www.indianpsubank.in : हरियाणा की एकमात्र ग्रामीण बैंक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin Bank-SHGB) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 (Financial Year 2023-24) के अंतरिम वित्तीय आंकड़े जारी कर दिए हैं. SHGB Bank द्वारा जारी Financial Results के मुताबिक Financial Year 2023-24 में बैंक का कुल व्यवसाय (Total Business)- 37,350 करोड़ रुपए हो गया है. जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 9.49% ज्यादा है. SHGB Bank के कुल व्यवसाय (Total Business) में कुल जमा (Total Deposit)-22,703 Cr है. जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 10.45% ज्यादा है. वहीं अगर बैंक के कुल अग्रिम लोन (Total Advance) की बात करें तो यह कुल 14,647 करोड़ रूपये है. जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 8.04% ज्यादा है. पिछले वित्त वर्ष की ही तरह NPA के मोर्चे पर बैंक को बड़ी सफलता मिली है, वित्तीय वर्ष 2023-24 में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin Bank-SHGB का GROSS NPA मात्र 3.31% है, वहीं बैंक के NET NPA की बात करें तो यह 0% है. जो बैंकिंग इंडस्ट्री में किसी चमत्कार से कम नहीं है। वहीं अगर शुद्ध लाभ की बात की जाए तो बैंक को शुद्ध लाभ (Net Profit) 451.36 करोड़ रूपये है. जो पिछले वित्त वर्ष FY 23 की तुलना में 63.82%ज्यादा है।
यह भी पढ़े-
Financial
Results As on 31-03-2024 Baroda UP Bank
Financial
Results As on 31-03-2024 Baroda Rajathan Kshetriye Gramin Bank
Positive
Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?
BANK
CANCELLED/ CANCEL CHEQUE क्यों लेते हैं?
नाबार्ड क्या है?नाबार्ड के प्रमुख कार्य?
Total Business of Sarva Haryana Gramin Bank (SHGB)
SHGB Total Business- Rs 37,350 Cr. (+9.49%
from FY 2022-23)
SHGB Total Deposit- Rs22,703 Cr. (+10.45% from
FY 2022-23)
SHGB Total Advance- Rs14,647 Cr (+8.04% from
FY 2022-23)
SHGB Total Profit- Rs451.36 Cr
(+63.82% from FY 2022-23)
SHGB Gross NPA- 3.31%
SHGB NET NPA- 0%
As on
31-03-2024
31.03.2024 को सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin Bank-SHGB) के कुल व्यवसाय ( Total Business) की बात करें तो यह वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में 9.49% बढ़कर रू37,350 करोड़ के स्तर तक पहुंच गया है. जिसमें रू 22,703 करोड़ जमा (Total Deposit) और कुल अग्रिम (Total Advance) रू14,647 करोड़ है. Total Deposit में
पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10.99% तथा Total Advance में पिछले वित्त की वर्ष की तुलना में 8.04% की वृद्धि हुई है. वित्तीय
वर्ष 2023-24 में बैंक ने अपने कुल लाभ (Net Profit) में 63.82% की
शानदार वृद्धि की है और FY 24 में बैंक का कुल लाभ रू. 451.36 करोड़ हो गया है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में बैंक का सकल एनपीए (Gross NPA) पिछले वित्त
वर्ष की अपेक्षा काफी कम होकर मात्र 3.31% रह गया है वहीं अगर शुद्ध एनपीए (Net NPA) की बात करें तो
यह जीरो (0)% हो गया है। जोकि की किसी
भी वित्तीय संस्थान के लिए अत्यंत गौरव की बात है।
History Of Sarva Haryana Gramin Bank (SHGB)
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin Bank-SHGB) की स्थापना 29 नवम्बर 2013
को हुई थी. यह हरियाणा स्थित एक मात्र ग्रामीण बैंक है. सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
(Sarva Haryana Gramin Bank-SHGB) 29 नवम्बर 2013 को हरियाणा स्थित तत्कालीन दो ग्रामीण बैंको हरियाणा
ग्रामीण बैंक (Haryana Gramin Bank) और गुडगाँव ग्रामीण बैंक (Gurgaon
Gramin Bank) को मिलाकर बना था. जिनके
हेड ऑफिस क्रमशः रोहतक एवं गुडगाँव में थे. और इनके स्पोंसर्स बैंक क्रमशः पंजाब
नेशनल बैंक (Punjab National Bank) एवं सिंडिकेट बैंक (Syndicate
Bank) थे. वर्तमान सर्व हरियाणा
ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin
Bank-SHGB) का हेड ऑफिस रोहतक हरियाणा में
है. और यह हरियाणा के सभी 22 जिलों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है.
Amalgamation) के बाद बना
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana
Gramin Bank-SHGB), क्षेत्रीय
ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 (RRB Act 1976) के तहत काम कर रहा है. समामेलन (Amalgamation) के बाद बना
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana
Gramin Bank-SHGB) हरियाणा में एकमात्र
ग्रामीण बैंक है. हरियाणा में फाइनेंसियल इन्क्लूज़न (Financial Inclusion) को
प्रोग्राम को हरियाणा के गांव-2 तक पहुँचाने में इस बैंक का बड़ा हाथ है. वर्तमान
में बैंक अपने मूल उद्देश्य से काफी आगे निकलकर हाउसिंग लोन, कार लोन आदि में आगे बढ़
रहा है.
बड़ौदा
Tax Saver FDR, कितना मिलेगा टैक्स लाभ?
क्या होता है नॉमिनी जाने इसे बनाने के नियम
और अधिकार?
सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?
Dakshin Bihar Gramin
Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी
Branch Network Of SHGB
Total Branches of Sarva Haryana Gramin Bank
(SHGB)
Total Branches- 680
Rural Branches- 478
Semi Urban Branches- 133
Urban Branches- 59
Metro Branches- 10
As on 31-03-2023 Data Released By NABARD
दोस्तों 29 नवम्बर 2013 को बने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
(Sarva Haryana Gramin Bank-SHGB) के Branch Network की बात की जाए. तो इसकी कुल ब्रांचों की संख्या (Total Branches of SHGB) 680 है. जिसमें 478 रूरल शाखाएं (Rural Branches), 133 अर्ध शहरी
शाखाएं (Semi Urban Branches) एवं 59 शाखाएं शहरी क्षेत्रों (Urban Branches) क्षेत्रों में
एवं 10 शाखाएं मेट्रो (Metro
Branches) क्षेत्रों में स्थित हैं. सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
(Sarva Haryana Gramin
Bank-SHGB) ब्रांच नेटवर्क (Branch
Network) के मामले में हरियाणा की सबसे
बड़ी ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank) है.
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin Bank-SHGB) की शाखाएं हरियाणा के सभी 22 जिलों में फैली हुई हैं. बैंक के
पास बैंक मित्रों का बड़ा नेटवर्क है, जो इसके नेटवर्क को दूर गांव-गांव तक फैलाता है.
यह भी पढ़े-
1- 23 नहीं इन 26 Govt. Companies
(PSUs) को
बेचेगी सरकार
2- आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart
Bank
3- PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks
Area Of Operation
Total districts of Sarva Haryana Gramin Bank
(SHGB)
Area Of Operation- 22 Districts Of Haryana
29 नवम्बर 2013 के Amalgamation के बाद स्थापित हुए सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin Bank-SHGB) के Area Of Operation की बात की जाए, तो दोस्तों आपको बता दें सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin Bank-SHGB) की शाखाएं हरियाणा के सभी 22 जिलों में फैली हुई हैं. इन जिलों के नाम हैं अम्बाला, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुड़गांव, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, पंचकूला, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर और
चरखी दादरी
Total No of Employees of Sarva Haryana Gramin
Bank (SHGB)
SHGB Total Employees – 3266
SHGB Officers- 1963
SHGB Other Employees- 1303 As on 31-03-2023 Data
Released By NABARD
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin Bank-SHGB) में टोटल एम्प्लाइज (Total Employees) की संख्या की
बात करें तो 31.03.2023 को बैंक में कुल 3266 कर्मचारी (Total Employees - 3266) काम कर रहें हैं. जिसमें अधिकारियों (Officers) की संख्या 1963 एवं कर्मचारियों (Employees) की संख्या 1303 है. जो हरियाणा के सभी 22
जिलों में फैली कुल 680 ब्रांचो में काम कर रहें हैं. इसके अलाबा बैंक के पास बैंक
मित्रों का भी विशेष कार्यदल है.
Head Office
Head Office of Sarva Haryana Gramin Bank (SHGB)
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin Bank-SHGB) का हेड ऑफिस (Head Office) रोहतक में स्थित है.
Head Office Address
SHGB House,
Plot No. 1, Sector 3,
Rohtak-124001(Haryana)
Email: cms@shgbank.co.in
Website: https://www.shgb.co.in/
Chairman of Sarva Haryana Gramin Bank (SHGB)
SHGB Chairman- संजीव
कुमार धूपर (Sanjeev Kumar Dhooper)
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin Bank-SHGB) के चेयरमैन (Chairman) की बात करें
तो वर्तमान में को बैंक के चेयरमैन श्री संजीव कुमार धूपर (SHGB Chairman-
Sanjeev Kumar Dhooper) हैं.
Sponsors
Bank of Sarva Haryana Gramin Bank (SHGB)
Sponsors Bank- Punjab National Bank
दोस्तों 29 नवम्बर 2013 को बने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin Bank-SHGB) के प्रायोजक बैंक (Sponsors
Bank) की बात करें, तो सर्व हरियाणा ग्रामीण
बैंक (Sarva Haryana Gramin
Bank-SHGB) का प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) पंजाब
नेशनल बैंक Punjab National Bank
(PNB) है.
Ownership Of Sarva Haryana Gramin Bank (SHGB)
Central Govt- 50%
Haryana Govt- 15%
Punjab National Bank- 35%
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin Bank-SHGB) के तीन Owner हैं. जिनके
50% हिस्सेदारी केंद्र सरकार (Central
Government) की, 35 प्रतिशत हिस्सेदारी
प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) की और 15% हिस्सेदारी राज्य सरकार (State Government) की है. आपको
बता दें देश की सभी ग्रामीण बैंको (RRBs) में Ownership का Ratio यही है.
CD Ratio- 65.96%
NET NPA- 0%
CRAR- 14.10%
Business Per Branch- 45.46 Cr
Business Per Staff- 9.71 Cr As ON
31.03.2023
IFSC Code of Sarva Haryana Gramin Bank (SHGB)
IFSC Code – PUNB0HGB001
Uttar
Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी
आर्यावर्त
बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank
PSU
Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks
Regional Rural Banks
(RRBs) के
निजीकरण की शुरुआत
Missed Call Alert Number of Sarva Haryana Gramin
Bank (SHGB)
SHGB
Missed Call Alert Number - 18002023002
दोस्तों हाल ही सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin Bank-SHGB) ने Missed Call Alert Service की शुरुआत की है। अब बैंक का कोई
भी ग्राहक SHGB Missed Call Alert Number 18002023002 पर अपने खाते मे रेजिस्टर्ड नंबर से Missed Call करके अपने खाते के बैलेंस की
जानकारी प्राप्त कर सकता है।
Mobile Banking Service of Sarva Haryana Gramin
Bank (SHGB)
Mobile Banking के लिए SHGB mBanking नाम का Mobile Banking App है। जिसे आप Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
और इसको ऐक्टिव करने के बाद अधिकतर बैंकिंग सेवाओं को अपने Mobile पर प्राप्त कर सकते हैं।
Shgb-financial-results-2024-total-business-shgb-sarva-haryana-gramin-bank-shgb-sarva-haryana-bank-ifsc-code-shgb-missed-call-alert-number-shgb-total-business