23 नहीं इन 26 Govt. Companies (PSUs) को बेचेगी सरकार, RTI से मिली जानकारी.

23 नहीं इन 26 Govt. Companies (PSUs) को बेचेगी सरकार, RTI से मिली जानकारी.

list-of-psu-disinvestment-2020-list-of-psu-for-privatisation-name-of-26-psu-sold-by-modi-government-rti-information-name-of-23-companies-for-privatization
27 जुलाई 2020, इसी दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) की एक घोषणा के बाद देश के तमाम सरकारी कर्मचारी टेंशन में आ गए थे. दरअसल 27 जुलाई को ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने देश की 23 सरकारी कंपनियों (23 PSUs) को बेचने की बात की थी. लेकिन अब RTI से जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके मुताबिक सरकार 23 नहीं 26 सरकारी कंपनियों (26 PSUs) को बेचने जा रही है.

Subscribe Our Youtube Channel - Bankwala

https://www.youtube.com/channel/UChewZpFpWuAHaexCe0V9uTQ

www.indianpsubank.in : पहले से डूबती भारतीय अर्थव्यवस्था (India Economy), कोरोना महामारी के बाद गर्त चली गयी है, वित्तीय वर्ष 2020 (FY 2020-21) की पहली तिमाही (1st Quarter) में GDP में -23.5 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गयी है. ऐसा नहीं की भारत अकेला देश है जिस पर कोरोना महामारी (Covid-19) की मार पड़ी है. चीन को छोड़कर दुनिया की सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाएं (Economies) इस महामारी की चपेट में आयी हैं. लेकिन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं (Economies) में भारत जैसा नुकसान किसी को नहीं हुआ है.

सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को बचाने के लिए ही 20 लाख करोड़ के पैकेज (20 lakh crore) की घोषणा की थी. हालाँकि कई अर्थशास्त्रियों ने इस पैकेज पर गंभीर सवाल भी खड़े किये। क्योकि इसका एक बड़ा भाग लोन के रूप में था. इसी पैकेज में सरकार ने जब आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar bharat) पैकेज का भी ऐलान किया था लेकिन तब शायद ही किसी ने सोचा होगा की इस आत्मनिर्भरता में सरकारी कंपनियों (PSUs) को बेचना भी शामिल है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने 27 जुलाई को एक अहम् घोषणा करते हुए बताया था की सरकार ने 23 सरकारी कंपनियों (PSUs) को बेचने का फैसला किया है. हालाँकि तब उन्होंने इन कम्पनियो के नाम बताने से इनकार कर दिया था. और बताया था की इन कंपनियों को बेचने की मंजूरी पहले ही मंत्रिमंडल (cabinet) से ली जा चुकी है. हालाँकि अब इस बारे में पूरी तस्वीर साफ हुई है. उस समय वित्त मंत्री ने 23 कपंनियाँ (23 PSUs) को बेचने की बात कही थी. लेकिन असल ने सरकार 23 नहीं 26 सरकारी कंपनियों (26 PSUs) को बेचने जा रही है. और इन सबको बेचने की मंजूरी पहले ही मंत्रिमंडल से ली जा चुकी है.

बाजार के हिसाब से तय होगा, कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचीं जायेगी।

दरअसल वित्त मंत्री ने 27 जुलाई को न तो बेची जाने वाली कंपनियों (PSUs) ने नाम बताये थे. ना ही यह बताया था की सरकार इन कम्पनियो में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी? इसी सूचना के बाद इन कंपनियों के नाम RTI के जरिये सरकार से पूछे गए थे. जिसकी जानकारी सरकार द्वारा उपलब्ध कराते हुए बताया गया है. की सरकार 23 नहीं 26 कंपनियों (26 PSUs) को बेचने जा रही है. इन कंपनियों ने नाम भी RTI के जबाब में बताये गए हैं. लेकिन प्रतिशत के बारे में यही बताया गया है की इसका फैसला बज़्ज़ार के हिसाब से तय होगा।

उन कम्पनियो के नाम जिन्हे बेचा जाना है.

1- Project and Development India Limited (PDIL)

2- Engineering Projects India Limited (EPIL)

3- Pawan Hans Limited (PHL)

4- B&R Company Limited (B&R)

5- Air India

6- Central Electronics Limited (CEL)

7- Cement Corporation India Limited (CCIL- Nayagaon Unit)

8- Indian Medicine & Pharmaceuticals Corporation Limited (IMPCL)

9- Salem Steel Plant, Bhadrawati Steel Plant, Durgapur Steel Plant

10- Bharat Earth Movers Limited (BEML)

11- HLL Lifecare

14- Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL)

15- Shipping Corporation of India Limited (SCL)

16- Container Corporation of India Limited (CONCOR)

17- Nilachal Ispat Nigam Limited (NINL)

18- Hindustan Prefab Limited (HPL)

19- Bharat Pumps and Compressors Limited (BCPL)

20- Scooters India Limited (SIL)

21- Hindustan Newsprint Limited (HNL)

22- Karnataka Antibiotics & Pharmaceuticals Limited (KAPL)

23- Bengal Chemicals & Pharmaceuticals Limited (BCPL)

24- Hindustan Antibiotics Limited (HAL)

25- Indian Tourism Development Corporation (ITDC)

26- Hindustan Fluorocarbon Limited (HFL)

list of psu disinvestment 2020

list of psu for privatisation

26 psu list for privatization

23 companies for privatization

psu sold by modi government

list-of-psu-disinvestment-2020-list-of-psu-for-privatisation-name-of-26-psu-sold-by-modi-government-rti-information-name-of-23-companies-for-privatization


Previous
Next Post »