RBI, Reserve Bank Of India, RBI Governor, Deputy Governor Of RBI, Roles and Functions of RBI, All Abour Reserve Bank Of India in Hindi (भारतीय रिज़र्व बैंक)

RBI, Reserve Bank Of India,  RBI Governor, Deputy Governor Of RBI, Roles and Functions of RBI, All Abour Reserve Bank Of India in Hindi (भारतीय रिज़र्व बैंक)

दोस्तों हम हमारी वेबसाइट http://www.indianpsubank.in पर आपको बैंकिंग के बारें में लगातार रोचक जानकारियाँ प्रदान कर रहें हैं. दोस्तों अब हम अपनी इस वेबसाइट पर एक नयी  सीरीज "Financial Institutions Of India" की शुरुआत करने जा रहें हैं. बैसे तो हमारी यह सीरीज देश के सभी नागरिकों को पढ़नी चाहिए। लेकिन फिर भी यह उन छात्रों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होने वाली है जो बैंकिंग या किसी भी अन्य परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं. इस सीरीज में आपको सभी भारतीय Financial Institutions की एकदम फैक्चुअल नॉलेज मिलने वाली है. दोस्तों आज का आर्टिकल हमारी इस नयी सीरीज का पहला आर्टिकल है. आज के आर्टिकल में हम आपको बतायंगे देश के केंद्रीय बैंक, "भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India- RBI)" के बारे में. आर्टिकल थोड़ा लम्बा हो सकता है क्योकि हमने इस आर्टिकल में Reserve Bank Of India- RBI से जुड़े हर सवाल का जबाब दिया है. पुरे इंटरनेट पर Reserve Bank Of India- RBI के बारे में इतनी जानकारी एक ही आर्टिकल में शायद ही आपको मिले। तो दोस्तों चलिए अब आपको लेके चलते हैं "भारतीय रिज़र्व बैंक ( Reserve Bank Of India- RBI)" के सफर पर.

आज आपको रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India- RBI) के बारे में क्या क्या इंफॉर्मेशंस मिलने वाली हैं.

·         भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India (RBI) की स्थापना (Established) कब हुई थी?

·         भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India (RBI) का पहला हेड ऑफिस ( First Head Office)कहाँ था?

·         भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India (RBI) का वर्तमान हेड ऑफिस (Current Head Office) कहाँ है?

·         भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India (RBI) का पहला गवर्नर (First Governor) कौन था?

·         भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India (RBI) का वर्तमान गवर्नर (Current Governor) कौन हैं ?

·         भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India (RBI) का वर्तमान डिप्टी गवर्नर (Deputy Governor's) कौन- कौन  हैं ?

·         भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India (RBI) का पहला भारतीय गवर्नर (First Indian Governor) कौन था ?

·         भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India (RBI) के प्रमुख कार्य (Role and Functions) क्या हैं?

·         भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India (RBI) की पहली महिला गवर्नर (First Ladies Governor) कौन थीं?

·         भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India (RBI) का Nationalization कब हुआ था?

·         किस एक्ट (Act) के तहत भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India (RBI) की स्थापना हुई थी ?

·         भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India- RBI) की स्थापना किस कमेटी (Under Which Committee) की सिफारिश पर हुई थी?

·         भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India- RBI) का फाइनेंसियल ईयर (Financial Year) कब से कब तक होता है?

·         Reserve Bank Of India- RBI ने भारत के अलाबा किन और देशों के केंद्रीय बैंक के रूप में काम किया था ?

·         भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India (RBI) का प्रतीक चिन्ह (Emblem of RBI) क्या है?

·         भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India (RBI) के जोनल ऑफिस (Zonal Offices Of RBI) की संख्या कितनी है?

इसके अलाबा भारतीय रिज़र्व *Reserve Bank Of India- RBI) के बारे में हर वो जानकारी जो एग्जाम के पूछी जा सकती है?

भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना कब हुई थी?

When was RBI (Reserve Bank Of India) established?

1 April 1935

भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India (RBI) की शुरुआत एक निजी बैंक (Private Bank) के रूप 1 अप्रैल  1935 को हुई थी.

भारतीय रिज़र्व बैंक का हेड ऑफिस कहाँ है?

Head Office of RBI (Reserve Bank Of India)?

Mumbai

वर्तमान में RBI (Reserve Bank Of India) का हेड ऑफिस (Head Office) भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में है. लेकिन यहाँ आपको यह ध्यान देना है की हमेशा से इसका हेड ऑफिस (Head Office) मुंबई (Mumbai) में नहीं था. RBI (Reserve Bank Of India) का पहला हेड ऑफिस कोलकाता (First Head Office of RBI- Kolkata) में था.

यह भी पढ़े-

CAIIB Details In Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

एक और Question- किस साल Reserve Bank Of India- RBI का हेड ऑफिस (Head Office) कोलकाता से मुंबई ट्रांसफर किया गया. तो इसका Answer है Year 1937. 1937 में RBI (Reserve Bank Of India) का हेड ऑफिस (Head Office) कोलकाता से मुंबई परमानेंटली ट्रांसफर कर दिया गया.

भारतीय रिज़र्व बैंक का पहला गवर्नर कौन था?

First Governor of RBI?

Sir Osborne Smith

भारतीय रिज़र्व बैंक RBI (Reserve Bank Of India) के पहले गवर्नर Sir Osborne Smith  थे. और यह एक अंग्रेज गवर्नर थे. यहाँ आपसे यह सवाल किया जा सकता है की Sir Smith कब से कब तक भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India- RBI) के गवर्नर (Governor) रहे. तो इसका Answer है. Year 1935 से 1937 तक.

भारतीय रिज़र्व बैंक का पहला भारतीय गवर्नर कौन था ?

First Indian Governor Of RBI?

C. D. Deshmukh (Chintaman Dwarkanath Deshmukh)

C. D. Deshmukh भारतीय रिज़र्व बैंक RBI (Reserve Bank Of India) के पहले भारतीय गवर्नर (First Indian Governor) थे. इनके कार्यकाल के बारें में भी सवाल किया जा सकता है. यह 1943 से 1949 तक भारतीय रिज़र्व बैंक RBI (Reserve Bank Of India) के गवर्नर रहे. और यह Reserve Bank Of India के तीसरे गवर्नर थे.

भारतीय रिज़र्व बैंक का पहली महिला डिप्टी गवर्नर कौन थीं?

First woman deputy governor of RBI?

Usha Thorat

बैसे असल में यह सवाल कुछ ऐसे होना चाहिए था की भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India  - RBI) की पहली महिला गवर्नर कौन थीं? लेकिन दोस्तों शायद यह दुर्भाग्य की बात है की अबतक कोई भी महिला भारतीय रिज़र्व बैंक की गवर्नर नहीं बन सकी है. Usha Thorat साल 2005 से 2010 तक भारतीय रिज़र्व बैंक की पहली महिला डिप्टी गवर्नर (First Women Deputy Governor Of RBI) रहीं हैं.

भारतीय रिज़र्व बैंक का वर्तमान गवर्नर कौन हैं ?

Present Governor of RBI?

Shaktikanta Das (शक्तिकांत दास)

भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India  - RBI) के वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) हैं. इन्होने 12 दिसंबर 2018 को भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India  - RBI) के गवर्नर  (Governor) का पदभार ग्रहण किया था. शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India  - RBI) के 25वें गवर्नर (25th Governor Of RBI- Shaktikant Das) हैं. हाल में शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) के कार्यकाल को 3 और सालों के लिए बढ़ा दिया गया है. अब शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) साल 2024 तक भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर बने रहेंगे।

यह भी पढ़े-

JAIIB Exam 2022 - Date Of Registration, Exam Date

Positive Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?

Present Deupty Governors Of RBI?

भारतीय रिज़र्व बैंक में गवर्नर के अलाबा चार डिप्टी गवर्नर (Four Deputy Governors) भी होतें हैं. वर्तमान में भारतीय रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर

1. श्री महेश कुमार जैन (M. K. Jain)

2. डॉ. एम.डी. पात्र (Dr. M. D. Patra)

3. श्री एम. राजेश्वर राव (M. Rajeshwar Rao)

4. श्री टी. रबी शंकर (T Rabi Sankar)

भारतीय रिज़र्व बैंक का Nationalization कब हुआ था?

Nationalization Of RBI?

1 January 1949

शायद आपको यह जानकर हैरानी हो की भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India  - RBI) की स्थापना एक निजी बैंक (Private Bank) के रूप में हुई थी. भारत सरकार ने 1 जनवरी 1949 को (Transfer to Public Ownership Act, 1948) के प्रावधानों के तहत भारतीय रिज़र्व बैंक  का राष्ट्रीयकरण कर दिया (Nationalization Of Reserve Bank Of India). और आब भारतीय रिज़र्व बैंक पर भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व है. और इस समय भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर C. D. Deshmukh थे.

किस एक्ट के तहत भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना हुई थी ?

Under Which Act RBI was established?

Reserve Bank of India Act, 1934

भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India  - RBI)  स्थापना Section 22, Reserve Bank of India Act, 1934 के प्रावधानों के तहत 1 अप्रैल 1935 को हुई थी.

भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना किस कमेटी की सिफारिश पर हुई थी?

Under which Commission was RBI established?

Hilton Young Commission, 1926

Reserve Bank Of India  - RBI स्थापना Hilton Young Commission, 1926 की सिफारिशों के आधार पर हुई थी. Hilton Young Commission का पूरा नाम Royal Commission on Indian Currency and Finance था. और इसी Commission की सिफारिश पर 1 अप्रैल 1935 को RBI की स्थापना हुई थी.

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत के अलाबा किन और देशों के केंद्रीय बैंक के रूप में काम किया था ?

RBI served as Central Bank for which countries?

पकिस्तान और बर्मा (म्यामांर)

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने जून 1948 तक पकिस्तान के केंद्रीय बैंक (Central Bank Of Pakistan) के रूप में काम किया था. इसके अलाबा बर्मा (म्यामांर) के केंद्रीय बैंक के रूप में भी RBI ने काम किया था.

भारतीय रिज़र्व बैंक का फाइनेंसियल ईयर कब से कब तक होता है?

Financial year of RBI?

1 April to 31 March

भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India  - RBI) का फाइनेंसियल ईयर साल 2020 तक 1 जुलाई से 30 जून तक होता था. लेकिन फाइनेंसियल ईयर 2021-22 का वर्ष सरकार के फाइनेंसियल ईयर की तरह ही 1 April to 31 March होगायहाँ यह बहुत इम्पोर्टेन्ट सवाल है की किस ईयर से RBI का फाइनेंसियल ईयर 1 April to 31 March किया गया. तो इसका जबाब है फाइनेंसियल ईयर 2021-22 से.

भारतीय रिज़र्व बैंक का प्रतीक चिन्ह क्या है?

Emblem of RBI?

A Palm tree and A Tiger

आरबीआई RBI का आधिकारिक प्रतीक चिन्ह ताड़ का पेड़ और बाघ (a palm tree and a tiger) है। इसे ईस्ट इंडिया कंपनी के प्रतीक चिन्ह से लिया गया है.

भारतीय रिज़र्व बैंक के जोनल ऑफिस की संख्या कितनी है?

Zonal Office of RBI?

4 Zonal Offices

भारतीय रिज़र्व बैंक के 4 जोनल ऑफिस हैं.

1- दिल्ली (Delhi)

2- मुंबई (Mumbai)

3- कोलकाता (Kolkata)

4- चेन्नई (Chennai)

भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India (RBI) के प्रमुख कार्य क्या हैं?

Role and Functions of RBI?

Funtion 1- नोटों का निर्गमन (Issue Of Currency Note)

भारत में एक रूपये का नोट और सिक्कों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के नोटों (Rs2, 5, 10, 20, 100, 200, 500, 2000) के मुद्रण का अधिकार भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India  - RBI)  के पास है.

Funtion 2- नोटों का वितरण (Distribution of Notes and Coins)

भले एक रूपये का नोट और सिक्के भारत सरकार द्वारा निर्मित किये जातें हों, लेकिन भारत में 1 रूपये के नोट से लेकर सभी तरह के नोटों एवं सिक्कों के वितरण का अधिकार भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India  - RBI)  के पास है.

Funtion 3 - साख नियमन एवं नियंत्रण (Control Of Credit)

देश के सेंट्रल बैंक (Central Bank) के रूप में भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India  - RBI)  का एक प्रमुख कार्य देश की अर्थ- व्यवस्था के अनुसार साख को नियंत्रित करना है. रिज़र्व बैंक (RBI) सिर्फ अनुसूचित बैंको को ही लोन देता है. इसलिए गैर सूचित बैंको, देशी बंकरो एवं साहूकारों की साख पर इसका कोई नियंत्रण नहीं है.

रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया (RBI) बैंक-दर नीति (Bank Rate Policy), खुले बाजार की क्रियाओं (Open Market Operation), नकद केषानुपात (Variable Reserve Ratio or Cash Reserve Ratio) चयनित साख नियंत्रण (Selective Credit Control) तथा नैतिक दबाव (Moral Pressure) आदि विभिन्न उपायों द्वारा साख का नियमन करता है तथा स्थिरता के साख विकास’ (Growth with Stability) के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग देता है ।

Funtion 4 - सरकार का बैंकर (Banker to the government)

सेंट्रल बैंक के रूप में रिज़र्व बैंक (RBI) भारत एवं राज्य सरकारों के बैंकर, प्रतिनिधि और परामर्शदाता के रूप में काम करता है. रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India  - RBI) भारत एवं सभी राज्य सरकारों की समस्त आय को जमा करता है, व्ययों का भुगतान करता है तथा सार्वजनिक ऋण (Public Debt) की व्यवस्था करता है ।

Funtion 5 - बैंको का बैंकर (Banker to the Banks)

(Reserve Bank Of India  - RBI) देश के सभी प्रकार के बैंको (व्यापारिक, सहकारी, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको) के बैंकर का कार्य करता है. रिज़र्व बैंक इन सभी प्रकार के बैंको के Refinance की सुविधाएं उपलब्ध करवाता है. साथ ही इन बैंको के समस्त कार्य की निगरानी भी करता है.

Funtion 6 – बैंकिंग व्यवस्था का नियमन एवं नियन्त्रण (Regulation and Supervisor of Financial System

भारत में बैंकिंग शिखर पर (Reserve Bank Of India  - RBI) है. रिज़र्व बैंक भारत में सम्पूर्ण फाइनेंसियल सिस्टम के रेगुलेटर और सुपरवाइजर (Regulation and Supervisor of Financial System  के रुप में काम करता है. फाइनेंसियल सिस्टम के रेगुलेटर और सुपरवाइजर के रूप में RBI नयी बैंको को लाइसेंस प्रदान करता है, लाइसेंस प्राप्त होने  बाद कोई गड़बड़ी पाए जाने पर (Reserve Bank Of India  - RBI) किसी भी बैंक का लाइसेंस निरस्त भी करता है. (Reserve Bank Of India  - RBI) सभी बैंको की एवं उससे जुड़े अधिकारियों द्वारा किये गए कार्यो की निगरानी भी करता है. वह बैंकिंग अधिनियम की धारा 10 द्वारा प्राप्त अधिकार के अन्तर्गत ऐसे व्यक्ति को उसके पद से हटा सकता है ।

पुरे देश में किसी भी बैंक को कोई नयी शाखा खोलने से पहले रिज़र्व बैंक से पूर्व अनिवार्य अनुमति लेना आवश्यक है. (Reserve Bank Of India  - RBI) की अनुमति के बिना कोई भी बैंक कोई भी नयी शाखा नहीं खोल सकता है.

भारतीय बैंकिंग अधिनियम की धारा 35 के अन्तर्गत (Reserve Bank Of India  - RBI)को निरीक्षण सम्बन्धी व्यापक अधिकार प्राप्त हैं; जिनके अन्तर्गत रिजर्व बैंक किसी भी बैंक के पूँजी, कोष, नकद-राशि, ऋण एवं उनकी प्रतिभूतियों, प्रबन्ध एवं व्यवस्था आदि की पूर्ण जाँच कर सकता है तथा यदि कोई अनियमितताएँ हों तो उन्हें एक निर्धारित समय में दूर करने की चेतावनी दे सकता है ।

यह भी पढ़े-

JAIIB Exam 2022 - Date Of Registration, Exam Date

Positive Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?

यदि फिर भी सुधार न हो तो रिजर्व बैंक उस बैंक के सुधार हेतु एक अधिकारी नियुक्त कर सकता है । यदि सुधार की कोई सम्भावना प्रतीत न हो, तो रिजर्व बैंक उस बैंक के अवसायन (Liquidation) अथवा विलयन (Merger) की व्यवस्था कर सकता है

Funtion 7 – Custodian Of Foreign Exchange

भारतीय रिज़र्व बैंक के रीज़नल ऑफिस की संख्या कितनी है?

Regional office of RBI?

Regional office- 19

Sub offices- 12

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के ऑफिस भारत में 31 लोकेशंस पर मौजूद हैं. इनमें रीजनल ऑफिस की संख्या 19 है. अगर आपको रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के सभी रीजनल ऑफिस और सब- ऑफिस की लिस्ट चाहियें तो आप हमारी वेबसाइट www.indianpsubank.in पर जाकर हमारा RBI का आर्टिकल पढ़ सकते हैं. लिंक आपको डिस्क्रिप्शन या टॉप कॉमेट में मिल जाएगा।

Regional office

1.      Ahmedabad (अहमदाबाद)

2.      Bangalore (बंगलौर)

3.      Bhopal (भोपाल)

4.      Bhubaneswar (भुवनेश्वर)

5.      Chandigarh (चंडीगढ़)

6.      Chennai (चेन्नई)

7.      Delhi (दिल्ली)

8.      Guwahati (गुवाहाटी)

9.      Hyderabad (हैदराबाद)

10. Jaipur (जयपुर)

11. Jammu (जम्मू)

12. Kanpur (कानपुर)

13. Kochi (कोच्चि)

14. Kolkata (कोलकाता)

15. Lucknow (लखनऊ)

16. Mumbai (मुंबई)

17. Nagpur (नागपुर)

18. Patna (पटना)

19. Thiruvananthapuram (थिरुवनंतपुरम)

Sub Office

1.      Agartala Agartala (अगरतला)

2.      Dehradun (देहरादून)

3.      Gangtok (गंगटोक)

4.      Panaji (पणजी)

5.      Raipur (रायपुर)

6.      Ranchi (राँची)

7.      Shillong (शिलांग)

8.      Shimla (शिमला)

9.      Srinagar (श्रीनगर)

10. Aizawal (आइज़ोल)

11. Imphal (इम्फाल)

12. Belapur (बेलापुर)

आरबीआई की स्थापना के समय कितनी अधिकृत पूंजी केंद्रीय बैंक के पास थी ?

5 करोड़

अपनी स्थापना ,समय के पास 5 करोड़ की अधिकृत पूँजी थी.

IMF (International Monetory Fund) में भारत का सरकारी प्रतिनिधि कौन होता है?

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया

भारतीय रिज़र्व बैंक IMF में भारत का सरकारी प्रतिनिधि होता है.

rbi, reserve bank of india, rbi governor, deputy governor of rbi, rbi bank, reserve bank of india governor, functions of rbi, present governor of rbi, reserve-bank-of-india-in-hindi

rbi-reserve-bank-of-india-rbi-governor-deputy-governor-of-rbi-rbi-bank-reserve-bank-of-india-governor-functions-of-rbi-present-governor-of-rbi-reserve-bank-of-india-in-hindi

Previous
Next Post »