Baroda UP Bank (BUPB) का Net Profit 183.43 प्रतिशत बढ़ा, कर्मचारियों को मिला PLI का तोहफा।

Baroda UP Bank (BUPB) का Net Profit 183.43 प्रतिशत बढ़ा, कर्मचारियों को मिला PLI का तोहफा।

Bupb-baroda-up-bank-financial-results-fy-2023-24-net-profit-baroda-up-bank-in-fy-23-24-balance-sheet-of-baroda-up-bank-on-31-march-2024-bupb-news-indian-psu-bank

www.indianpsubank.in : देश के सबसे बड़े गग्रामीण बैंक, Baroda UP Bank (BUPB)  ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की Audited वित्तीय आँकड़े जारी कर दिए है. बैंक की सेहत के हिसाब से Baroda UP Bank (BUPB) ने वित्तीय वर्ष 2023-24  ने अच्छा परफॉर्म किया है।  हालाँकि Baroda UP Bank (BUPB)  के वित्तीय आँकड़े बाकि बैंकिंग सेक्टर के ट्रेंड से अलग नहीं हैं. क्योंकि Covid-19 के बाद अब देश के सभी बैंक अच्छा परफॉर्म कर रहें हैं. फिर भी 1 अप्रैल 2020 को उत्तर प्रदेश के दो अन्य बैंको पूर्वांचल बैंक और काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक को मिलाकरअस्तित्व में आये Baroda UP Bank (BUPB) के लिहाज़ से वित्तीय वर्ष 2023-24 बैंक के लिए अबतक सबसे अच्छा वित्तीय वर्ष रहा है. बैंक ने अपने NPA के लेवल को कम किया है. और एडवांस में अच्छी ग्रोथ दी है. लेकिन Baroda UP Bank (BUPB)  के पिछले ट्रेंड के प्रतिकूल वित्तीय वर्ष 2023-24 में बैंक की डिपाजिट ग्रोथ अपेक्षाकृत कम रही है. हालाँकि जिस तरह से लोगो में बैंको में पैसे रखने का ट्रेंड घट रहा उस लिहाज़ से बैंक ने अच्छा परफॉर्म किया है. ओवरआल वित्तीय वर्ष 2023-24 Baroda UP Bank (BUPB)  के लिए एक अच्छा साल रहा है. वित्तीय वर्ष 2023-24 Baroda UP Bank (BUPB)  का Total Business 11.40 प्रतिशत बढ़कर Rs92986.42 करोड़ रुपए हो गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 Baroda UP Bank (BUPB)  के Gross Profit मे 2254.78% का जबरदस्त उछाल आया है। हालांकि इसका एक बड़ा हिस्सा npa Management मे खत्म हो गया है। और बैंक का net  profit Gross Profit से लगभग आधा 332.55 रुपए है। जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना मे लगभग 183 प्रतिशत ज्यादा है।

यह भी पढ़े-

Financial Results As on 31-03-2024 Baroda UP Bank

Financial Results As on 31-03-2024 Baroda Rajathan Kshetriye Gramin Bank

भारतीय रिज़र्व बैंक- हिंदी में

Positive Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?

BANK CANCELLED/ CANCEL CHEQUE क्यों लेते हैं?

नाबार्ड क्या है?नाबार्ड के प्रमुख कार्य?

वित्तीय वर्ष  2023-24 के Audited data के हिसाब से Baroda UP Bank (BUPB) के वित्तीय वित्तीय आँकड़े

Total Business- Rs92986.42Cr. (+11.40% Y-O-Y Growth)

Total Deposit- Rs63,669.84Cr. (+06.92% Y-O-Y Growth)

Total Advance- Rs29,316.58Cr (+22.55% Y-O-Y Growth)

Gross Profit- 604cr (+2254.78% Y-O-Y Growth)

Net Profit- 332.55 (+183.43% Y-O-Y Growth)

Gross NPA- 05.85% (-01.68 Y-O-Y Growth)

CASA - 70.77% (-0.36% Y-O-Y Growth)

CD Ratio- 46.05% (+5.87% Y-O-Y Growth)

Per Branch Business- 46.89Cr (+11.40 Y-O-Y Growth)

Per Staff Business- 12.77cr (+17.78 Y-O-Y Growth)

देश के सबसे बड़े गग्रामीण बैंक, Baroda UP Bank (BUPB)  ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की Audited वित्तीय आँकड़े जारी कर दिए है. बैंक की सेहत के हिसाब से Baroda UP Bank (BUPB) ने वित्तीय वर्ष 2023-24  ने अच्छा परफॉर्म किया है।  हालाँकि Baroda UP Bank (BUPB)  के वित्तीय आँकड़े बाकि बैंकिंग सेक्टर के ट्रेंड से अलग नहीं हैं. क्योंकि Covid-19 के बाद अब देश के सभी बैंक अच्छा परफॉर्म कर रहें हैं. फिर भी 1 अप्रैल 2020 को उत्तर प्रदेश के दो अन्य बैंको पूर्वांचल बैंक और काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक को मिलाकरअस्तित्व में आये Baroda UP Bank (BUPB) के लिहाज़ से वित्तीय वर्ष 2023-24 बैंक के लिए अबतक सबसे अच्छा वित्तीय वर्ष रहा है. बैंक ने अपने NPA के लेवल को कम किया है. और एडवांस में अच्छी ग्रोथ दी है. लेकिन Baroda UP Bank (BUPB)  के पिछले ट्रेंड के प्रतिकूल वित्तीय वर्ष 2023-24 में बैंक की डिपाजिट ग्रोथ अपेक्षाकृत कम रही है. हालाँकि जिस तरह से लोगो में बैंको में पैसे रखने का ट्रेंड घट रहा उस लिहाज़ से बैंक ने अच्छा परफॉर्म किया है. ओवरआल वित्तीय वर्ष 2023-24 Baroda UP Bank (BUPB)  के लिए एक अच्छा साल रहा है. वित्तीय वर्ष 2023-24 Baroda UP Bank (BUPB)  का Total Business 11.40 प्रतिशत बढ़कर Rs92986.42 करोड़ रुपए हो गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 Baroda UP Bank (BUPB)  के Gross Profit मे 2254.78% का जबरदस्त उछाल आया है। हालांकि इसका एक बड़ा हिस्सा npa Management मे खत्म हो गया है। और बैंक का net  profit Gross Profit से लगभग आधा 332.55 रुपए है। जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना मे लगभग 183 प्रतिशत ज्यादा है।

प्रॉफ़िट बढ़ने से कर्मचारियों को मिला PLI का तोहफा।

वित्तीय वर्ष 2023-24 मे Baroda UP Bank (BUPB) की अच्छी परफॉरमेंस का तोहफा बैंक के कर्मचारियों को भी मिला है।  Baroda UP Bank (BUPB) के अध्यक्ष ने अपने लिखित सम्बोधन मे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सभी BUPBiANS के बैंक खातों मे 15 दिन की सैलरी PLI के रूप मे भेजने की सूचना दी है। और Baroda UP Bank (BUPB) के सभी कर्मचारियों को अच्छी परफॉरमेंस के लिए बंधाई दी है।

साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 में सभी कर्मचारियों को इसी प्रदर्शन को दोहराने की अपील की है। और उन्होंने क वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मिशन-2025 के तहत  Baroda UP Bank (BUPB) को नंबर-1 बनाने का लक्ष्य भी रखा है।

क्या होता है PLI (Performance Linked Incentives)?

नवंबर 2020 में Indian PSU Banks की Unions के जॉइंट फोरम UFBU और  Indian Banks' Association (IBA) के बीच 11thBipertite Settlement Sign हुआ था. जिसमें पहली बार Performance Linked Incentives (PLI) योजना को शुरू किया गया था. जिसमें बैंक के ऑपरेटिंग प्रॉफिट के आधार पर PSU Bank कर्मचारियों को Performance Linked Incentives देने के लिए फार्मूला बनाया गया था. जिसमें बैंक की Annual Performance के आधार पर कर्मचारियों को 5 से 15 दिन की सैलरी (Number Of Days Of Pay = Basic + DA) देने का प्रावधान किया गया था. लेकिन पिछले दो वित्तीय वर्ष  से Baroda UP Bank (BUPB) के कर्मचारियों को PLI का लाभ नहीं मिला था.

Formula For PLI

YoY Growth in Operating Profit

< 5% – Nil

5% to 10% -5 days

> 10% to 15% – 10 days

>15% -15 days

*3rd and 4th slabs are payable only if the Bank has Net Profit. If a Bank has growth in Operating Profit of 5% & more, but there is no Net Profit, then minimum 2nd slab of 5 days will be payable.

(The PLI will be applicable from FY-2020-21)

 यह भी पढ़े-

बड़ौदा Tax Saver FDR, कितना मिलेगा टैक्स लाभ?

क्या होता है नॉमिनी जाने इसे बनाने के नियम और अधिकार?                           

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

Bupb-baroda-up-bank-financial-results-fy-2023-24-net-profit-baroda-up-bank-in-fy-23-24-balance-sheet-of-baroda-up-bank-on-31-march-2024-bupb-news-indian-psu-bank

Previous
Next Post »