UGB | Uttarakhand Gramin Bank | उत्तराखंड ग्रामीण बैंक | UGB Bank | Gramin Bank |

UGB | Uttarakhand Gramin Bank | उत्तराखंड ग्रामीण बैंक | UGB Bank | Gramin Bank |

ugb-uttarakhand-gramin-bank-उत्तराखंड-ग्रामीण-बैंक-ugb-bank-gramin-bank-bankwala-uttrakhand-gramin-bank-ugb-net-banking,-उत्तराखंड-ग्रामीण-बैंक-ग्रामीण-बैंक-उत्तराखंड-uttarakhand-gramin-bank- (2)


www.indianpsubank.in: दोस्तों आज हम अपनी ग्रामीण बैंक सीरीज (Gramin Bank Series) में उत्तर प्रदेश निकलकर पहाड़ों की रानी उत्तराखंड (Uttrakhand) में आ गए हैं. आज के आर्टिकल मे हम आपको उत्तराखंड राज्य के एकमात्र ग्रामीण बैंक "उत्तराखंड ग्रामीण बैंक (Uttarakhand Gramin Bank)" के बारें मे सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहें हैं। आज के आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे?

>Total Business of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

>Total No. Of Branches Of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

>Name Of Districts of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

>Total No. Of Employees Of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

>Head Office of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

>Chairman of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

>Sponsors Bank of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

>Ownership Of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

>Balance Enquiry Number  Of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

>Whattsapp Banking Of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

>IFSC and MICR Code Of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

>Important Financial Parameters of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

 

Subscribe Our Youtube Channel - Bankwala

https://www.youtube.com/channel/UChewZpFpWuAHaexCe0V9uTQ

Short History Of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

ugb-uttarakhand-gramin-bank-उत्तराखंड-ग्रामीण-बैंक-ugb-bank-gramin-bank-bankwala-uttrakhand-gramin-bank-ugb-net-banking,-उत्तराखंड-ग्रामीण-बैंक-ग्रामीण-बैंक-उत्तराखंड-uttarakhand-gramin-bank-ne

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक (Uttarakhand Gramin Bank) की स्थापना 1 नवंबर 2012 को तत्कालीन दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको (RRBs) के समामेलन (Amalgamation) के बाद हुई थी. जिनके नाम थे उत्तराँचल ग्रामीण बैंक (Uttaranchal Gramin Bank) और नैनीताल अल्मोड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Nainital Almora Kshetriya Gramin Bank)इस समामेलन (Amalgamation) से पूर्व उत्तराँचल ग्रामीण बैंक (Uttaranchal Gramin Bank) का प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India - SBI) जबकि नैनीताल अल्मोड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Nainital Almora Kshetriya Gramin Bank) का प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda-BOB) था. 1 नवंबर 2012 को इन दोनों बैंको के समामेलन (Amalgamation) के बाद बना उत्तराखंड ग्रामीण बैंक (Uttarakhand Gramin Bank) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 (RRB Act 1976) के तहत काम कर रहा है. और इन दोनों बैंको के समामेलन (Amalgamation) के बाद  उत्तराखंड ग्रामीण बैंक (Uttarakhand Gramin Bank) उत्तराखंड का एकमात्र क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) है. वर्तमान में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक (Uttarakhand Gramin Bank) की शाखाएं (Branches) उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में फैली हुई हैं.

यह भी पढ़े.

CBI गिरफ्त में बैंक के GM, 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

RRB-India Post Merger- देश की सभी ग्रामीण बैंको का विलय किया जाए

Uttaranchal Gramin Bank की स्थापना 30 जून 2006 को भारत सरकार द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन द्वारा की गई थी। 30.06.2006 को आरआरबी अधिनियम 1976 (RRBs Act 1976) की धारा 3 (i) के तहतभारत सरकार ने उत्तराखंड स्थित तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको (RRBs) Ganga Yamuna Gramin Bank, Alaknanda Gramin Bank और  Pithoragarh Kshetriya Gramin Bank का समामेलन (Amalgamation) करके उत्तरांचल ग्रामीण बैंक (Uttaranchal Gramin Bank) की स्थापना की थी. यह तीनों Gramin Bank भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा प्रायोजित थे. 1 नवंबर 2012 से पूर्व Uttaranchal Gramin Bank उत्तराखंड के कुल 9 जिलों देहरादूनटेहरीउत्तरकाशीहरिद्वारपौड़ीचमोलीरुद्रप्रयागऔर पिथौरागढ़ जिलों में काम कर रहा था. इसका हेड ऑफिस देहरादून में था.

Ex. Nainital Almora Kshetriya Gramin Bank)

वहीं अगर Nainital Almora Kshetriya Gramin Bank की बात की जाए तो इसकी स्थापना  26 मार्च1983 को हुई थी. 1 नवंबर 2012 को बैंक के समामेलन  से पूर्व Nainital Almora Kshetriya Gramin Bank का प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB ) था. 1 नवंबर 2012 को बैंक के समामेलन से पूर्व Nainital Almora Kshetriya Gramin Bank नैनीतालअल्मोड़ाबागेश्वर और उधम सिंह नगर जिले में काम कर रहा था. इसका हेड ऑफिस हल्द्वानी में था.

Total Business of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

Total Business- Rs 10,265.45 Cr. (+10.66% from FY 22)

Total Deposit- Rs7,117.76 Cr. (+9.75% from FY 22)

Total Advance- Rs3,147.40 Cr (+12.78% from FY 22)

Gross NPA- 5.46%

Net NPA- 1.50%

Net Profit- 43.78 Cr

CRAR- 11.53%

CASA Deposits - 58.17%

CD Ratio - 44.22%                                                        As on 31-03-2023

Click HERE- Balance Sheet of Uttarakhand Gramin Bank 31.03.2023

31.03.2023 को Uttarakhand Gramin Bank के व्यवसाय (Business) की बात करें तो यह पिछले साल की तुलना में 10.66% बढ़कर रू 10,265.45 करोड़ के स्तर तक पहुंच गया है. जिसमें रू 7117.76 करोड़ जमा (Total Deposit) (वर्ष के दौरान वृद्धि 9.75%) और अग्रिम रू 3,147.40 करोड़ (Total Advance) वर्ष के दौरान वृद्धि 12.78%) समेकित हैं. 31.03.2023 को Uttarakhand Gramin Bank के CASA  Ratio की बात करें तो यह 58.17%  है. 

Total Branches of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)

Total Branches- 288

Rural Branches- 239

Semi Urban Branches- 35

Urban Branches- 14

Click Here- Name of Branches and Complete Address of Uttarakhand Gramin Bank

दोस्तों 1 नवंबर 2012 को बने Uttarakhand Gramin Bank के ब्रांच नेटवर्क जाए. तो इसकी कुल ब्रांचों की संख्या 288 है. और यह ब्रांच नेटवर्क के मामले में उत्तराखंड का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. इनमें 239 ब्रांचे ग्रामीण इलाकों (239 Rural branches) में, 35 अर्ध- शहरी क्षेत्रों (34 Semi-Urban branches) में और 14 शहरी क्षेत्रों (14 Urban branches) में हैं. इस बैंक की यह सभी 288 ब्रांच उत्तराखण्ड के 4 क्षेत्रों में फैली हुई हैं. जिनमें देहरादून रीजन में 86, पौड़ी रीजन में 62, पिथौरागढ़ रीजन में 39 और हल्द्वानी रीजन में कुल 101 शाखाएं काम कर रही हैं. बैंक के पास 624 व्यवसाय प्रतिनिधियों (BC Points) का बड़ा नेटवर्क है.

Total districts of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

Area Of Operation- ALL 13 Districts Of Uttrakhand

1 नवंबर 2012 के Amalgamation के बाद स्थापित हुए Uttarakhand Gramin Bank (UGB) के एरिया ऑफ़ ऑपरेशन (Area Of Operation) की बात की जाए, तो दोस्तों आपको बता दें चीन और नेपाल सीमा से लगे, पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में सभी जिलों मे अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। इसके ग्राहकों की संख्या 19 लाख है। Uttarakhand Gramin Bank (UGB) उत्तराखंड का एकमात्र क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank ) है.

ugb-uttarakhand-gramin-bank-उत्तराखंड-ग्रामीण-बैंक-ugb-bank-gramin-bank-bankwala-uttrakhand-gramin-bank-ugb-net-banking,-उत्तराखंड-ग्रामीण-बैंक-ग्रामीण-बैंक-उत्तराखंड-uttarakhand-gramin-bank-ne

Head Office of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

दोस्तों 1 नवंबर 2012 को बने Uttarakhand Gramin Bank के हेड ऑफिस (Head Office) की बात की जाए, तो इसके हेड ऑफिस उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून (Dehradun) में स्थित है.

Head Office Address

18 New Road, Dehradun – 248001, Uttarakhand

Mobile: +91 135 2710660, 2710661

Fax: +91 135 2710662

Email: info@ugb.org.in

Website: https://www.uttarakhandgraminbank.com/

https://www.uttarakhandgraminbank.com

Total No of Employees of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

Total Employees – 1091

Officers- 640

Office Assistant + Office Attendant – 451  

अगर Uttarakhand Gramin Bank में टोटल एम्प्लाइज (Total Employees) की संख्या की बात करें तो 31.03.2023 को बैंक में कुल 1094 कर्मचारी (Total Employees - 1094) काम कर रहें हैं. जिसमे 640 अधिकारी और 451 कर्मचारी हैं। जो पुरे उत्तराखंड में फैली कुल 288 ब्रांचो में काम कर रहें हैं. यह एम्प्लाइज उत्तरकाशी जैसे दुर्गम इलाकों में भी लोगों को बैंकिंग सेवाएं दे रहें हैं. जहाँ प्राइवेट बैंको के लिए आज से 20 साल भी पहुँचना नामुमकिन हैं वहाँ यह ग्रामीण बैंक (RRB) पिछले कई सालों से निरंतर अपनी सेवाएं दे रहा है.

Sponsors Bank of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

Sponsors Bank- State Bank of India

दोस्तों 1 नवंबर 2012 को बने Uttarakhand Gramin Bank के प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) की बात करें, तो Uttarakhand Gramin Bank का प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India - SBI) है. 

ugb-uttarakhand-gramin-bank-उत्तराखंड-ग्रामीण-बैंक-ugb-bank-gramin-bank-bankwala-uttrakhand-gramin-bank-ugb-net-banking,-उत्तराखंड-ग्रामीण-बैंक-ग्रामीण-बैंक-उत्तराखंड-uttarakhand-gramin-bank-ne

वहीं अगर 1 नवंबर 2012 को जिन दो ग्रामीण बैंको उत्तराँचल ग्रामीण बैंक (Uttaranchal Gramin Bank) और नैनीताल अल्मोड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Nainital Almora Kshetriya Gramin Bank) को मिलाकर यह बैंक बनाया गया था, उनके प्रायोजक बैंको (Sponsors Bank) की बात करें तो इन दोनों बैंको के प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) क्रमशः स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India - SBI) और बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda-BOB) थे.

यह भी पढ़े.

CAIIB Details in Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।

JAIIB EXAM- IIBF-सम्पूर्ण जानकारी - ALL About JAIIB Exam in Hindi

First Attempt में JAIIB कैसे Clear करें- How to clear JAIIB in first Attempt

Ownership Of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

Central Govt- 50%

Bihar Govt- 15%

State Bank of India- 35%

सभी ग्रामीण बैंकों की ही तरह उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के भी तीन Owner हैं. जिनके 50% हिस्सेदारी केंद्र सरकार (Central Government) की, 35 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) की और 15% हिस्सेदारी राज्य सरकार (Uttrakhand Government) की है. देश की सभी ग्रामीण बैंको (RRBs) में Ownership  का Ratio यही होता है।.

Chairman of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

Chairman- Shri Hari Har Patnaik (श्री हरी हर पटनायक)

इनके अलाबा बैंक में तीन महाप्रबंधक (General Managers) हैं।

1.    Smt. Amita Raturi

2.    Shri Ishwar Kumar

3.    Shri Vipin Chopra

यह सभी अधिकारी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) के अधिकारी हैं. और यह उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में Deputation पर हैं

Balance Enquiry Number Of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

Missed Call Alert No. – 9212005002

अगर आप उत्तराखंड ग्रामीण बैंक (Uttarakhand Gramin Bank) के ग्राहक हैं तो आप 9212005002 पर कॉल करके अपने खाते का Balanace घर बैठे अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। 

Whattsapp Banking Of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक (Uttarakhand Gramin Bank) अपने ग्राहकों के लिए प्राइवेट और कमर्शियल बैंकों की ही तर्ज पर Whattsaap Banking की सुविधा प्रदान की है। अगर आप उत्तराखंड ग्रामीण बैंक (Uttarakhand Gramin Bank) के ग्राहक है तो आप भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। UGB Whattsaap Banking का लाभ लेने के लिए आपका मोबाईल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।

Steps To Use UGB Whattsaap Banking

Step1: Save Mobile Number 9212005002

Step 2: Open Your Whattsaap and send Hi

अब आप UGB Whattsaap Banking के जरिए Balance Enquiry, Mini Statement, Bank Offers आदि सुविधाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। 

uttrakhand gramin bank whattsaap banking, ugb whattsaap banking


Important Financial Parameters Of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

 CD Ratio- 44.22%

Gross NPA- 5.46%

NET NPA- 1.50%

CRAR- 11.53%

CASA Deposits - 58.17%

Total No. Of Branches288

No of Staff1091

IFSC Code Of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

IFSC CODE- SBIN0RRUTGB

Total No. Customers Of Uttarakhand Gramin Bank (UGB)?

No. Of Customers- 19 Lakh

31 मार्च 2023 को बैंक के कुल ग्राहकों की संख्या की बात की जाए तो यह 19 लाख है. और ब्रांच नेटवर्क के मामलें में उत्तराखंड का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है.

Ugb, uttarakhand gramin bank, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, ugb bank, gramin bank, bankwala, uttrakhand gramin bank, ugb net banking, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, ग्रामीण बैंक उत्तराखंड, uttarakhand gramin bank net banking, uttarakhand gramin bank ifsc, uttarakhand gramin bank ifsc code, uttarakhand gramin bank balance check, uttarakhand gramin bank branches list, uttarakhand gramin bank app, uttarakhand gramin bank mobile banking registration,

 

ugb-uttarakhand-gramin-bank-उत्तराखंड-ग्रामीण-बैंक-ugb-bank-gramin-bank-bankwala-uttrakhand-gramin-bank-ugb-net-banking,-उत्तराखंड-ग्रामीण-बैंक-ग्रामीण-बैंक-उत्तराखंड-uttarakhand-gramin-bank-net-banking

Previous
Next Post »