गूगल ने बैन किये 8 क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) ऐप
www.indianpsubank.in अगर आप क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में इन्वेस्ट करते हैं या फिर करने की सोच रहे
हैं तो यह खबर आपके लिए काफी है. भारत सहित पूरी दुनिया का ध्यान अचानक से क्रिप्टोकरेंसी
(Cryptocurrency) की काफी बढ़ गया है. और जैसे ही कोई चीज पॉपुलर होते है उससे जुड़े
फ्रॉड की सम्भावना भी काफी बढ़ जाती है. जैसे जैसे क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency)
का क्रेज बढ़ रहा है. क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में इन्वेस्ट करने के लिए रोज नए नए ऐप लांच
हो रहें हैं. लेकिन आपकी गाड़ी कमाई को सुरक्षित रखने के लिए जरुरी है सही ऐप का
चुनाव। क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में इन्वेस्ट के नाम पर कई ऐप आपसे धोखा करके
आपको चुना लगा रहें हैं. हाल ही में गूगल ने गूगल प्ले स्टोर
(Google Play Store) ने
ऐसे ही 8 फ्रॉड ऐप की पहचान कर उन्हें गूगल प्ले स्टोर
(Google Play Store) से
हटाया है.
क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) सेवाओं का दावा
यह सभी ऐप क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) से जुडी सेवाएं देने का दावा करते हैं. गूगल
ने कहा यह ऐप फ़र्ज़ी दावे करके लोगो को गुमराह कर रहे थे.
कैसे हो रहा फ्रॉड
यह ऐप यूजर्स माइनिंग
(Mining)
सेवाओं का उपयोग करके एक झटके में अमीर बनने का दावा कर रहे थे. और आमिर बनने के
लालच में आकर इन एप्स को अपने फोन में इंस्टाल कर लेते हैं. लेकिन असल ने इनके
दावे एक फर्जीबाड़ा हैं. क्योकिं इनमे से एक भी ऐप में क्रिप्टो माइनिंग
(Crypto Mining)
ऑपरेशन नहीं था. हालाँकि अगर कोई यूज़र्स इन एप्स को इंस्टाल करता तो उससे $14.99
से $18.99 के बीच एक चार्ज लिया जाता। जिसे यूज़र्स की इनकम बढ़ाने के नाम पर लिया
जाता था.
यह भी पढ़े-
Positive Pay System (PPS) क्या है?
Uttar Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी?
Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी?
अगर आपके फ़ोन में हैं तो तत्काल डिलीट करें
इंटरनेट सिक्योरिटी प्रोवाइड करने वाली दुनिया की अग्रणी फर्म ट्रेंड माइक्रो ने अपनी रिपोर्ट में बताया है, की यह 8 ऐप्स यूज़र्स को एड दिखाने, सब्सक्रिप्शन सर्विसेज के नाम पर हर महीने 15 डॉलर तक की पेमेंट लेते थे. ध्यान रहें गूगल ने भले ही इन ऐप्स को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है लेकिन अगर फिर भी इनमे से कोई ऐप अब भी आपके फ़ोन में मौजूद है तो तत्काल इन ऐप्स को अपने फ़ोन से हटा दें।
यह भी पढ़े-
1- 23 नहीं इन 26 Govt. Companies (PSUs) को बेचेगी सरकार
2- आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank
3- PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks
4- Cryptocurrencies की भविष्य में मज़बूत संभावनाएं- Raghuram Rajan
कौन कौन से ऐप गूगल ने बैन किये हैं?
1- Bitfunds- Crypto Cloud Mining
2- Bitcoin Miner- Cloud Mining
3- Bitcoin (BTC)- Pool Mining Cloud
Wallet
4- Crypto Holic- Bitcoin Cloud Mining
5- Daily Bitcoin Rewards- Cloud Based
Mining System
6- Bitcoin 2021
7- MineBit Pro- Crypto Cloud Mining
& BTC Miner
8- Ethereum (ETH)- Pool Mining Cloud