RTI Reply में Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank ने बताया, IBPS RRB 10 में डिक्लेयर वैकंसी जीरो हुई.

RTI Reply में Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank ने बताया, IBPS RRB 10 में डिक्लेयर वैकंसी जीरो हुई.

www.indianpsubank.in:बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda-BOB) प्रायोजित बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank), बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) एवं बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक (Baroda Gujrat Gramin Bank) में IBPS RRB 10 में दी गयी वैकंसी अचानक से जीरो कर दी हैं. जिससे बैंकिंग की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के साथ साथ इन तीनों बैंको में काम करने वाले कमर्चारियों को भी तगड़ा झटका लगा है.

RTI Reply में बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक ने दी जानकारी

बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) से RTI के तहत  IBPS RRB 10 में वैकंसी के बारें में कुछ जानकारियां मांगी गयी थी. RTI के तहत बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) से कुल तीन बिंदुओं पर जानकारी माँगी थी

1- In CRP RRB 10 total vacancy reported for GBO scale 2 post category wise details.

2- In CRP RRB 10 total vacancy reported for scale 3 category wise details.

3- In CRP RRB 10 total vacancy reported for scale 1 officers post category wise details.

इन तीनों ही सवालों का जबाब बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) ने सिर्फ एक रिप्लाई करके दिया है. जिसमे बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) ने कहा है, “Initially tentative vacancies provided to IBPS but due to non-aprroval of Manpower for Current Financial Year from our Sponsor Bank, BOB, we have withdrawn the vacancies provided under CRP RRB 10”.

मतलब बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) ने साफ साफ बता दिया है की बैंक ऑफ़ बड़ौदा से अप्रूबल न मिलने के कारण CRP RRB 10 में दी गयी वकैन्सी को बैंक ने जीरो कर दिया है. मतलब फाइनेंसियल ईयर 2021-22 में बैंक को कोई भी नया एम्प्लॉय नहीं मिलेगा। और इसके साथ ही जो लाखों स्टूडेंस्ट्स बैंकिंग की तैयारी कर रहे थे और इन बैंको में नौकरी की उम्मीद लगाए बैठे थे. उनके सपने भी अब चकनाचूर हो चुके हैं.

IBPS-RRB-10-vacancies-withdrawn-by-bob-sponsored-rrb-baroda-up-bank-baroda-rajasthan-kshetriya-gramin-bank-baroda-gujrat-gramin-bank-due-to-non-approval-from-sponsored-bank-bank-of-baroda-rti-reply-from-baroda-rajasthan-kshetriya-gramin-bank

यह भी पढ़े-

Positive Pay System (PPS) क्या है?

Uttar Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी?

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी?


अतार्किक फैसला

ग्रामीण बैंको की सबसे बड़ी यूनियन अरेबिया (AIRRBEA) बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda-BOB) के इस फैसले को आतर्किक बता रही है. Joint Forum Of BOB Sponsored RRB Unions के कन्वेनर शिव करन द्विवेदी ने इस फैसले के विरोध में एक पत्र दिया है. जिसमें उन्होंने बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank) के मर्जर के लिए भारत सरकार द्वारा 29 मार्च 2019 को जारी Gazette Notification का Refrence देते हुए कहा है, की ग्रामीण बैंको में नयी वैकंसी पर फैसला लेने का अधिकार बैंक को बोर्ड को है न को स्पॉन्सर्ड बैंक (Bank Of Baroda-BOB) को.

इसके अलाबा उन्होंने NABARD द्वारा समय समय पर किये गए पत्राचार के जरिये नाबार्ड ने कहा है, की ग्रामीण बैंको में नयी वैकंसी, प्रमोशन पर निर्णय लेने का अधिकार बैंक बोर्ड को है ना की स्पॉन्सर्ड बैंक को.

अपने इसी पत्र में उन्होंने ग्रामीण बैंको में मैनपावर से सम्बंधित मित्रा कमेटी का जिक्र करते हुए कहा है की ग्रामीण बैंको के Recuritment Process में Sponsored Bank का कोई रोल नहीं है. नयी वैकंसी के अप्रूबल के लिए बैंक बोर्ड से अप्रूबल की बात कही गयी है. ना की स्पॉन्सर्ड बैंक से अप्रूबल की.

आखिर ऐसे में बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda-BOB) द्वारा ऐसा फैसला क्यों लिया गया, जिसको लेने का अधिकार ही उनके पास नहीं है.

यह भी पढ़े-

1- 23 नहीं इन 26 Govt. Companies (PSUs) को बेचेगी सरकार

2- आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank 

3-  PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks

  4-   Cryptocurrencies की भविष्य में मज़बूत संभावनाएं- Raghuram Rajan

पहले से स्टाफ की भारी शॉर्टेज

बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda-BOB) प्रयोजित इन तीनों ही RRB में स्टाफ की पहले ही काफी कमी है. इसके साथ ही 2021-22 इन तीनों RRB में बल्क में रिटायरमेंट होने वाले हैं. अगर नयी वैकंसी पर लगायी गयी रोक तत्काल ना हटाई गयी तो इन तीनों ही बैंको के सामने मैनपॉवर का भारी संकट पैदा हो सकता है. ऐसे में इनके बिज़नेस पर इसका नकारात्मक प्रभाव भी अवश्य पड़ेगा।

 

एक नज़र- बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक  (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank)

बैंक का प्रधान कार्यालय अजमेर में स्थित है. बैंक के पास वर्तमान में 852 शाखाओं का बड़ा नेटवर्क है. जो राजस्थान के 21 जिलों में फैला हुआ है. बैंक में कुल 4562 बैंक मित्र कार्य कर रहें हैं. बैंक के कुल 56 ऑनसाइट ATM एवं 6 मोबाइल एटीएम वैन हैं. बैंक के ग्राहकों की संख्या लगभग एक करोड़ है. बैंक के अध्यक्ष आर.सी गग्गड़ हैं.

IBPS-RRB-10-vacancies-withdrawn-by-bob-sponsored-rrb-baroda-up-bank-baroda-rajasthan-kshetriya-gramin-bank-baroda-gujrat-gramin-bank-due-to-non-approval-from-sponsored-bank-bank-of-baroda-rti-reply-from-baroda-rajasthan-kshetriya-gramin-bank


Previous
Next Post »