मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)- Complete Information ie Total Business, No. of Employees, Head Office, Balance Check Number, Chairman, Sponsors Bank

मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)- Complete Information ie Total Business, No. of Employees, Head Office, Balance Check Number, Chairman, Sponsors Bank

Watch Vedio and Subscribe us on Youtube...

www.indianpsubank.in दोस्तों ग्रामीण बैंक सीरीज (Gramin Bank Series) में अबतक के सफर में हम आपको उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा और राजस्थान के ग्रामीण बैंको के बारें में सम्पूर्ण जानकारी दे चुकें हैं. और इस समय मध्य प्रदेश में हैं। आपको बता दें मध्य प्रदेश में दो ग्रामीण बैंक, "मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Gramin Bank-MPGB)" और "मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank)” कार्यरत हैं. इससे पिछले आर्टिकल में  हमने आपको "मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक" के बारे में बताया था. आज के आर्टिकल में हम आपको मध्य प्रदेश स्थित दूसरी ग्रामीण बैंक "मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)" के बारे में बताने जा रहें हैं। इससे अगले आर्टिकल में छत्तीसगढ़ स्थित एकमात्र ग्रामीण बैंक "छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक" के बारे में बताएंगे। आज के आर्टिकल में आपको क्या क्या जानकारिया मिलने वाली हैं?

>Short History Of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

>Total Business of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

>Total No. Of Branches Of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

>Name Of Districts of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

>Total No. Of Employees Of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

>Head Office of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

>Chairman of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

>Sponsors Bank of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

>Ownership Of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

>IFSC and MICR Code Of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

>Important Financial Parameters of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

>Balance Check Number of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

History Of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) की स्थापना 01.11.2012 को हुई थी. यह मध्य प्रदेश स्थित दो ग्रामीण बैंको (Gramin Banks) में से एक है. मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) 01.11.2012 को मध्य प्रदेश स्थित तत्कालीन 3 ग्रामीण बैंको, मध्य भारत ग्रामीण बैंक (Sponsored By SBI)”, रीवा-सीधी ग्रामीण बैंक (Sponsored By Union Bank Of India), एंव शारदा ग्रामीण बैंक (Sponsored By Allahabad Bank), को समामेलित कर मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank – MGB) की स्थापना की गई है। वर्तमान मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) का प्रायोजक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - BOI) है. वर्तमान मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) का हेड ऑफिस (Head office) सागर (म.प्र.) में है. और यह मध्य प्रदेश के 13 जिलों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है.

01.11.2012 को मध्य प्रदेश स्थित पूर्ववर्ती तीन ग्रामीण बैंको के समामेलन (Amalgamation) के बाद बना मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 (RRB Act 1976) के तहत काम कर रहा है. समामेलन (Amalgamation) के बाद बना मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) मध्य प्रदेश में स्थित दो ग्रामीण बैंको (Gramin Banks) में से एक है.

यह भी पढ़े-

CAIIB Details In Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

Total Business of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

Total Business- Rs 11,760.57 Cr. (+11.22% from FY 20)

Total Deposit- Rs9,059.88 Cr. (+10.87from FY 20)

Total Advance- Rs2,700 Cr (+12.43% from FY 20)

Operating Loss- Rs634.84 Cr 

Net Loss- Rs86.85 Cr        As on 31-03-2021

31.03.2021 को मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) के कुल व्यवसाय ( Total Business) की बात करें तो यह वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में 11.22% बढ़कर रू11,760.57 करोड़ के स्तर तक पहुंच गया है. जिसमें रू9,059.88 करोड़ जमा (Total Deposit) और कुल अग्रिम (Total Advance) रू2,700 करोड़ है. Total Deposit में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10.87% तथा Total Advance में पिछले वित्त की वर्ष की तुलना में 12.43% की वृद्धि हुई है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में बैंक को रू86.85 करोड़ की शुद्ध हानि हुई है. बैंक का सकल एनपीए (Gross NPA) पिछले वित्त वर्ष के 32..31 प्रतिशत से घटकर 26.46 प्रतिशत रह गया है. वहीं अगर बैंक के शुद्ध एनपीए (Net NPA) की बात करें तो यह पिछले वित्त वर्ष के 23.39 प्रतिशत से 17.06 प्रतिशत हो गया है. बैंक के NPA के मोर्चे पर अभी भी चिंताजनक स्थिति बनी हुई है.

31.03.2021 को बैंक का प्रति शाखा बिजनेस 25.90 करोड़ रूपये और प्रति एम्प्लॉय बिजनेस 8.53 करोड़ रूपये था

madhyanchal-gramin-bank-mgb-gramin-bank-regional-rural-banks-madhyanchal-gramin-bank-net-banking-name-of-districts-total-branches-total-business-chairman-no-of-employees-head-office-sponsors-bank
Branch Network

Total Branches of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

Regional Offices- 14

Total Branches- 454

Rural Branches- 316

Semi Urban Branches- 90

Urban Branches- 48

Metro Branches- 0

दोस्तों 01.11.2012 को बने मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) के Branch Network की बात की जाए. तो इसकी कुल ब्रांचों की संख्या (Total Branches) “454” है. जिसमें 316 रूरल शाखाएं (Rural Branches), 90 अर्ध शहरी शाखाएं (Semi Urban Branches) एवं 48 शाखाएं शहरी क्षेत्रों (Urban Branches) क्षेत्रों में स्थित हैं. मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) ब्रांच नेटवर्क (Branch Network) के मामले में मध्य प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank) है.

मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) की शाखाएं मध्य प्रदेश के 13 जिलों में फैली हुई हैं.

Area Of Operation

Total districts of Madhyanchal Gramin Bank - MGB?

Area Of Operation- 13 Districts Of Madhya Pradesh

01.11.2012 के Amalgamation के बाद स्थापित हुए मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) के Area Of Operation की बात की जाए, तो दोस्तों आपको बता दें मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) की शाखाएं  मध्य प्रदेश के 13 जिलों में फैली हुई हैं. इन जिलों के नाम हैं.

1-    दमोह (Damoh)

2-    सागर (Sagar)

3-    शिवपुरी (Shivpuri)

4-    गुना (Guna)

5-    अशोकनगर (Ashoknagar)

6-    टीकमगढ (Tikamgarh)

7-    छतरपुर (Chhatarpur)

8-    पन्ना (Panna)

9-    सतना (Satna)

10-                       रीवा (Rewa)

11-                       सीधी (Sidhi)

12-                       सिंगरौली(Singrauli)

13-                       निवाड़ी

(Niwari) बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या 7 है. जिनके नाम हैं.

1-    दमोह (Damoh)

2-    सतना (Satna)

3-    शिवपुरी (Shivpuri)

4-    रीवा (Rewa)

5-    सीधी (Sidhi)

6-    टीकमगढ (Tikamgarh)

7-    छतरपुर (Chhatarpur)

madhyanchal-gramin-bank-mgb-gramin-bank-regional-rural-banks-madhyanchal-gramin-bank-net-banking-name-of-districts-total-branches-total-business-chairman-no-of-employees-head-office-sponsors-bank

यह भी पढ़े-

Total Employees

 Total No of Employees of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

Total Employees – 1379

Officers- 676

Office Assistant+ Office Attendant – 703

मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) में टोटल एम्प्लाइज (Total Employees) की संख्या की बात करें तो 31.03.2020 को बैंक में कुल 1379 कर्मचारी (Total Employees -1379) काम कर रहें हैं. जिसमें अधिकारियों (Officers) की संख्या 676, कार्यालय सहायक (Office Assistant) और कार्यालय परिचालक (Office Attendant) की संख्या 703 है है. जो मध्य प्रदेश के 13 जिलों में फैली 454 शाखाओं पर अपनी सेवाएं दे रहें हैं.

Head Office

Head Office of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) का हेड ऑफिस (Head Office) सागर, मध्य प्रदेश में स्थित है.

Head Office Address

Head Office,

Madhyanchal Gramin Bank

Poddar Colony,

Tili Road, Sagar (M. P.) 470001

Email- gmadmin@mgbank.co.in

Phone- 07582-236299

Website- https://www.mgbank.co.in

Chairman of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

Chairman- Shri Avdhesh Chandra Saxena (श्री अबधेश चंद्र सक्सेना)

 

मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) के चेयरमैन (Chairman) की बात करें तो वर्तमान (18-10 -2021) में को बैंक के चेयरमैन Shri Avdhesh Chandra Saxena (श्री अबधेश चंद्र सक्सेना) हैं. इनके अलाबा बैंक में 3 महाप्रबधंक (General Manager) हैं.

1-    श्री अम्बिका प्रसन्न नायक (महाप्रबंधक, प्रशासन)

2-    श्री के श्रीधर राव  (महाप्रबंधक, परिचालन)

3-    श्री श्याम सिंह (महाप्रबंधक, आई. टी.)

यह सभी अधिकारी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India- SBI) के अधिकारी हैं. और यह मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) में डेपुटेशन पर हैं.

Sponsors Bank of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

Sponsors Bank- State Bank Of India- SBI

दोस्तों 01.11.2012 को बने मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) के प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) की बात करें, तो मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) का प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank), State Bank Of India- SBI है.

Ownership Of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

Central Govt- 50%

Madhya Pradesh Govt- 15%

State Bank of India- 35%

मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) के तीन Owner हैं. जिनके 50% हिस्सेदारी केंद्र सरकार (Central Government) की, 35 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) की और 15% हिस्सेदारी राज्य सरकार (State Government) की है. आपको बता दें देश की सभी ग्रामीण बैंको (RRBs) में Ownership  का Ratio यही है.

Important Financial Parameters of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?

Gross NPA- 26.46%

NET NPA- 17.06%

CRAR- -11.17%

CASA- 62.03%

IFSC Code of (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?)

IFSC Code- SBIN0RRMBGB

Balance Check Number (Madhyanchal Gramin Bank - MGB)?)

Madhyanchal Gramin Bank (MGB) Balance Check Number-

07582236599

अगर आप मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank - MGB) के कस्टमर हैं तो आपके लिए यह जानकारी काफी जरूरी है. आपको बता दें अब आप घर बैठे आपने अकाउंट का बैलेंस (Madhyanchal Gramin Bank Balance Enquiry) जान सकते हैं. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर (Mobile Number) आपके खाते में लिंक होना चाहिए। अगर आपका मोबाइल खाते में लिंक नहीं है तो सबसे पहले आपको आपनी ब्रांच जाकर अपना मोबाइल नंबर खाते में लिंक कराना होगा। उसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 07582236599 पर मिस कॉल करनी होगी। कुछ मिनटों में आपके खाते का बैलेंस (Account Balance) आपके मोबाइल पर SMS के द्वारा आ जाएगा।

यह भी पढ़े-

Uttar Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी 

आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank 

PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks


madhyanchal-gramin-bank-mgb-gramin-bank-regional-rural-banks-madhyanchal-gramin-bank-net-banking-name-of-districts-total-branches-total-business-chairman-no-of-employees-head-office-sponsors-bank


Previous
Next Post »

2 comments

Click here for comments
Unknown
admin
19 June 2023 at 16:22 ×

MHA madrachod Hai yah Bank

Reply
avatar
Unknown
admin
19 June 2023 at 16:22 ×

Na to Aadhar Card se Paisa nikalta na to Kisi bhi phone per Kisi upay se paise jata

Reply
avatar