प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) - अब मिलेगा 20 Lakh तक का Loan.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) - अब मिलेगा 20 Lakh तक का Loan.

    देश में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी लोन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) के अंतर्गत सरकार ने एक बहुत बड़ा बदलाव किया है. अब प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 20 लाख तक का लोन मिल सकेगा। पहले प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत पहले 10 लाख तक का लोन मिलता था. जिसे अब सरकार ने बढाकर 20 लाख कर दिया है.

Pradhan-Mantri-MUDRA-Loan-Yojana-PMMY-Mudra-loan-pradhan-mantri-mudra-yojana-pmmy-loan-scheme-mudra-loan-online-apply-e-mudra-loan-pm-mudra-loan-shishu-kishor-tarun-tarun-plus-loan-under-mudra-tarun-plus-scheme-govt-raises-mudra-loan-limit-under-mudra-yojana-tarun-plus-offers-loan-ranging-from-10-to-20-lakhs-for-entrepreneurs

www.indianpsubank.in : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश में उद्धमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) के अंतर्गत 10 लाख तक के लोन प्रदान किये जा रहे थे. जिसमें सरकार ने शुक्रवार को बड़े बदलाव का ऐलान किया है. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन Department Of Financial Services ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इसकी सुचना प्रदान की है.

Department Of Financial Services (DFS) ने अपने आधिकारिक X-पोस्ट में बताया है की अब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) के अंतर्गत देश के उभरते कारोबारी 20 लाख तक का लोन ले सकेंगे। और इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY)  के अंतर्गत ‘Tarun Plus’ की एक नयी कैटेगरी को जोड़ा है.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) "Tarun Plus Scheme"

आपको बता दे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) के अंतर्गत अधिकतम लोन सीमा को बढ़ाने का ऐलान किया था. और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) Scheme में हुए मौजूदा बदलाव माननीय वित्त मंत्री की घोषणा के मुताबिक ही हैं.

यह भी पढ़े-

Financial Results As on 31-03-2024 Baroda UP Bank

Financial Results As on 31-03-2024 Baroda Rajathan Kshetriye Gramin Bank

भारतीय रिज़र्व बैंक- हिंदी में

Positive Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?

BANK CANCELLED/ CANCEL CHEQUE क्यों लेते हैं?

नाबार्ड क्या है?नाबार्ड के प्रमुख कार्य?

क्या है  PMMY Tarun Plus Scheme?

आपको बता दें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) साल 2015 से प्रचलन में है. लेकिन अबतक इसके अंतर्गत तीन कैटेगरी में 50000 से 10 लाख तक के लोन प्रदान किया थे. अब सरकार ने  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) में एक नयी कैटेगरी  "Tarun Plus" को एड किया है. जिससे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) की लिमिट अब 50 हज़ार से 20 लाख हो गयी है.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) Loan Categories

·       Shishu: Covering loans upto Rs.50,000/-.

·       Kishore: Covering loans above Rs.50,000/- and upto Rs. 5 lakhs.

·       Tarun: Covering loans above Rs. 5 lakhs and upto Rs. 10 lakhs.

·       Tarun Plus: Covering loans above Rs. 10 lakhs and upto Rs. 20 lakhs. (New Category)

किसे मिलेगा Tarun Plus के अंतर्गत लोन

PMMY Tarun Plus Loan Scheme के अंतर्गत सरकार उन्हीं उधमियों को लोन प्रदान करेगी जिन्होंने PMMY Tarun Loan Scheme के अंतर्गत पूर्व में लिए गए लोन का भुकतान सफलतापृर्वक कर दिया है.  PMMY Tarun Plus Loan Scheme के अंतर्गत नए ग्राहकों को लोन नहीं मिल सकेगा। नए ग्राहकों के लिए पहले की ही तरह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) अंतर्गत तीन कैटेगरी Shishu (up to Rs.50,000), Kishore (Rs.s.50,001-Rs.5,00,000), and Tarun (Rs.5,00,001-Rs.10,00,000) में लोन मिलेगा। यदि कोई ग्राहक PMMY Tarun Loan Scheme के अंतर्गत लोन लेकर सफलतापूर्वक लोन का भुकतान कर देगा। उसके बाद ही वो नयी कैटेगरी PMMY Tarun Plus Loan Scheme के लिए एलिजिबल हो सकेगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY)- कैसे मिलेगा लोन.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) के अंतर्गत लोन लेने का तरीका काफी आसान है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या प्राइवेट बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा. अगर कोई व्यक्ति अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहता है, तो उसे मुद्रा लोन के आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपके पास जगह से जुड़े दस्तावेज (जैसे मकान के मालिकाना हक़ अथवा रेंट एग्रीमेंट आदि), जिस काम को आप शुरू करना चाहतें हैं उसे जुडी जानकारी, KYC दस्तावेज (आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) जमा करने होंगे। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) का फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है.

https://www.mudra.org.in/ से करे फॉर्म डाउनलोड

यदि आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) के अंतर्गत लोन लेना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। यहाँ आप जिस कैटेगरी में लोन अप्लाई करना चाहते हैं उसी का फॉर्म डाउनलोड करना है. आपको बता दें Shishu (up to Rs.50,000) कैटेगरी के लिए फॉर्म अलग है जबकि Kishore (Rs.s.50,001-Rs.5,00,000), and Tarun (Rs.5,00,001-Rs.10,00,000) के लिए एक फॉर्म भरना होता है.

यह भी पढ़े-

बड़ौदा Tax Saver FDR, कितना मिलेगा टैक्स लाभ?

क्या होता है नॉमिनी जाने इसे बनाने के नियम और अधिकार?                           

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

एप्लीकेशन फॉर्म में आपको निम्न जानकारिया भरनी होंगी

1-    Name of Applicant

2-    Mobile Number

3-    AADHAR Number

4-    PAN Number

5-    Place Of Business

6-    Type Of Business (Purpose)

7-    Required Loan Amount

8-    Existing Loan Facilities ( If Available)

9-    Photo of Applicant

10-                    Caste Certificate (For SC/OBC/ST categories)

(for more details please go through the check list items below otherwise skip)

CHECK LIST: (The check list is only indicative and not exhaustive and depending upon the

local requirements at different places addition could be made as per necessity)

1) Proof of identity - Self certified copy of Voter’s ID card / Driving License / PAN Card /

Aadhar Card/Passport.

2) Proof of Residence - Recent telephone bill, electricity bill, property tax receipt (not older than 2

months), Voter’s ID card, Aadhar Card & Passport of Proprietor/Partners/Directors.

3) Proof of SC/ST/OBC/Minority.

4) Proof of Identity/Address of the Business Enterprise -Copies of relevant licenses/registration

certificates/other documents pertaining to the ownership, identity and address of business unit.

5) Applicant should not be defaulter in any Bank/Financial institution.

6) Statement of accounts (for the last six months), from the existing banker, if any.

7) Last two years balance sheets of the units along with income tax/sales tax return etc.

(Applicable for all cases from Rs.2 Lacs and above).

8) Projected balance sheets for one year in case of working capital limits and for the period of the

loan in case of term loan (Applicable for all cases from Rs.2 Lacs and above).

9) Sales achieved during the current financial year up to the date of submission of application. 10)

Project report (for the proposed project) containing details of technical & economic viability. 11)

Memorandum and articles of association of the company/Partnership Deed of Partners etc.

12) In absence of third party guarantee, Asset & Liability statement from the borrower including

Directors& Partners may be sought to know the net-worth.

13) Photos (two copies) of Proprietor/ Partners/ Directors.

 

Eligibility for प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY)

·       Eligible borrowers

·       Individuals

·       Proprietary concern.

·       Partnership Firm.

·       Private Ltd. Company.

·       Public Company.

·       Any other legal forms

 

Interest rate under प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) के अलग अलग बैंक में ब्याज दरें अलग अलग हो सकती हैं. अलग-अलग बैंक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana (PMMY) के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं. लोन लेने वाले के कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर भी ब्याज दर निर्भर करती है. आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी है.

यह भी पढ़े-

Uttar Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी 

आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank 

PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks

Regional Rural Banks (RRBs) के निजीकरण की शुरुआत

Pradhan-Mantri-MUDRA-Loan-Yojana-PMMY-Mudra-loan-pradhan-mantri-mudra-yojana-pmmy-loan-scheme-mudra-loan-online-apply-e-mudra-loan-pm-mudra-loan-shishu-kishor-tarun-tarun-plus-loan-under-mudra-tarun-plus-scheme-govt-raises-mudra-loan-limit-under-mudra-yojana-tarun-plus-offers-loan-ranging-from-10-to-20-lakhs-for-entrepreneurs

mudra loan, pradhan mantri mudra yojana, mudra loan online apply, e mudra loan, pm mudra loan, tarun loan, tarun plus scheme, govt-raises-mudra-loan-limit-under-mudra-yojana-tarun-plus-offers-loan-ranging-from-10-to-20-lakhs-for-entrepreneurs

 

 

Newest
Previous
Next Post »