BANK-SBI-Covid-19: सोशल मीडिया में अपना दर्द बताने पर कार्यवाही का डर दिखा रहा SBI
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कर्मचारियों के सोशल मीडिया पोस्ट के बारें में बड़ी चेतावनी
जारी की है. इसके अनुसार कोई कर्मचारी Covid-19 के दौरान बैंक के कामकाज पर कोई
आलोचनात्मक पोस्ट करता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी. बैंक पश्चिम बंगाल में पहले ही अपने दो कर्मचारियों पर इस तरह की कार्यवाही शुरू कर चुका है.
INDIANPSUBANK: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ( BANK ) भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कर्मचारियों के सोशल मीडिया प्रयोग को लेकर चेताया है. सूत्रों के अनुसार बैंक ( BANK ) ने अपने सभी अंचलो के मुख्य महाप्रबंधकों को पत्र जारी करते हुए Covid-19 के दौरान किसी कर्मचारी द्वारा बैंको के परिचालन की आलोचना करने पर कार्यवाही करने को कहा है. बैंक (BANK) ने कहा है, की यदि SBI (STATE BANK OF INDIA) का कोई कर्मचारी Covid-19 के दौरान सोशल मीडिया पर बैंक ( BANK ) के परिचालन से जुडी कोई आलोचनात्मक पोस्ट करता है. तो उसके खिलाफ बैंक (BANK) की सोशल मीडिया गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
SBI (STATE BANK OF INDIA) द्वारा अपने अंचल महाप्रबंधकों को लिखे पत्र में SBI (STATE BANK OF INDIA) ने कहा है, की उन सभी कमर्चारियों पर कार्यवाही की जाए, जो सोशल मीडिया के माध्यम से बैंक ( BANK ), उसके प्रबंधन और नीतियों को बाधित करने वाले पोस्ट कर रहें हैं. NDTV ने इस पत्र के हवाले से कहा है," वर्तमान समय में हमने बैंक ( BANK ) की शाखाओं और कार्यालयों के कामकाज से सम्बंधित सोशल मीडिया पोस्टो में बढ़ोतरी देखी है. इन पोस्टों में Covid-19 महामारी के दौरान बैंको के खुले रहने की आलोचना की गयी है. और ऐसे समय में बैंक ( BANK ) की भूमिका की तारीफ़ ना के बराबर की गयी है." इसी के मद्देनज़र बैंक ( BANK ) ने अपने सभी अंचलो के मुख्य महाप्रबंधकों को पत्र लिखा है.
दो कर्मचारियों पर कार्यवाही शुरू
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता में ऐसे दो कर्मचारियों पर पहले ही कायर्वाही प्रारम्भ हो चुकी है. NDTV ने कोलकाता सर्किल के SBI (STATE BANK OF INDIA) चीफ जनरल मैनेजर रंजन कुमार मिश्रा के हवाले से लिखा है, की बैंक ( BANK ) ने पहले से ही सोशल मीडिया के प्रयोग को लेकर गाइडलाइन बना रखीं हैं. जिनके पालन की अपेक्षा हर कर्मचारी से की जाती है, और इनका उल्लघंन करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। Covid-19 पर पोस्ट करने के लिए कर्मचारी स्वतंत्र हैं, लेकिन यदि इस तरह की पोस्ट से बैंक ( BANK ) की छवि धूमिल होती है तो उन पर तो जांच के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.
बैंक ( BANK ) कर्मचारियों की अभिव्यक्ति की आज़ादी पर बड़ा हमला
बैंक ( BANK ) के कर्मचारी SBI (STATE BANK OF INDIA) के इस कदम को उनकी अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बता रहें हैं. उनका कहना है की बैंक ( BANK ) इस पत्र के माध्यम से अपने कर्मचारियों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाना चाहता है. पहले से भारी मानसिक दबाव में काम कर रहे बैंक ( BANK ) कर्मचारियों को इस तरह के आदेश उनके मनोबल को को गिराने का काम करेंगे। कम से कम बैंक ( BANK ) को ऐसे समय में जब देश Covid-19 जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रहा है, और बैंक ( BANK )कर्मी पूरी ईमानदारी से अपना फ़र्ज़ निभा रहें हैं. तो इस तरह के परिपत्रों से बचना चाहिए था.
AIBOC ने की आलोचना
All India Bank Officers Confederation (AIBOC) ने SBI (STATE BANK OF INDIA) के इस आदेश की आलोचना करते हुए कहा है, की यह बैंक ( BANK ) के कर्मचारियों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है. बिना अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपने मन की बात को सोशल मीडिया पर व्यक्त करना बैंक ( BANK ) कर्मचारियों का लोकतांत्रिक हक़ है.
SBI एकलौता बैंक
NDTV ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है, SBI (STATE BANK OF INDIA) एकमात्र बैंक ( BANK ) है जिसने ऐसे समय में इस तरह की गाइडलाइन जारी की है.
BANK से बड़ा खतरा, हो रही भारी भीड़
सरकार ने देश के गरीब समाज को राहत देने के लिए 1 लाख 70 हज़ार के बड़े पैकेज का ऐलान किया है. सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जैसी तमाम योजनाओं के जरिये देश के दैनिक मज़दूरों और किसानों के खाते में कुछ न कुछ रकम DBT के माध्यम से डालने का ऐलान किया है. लोग भारी संख्या में इसी पैसे की जानकारी पाने के लिए बैंको का रुख कर रहें हैं. जिससे कहीं कहीं बैंको के बाहर भारी भीड़ लग रही है. और उचित इंतजाम के अभाव में इस भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है. जिससे Covid-19 जैसी खतरनाक बीमारी से निपटने के लिए जरुरी सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जियां उड़ रहीं हैं. जिससे बैंको के जरिये इसके संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.
नोट भी बड़ा खतरा
Covid-19 के मद्देनज़र नोटों का प्रयोग की अब बड़ा खतरा बन चुका है. RBI के जरिये इस सम्बन्ध में बार- बार अपील की जा रही है. लोगों से ज्यादा से ज्यादा डिजिटल लेन- देन की अपील की जा रही है. लेकिन जो लोग सरकार के इस आर्थिक पैकेज का हिस्सा हैं, उनमें एक बड़ी संख्या निरक्षरों की है. जिनसे डिजिटल लेन- देन की उम्मीद करना बेमानी सा है.
लोगों में असमंजस की स्थिति
सरकार के ऐलान बाद से ही सभी तरह के खाताधारक अपनी पासबुक (PASSBOOK) लेकर शाखाओं में आ रहें हैं. जन- धन खातों में सरकार ने उनके लास्ट अंक के आधार पर डेट-वाइज पैसे डालने ऐलान किया है. लेकिन अधिकतर लोग इन सब बातों से अनजान रोजाना पैसो की आस में बैंको की ओर रुख कर रहें हैं. और बहुत सारे लोग मायूस होकर वापस जा रहें हैं. इन्हीं लोगो की वजह से बैंको में भीड़- भाड़ वाली स्थितियां बन रहीं हैं. हालाँकि कई जगह बैंकर लोकल प्रशासन की मदद से काफी अच्छे तरीके से इसको हैंडल भी कर रहें हैं.
तमाम खबरों के बीच गुजरात के बैंकर का वीडियो वायरल
Covid-19 से जुडी खबरों के बीच गुजरात के एक बैंक ( BANK )र का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे एक बैंक ( BANK )कर्मी चेक को चिमटे से पकड़कर उसे आयरन से इस्त्री करने के बाद पेमेंट कर रहें हैं. उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. आईपीएस अफसर भी उनको देखकर उनकी तारीफ किये बिना नहीं रह सके. और उन्होंने अपने twitter पर इस वीडियो को पोस्ट किया। जिसके बाद यह वीडियो वायरल होने लगा और आनंद महिंद्रा जैसे लोगो ने इसे अपने twitter पर शेयर किया।
covid-19-sbi-warns-its-employees-action-will-be-taken-against-who-wrote-anti-bank-post-on-social-media-sbi-social-media-guidelines