जानते थे की बैंक में गार्ड
की मौजूदगी नहीं है. और उनके लिए कुंदन गांव शाखा एक सॉफ्ट टारगेट है. इस साल जिले
में यह लूट की 12वी
बारदात है. इसके बाद भी बैंक प्रबंधन जानबूझकर सुरक्षा से जुडी इतनी बड़ी गलती कर
रहा है. गौरतलब है, देश की अधिकतर ग्रामीण बैंक शहरों से दूर हाई-रिस्क वाली जगह पर होती हैं.
लेकिन फिर भी देश की अधिकतर ग्रामीण बैंको की सुरक्षा राम भरोसे ही होती है.
गार्ड ना
होना सुरक्षा की बड़ी चूक
देश के अधिकतर ग्रामीण बैंक रिमोट क्षेत्रों में होते हैं.
इसीलिए इन बैंको को ही सुरक्षा की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. लेकिन देश के अधिकतर
ग्रामीण बैंको की सुरक्षा राम भरोसे ही होती है. इन बैंको में ना तो कोई गार्ड
होता है. और न ही कोई हथियारबंद कर्मी। ग्रामीण बैंको की यूनियन लगातार बैंको के
प्रबंधन से सुरक्षा की मांग करती है. लेकिन बैंक प्रबंधन फण्ड की कमी का वहाना
बनाकर बैंको में सुरक्षा गार्डो की तैनाती को लेकर हाथ खड़े कर देता है. लेकिन आये
दिन जिस तरह से ग्रामीण बैंक लगातार बदमाशों का निशाना बन रहें हैं. उसके बाद बैंक
प्रबंधन को फण्ड की कमी का रोना छोड़कर जरुर कुछ न कुछ अवश्य करना होगा। बैंक
प्रबधन आगर सभी शाखाओ पर गार्ड की तैनाती करने में असंभव है. तो कम से कम
हाई-रिस्क की शाखाओं को पहचानकर उनमे गार्ड की तैनाती अवश्य कर सकता है. चाहें जो
भी अब इस सम्बन्ध में प्रबंधन को ही फैसला करना है. लेकिन एक बात तो तय है की
प्रबंधन अब इस मुद्दे पर फण्ड का वहाना बनाकर हाथ पर हाथ धर कर नहीं बैठ सकता।
अपना
ताला खुद लाये बदमाश
यहाँ गौर करने वाली बात है, की बदमाश शाखा के मुख्य गेट पर ताला डालने के लिए अपना ताला
साथ लेकर आये थे. बदमाशों ने सभी कर्मियों को स्ट्रांग ररूम में बंद करने के बाद
मुख्य गेट पर अपना ताला लगाकर फरार हो गए. बैंक मैनेजर राम निवास के मुताबिक सभी
बदमाश हिंदी में बात कर रहे थे. कैशियर मनीष से बदमाशो ने कहा की वो उनके पुरे
परिवार को जानते हैं. अगर जरा भी आवाज की तो उनके पुरे परिवार को उड़ा देंगे।
बदमाशों ने बैंक की महिला कर्मियों के साथ भी मारपीट की.
कुल 1 लाख 33 हज़ार 130 रूपये
की डकैती।
जिस समय बदमाशों ने शाखा को निशाना बनाया उस समय शाखा में
कैश काउंटर पर 38
हज़ार रूपये व लगभग 1 लाख रूपये तिजोरी में रखे थे. बदमाशों ने सभी पैसे एक बैग में भरे और फरार हो
गए. बैंक में 5000
रूपये मूल्य के सिक्के इसलिए बच गए क्योंकि उनकी थैली फटने से वो बिखर गए थे.
एक नज़र-
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank)
आपको बता दे, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) राजस्थान राज्य में स्थित है. बड़ौदा राजस्थान
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) का हेड ऑफिस अजमेर में है. इसके 12 क्षेत्रीय कार्यालय प्रदेश के 12 जिलों अलवर, बांसवाड़ा, बारन,भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौरगढ़, चूरू, झुंझुनू, कोटा, नीम का थाना, सवाईमाधोपुर, और सीकर में स्थित हैं.
बैंक प्रदेश के कुल 21 जिलों में फैली हुई है. जिनके नाम हैं,
अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारन,भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर बून्दी, चित्तौरगढ़,
चूरू, दौसा, धौलपुर, डूँगरपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली ,
कोटा , प्रतापगढ़ , सवाईमाधोपुर, टोंक और सीकर हैं. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण
बैंक (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) की कुल शाखाओ की संख्या 833 है.
इतिहास (History
of Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank )
आपको बता दें, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) 1 जनवरी 2013 को भारत सरकार के गैज़ेट नोटिफिकेशन के बाद अस्तित्व में आया
है. बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक राजस्थान में वर्तमान बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण
बैंक (Baroda
Rajasthan Gramin Bank), हाड़ौती
ग्रामीण बैंक (Hadoti Gramin Bank) और राजस्थान ग्रामीण बैंक (Rajasthan Gramin
Bank) का विलय करके बनायीं गयी थी.
जिनके प्रायोजक बैंक क्रमशः बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda), सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank of
India) और पंजाब नेशनल बैंक
(Punjab
National Bank) थे. लेकिन 1
जनवरी 2013 को इन तीनों बैंको के विलय के बाद एक नयी बैंक,
" बड़ौदा राजस्थान
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) "
बनायीं गयी. जिसका मुख्यालय अजमेर में बनाया गया.
1036
sikar-news-bank-loot-in-kudan-village-of-sikar-rajasthan-Baroda-Rajasthan-Kshetriya-Gramin-Bank-BRKGB-news-security-in-gramin-banks-in-india-gramin-bank-news
sikar news bank loot in kudan village of sikar
rajasthan Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank BRKGB news security in gramin
banks in india gramin