बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank- BRKGB) Financial Results FY 24
www.indianpsubank.in : राजस्थान
के सबसे बड़े ग्रामीण बैंक Baroda Rajasthan
Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)ने आज वित्तीय वर्ष
2023-24 (Financial Year 2023-24) के
अंतरिम वित्तीय आंकड़े जारी कर दिए हैं. बैंक द्वारा जारी Financial
Results के मुताबिक बैंक ने Financial
Year 2023-24 में कुल 53,307 करोड़ रुपये
का कुल व्यवसाय (Total Business) किया
है. जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 14.33% ज्यादा
है. बैंक के कुल व्यवसाय (Total Business) में
कुल जमा (Total Deposit)-28939 है. जो पिछले
वित्तीय वर्ष की तुलना में 13.42%
ज्यादा है. वहीं अगर बैंक के कुल अग्रिम लोन (Total Advance) की बात करें तो यह कुल 24,368 करोड़ रूपये है.
जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 15.42% ज्यादा है. बैंक का
Gross NPA भी पिछले वित्त वर्ष की ही तरह मात्र 1.28% है
NET NPA का डाटा अभी बैंक के जारी नहीं किया है
लेकिन यह संभवत 0% पर
ही रहेगा। अंतरिम आकंडों मे बैंक ने लाभ- हानि से जुड़ा डाटा भी जारी नहीं किया है।
जो बाद मे आएगा जिसे इसी पोस्ट मे अपडेट कर दिया जाएगा।
>Short
History Of Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin
Bank (BRKGB)?
>Total
Business of Baroda Rajasthan
Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)?
>Total
No. Of Branches Of Baroda Rajasthan
Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)?
>Name
Of Districts of Baroda Rajasthan
Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)?
>Total
No. Of Employees Of Baroda Rajasthan
Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)?
>Head
Office of Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin
Bank (BRKGB)?
>Chairman
of Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)?
>Sponsors
Bank of Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin
Bank (BRKGB)?
>Ownership
Of Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)?
>IFSC
and MICR Code Of Baroda Rajasthan
Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)?
>Important
Financial Parameters of Baroda Rajasthan
Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)?
>Balance
Check Number of Baroda Rajasthan
Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)?
History Of Baroda Rajasthan
Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)
बड़ौदा
राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank- BRKGB)
की स्थापना 01 जनवरी 2013 को हुई थी.
यह राजस्थान स्थित दो ग्रामीण बैंको (Gramin Banks)
में से एक है. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank-BRKGB)
01 जनवरी 2013 को राजस्थान स्थित तत्कालीन
तीन ग्रामीण बैंको, “बड़ौदा
राजस्थान ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan
Gramin Bank)”, “हाड़ौती ग्रामीण बैंक (Hadoti
Gramin Bank)” और
“राजस्थान
ग्रामीण बैंक (Rajasthan Gramin Bank)”
को मिलाकर बना था.
इन तीनों ग्रामीण बैंको
(Gramin Banks) के प्रायोजक बैंक क्रमशः “बैंक
ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda)”, “सेंट्रल
बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India)”
और “पंजाब
नेशनल बैंक (Punjab National Bank)”
थे. वर्तमान बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय
ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan
Kshetriya Gramin Bank-BRKGB) का
हेड ऑफिस (Head office) अजमेर, राजस्थान
में है. और यह राजस्थान के 21 जिलों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है.
01
जनवरी 2013 को राजस्थान स्थित पूर्ववर्ती तीन ग्रामीण बैंको के समामेलन (Amalgamation)
के बाद बना बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय
ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan
Kshetriya Gramin Bank-BRKGB), क्षेत्रीय
ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 (RRB Act 1976)
के तहत काम कर रहा है. समामेलन (Amalgamation) के
बाद बना बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank- BRKGB) राजस्थान में स्थित
दो ग्रामीण बैंको (Gramin Banks)
में से एक है.
Total Business of Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)
Total Business- Rs 53,307Cr. (+14.33% from FY 23)
Total Deposit- Rs28,939Cr. (+13.42% from FY 23)
Total Advance- Rs24,368Cr (+15.42% from FY 23)
Gross Profit- Yet
To Be Released
Net Profit- Yet
To Be Released
Gross NPA- 01.28% (-0.22 Y-O-Y Growth)
Net NPA- Yet
To Be Released
CASA- 51.06% (-0.33 Y-O-Y Growth)
As on 31-03-2024
31.03.2024
को बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण
बैंक (Baroda Rajasthan
Kshetriya Gramin Bank- BRKGB) के
कुल व्यवसाय ( Total Business)
की बात करें तो यह वित्तीय वर्ष 2022-23
की तुलना में 14.33% बढ़कर
रू53,307 करोड़
के स्तर तक पहुंच गया है. जिसमें रू28939 करोड़
जमा (Total Deposit) और
कुल अग्रिम (Total Advance) रू24,368 करोड़
है. Total Deposit
में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 13.42%
तथा Total Advance में
पिछले वित्त की वर्ष की तुलना में 15.42%
की वृद्धि हुई है.
बैंक का सकल
एनपीए (Gross NPA)
पिछले वित्त वर्ष के 1.48
प्रतिशत से घटकर मात्र 1.28 प्रतिशत रह गया है.
Branch Network
Total Branches of Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)
Total
Branches- 852
Rural
Branches- 621
Semi
Urban Branches- 162
Urban
Branches- 56
Metro
Branches- 13
दोस्तों
01 जनवरी 2013 को बने बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank- BRKGB)
के Branch
Network की
बात की जाए. तो इसकी कुल ब्रांचों की संख्या (Total Branches) 852 है. जिसमें 621
रूरल शाखाएं (Rural Branches), 162
अर्ध शहरी शाखाएं (Semi Urban Branches) एवं
56 शाखाएं शहरी
क्षेत्रों (Urban Branches) क्षेत्रों
में एवं 13
शाखाएं मेट्रो (Metro Branches) क्षेत्रों
में स्थित हैं. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank- BRKGB)
ब्रांच नेटवर्क (Branch
Network) के मामले में राजस्थान की सबसे
बड़ी ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank) है.
बड़ौदा
राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank- BRKGB)
की शाखाएं राजस्थान के 21
जिलों में फैली हुई हैं. बैंक के पास 4615
बैंक मित्रों का बड़ा नेटवर्क है,
जो इसके नेटवर्क को दूर गांव-गांव तक फैलाता
है.
Area Of Operation
Total districts of Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)
Area
Of Operation- 21 Districts Of Rajasthan
01
जनवरी 2013 के Amalgamation के
बाद स्थापित हुए बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank- BRKGB)
के Area
Of Operation की बात की जाए,
तो दोस्तों आपको बता दें बड़ौदा राजस्थान
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan
Kshetriya Gramin Bank- BRKGB) की शाखाएं राजस्थान
के 21
जिलों में फैली हुई हैं. इन जिलों के नाम
हैं, अजमेर (Ajmer),
अलवर (Alwar),
बाँसवाड़ा (Banswara),
बरन (Baran),
भरतपुर (Bharatpur),
भीलवाड़ा (Bhilwara),
बीकानेर (Bikaner),
बूंदी (Bundi),
चित्तौरगढ़ (Chittorgarh),
चूरू (Churu),
दौसा (Dausa),
धौलपुर (Dholpur),
डूंगरपुर (Dungarpur),
झालावाड़ (Jhalawar),
झुंझुनू (Jhunjhunu),
करौली (Karauli),
कोटा (Kota),
प्रतापगढ़ (Pratapgarh),
सवाईमाधोपुर (Sawaimadhopur),
सीकर (Sikar)
और टोंक (Tonk)।
Total Employees
Total No of Employees of Baroda Rajasthan
Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)
Total
Employees – 3956
Officers-
2473
Office
Assistant – 1215
Office
Attendant – 268
बड़ौदा
राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank- BRKGB)
में टोटल
एम्प्लाइज (Total
Employees) की
संख्या की बात करें तो 31.03.2021 को बैंक में कुल
3956 कर्मचारी (Total
Employees -3956)
काम कर रहें हैं. जिसमें अधिकारियों (Officers) की
संख्या 2473, कार्यालय सहायक (Office
Assistant) की संख्या 1215
और कार्यालय परिचालक (Office Attendant) की
संख्या 268 है. जो राजस्थान के 21 जिलों में फैली
852 शाखाओं पर अपनी सेवाएं दे रहें हैं. बैंक के पास 4615
बैंक मित्रो का बड़ा कार्यदल मौजूद है.
Head Office
Head Office of Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)
बड़ौदा
राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank- BRKGB) का
हेड ऑफिस (Head Office) अजमेर
(Ajmer) में
स्थित है.
Head Office Address
Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank
Plot
Number- 2343, 2nd Floor,
Aana
Sagar Circular Road,
Vaishali
Nagar, Ajmer – 305004
0145-2642621,
2642580
Email
ID: ho@barodarajasthanrrb.co.in
Chairman of Baroda Rajasthan
Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)
Chairman- Sh. Yadav
S. Thakur (श्री यादव एस. ठाकुर)
बड़ौदा
राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank- BRKGB)
के चेयरमैन (Chairman)
की बात करें तो वर्तमान (14-10
-2021) में को बैंक के चेयरमैन Sh. Yadav S. Thakur (श्री यादव एस. ठाकुर) हैं. बैंक में तीन महाप्रबधंक
(General Manager)
1. Sh. Vimal Chand Jain (श्री विमल चंद जैन)
2. Sh. R L Jeengar (श्री आर. एल. जींगर)
3. Sh. M K Goyal (श्री एम. के. गोयल)हैं.
यह
सभी अधिकारी बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के
अधिकारी हैं. और यह बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank- BRKGB) में डेपुटेशन पर
हैं.
Sponsors Bank of Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank
(BRKGB)
Sponsors
Bank- Bank Of Baroda
दोस्तों
01 जनवरी 2013 को बने बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank- BRKGB)
के प्रायोजक बैंक (Sponsors
Bank) की बात करें,
तो बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank- BRKGB) का प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank), Bank Of Baroda (BOB)
है.
Ownership Of Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)
Central
Govt- 50%
Rajasthan
Govt- 15%
Bank
of Baroda- 35%
बड़ौदा
राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank- BRKGB)
के तीन Owner
हैं. जिनके 50% हिस्सेदारी केंद्र सरकार (Central
Government) की,
35 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रायोजक बैंक (Sponsors
Bank) की और 15% हिस्सेदारी राज्य सरकार (State
Government) की है. आपको बता दें देश की सभी
ग्रामीण बैंको (RRBs) में
Ownership
का Ratio
यही है.
IFSC Code of Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank (BRKGB))
IFSC Code – BARB0BRGBXX
Balance Check Number Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank (BRKGB)
Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank (BRKGB) Balance Check Number-
8880094411
अगर आप Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank (BRKGB) के कस्टमर हैं तो आपके लिए यह जानकारी काफी जरूरी है. आपको बता दें अब आप घर बैठे आपने अकाउंट का बैलेंस (Baroda Rajasthan Gramin Bank Balance Enquiry) जान सकते हैं. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर (Mobile Number) आपके खाते में लिंक होना चाहिए। अगर आपका मोबाइल खाते में लिंक नहीं है तो सबसे पहले आपको आपनी ब्रांच जाकर अपना मोबाइल नंबर खाते में लिंक कराना होगा। उसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8880094411 पर मिस कॉल करनी होगी। कुछ मिनटों में आपके खाते का बैलेंस (Account Balance) आपके मोबाइल पर SMS के द्वारा आ जाएगा।
BRKGB-
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Complete Information, IFSC Code, Balance
Enquiry Number, Total Business, NPA etc
brkgb-financial-results-2024-total-business-brkgb-2024-total-advance-brkgb-2024-complete-information-brkgb-baroda-rajasthan-kshetriya-gramin-bank-brkgb-missed-call-alert-number-gramin-bank-brkgb-ifsc-code-total-business-npa-total-employees-total-branches-sponsors-bank-brkgb-chairman-ownership-regional-rural-bank-rrbs-in-rajasthan
brkgb financial results 2024, total business brkgb 2024, total advance brkgb 2024, complete information brkgb, baroda rajasthan kshetriya gramin bank, brkgb missed call alert number, brkgb ifsc code, gross npa, total employees, total branches, brkgb sponsors bank, brkgb chairman, ownership regional rural bank, rrbs in rajasthan,
यह भी पढ़े-
Positive
Pay System (PPS) क्या है?
Uttar
Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी?
Dakshin
Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी?