JAIIB Exam 2022 - Date Of Registration, Exam Date And Other Important Information

JAIIB Exam 2022 - Date Of Registration, Exam Date And Other Important Information

Next jaiib exam, Iibf exam, jaiib exam 2022, jaiib exam date, jaiib exam date of registration, jaiibcaiibmocktest, jaiib syllabus, iibf jaiib, jaiib books, jaiib result, jaiib exam 2022, iibf, iibf exam,
www.indianpsubank.in:- अगर आप बैंकर हैं तो शायद आप जानते ही होंगे की बैंकर्स के लिए JAIIB कितना महत्वपूर्ण है. इसे पास करने से ना सिर्फ आपकी सैलरी बढ़ जाती है बल्कि कैरियर में भी अपने बैच मेट से काफी आगे निकल सकते हैं. साथ ही इस एग्जाम को पास करने वाले को बैंकिंग में भी एक सम्मानजनक नज़र से देखा जाता है. एकबार फिर से IIBF ने May 2022 के लिए JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) के शे̮ड्‌यू्‌ल्‌ जारी दिया है. और बहुत सारे बैंकर्स इसकी तैयारी में लग चुके हैं. आज हम आपको May 2022 के JAIIB EXAM के पुरे शे̮ड्‌यू्‌ल्‌ के बारे में बतायंगे। साथ ही इस पोस्ट के माध्यम से आज हम JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) EXAM के बारे में महत्वपूर्ण सवालों के जबाब देने जा रहें हैं जैसे

1- JAIIB EXAM में कुल कितने पेपर होते हैं?

2- JAIIB EXAM कुल कितने मार्क्स का होता है?

3- JAIIB EXAM पास होने के लिए कुल कितने मार्क्स लाने होते हैं?

4- JAIIB EXAM पास करने से क्या फायदा होता है?

5- JAIIB EXAM कब होता है?

6- JAIIB EXAM कुल कितने घंटे का होता है?

7- JAIIB EXAM कैसे अप्लाई करें.?

8- JAIIB EXAM MAY 2022

दोस्तों इसके अलाबा अगर आप JAIIB EXAM पास करने के लिए जरूरी रणनीति के बारें में जानना चाहते हैं तो इसी वेबसाइट पर हमारी डिटेल पोस्ट मौजूद है उसमे हमने JAIIB EXAM पास करने के लिए जरूरी रणनीति के बारे में बताया है. जिसका लिंक नीचे है.

How to clear JAIIB in first Attempt- First Attempt में JAIIB कैसे Clear करें

यह भी पढ़े-

CAIIB Details In Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं

JAIIB EXAM में कुल कितने पेपर होते हैं?

JAIIB EXAM में कुल तीन पेपर होते हैं

1-Principles & Practices of Banking

2-Accounting & Finance for Bankers

3-Legal & Regulatory Aspects of Banking

तीनों पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप (Objective Type) होतें हैं. और आप इस एग्जाम (EXAM) को हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों (Medium) से दे सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) के दौरान ही आपको अपनी मनपसन्द भाषा (Language) का चुनाव करना होता है. registration के बाद medium बदलने की इज़ाज़त नहीं है.

JAIIB EXAM कुल कितने घंटे का होता है?

 JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) के एग्जाम (Exam) में तीनों पेपर 2-2 घंटे के होते हैं. प्रत्येक पेपर कुल 100 अंको का होता है, जिसमे लगभग 120 questions होते हैं. IIBF को number of questions बदलने का अधिकार प्राप्त है.

JAIIB EXAM पास करने से क्या फायदा होता है?

दोस्तों Bankers को इस Exam को Clear करने के तीन फायदें हैं.

1-    JAIIB Exam को Clear करने के बाद Extra Increment मिलते हैं.

2-    JAIIB Exam को Clear करने के बाद आपको Promotion के लिए मिनिमम समयसीमा से कुछ छूट मिल जाती है.

3-    JAIIB Exam को Clear करने के बाद आप CAIIB के एग्जाम में लिए ELIGIBLE हो जातें हैं.

यह भी पढ़े-

Positive Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?

Benifits of JAIIB Exam For Clerk Cadre-

1-    एक Extra Increment मिलता हैं

2-    1 साल का Relaxation Promotion में मिलता है

Benifits of JAIIB Exam For officers cadre- same as clerks

आपको JAIIB Exam Clear करने पर एक Extra Increment मिलता हैं. और इस Exam को Clear करने के बाद आपको 1 साल का Relaxation Promotion में मिलता है. इसे ऐसे समझें अगर बिना JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) के आप Promotion के लिए 5 साल में ELIGIBLE होते तो JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) के बाद आप 4 साल में ही Promotion के लिए ELIGIBLE हो जातें हैं.

तीसरा इस एग्जाम को Clear करने के बाद आप CAIIB के लिए ELIGIBLE हो जातें हैं. जिसे क्लियर करने पर एक क्लर्क को 2 Extra Increment मिलते हैं. और PROMOTION के लिए एक और साल का Relaxation मिल जाता है.

If you cleared both JAIIB  and CAIIB?

Benifits of JAIIB and CAIIB both for clerical cadre-

1-    3 Extra Increment

2-    Promotion के लिए टोटल 2 साल का Relaxation

Benifits of JAIIB and CAIIB both for officers cadre-

1-    2 Extra Increment

2-    PROMOTION के लिए टोटल 2 साल का Relaxation

Clerical Cadre में अगर आप JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) और CAIIB दोनों एग्जाम Clear कर लेते हैं. तो आपको टोटल 2 साल (Two Years) का Relaxation और 3 Extra Increment मिलते हैं

वहीँ अगर आप officer हैं तो आपको यह दोनों Exam Clear करने के बाद आपको कुल 2 INCREMENT मिलतें हैं. और PROMOTION में क्लर्क की ही तरह 2 साल का Relaxation मिलता है. अब आप समझ सकतें हैं यह दोनों Exam Bankers के लिए कितने जरुरी हैं.

JAIIB EXAM कुल कितने मार्क्स का होता है?

JAIIB EXAM  में कुल तीन पेपर होते हैं, प्रत्येक पेपर 100 मार्क्स का होता है. तीनों पेपर अलग अलग दिन पर IIBF द्वारा जारी कलैण्डर के अनुसार होते हैं.

JAIIB EXAM पास होने के लिए कुल कितने मार्क्स लाने होते हैं?

JAIIB EXAM में कुल तीन पेपर होते हैं और प्रत्येक पेपर कुल 100 मार्क्स का होता है. आपको हर पेपर में मिनिमम 50 मार्क्स लाने होतें हैं. लेकिन अगर आप एक ही Attempt में तीनों पेपर्स में कुल 150 मार्क्स ले आतें हैं, और हर पेपर में 45 मार्क्स से ज्यादा हैं तो आपका एग्जाम क्लियर माना जाता है.

JAIIB EXAM कुल कितने घंटे का होता है?

JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) के एग्जाम (Exam) में तीनों पेपर 2-2 घंटे के होते हैं. प्रत्येक पेपर कुल 100 अंको का होता है, जिसमे लगभग 120 questions होते हैं. IIBF को number of questions बदलने का अधिकार प्राप्त है.

एग्जाम मोड (Exam Mode)-

परीक्षा सिर्फ ऑनलाइन माध्यम (Online Medium) से ही दी जा सकती है.

Wrong answers के लिए Negative Marking का प्रावधान नहीं है.

यह भी पढ़े-

CAIIB Details In Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

कब होता है JAIIB का एग्जाम

दोस्तों सामान्यता JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) का एग्जाम (Exam) साल में दो बार May और November में होता है.

1st Sunday  - 1st paper (Principles & Practices of Banking)

2nd Sunday - 2nd paper (Accounting & Finance for Bankers)

3rd Sunday  - 3rd paper (Legal & Regulatory Aspects of Banking)

अगर कोई विशेष परिस्थितियाँ उत्पन्न न हो तो इसी pattern में यह JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) का एग्जाम (Exam) होता है. लेकिन विशेष परिस्थितियों में IIBF इस JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) के एग्जाम (Exam) की डेट (Date) बदल भी सकती है. जैसे पिछले साल के कोरोना महामारी के चलते IIBF ने JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) की परीक्षा स्थिगित कर दी है. और बाद में फिर से नया शे̮ड्‌यू्‌ल्‌ जारी JAIIB का Exam कराया था.

JAIIB EXAM कैसे अप्लाई करें.?

JAIIB (JUNIOR ASSOCIATE OF THE INDIAN INSTITUTE OF BANKERS) के एग्जाम के लिए आपको http://www.iibf.org.in पर जाकर Online Apply करना होगा। Form की dates की डिटेल (Detail) और किस डेट में कौन सा पेपर होगा इसकी डिटेल (Detail) नीचे दी गयी हैं

JAIIB EXAM May 2022

Important Dates

Date of Registration

From 09.11.2021 to 15.11.2021  - Normal Examination fees

From 16.11.2021 to 22.11.2021  - Normal Examination fees plus Rs 100/-

From 23.11.2021 to 29.11.2021  - Normal Examination fees plus Rs 200/-

Examination Date

DATE                     TIME                                                            SUBJECTS

08-01-2022 -   Will be given in the admit Letter     Principles & Practices of Banking

09-01-2022 -   Will be given in the admit Letter     Accounting & Finance for Bankers

22-01-2022 -  Will be given in the admit Letter      Legal & Regulatory Aspects of Banking

JAIIB 2021 Examination Fee:-

First attempt fee - Rs 2,700

Second attempt fee - Rs 1,300

Third attempt fee - Rs 1,300

Fourth attempt fee - Rs 1,300

Plus GST as applicable

Mode of Payment - Credit/Debit card, Net banking

यह भी पढ़े-

Uttar Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी 

आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank 

PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks

Next-jaiib-exam-Iibf-exam-jaiib-exam-2022-jaiib-exam-date-jaiib-exam-date-of-registration-jaiibcaiibmocktest-jaiib-syllabus-iibf-jaiib-jaiib-books-jaiib-result-jaiib-exam-2022-iibf-iibf-exam

Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Anonymous
admin
2 February 2022 at 22:25 ×

The 5 Best Online Casinos In Australia - Lucky Club
A casino site is an easy to navigate online casino site, with the help of 카지노사이트luckclub a few extra special features: free spins, no deposit bonuses.

Congrats bro Anonymous you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar