New VRS Scheme of SBI 2020 - 30000 कर्मचारी हो सकते हैं रिटायर

New VRS Scheme of SBI 2020 - 30000 कर्मचारी हो सकते हैं रिटायरsbi-new-vrs-scheme-of-sbi-2020-vrs-in-sbi-2020-new-vrs-scheme-3000-employees-may-be-retire-sbi-vrs-2020-bank-news-banking

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक (SBI) अपने कर्मचारियों के लिए एक VRS Scheme (New Voluntary Retirement Scheme SBI 2020) लाया है. जिसके बाद SBI (State Bank Of India) के 30000 कर्मचारियों पर जबरन रिटायरमेंट की तलवार लटक गयी है. आपको बता दें SBI (State Bank Of India) में इस समय लगभग 2.50 लाख कर्मचारी हैं. जिनमे से 30000 कर्मचारी इसके दायरें में हैं.

Subscribe Our Youtube Channel - Bankwala

https://www.youtube.com/channel/UChewZpFpWuAHaexCe0V9uTQ

www.indianpsubank.in : पिछले कई दिनों से देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (State Bank Of India) में छटनी की खबर मीडिया में चल रही है. दरअसल देश के सबसे बड़े बैंक SBI (State Bank Of India)  ने एक ऐलान किया है।  इस ऐलान के मुताबिक SBI (State Bank Of India) ऐसे कर्मचारियों की समीक्षा करने जा रहा है जिनकी उम्र 55 साल हो चुकी है या फिर वो 30 साल की सर्विस पूरी कर चुके हैं. इस बारें में हमने आपको अपनी इसी वेबसाइट पर एक विस्तृत खबर दी थी. इस पोस्ट में हम आपको अपनी उसी खबर के आगे की कहानी बताने जा रहें हैं.

यह भी पढ़े.

Bank में लागू हो सकता है Grading System, 60% से कम अंक वाले होंगे बाहर 

23 नहीं इन 26 Govt. Companies (PSUs) को बेचेगी सरकार

क्या है नयी  वीआरएस स्कीम

New VRS Scheme of SBI

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने एक नयी  वीआरएस स्कीम (New VRS Scheme of SBI 2020) का ऐलान किया है. जिसके दायरे में SBI (State Bank Of India) के 30190 कर्मचारी हैं. नयी वीआरएस स्कीम (New VRS Scheme of SBI 2020) के बाद SBI (State Bank Of India) के इन्हीं 30190 कर्मचारियों पर रिटायरमेंट की तलवार लटक रही है. SBI (State Bank Of India) के नयी VRS Scheme (New Voluntary Retirement Scheme) स्कीम में ऐसे कर्मचारी आएंगे जिनकी उम्र 55 साल हो चुकी है या वो 30 साल की सर्विस पूरी कर चुके हैं. हमने आपको बताया था SBI (State Bank Of India) अपने ऐसी सभी कर्मचारियों की समीक्षा करने जा रहा है. इस समीक्षा में अलग अलग मापदंडो के लिए कुल 100 अंक निर्धारित किये गए हैं. और जो कर्मचारी 60 अंक से कम अंक लायेंगे उन्हें SBI (State Bank Of India) द्वारा रिटायर कर दिया जाएगा। और जो कर्मचारी 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेंगे उन्हें 3 साल का एक्सटेंशन मिलेगा। इसके बाद 58 साल की उम्र में एकबार फिर से इन कर्मचारियों की समीक्षा होगी। और फिर से 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर उन्हें 2 साल का एक और एक्सटेंशन मिलेगा। लेकिन दोस्तों इस समीक्षा की खास बात यह है की इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होनी है. इसमें जो जो मापदंड शामिल किये गए है उनके हिसाब से तो काफी हद आपकी नौकरी आपके सीनियर स्टाफ के रहमो कर्म पर ही बचेगी। मेरी व्यक्तिगत राय के अनुसार ऐसी समीक्षा सिर्फ और सिर्फ चापलूसी को बढ़ावा देगी।

SBI की सफाई

आज SBI (State Bank Of India) ने अपनी इस नयी VRS Scheme (New Voluntary Retirement Scheme SBI 2020) स्कीम पर सफाई भी दी है, SBI (State Bank Of India) के प्रवक्ता ने कहा है की इस वीआरएस (New VRS Scheme of SBI 2020) का मकसद है कि जिन्हें और तरक्की का मौका नहीं मिल रहा वो बाहर भी अपने लिए मौका देख सकें. इसमें VRS Scheme (New Voluntary Retirement Scheme SBI 2020) में कई कर्मचारियों की व्यक्तिगत ग्रोथ, फिजिकल हेल्थ कंडीशन या पारिवारिक परिस्थिति को आधार बनाया गया है. मेरा सवाल है की 55 साल की उम्र का आदमी क्या कुछ नया शुरू कर पायेगा?

यह भी पढ़े.

CBI गिरफ्त में बैंक के GM, 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

RRB-India Post Merger- देश की सभी ग्रामीण बैंको का विलय किया जाए

स्कीम तैयार, बोर्ड अप्रूवल का इंतज़ार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक SBI (State Bank Of India) की नयी VRS Scheme (New Voluntary Retirement Scheme) स्कीम तैयार है और अब सिर्फ इसको बोर्ड द्वारा अप्रूव किया जाना है.

कब खुलेगी स्कीम

प्राप्त जानकारी के मुताबिक SBI (State Bank Of India) की नयी VRS Scheme (New Voluntary Retirement Scheme SBI 2020) स्कीम दिसंबर में खुलेगी और फरवरी तक खुली रहेगीइस VRS Scheme (New Voluntary Retirement Scheme SBI 2020) स्कीम में रिटायरमेंट लेने वाले कर्मचारियों को बचे समय की आधी सैलरी या फिर पिछले 18 महीने की सैलरी में से जो कम होगा उतना भुकतान एकमुश्त मिल जाएगा। साथ ही उन्हें ग्रेच्युटी, पेंशन, भविष्य निधि और मेडिकल का फायदा भी मिलेगा। इस स्कीम के दायरे में SBI (State Bank Of India) के कुल 11,565 अधिकारी और 18,625 कर्मचारी होंगे.

यह भी पढ़े.

CAIIB Details in Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।

JAIIB EXAM- IIBF-सम्पूर्ण जानकारी - ALL About JAIIB Exam in Hindi

First Attempt में JAIIB कैसे Clear करें- How to clear JAIIB in first Attempt

sbi-new-vrs-scheme-of-sbi-2020-vrs-in-sbi-2020-new-vrs-scheme-3000-employees-may-be-retire-sbi-vrs-2020-bank-news-banking

Previous
Next Post »