All About Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB (राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक) - Total Business, NPA, Net Profit/Loss, Total Employees, IFSC Code, Balance Enquairy Number

All About Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB (राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक) - Total Business, NPA, Net Profit/Loss, Total Employees, IFSC Code, Balance Enquairy Number

rmgb-complete-information-rmgb-bank-rajasthan-marudhara-gramin-bank-banks-in-india-gramin-bank-total-branches-total-business-total-employees-ifsc-code-balance-enquiry-number-head-office-chairman-area-of-operation-cd-ratio-npa-crar

www.indianpsubank.in: दोस्तों इससे पिछले आर्टिकल में हमने आपको एक ऐसी Gramin Bank के बारे में बताया था जिसका Net NPA मात्र 0.41 फीसदी था. और जिसने पिछले फाइनेंसियल ईयर में 310 करोड़ का शुद्ध मुनाफा (Net Profit) दिया था. आपको बता दें इससे पहले हम अपनी इसी वेबसाइट पर चल रही ग्रामीण बैंक सीरीज (Gramin Bank Series) में उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और हरियाणा की Gramin Banks के बारे में डिटेल जानकारी दे चुके हैं. और इस समय हम राजस्थान में हैं. राजस्थान में स्थित Gramin Banks की सख्या दो है इससे पिछले आर्टिकल में हमने राजस्थान की दूसरी ग्रामीण बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण के बारे में बताया था. आज के आर्टिकल में हम आपको राजस्थान की ही एक और ग्रामीण बैंक "राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) के बारें में बताने जा रहें हैं. इससे अगले आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश की Gramin Banks के बारे बतायंगे। आज के आर्टिकल में आपको राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) के बारे में क्या क्या जानकारिया मिलने वाली हैं?

>Short History Of Rajasthan Marudhara Gramin Bank (RMGB)?

>Total Business of Rajasthan Marudhara Gramin Bank (RMGB)?

>Total No. Of Branches Of Rajasthan Marudhara Gramin Bank (RMGB)?

>Name Of Districts of Rajasthan Marudhara Gramin Bank (RMGB)?

>Total No. Of Employees Of Rajasthan Marudhara Gramin Bank (RMGB)?

>Head Office of Rajasthan Marudhara Gramin Bank (RMGB)?

>Chairman of Rajasthan Marudhara Gramin Bank (RMGB)?

>Sponsors Bank of Rajasthan Marudhara Gramin Bank (RMGB)?

>Ownership Of Rajasthan Marudhara Gramin Bank (RMGB)?

>Balance Enquiry Number  Of Rajasthan Marudhara Gramin Bank (RMGB)?

>IFSC and MICR Code Of Rajasthan Marudhara Gramin Bank (RMGB)?

>Important Financial Parameters of Rajasthan Marudhara Gramin Bank (RMGB)?

History Of (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB)?

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) की स्थापना 01 अप्रैल 2014 को हुई थी. यह राजस्थान स्थित दो ग्रामीण बैंको (Gramin Banks) में से एक है. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) 01 अप्रैल 2014 को राजस्थान स्थित तत्कालीन दो ग्रामीण बैंको, मरुधरा ग्रामीण बैंक (Marudhara Gramin Bank)और मेवाड़ आंचलिक ग्रामीण बैंक (Mewar Aanchalik Gramin Bank)” को मिलाकर बना था. इन दोनों पूर्ववर्ती ग्रामीण बैंको (Gramin Banks) के प्रायोजक बैंक क्रमशः “State Bank of Bikaner and Jaipr” और  “ICICI Bank Ltd” थे. वर्तमान राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) का प्रायोजक बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India- SBI) है वर्तमान राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) का हेड ऑफिस (Head office) जोधपुर, राजस्थान में है. और यह राजस्थान के 15 जिलों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है.

01 अप्रैल 2014  को राजस्थान स्थित पूर्ववर्ती दोनों ग्रामीण बैंको के समामेलन (Amalgamation) के बाद बना राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 (RRB Act 1976) के तहत काम कर रहा है. समामेलन (Amalgamation) के बाद बना राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) राजस्थान में स्थित दो ग्रामीण बैंको (Gramin Banks) में से एक है.

Total Business of (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB)?

Total Business- Rs 23,309 Cr. (+12.81% from FY 20)

Total Deposit- Rs14,078 Cr. (+12.63% from FY 20)

Total Advance- Rs9,229 Cr (+13.09% from FY 20)

Total Profit- Rs44.91 Cr  (+874.18% from FY 20)                   As on 31-03-2021

31.03.2021 को राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) के कुल व्यवसाय ( Total Business) की बात करें तो यह वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में 12.81% बढ़कर रू23,309 करोड़ के स्तर तक पहुंच गया है. जिसमें रू14078 करोड़ जमा (Total Deposit) और कुल अग्रिम (Total Advance) रू9,229 करोड़ है. Total Deposit में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 12.63% तथा Total Advance में पिछले वित्त की वर्ष की तुलना में 13.09% की वृद्धि हुई है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में बैंक ने रू44.91 करोड़ का शानदार लाभ अर्जित किया है. बैंक का कुल लाभ पिछले वित्त वर्ष के रू4.61 करोड़ से 974.18 प्रतिशत ज्यादा है. बैंक का सकल एनपीए (Gross NPA) पिछले वित्त वर्ष के 6 प्रतिशत से घटकर 5.23 प्रतिशत रह गया है. वहीं अगर बैंक के शुद्ध एनपीए (Net NPA) की बात करें तो यह पिछले वित्त वर्ष के 3.56 प्रतिशत से मात्र  2.53 प्रतिशत रह गया है.

rmgb-complete-information-rmgb-bank-rajasthan-marudhara-gramin-bank-banks-in-india-gramin-bank-total-branches-total-business-total-employees-ifsc-code-balance-enquiry-number-head-office-chairman-area-of-operation-cd-ratio-npa-crar

यह भी पढ़े-

JAIIB Exam 2022 - Date Of Registration, Exam Date

Positive Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?

 Branch Network

Total Branches of (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB)?

Total Branches- 701

Rural Branches- 526

Semi Urban Branches- 138

Urban Branches- 23

Metro Branches- 14

दोस्तों 01 अप्रैल 2014 को बने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) के Branch Network की बात की जाए. तो इसकी कुल ब्रांचों की संख्या (Total Branches) “701” है. जिसमें 526 रूरल शाखाएं (Rural Branches), 138 अर्ध शहरी शाखाएं (Semi Urban Branches) एवं 23 शाखाएं शहरी क्षेत्रों (Urban Branches) क्षेत्रों में एवं 14 शाखाएं मेट्रो (Metro Branches) क्षेत्रों में स्थित हैं. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) ब्रांच नेटवर्क (Branch Network) के मामले में राजस्थान की सबसे बड़ी ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank) है.

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) की शाखाएं राजस्थान के 15 जिलों में फैली हुई हैं.

Area Of Operation

Total districts of (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB)?

Area Of Operation- 15 Districts Of Rajasthan

01 अप्रैल 2014 के Amalgamation के बाद स्थापित हुए राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) के Area Of Operation की बात की जाए, तो दोस्तों आपको बता दें राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) की शाखाएं राजस्थान के 15 जिलों में फैली हुई हैं. इन जिलों के नाम हैं, जालौर (Jalore), पाली (Pali),  सिरोही (Sirohi), जोधपुर (Jodhpur), जयपुर (Jaipur), नागौर  (Nagaur), दौसा (Dausa), जैसलमेर (Jaisalmer), बारमेड़ (Barmer), बीकानेर (Bikaner), श्रीगंगानगर (Sriganganagar), हनुमानगढ़ (Hanumangarh), उदयपुर (Udaipur), राजसमंद (Rajsamand) and प्रतापगढ़ (Pratapgarh).

rmgb-complete-information-rmgb-bank-rajasthan-marudhara-gramin-bank-banks-in-india-gramin-bank-total-branches-total-business-total-employees-ifsc-code-balance-enquiry-number-head-office-chairman-area-of-operation-cd-ratio-npa-crar

Total Employees

 Total No of Employees of (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB)?

Total Employees – 2607

Officers- 1442

Office Assistant + Office Attendant – 1165

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) में टोटल एम्प्लाइज (Total Employees) की संख्या की बात करें तो 31.03.2020 को बैंक में कुल 2607 कर्मचारी (Total Employees -2607) काम कर रहें हैं. जिसमें अधिकारियों (Officers) की संख्या 1442, कार्यालय सहायक (Office Assistant) और कार्यालय परिचालक (Office Attendant) की कुल संख्या 1165 है है. जो राजस्थान के 15 जिलों में फैली 701 शाखाओं पर अपनी सेवाएं दे रहें हैं.

यह भी पढ़े-

CAIIB Details In Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

Head Office

Head Office of (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB)?

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) का हेड ऑफिस (Head Office) जोधपुर (Jodhpur)” में स्थित है.

Head Office Address

Rajasthan Marudhara Gramin Bank

Tulsi Tower,

9th B Road, Sardarpura,

Jodhpur - 342003, Rajasthan

Email ID: grievanceredressal@rmgb.in

https://www.rmgb.in/

Chairman of (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB)?

Chairman- Mr. Satyendra Kumar Jain (ज्ञानेंद्र कुमार जैन)

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) के चेयरमैन (Chairman) की बात करें तो वर्तमान (16-10 -2021) में को बैंक के चेयरमैन Mr. Satyendra Kumar Jain (ज्ञानेंद्र कुमार जैन) हैं. बैंक में 5 महाप्रबधंक (General Manager) श्री राम डेरवाल (Shri Ram Derwal), अनिल सोगानी (Anil Sogani), आर. के. गुप्ता (R.K. Gupta), के. एन. द्विवेदी (K. N. Dwevedi) और संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) हैं. यह सभी अधिकारी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India- SBI) के अधिकारी हैं. और यह राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) में डेपुटेशन पर हैं.

 Sponsors Bank of (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB)?

Sponsors Bank- State Bank of India

दोस्तों 01 अप्रैल 2014 को बने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) के प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) की बात करें, तो राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) का प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank), State Bank Of India (SBI) है.

Ownership Of (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB)?

Central Govt- 50%

Rajasthan Govt- 15%

State Bank of India- 35%

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB) के तीन Owner हैं. जिनके 50% हिस्सेदारी केंद्र सरकार (Central Government) की, 35 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) की और 15% हिस्सेदारी राज्य सरकार (State Government) की है. आपको बता दें देश की सभी ग्रामीण बैंको (RRBs) में Ownership  का Ratio यही है.

rmgb-complete-information-rmgb-bank-rajasthan-marudhara-gramin-bank-banks-in-india-gramin-bank-total-branches-total-business-total-employees-ifsc-code-balance-enquiry-number-head-office-chairman-area-of-operation-cd-ratio-npa-crar


यह भी पढ़े-

Uttar Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी 

आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank 

PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks

Important Financial Parameters of (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB)?

CD Ratio- 52.55%

NPA- 5.23%

NET NPA- 2.53%

CRAR- 9.82%

IFSC Code of (Rajasthan Marudhara Gramin Bank- RMGB)?)

Click Here For- IFSC Codes of ALL Branches of RMGB

rmgb, rmgb bank,  marudhara gramin bank, rajasthan marudhara gramin bank, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक

banks in india, gramin bank, area of operation, head office, balance enquairy number, ifsc code, total business, total branches, cd ratio, npa, crar

rmgb-complete-information-rmgb-bank-rajasthan-marudhara-gramin-bank-banks-in-india-gramin-bank-total-branches-total-business-total-employees-ifsc-code-balance-enquiry-number-head-office-chairman-area-of-operation-cd-ratio-npa-crar

यह भी पढ़े-

Positive Pay System (PPS) क्या है?

Uttar Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी?

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी?


Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Unknown
admin
17 February 2023 at 22:40 ×


सेवा में,

श्री मुख्य सतकर्ता अधिकारी
राजस्थान मरुधारा ग्रामीण बैंक
जोधपुर , राजस्थान

विषय: ऋण की किश्त देने में मेरी असमर्थता के संबंध में।

महोदय

मेरे पिता जी स्व. श्री निंबाराम का आपके बैंक में बचत खाता/चालू खाता संख्या: 83052119214 का धारक हूँ। मुझे आपके बैंक द्वारा 435000रुपये का व्यक्तिगत ऋण प्रदान किया गया था और इसे चुकाने की अवधि वर्ष और व्याज दर प्रतिशत प्रति वर्ष है।

मुझे अति दुःख के साथ कहना पड़ रहा कि मै पिछले कुछ सालों से किश्त का भुगतान नहीं कर पा रहा हूँ। मैं बकाया ऋण की राशि पूर्ण रूप से ब्याज सहित चुकाने में असमर्थ हूँ। क्योंकि कोरोनाकाल में मेरे छोटे भाई की पत्नी का कोरोना बीमारी की वजह से असामायिक निधन हों गया मैंने भाई वधु को बचाने के लिए राजस्थान और गुजरात के बड़े बड़े हास्पिटल में इलाज करवाया जिसमें मुझे 30 लाख के आसपास का खर्चा हुआ फिर भी बचा नहीं पाया ओर उसके एक साल बाद मेरे पिताजी का लम्बे समय इलाज चलने के बाद भी निधन हो गया । मैं मेरे पिताजी ओर छोटे भाई की पत्नी के इलाज के लिए लगभग मैंने 2 साल कोई भी काम नहीं किया जिससे मैं आर्थिक रुप से कमजोर हो गया हूं अभी मैं गहरे कर्ज में डूबा हुआ हूं जिस कारण मैं केवल मूलधन राशि ही भुगतान कर सकता हूँ।

अतः आपसे अनुरोध है की मेरी दयनीय आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर कृपया भुगतान के लिये कुछ समय दें। आपसे ये भी विनती है की ऋण के ब्याज की राशि माफ़ कर दी जाए या उसमे संभावित छुट प्रदान की जाए। मुझे आशा है की आप मेरी विनती को स्वीकार कर ऋण निपटान का मौका प्रदान करेंगे।

सधन्यवाद।
आपका आभारी,

नाम...बाबूलाल कलबी
पता...हरमु तिलोडा
संपर्क न...9982656893
दिनांक...23/09/2022

Congrats bro Unknown you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar