RBI
Deputy Governor NS Vishwanathan की जगह लेंगे, M Rajeshwar
Rao, यह होंगी India Post Payments Bank की नयी MD and CEO
सरकार
ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में नए Deputy
Governor की नियुक्ति की है, नए Deputy
Governor रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के
पूर्व Deputy Governor, NS
Vishwanathan की जगह लेंगे। गौरतलब है NS Vishwanathan ने अपना कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व ही इस्तीफा दे दिया था. कार्मिक व्
प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने कहा की नियुक्ति मामलों की
मंत्रिमडलीय समिति ने M Rajeshwar Rao को रिजर्व बैंक ऑफ
इंडिया (RBI) के नए Deputy
Governor के रूप में नियुक्त किया है.
यह भी पढ़े.
Bank में लागू हो सकता है Grading System, 60% से कम अंक वाले होंगे बाहर
23 नहीं इन 26 Govt. Companies (PSUs) को बेचेगी सरकार
Subscribe Our Youtube Channel - Bankwala
https://www.youtube.com/channel/UChewZpFpWuAHaexCe0V9uTQ
www.indianpsubank.in :- भारत
सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के वरिष्ठतम कार्यकारी
निदेशक एम. राजेश्वर राव (M. Rajeshwar Rao) को केंद्रीय
बैंक का डिप्टी गवर्नर (Deputy Governor) नियुक्त कर दिया
है. एम. राजेश्वर राव (M. Rajeshwar Rao) रिजर्व बैंक ऑफ
इंडिया (RBI) Deputy Governor NS
Vishwanathan की जगह लेंगे।
NS Vishwanathan ने अपना कार्यकाल पूर्ण होने से
पूर्व ही अपना इस्तीफा दे दिया था. और उसकी वजह उन्होंने अपने स्वास्थ्य को बताया
था. NS Vishwanathan के कार्यकाल के तीन महीने अभी शेष बचे
थे.
यह भी पढ़े.
CBI गिरफ्त में बैंक के GM, 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
RRB-India Post Merger- देश की सभी ग्रामीण बैंको का विलय किया जाए
कार्मिक
व् प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने अधिसूचना जारी
बताया की पूर्व Deputy Governor,
NS Vishwanathan की जगह
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)
के नए Deputy Governor के रूप में एम.
राजेश्वर राव (M. Rajeshwar Rao) की नियुक्ति की गयी है.
1984 में ज्वाइन किया था RBI
एम.
राजेश्वर राव (M. Rajeshwar Rao) ने 1984 में देश के केन्द्रीय बैंक को ज्वाइन किया था. इस दौरान वो RBI में भिविन्न पदों पर काम कर चुके हैं. वर्तमान में वो RBI के वरिष्ठतम कार्यकारी निदेशक थे. इस पद पर उनकी नियुक्ति साल 2016 में हुई थी. इस समय वह आरबीआई में इंटरनल लोन मैनेजमेंट, वित्तीय बाजारों के संचालन, अंतरराष्ट्रीय व सचिव
विभागों के प्रभारी हैं. रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक का पद संभालने से पहले
राव केंद्रीय बैंक में वित्तीय बाजारों के संचालन विभाग के चीफ जनरल मैनेजर थे. वह
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में जोखिम निगरानी विभाग
इंचार्ज भी रह चुके हैं. राव ने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट और कोचीन यूनिवर्सिटी से BUSINESS
एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट किया है.
J
Venkatramu appointed MD and CEO of India Post Payments Bank
रिजर्व
बैंक ऑफ इंडिया (RBI)
के Deputy Governor के अलाबा एक और
महत्वपूर्ण नियुक्ति सरकार द्वारा की गयी है, सरकार ने जे
वेंकटरामू (J Venkatramu) को भारतीय डाक भुगतान बैंक (India
Post Payments Bank - IPPB) का नया MD and CEO नियुक्त किया है. कार्मिक मंत्रालय ने बुधवार को जारी आदेश में इसकी
जानकारी दी है. फ़िलहाल जे वेंकटरामू (J Venkatramu) इक्विटास
स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) की मुख्य डिजिटल अधिकारी (Chief Digital Officer)
हैं. जे वेंकटरामू (J Venkatramu) को तीन साल
के लिए को तीन साल के लिए चुना गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय डाक
भुगतान बैंक (India Post Payments Bank - IPPB) की शुरुआत की
थी.
RBI
ने RK Chhibber का कार्यकाल बढ़ाया
रिजर्व
बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जम्मू-कश्मीर बैंक
(Jammu & Kashmir Bank) के सीएमडी (CMD) आरके छिब्बर (RK Chhibber) का कार्यकाल छह महीने के
लिए बढ़ा दिया है. जम्मू-कश्मीर बैंक (Jammu & Kashmir Bank) ने बुधवार को बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने
बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) आरके छिब्बर (RK Chhibber) का
कार्यकाल 10 अक्टूबर, 2020 से छह महीने
या नए सीईओ व एमडी (CMD) की नियुक्ति तक बढ़ा दिया है.
रिजर्व बैंक ने जून 2019 में जम्मू-कश्मीर बैंक (Jammu
& Kashmir Bank) के अंतरिम चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD)
के रूप में छिब्बर की नियुक्ति को मंजूरी दी थी. राज्य सरकार के
परवेज अहमद को हटाने के बाद छिब्बर ने कार्यभार संभाला था. उन्हें 10 अक्तूबर, 2019 से छह महीने के लिए पूर्णकालिक सीएमडी
नियुक्त किया गया.
यह भी पढ़े.
CAIIB Details in Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।
JAIIB EXAM- IIBF-सम्पूर्ण जानकारी - ALL About JAIIB Exam in Hindi
First Attempt में JAIIB कैसे Clear करें- How to clear JAIIB in first Attempt
banking-appointment- reserve-bank-of-india-central-government-appoints-m-rajeshwar-rao-to-replace-rbi-deputy-governor-ns-vishwanathan-j-venkatramu-appointed-md-and-ceo-of-india-post-payments-bank-rbi-extends-rk-chhibbers-term-as-jammu--kashmir-bank-cmd-for-6-months