No More Free Banking- अब Free Banking नहीं, Cash जमा-निकासी पर देना होगा चार्ज
आज यानी 1 नबंवर 2020 से बैंकिंग (Banking) में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. अब तक जारी फ्री बैंकिंग (Free Banking) आज से समाप्त होने जा रही है. अब आपको बैंक (Bank) में पैसे जमा (Cash Deposit) करने से लेकर निकासी (Cash Withdrawal) तक चार्ज चुकाने होंगे। आज से यह नियम लागू हो गए हैं. इसकी शुरुआत बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने कर दी है, जल्द ही बाकि बैंक भी इस बारे में फैसला करने वाले हैं. किन खातों में कितना चार्ज बसूला जाएगा, और किन खातों में यह फ्री होगा इस पोस्ट में हम आपको यह जानकारी देने वाले हैं.
Subscribe Our Youtube Channel - Bankwala
https://www.youtube.com/channel/UChewZpFpWuAHaexCe0V9uTQ
www.indianpsubank.in : अगर आपका खाता किसी बैंक में है,
और आप उसमें नियमित जमा- निकासी (Cash Deposit And Withdrawal) करते रहतें हैं. तो यह खबर आपके लिए है. आज यानि 1 नबंवर 2020 से बैंको
ने जमा- निकासी के नियमों में बड़े बदलाव हो गए हैं. इन नियमों में बदलाव के बाद
कैश लेन- देन (Cash Transaction) के नियमों में बड़े बदलाव आ
गए हैं. अब आपको बैंक से पैसे निकालने या जमा करने पर चार्ज (Charge) चुकाने होंगे। सरकारी बैंको द्वारा अबतक जारी फ्री बैंकिंग (Free
Banking) अब खत्म होने वाली है. अब आपको हर बार जमा निकासी पर चार्ज
देने पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़े.
CBI गिरफ्त में बैंक के GM, 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
RRB-India Post Merger- देश की सभी ग्रामीण बैंको का विलय किया जाए
किन खातों में लगेगा चार्ज
देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda ) ने इन नियमों की औपचारिक शुरुआत कर दी है. जल्द ही दूसरे बैंक भी इसी राह पर चल सकते हैं. बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda ) ने सेविंग्स (Shavings Account), करंट (Current Account), ओवरड्राफ्ट (Overdraft Account), कैश क्रेडिट अकाउंट (Cash Credit Account) में कैश लेन- देन (Cash Transaction) के लिए चार्ज (Charge) तय कर दिए हैं. अब आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda ) के किसी भी खाते से पैसे निकालने या जमा करने पर चार्ज देना पड़ेगा। हालाँकि इसमें कुछ छूट भी दी गयी हैं. जैसे सेविंग्स खाते से महीने में पहले तीन ट्रांसक्शन मुफ्त (First Three Transaction In a month is free) होंगे। उसके बाद बैंक आपसे प्रत्येक ट्रांसक्शन पर 150 रूपये चार्ज के रूप में बसूलेगा।
इसी
तरह कैश क्रेडिट लिमिट (Cash Credit limit), करंट
अकाउंट और ओवरड्राफ्ट अकॉउंट (Overdraft Account), में प्रतिदिन
एक लाख रूपये तक जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा (Deposits
upto one lakh in a single day in current, overdraft and cc accounts is free)। लेकिन इससे ज्यादा जमा करने पर बैंक आपसे
चार्ज बसूलेंगे। यदि कोई खाताधारक एक लाख रूपये से ज्यादा पैसे जमा करता है तो उसे
प्रति हज़ार 1 रूपये के हिसाब से चार्ज देना होगा। और इसके लिए कम से कम 50 रूपये
और अधिकतम 20 हज़ार रूपये तक चार्ज के रूप में बसूले जा सकते हैं. अगर कैश क्रेडिट
लिमिट (Cash Credit limit), करंट अकाउंट और ओवरड्राफ्ट
अकॉउंट में एक महीने में 3 बार से ज्यादा पैसे निकाले जातें हैं तो आपको प्रत्येक
बार 150 रूपये चार्ज के रूप में देने पड़ेंगे।
इन खातों में नहीं लगेगा कोई
चार्ज
हाल में जन- धन खातों में चार्ज बसूलने की खबरें काफी वायरल हो रही थी. लेकिन अब सरकार ने साफ़ कर दिया है की जन- धन योजना के खातों में कोई चार्ज नहीं बसूला जाएगा। जन- धन खातों में पहले की ही तरह मुफ्त बैंकिंग (Free Banking) जारी रहेगी। जन- धन खातों में किसी भी प्रकार का चार्ज बसूलने की फ़िलहाल कोई योजना नहीं है.
यह भी पढ़े.
CAIIB Details in Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।
JAIIB EXAM- IIBF-सम्पूर्ण जानकारी - ALL About JAIIB Exam in Hindi
First Attempt में JAIIB कैसे Clear करें- How to clear JAIIB in first Attempt