10 माह पहले RBI ने लगाया बैन, अब YES BANK को 150 करोड़ का मुनाफा

10 माह पहले RBI ने लगाया बैन, अब YES BANK को 150 करोड़ का मुनाफा

Yes-bank-yes-bank-hits-profit-of-150-crore-rbi-news-yes-bank-news-bank-news-bank-yes-bank –net-profit

निजी क्षेत्र के जिस YES BANK पर 10 माह पहले RBI ने बैन लगाया था, उसी YES  BANK  ने मौजूदा तिमाही में 150 करोड़ का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है. बैंक का शुद्ध NPA भी घटकर 4.04 प्रतिशत रह गया है. गौरतलब है पिछले बर्ष की समान तिमाही में YES  BANK  का शुद्ध NPA 5.97 प्रतिशत था.

www.indianpsubank.in : आज से 10 महीने पहले निजी क्षेत्र के YES  BANK  के डूबने की खबरें हर तरफ से आ रही थी. यहाँ तक रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने YES BANK पर बैन लगा दिया था. YES  BANK  पिछले काफी समय से घाटे में चल रहा था.

बैंक का कर्ज इतना बढ़ गया था की  रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने YES  BANK  पर प्रतिबन्ध लगा दिया था. और इसके बोर्ड को भंग करके इसके लिए प्रशासक नियुक्त करते हुए बैंक का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया था. लेकिन मौजूदा दिसंबर तिमाही में YES  BANK  ने 150 करोड़ का मुनाफा कमा कर सभी को हैरत में डाल दिया है. बैंक ने मौजूदा दिसंबर तिमाही में 150.71 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है.

यह भी पढ़े- Banking में होने वाले हैं बड़े बदलाव?

यह भी पढ़े- क्या होता है नॉमिनीजाने इसे बनाने के नियम और अधिकार?

पिछले साल समान तिमाही में रिकॉर्ड 18,654 करोड़ का घाटा

गौर करने वाली बात यह है की YES  BANK  ने पिछले वित्त बर्ष की समान तिमाही में रिकॉर्ड  18,654 करोड़ का घाटा दर्ज किया था. और यह घाटा उसे दुबे हुए कर्ज में बढ़ोतरी की वजह से हुआ था. बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है, की बैंक की कुल आय बढ़कर 6518.37 करोड़ हो गयी है. जो पिछले वित्त बर्ष की समान तिमाही में 6268.50 करोड़ रूपए थी.

यह भी पढ़े- अब बैंक आएगा आपके घर?

यह भी पढ़े- अब Free Banking नहीं,  जमा-निकासी पर देना होगा चार्ज?

NPA में 3.51 प्रतिशत की कमी

वर्तमान वित्त बर्ष की मौजूदा तिमाही में YES  BANK  के लिए हर मोर्चे पर अच्छी ख़बर आयी है. NPA के मोर्चे पर भी बैंक के लिए राहत की खबर है. बैंक का NPA घटकर 15.36 प्रतिशत पर आ गया है. जो पिछले वित्त बर्ष की समान अवधि में 18.87 प्रतिशत के स्तर पर था. बैंक का शुद्ध NPA भी घटकर 4.04 प्रतिशत रह गया है. जो पिछले वित्त बर्ष की दिसम्बर तिमाही में 5.97 प्रतिशत था.

यह भी पढ़ेBank में लागू हो सकता है Grading System?

यह भी पढ़े23 नहीं इन 26 Govt. Companies को बेचेगी सरकार

Yes bank, yes bank hits profit of 150 crore, rbi news, yes bank news, bank news, bank, yes bank net profit,

Yes-bank-yes-bank-hits-profit-of-150-crore-rbi-news-yes-bank-news-bank-news-bank-yes-bank –net-profit

Previous
Next Post »