Cryptocurrencies की भविष्य में मज़बूत संभावनाएं- Raghuram Rajan

 Cryptocurrencies की भविष्य में मज़बूत संभावनाएं- Raghuram Rajan

cryptocurrencies-have-a-future-may-become-effective-means-of-payment-rajan-future-of-cryptocurrency-raghuram-rajan-cryptocurrency-cryptocurrency-in-india-cryptocurrency-to-buy-cryptocurrency-crypto-investment
www.indianpsubank.in: भारत सहित दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है, टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Alan Musk) सहित दुनिया के कई बड़े टेक्नोक्रेट पहले से ही लगातार अलग अलग क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को प्रोमोट करके अरबों डॉलर की कमाई कर चुके हैं. भारत में भी लगातार क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. अब Reserve Bank Of India(RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) के वयान के भारत में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का क्रेज और बढ़ सकता है. रघुराम राजन (Raghuram Rajan) का कहना है, " अगर क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को बेहतर ढंग से रेगुलेट किया जाता है तो भविष्य की इसकी काफी सम्भावना है. रेगुलेटेड क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के बेहतर भविष्य की उम्मीद के बाबजूद रघुराम राजन (Raghuram Rajan) के यह भी कहा है की अभी तक यह साफ नहीं है की किन फंडामेंटल की वजह से क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को इतना सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने कहा की मुश्किल वक्त में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) आपका आखिरी सहारा नहीं बनेगा। एकबार इनका सही इस्तेमाल शुरू होगा तब जाकर मुझे इनके वैल्यूएशन पर भरोसा होगा। जैसे क्रॉस बॉर्डर ट्रांजैक्शन और पेमेंट का तरीका क्या होगा। आपको बता दें रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने यह बातें 25 अगस्त को रायटर्स ग्लोबल मार्केट्स फोरम में बोलते हुए कहीं हैं.

यह भी पढ़े-

Positive Pay System (PPS) क्या है?

Uttar Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी?

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी?

केंद्रीय बैंको को नयी कंपनियों में निवेश को अपनी जिम्मेदारियों में शामिल नहीं करना चाहिए

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर अपनी राय रखने के अलाबा Reserve Bank Of India(RBI) के पूर्व गवर्नर ने यह भी कहा है, " केंद्रीय बैंको को नयी कंपनियों में निवेश की जिम्मेदारी ना लेते हुए पॉलिसी से जुडी अपनी जिम्मेदारियों पर फोकस करना चाहिए। लगातार निवेश बढ़ाने की जिम्मेदारी सरकार की होनी चाहिए। न की सेंट्रल बैंको की. क्योकिं इनके पास पहले से ही पॉलिसी से जुडी काफी जिम्मेदारियां होती हैं.

25 अगस्त को रायटर्स ग्लोबल मार्केट्स फोरम में बोलते हुए राजन ने कहा, " केंद्रीय बैंको को राजनीति से प्रेरित नए निवेश से दूर रहना चाहिए। क्योकि केंद्रीय बैंको के कामकाज का दायरा पहले से ही काफी बड़ा है."

उन्होंने कहा, " केंद्रीय बैंको का यह कहना की वो ग्रीन बॉन्ड्स खरीद सकते हैं और ब्राउन बांड्स नहीं खरीद सकते यह बिलकुल बैसे ही है जैसे किसी फिस्कल मुद्दे  पर अपनी राय थोपना।

 रघुराम राजन (Raghuram Rajan) जी की गिनती दुनिया के टॉप अर्थशात्रियों में होती है. और वह RBI गवर्नर बनने से पूर्व इंटरनेशनल मॉनेटरी फण्ड में चीफ इकोनॉमिस्ट थे. आखिर में उन्होंने कहा की "केंद्रीय बैंको को ग्रीन इन्वेस्टमेंट (Green Investment) की जगह क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) और साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) पर फोकस करना चाहिए।"

यह भी पढ़े-

1- 23 नहीं इन 26 Govt. Companies (PSUs) को बेचेगी सरकार

2- आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank 

3-  PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks

Cryptocurrencies have a future may become effective means of payment rajan, future of cryptocurrency, raghuram rajan, Cryptocurrency, Cryptocurrency in india, Cryptocurrency to buy, Cryptocurrency, crypto investment

Previous
Next Post »