बड़ौदा युपी बैंक Management के Mis Management की बजह से, परेशान हुए ग्राहक एवं कर्मचारी
www.indianpsubank.in: कल दिनांक 10 अक्तुबर 2024 को सरकार नें महानवमी के अवसर पर Negotiable Instrument Act 1881 के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था. जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश के सभी बैंकों एवं सरकारी संस्थाओं नें दिनांक 11 अक्तुबर 2024 को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी. लेकिन सायद बड़ौदा युपी बैंक के प्रबंधन को इस सरकारी आदेश की जानकारी नहीं मिली थी. या फिर बड़ौदा युपी बैंक का प्रबंधन खुद को सरकार से भी ऊपर मान कर बैठा था. इसीलिए 11 अक्तुबर 2024 के सुबह 11 बजे तक बैंक की तरफ़ से कोई पत्र जारी नहीं किया गया था. ऊपर से कुछ क्षेत्रों के अधिकारी Whatsapp संदेश के जरिए शाखाओं को खोलने का आदेश दे रहे थे. जिसकी बजह से कई शाखाओं में कैश इत्यादि कर्मचारियों द्वारा खोलकर शाखा का दैनिक कार्य प्रारंभ कर दिया गया था..Twitter के दबाव में बैक डेट में जारी किया आदेश..
आज दिनांक 11 अक्तुबर 2024 की सुबह 11 बजे तक जब बैंक ने कोई आदेश जारी नहीं किया तब कुछ Twitter Handle ने सरकार से इस आशय शिकायत की थी. संभवतः सरकार ने तत्काल इस पर संज्ञान लिया, और बड़ौदा यूपी बैंक प्रबंधन को अवकाश से संबंधित परिपत्र जारी करने हेतु आदेशित किया. जिसके बाद आनन फानन में बड़ौदा यूपी बैंक का प्रबंधन कुम्भकरणी नींद से जागा. और तत्काल बैक डेट 10 अक्तुबर 2024 की डेट में परिपत्र जारी हो गया.
स्टाफ नहीं मना पाया महानवमी..
महानवमी का त्यौहार सुबह सुबह मनाया जाता है, लेकिन बड़ौदा यूपी बैंक के प्रबंधन की कुम्भकरणी नींद की बजह से कोई भी स्टाफ 11 अक्तुबर के अवकाश को लेकर साफ नहीं था. ऊपर से कुछ क्षेत्रों के अधिकारियों नें शाखाओं को खोलने के Whatsapp संदेश प्रसारित कर दिया. जिससे कर्मचारियों के बीच और असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई. अधिकतर स्टाफ रोजाना की तरह सुबह 10 बजे शाखाओं पर पहुंच गयें. और महानवमी का त्यौहार भी ठीक से न मना सके..
बैंक की छवि हुई धुमिल, ग्राहकों को हुई असुविधा..
11 अकतुबर के अवकाश को लेकर स्थिति साफ न होने के कारण बड़ौदा युपी बैंक के ग्राहक रोजाना की तरह शाखाओं में पहुंचने लगे. कई शाखाओं ने शुरुआत में ग्राहक सेवा प्रदान भी की. लेकिन लगभग 11 बजे बैंक का परिपत्र जारी होने के बाद कई ग्राहकों को मायूस होकर वापस जाना पड़ा. जिससे बैंक की छवि को भी नुकसान हुआ. जिसके लिए स्पष्ट रुप से बड़ौदा यूपी बैंक प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए..
1 comments:
Click here for commentsTanashahi hai management ki