देश के सबसे बड़े ग्रामीण बैंक Baroda UP Bank (BUPB) ने जारी किये Annual Financial Results, इतना रहा Total Business, Net Profit etc
www.indianpsubank.in : देश के सबसे बड़े ग्रामीण बैंक Baroda UP Bank ने आज वित्तीय वर्ष 2023-24 (Financial Year 2023-24) के अंतरिम वित्तीय आंकड़े जारी कर दिए हैं. बैंक द्वारा जारी Financial Results के मुताबिक बैंक ने Financial Year 2023-24 में कुल 92987.33 करोड़ रुपये का कुल व्यवसाय (Total Business) किया है. जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 11.40% ज्यादा है. बैंक के कुल व्यवसाय (Total Business) में कुल जमा (Total Deposit)- 63669.84 है. जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 6.92% ज्यादा है. वहीं अगर बैंक के कुल अग्रिम लोन (Total Advance) की बात करें तो यह कुल 45056.84 करोड़ रूपये है. जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 6.38% ज्यादा है. NPA के मोर्चे पर भी बैंक को सफलता मिली है और बैंक अपने Gross NPA को 5.75% पर रखने में सफल रहा है. जो पिछले वित्तीय वर्ष मे 7.53% के स्तर पर बना हुआ था। वहीं अगर शुद्ध लाभ की बात की जाए तो बैंक ने शुद्ध लाभ (Net Profit) जारी नहीं किया है.
BUPB M- Tarang Mobile Banking कैसे ऐक्टिव करें- देखें विडिओ
Total business
of Baroda UP Bank As On 31-03-2024?
Total Business- Rs92987.33Cr. (+11.40%
Y-O-Y Growth)
Total Deposit- Rs63,669.84Cr. (+06.92% Y-O-Y Growth)
Total Advance- Rs29,317.49Cr (+22.55% Y-O-Y Growth)
Gross Profit- Yet To Be Released
Net Profit- Yet To Be Released
Gross NPA- 05.75% (-01.78 Y-O-Y Growth)
Net NPA- Yet To Be Released
CASA - 70.77%
CD Ratio- 46.05% (+5.87% Y-O-Y
Growth)
Per Branch Business- 46.89Cr (+11.40 Y-O-Y Growth)
Per Staff Business- 12.77% (+17.78 Y-O-Y Growth)
बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank )- एक नज़र
बड़ौदा
Tax Saver FDR, कितना मिलेगा टैक्स लाभ?
क्या होता है नॉमिनी जाने इसे बनाने के नियम
और अधिकार?
सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?
Dakshin Bihar Gramin
Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी
इतने जिलों मे फैला है Baroda
UP Bank (BUPB)
1 अप्रैल 2020 को उत्तर प्रदेश के तीन बड़े ग्रामीण बैंकों बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक (Baroda
UP Gramin Bank- BUPGB), पूर्वांचल बैंक (Purvanchal Bank), और काशी गोमती संयुत ग्रामीण
बैंक (Kashi Gomti Samyut Gramin Bank- KGSGB) को मिलाकर
बने Baroda UP
Bank की शाखाएं उत्तर
प्रदेश के 31 जिलों में फैली हैं। इन जिलों
के नाम हैं
1. इलाहबाद
2. बरेली
3. पीलीभीत
4. अमेठी
5. शाहजहाँपुर
6. कानपुर नगर
7. कानपुर देहात
8. कौशाम्बी
9. फैजाबाद
10. सुल्तानपुर
11. राय-बरेली
12. प्रतापगढ़
13. अम्बेडकर नगर
14. फतेहपुर
15. आजमगढ़
16. संत रविदास नगर (भदोही)
17. चंदौली
18. गाज़ीपुर
19. जौनपुर
20. मऊ
21. वाराणसी
22. गोरखपुर
23. बस्ती
24. देओरिया
25. कुशीनगर
26. महराजगंज
27. संतकबीर नगर
28. बलिया
29. इटावा
30. सिद्धार्थनगर
31. औरैया
Total Branches- 1983
Rural
Branches- 1678
Semi Urban
Branches- 180
Urban
Branches- 73
Metro
Branches- 52 As on 31.03.2024
यह भी पढ़े-
Positive
Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?
BANK
CANCELLED/ CANCEL CHEQUE क्यों लेते हैं?
नाबार्ड
क्या है?नाबार्ड
के प्रमुख कार्य?
वहीं अगर Baroda UP Bank
- BUP) की शाखाओं (Branches) की बात की जाए तो
इनकी संख्या 1983 है. जिसमे पूर्ववर्ती बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक
(Baroda UP Gramin Bank- BUPGB) की कुल 923 शाखाएं, पूर्वांचल बैंक (Purvanchal Bank) की 600 शाखाएं एवं काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक (Kashi
Gomti Samyut Gramin Bank- KGSGB) की कुल 459 शाखाएं
शामिल हैं. अब Baroda UP Bank (BUPB) उत्तर प्रदेश के कुल 31
जिलों में काम कर रहा है. और यह पुरे देश का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक
(Gramin Bank) है.
हेड ऑफिस (Head Office)
Head Office Baroda UP Bank (BUPB)
Head
Office- गोरखपुर (Gorakhpur)
Head Office Address
बुद्ध बिहार कमर्शियल
स्कीम
तारामंडल, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, 273016
फ़ोन नंबर- 0535
- 2702075, 2700022
फैक्स नंबर-
0535 - 2700723
ईमेल- HO@BARODAUPRRB.CO.IN
Website- https://www.barodagraminbank.com/
Sponsors
Bank of Baroda UP Gramin Bank?
Sponsors Bank- Bank Of Baroda
(बैंक ऑफ़
बड़ौदा )
1 अप्रैल 2020
को उत्तर प्रदेश के तीन बड़े ग्रामीण बैंकों बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक (Baroda UP Gramin Bank), पूर्वांचल
बैंक (Purvanchal Bank) और काशी गोमती संयुत ग्रामीण
बैंक (Kashi Gomti Samyut Gramin Bank- KGSGB) को
मिलाकर बने नए ग्रामीण बैंक Baroda UP
Bank - BUPB का स्पोंसर्स बैंक (Sponsors
Bank) बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda) होगा। इससे पूर्व बड़ौदा यूपी
ग्रामीण बैंक (Baroda UP
Gramin Bank- BUPGB) का स्पोंसर्स बैंक (Sponsors
Bank) बैंक ऑफ़ बड़ौदा था.
पूर्वांचल बैंक (Purvanchal Bank) का स्पोंसर्स बैंक (Sponsors
Bank) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) तथा काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक (Kashi Gomti Samyut Gramin
Bank- KGSGB)का स्पोंसर्स बैंक UNION Bank था.
Ownership Of Baroda UP Bank
(BUPB)?
Central Govt- 50%
Uttar Pradesh Govt- 15%
Bank Of Baroda - 35%
बड़ौदा यूपी
बैंक (Baroda UP Bank- HPGB) के तीन Owner हैं. इसमें 50% हिस्सेदारी केंद्र सरकार (Central
Government) की, 35 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रायोजक बैंक (Sponsors
Bank – Bank Of Baroda - BOB) की और 15% हिस्सेदारी राज्य
सरकार (State Government of Uttar
Pradesh) की है. आपको
बता दें देश की सभी ग्रामीण बैंको (RRBs) में Ownership का Ratio यही है.
Chairman Of Baroda UP Bank)
चेयरमैन (Chairman) - श्री देवेंद्र पाल ग्रोवर (D P GROVER)
जून 2020
में बैंक के प्रथम चेयरमैन श्री
डी. पी. गुप्ता जी के रिटायरमेंट के बाद बैंक के नए चेयरमैन (New
Chairman) श्री देवेंद्र पाल ग्रोवर (Mr D P GROVER , Ex. Zonal Head Bank Of Baroda , New Delhi
Zone) ने बैंक के दूसरे चेयरमैन के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. और वर्तमान में श्री देवेंद्र पाल ग्रोवर (Mr D P GROVER) ही बैंक के
चेयरमैन हैं.
Total No of Employees of Baroda
UP Bank (BUPB)?
Total
Employees – 7,697
Officers Scale 5- 6
Officers Scale 4- 67
Officers Scale 3- 279
Officers Scale 2- 1,387
Officers Scale 1- 2833
Office Assistant– 2865
Office Attendant – 260
As On 31 March 2023
बड़ौदा यूपी
बैंक (Baroda UP Bank - BUPB) में टोटल एम्प्लाइज (Total
Employees) की संख्या
की बात करें तो 31.03.2022 को बैंक में कुल 7,697 कर्मचारी (Total Employees -7,697) काम कर रहें हैं. जिसमें अधिकारियों (Officers) की संख्या 4572, कार्यालय सहायक (Office
Assistant) और कार्यालय
परिचालक (Office Attendant) की कुल
संख्या 3,125 है जो उत्तर प्रदेश के सभी 31 जिलों में अपनी
सेवाएं दे रहें हैं.
Baroda UP Bank Mobile Banking-
BUPB M- Tarang?
दोस्तों हाल
ही Baroda UP Bank ने Bank Of Baroda के BOB
World की ही तरह
एक बहुत ही शानदार Mobile Banking Application
लॉन्च किया है. जिसका नाम है M-
Tarang. अब Baroda
UP Bank के ग्राहक
बैंक से जुड़े अधिकतर काम इस M- Tarang App के जरिये घर बैठे ही कर
पायेंगे। M- Tarang App से Baroda UP Bank के ग्राहक घर बैठे ही अपने बैंक
खाते का स्टेटमेंट (Baroda UP Bank Account
Statement), बैलेंस की
जानकारी (Baroda UP Bank Balance Enquiry), चेक बुक अप्लाई (Baroda
UP Bank Cheque Book Apply) करना,
एटीएम का पिन बनाना (Baroda
UP Bank ATM Pin Generation)आदि तमाम
सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
अप्लाई करने
के लिए आपको नीचे लिंक में दिए गए फॉर्म को भरकर अपनी होम ब्रांच में जमा करना
होगा।
BUPB M- Tarang Moibile Banking Application Form Download
Link
https://drive.google.com/file/d/1q5yGlRFty2DNmpU5_8P6dzHSSHyTw8SA/view?usp=drive_link
जैसे ही
बैंक की तरफ से आपके अकाउंट पर मोबाइल बैंकिंग एक्टिव कर दि जाएगी आपके रजिस्टर्ड
मोबाइल नंबर पर एक One Time
Activation Key प्राप्त होगी जिसके बाद आपको Google Play
Store से BUPB M- Tarang App डाउनलोड
करना होगा। BUPB M- Tarang App Download करने के बाद आसानी
से अपने मोबाइल पर Baroda UP Bank Mobile Banking शुरू
कर पाएंगे।
IFSC & MICR Code of Baroda UP Bank-BUPB?
BUPB IFSC
Code - BARB0BUPGBX
BUPB MICR
Code - 262454054
Baroda UP Bank MISSED CALL
BALANCE ENQUIRY Number?
BUPB Balance
Enquiry Number Toll Free- 9986454440
Baroda UP Bank Toll free Customer Number?
BUPB Customer Care Toll Free Number - 1800-180-0225
Short History of Baroda UP Bank - BUPB
1976 में जब ग्रामीण बैंको (RRBs) की स्थापना हुई तब देश में बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की कुल 19 RRB देश में थी. लेकिन 23.02.2006 के भारत सरकार के नोटिफिकेशन के बाद पुरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की 7 ग्रामीण बैंको (Gramin Banks) का विलय (Amalgamation) करके बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की दो RRBs का विलय (Amalgamation) करके बड़ौदा पश्चिमी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अस्तित्व में आयीं। जिनके मुख्यालय क्रमशः राय बरेली और बरेली में बनाये गए. लेकिन 31 मार्च 2008 को भारत सरकार के एक और नोटिफिकेशन के बाद बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक और बड़ौदा पश्चिमी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (Gramin Bank) का आपस में विलय (Amalgamation) करके बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक (Baroda UP Gramin Bank- BUPGB) अस्तित्व में आयी. जिसका नेटवर्क 12 क्षेत्रीय कार्यालयों और 924 ब्रांचो के साथ प्रदेश के 14 जिलों में फैला था. और इसका मुख्यालय राय बरेली में बनाया गया.
भारतीय
स्टेट बैंक (SBI) प्रायोजित पूर्वांचल बैंक (Purvanchal Bank) का उदय 12
September 2005 के भारत
सरकार के गज़ट नोटिफिकेशन के बाद हुआ. 12 सितम्बर 2005 को भारत सरकार ने एक नोटिफिकेशन (Notification) करके वर्तमान गोरखपुर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और बस्ती बैंक का विलय (Amalgamation) करके उसको नया नाम पूर्वांचल बैंक (Purvanchal
Bank) दिया। जिसका
नेटवर्क 571 ब्रांचो के साथ प्रदेश के 11 जिलों में फैला था. इसका मुख्यालय गोरखपुर में था.
12 सितम्बर 2005 को ही प्रदेश में यूनियन बैंक प्रायोजित तीन ग्रामीण बैंको (Gramin
Banks), Kashi Gramin Bank, Gomti Gramin Bank and
Samyut Kshetriya Gramin Bank को विलय (Amalgamation) करने का नोटिफिकेशन (Notification) भारत सरकार द्वारा जारी किया
गया. जिसके बाद 12 सितम्बर 2005 को काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक (Kashi
Gomti Samyut Gramin Bank- KGSGB) अस्तित्व में आयी. और विलय (Amalgamation) से पहले यह 459 ब्रांचो के साथ प्रदेश के 7 जिलों में काम कर रही थी. इसकी एक
ब्रांच अम्बेडकरनगर जिले में थी. काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक (Kashi
Gomti Samyut Gramin Bank- KGSGB) का Head office Varanasi में था.
Uttar
Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी
आर्यावर्त
बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank
PSU
Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks
Regional Rural Banks
(RRBs) के
निजीकरण की शुरुआत
1 अप्रैल 2020
को इन तीनों ग्रामीण बैंकों को मिलाकर बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank- BUPB) का उदय हुआ।
Annual results baroda up bank fy 2023-24, baroda up bank bupb financial results 2024, net profit baroda up bank, total business baroda up bank, bupb m tarang, bupb mobile banking, bupb balance enquiry number, bupb customer care number,