एक और Bank होगी बंद, RBI ने रद्द किया Shivajirao Bhosale Sahakari Bank का लाइसेंस। 8000 ग्राहकों की 5 लाख से ऊपर की धनराशि डुबी।


 एक और Bank होगी बंद, RBI ने रद्द किया Shivajirao Bhosale Sahakari Bank का लाइसेंस। 8000 ग्राहकों की 5 लाख से ऊपर की धनराशि डुबी।

www.indianpsubank.in: देश में बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में लगातार एक एक करके बुरी खबरों का दौर खत्म होने का नाम नही ले रहा है। बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) के लिए महाराष्ट्र से एक और बुरी खबर है। महाराष्ट्र स्थित एक और बैंक Shivajirao Bhosale Sahakari Bank का लाइसेन्स RBI ने निरस्त कर दिया है। Reserve  Bank of India (RBI) के आदेश के बाद Shivajirao Bhosale Sahakari Bank को अपना कारोबार बंद कर पड़ेगा।

एक और सहकारी बैंक (Sahakari Bank) होगा बंद

Reserve Bank Of India (RBI) ने अपने आदेश में कहा है, की 31 मई 2021 की क्लोजिंग के बाद Shivajirao Bhosale Sahakari Bank को अपना कारोबार बंद करना होगा। Reserve Bank Of India (RBI) के आदेश के  बाद Shivajirao Bhosale Sahakari Bank के ऐसे 8000 ग्राहकों का पैसा डूब जाएगा जिन्होंने बैंक में 5 लाख से अधिक की धनराशि जमा कर रखी थी। बैंक के डाटा के अनुसार बैंक के कुल ग्राहकों के 98% को अपना पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। बैंक के डाटा के अनुसार बैंक के 98% ग्राहकों के खातों में 5 लाख से कम धनराशि जमा है। जो उन्हें पूरी धनराशि Reserve Bank Of India (RBI) के अधीन काम करने वाले DICGC की बिमा पालिसी की वजह से मिल जाएगी। लेकिन 8000 ऐसे खाताधारक जिनके खातों में 5 लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि जमा है उन्हें सिर्फ 5 लाख रूपये ही वापस मिलेंगे.

यह भी पढ़े- Banking Regulation Amendment Bill 2020 लोकसभा में पारित

यह भी पढ़े- उधार के प्रबन्धन से चलते Gramin Bank, कैसे सुधरे व्यवस्था

यह भी पढ़े-राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने दर्ज किया रिकॉर्ड 310 करोड़  का मुनाफा।

DICGC के तहत होती है 5 लाख की गारंटी

Reserve Bank Of India (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार Commercial Banks और Cooperative Banks के साथ सभी ग्राहकों की जमा राशि का बीमा DICGC के तहत किया जाता  है। Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation (DICGC) के तहत सभी बचत खाताधारकों के खाते का 5 लाख रुपये का बीमा किया जाता है। इसका मतलब यह है कि अगर बैंक के पास पैसा खत्म हो जाये या बैंक दिवालिया हो जाये तो ग्राहक को 5 लाख रुपये DICGC के तहत दिया जाएगा। लेकिन यदि किसी खाताधारक ने अपने खाते में 5 लाख से ज्यादा रकम जमा की हुई है तो भी इसे सिर्फ 5 लाख रुपये ही मिलेंगे। इसे उदाहरण से समझते हैं।

यह भी पढ़े- 23 नहीं इन 26 Govt. Companies (PSUs) को बेचेगी सरकार

यह भी पढ़े- आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank 

उदाहरण

मान लीजिए अमित और सुमित दो दोस्त हैं। दोनों ने ABC बैंक में क्रमशः 10 लाख और 5 लाख रुपये जमा किये हुए हैं। अब मान लीजिए ABC बैंक दिवालिया हो गया। उसके पास इतने भी रुपये नही हैं कि वो अपने ग्राहकों के बचत खातों में जमा रुपये वापस कर सके। ऐसी स्थित में RBI ABC बैंक का लाइसेन्स रद्द करते हुए। ABC बैंक को बैंकिंग व्यवसाय बंद करने का आदेश देगी। और ग्राहकों के पैसे की वापसी DICGC के तहत करेगी। DICGC के तहत सभी ग्राहकें के 5 लाख रुपये तक कि धनराशि का बीमा होता है। यानि अब अमित जिसने अपने खाते में 10 लाख जमा कर रखे थे। को सिर्फ 5 लाख रुपये DICGC के तहत मिलेंगे। यानि अमित केे 5लाख रुपये डूब जायँगे। जबकि सुमित जिसने अपने खाते में 5 लाख जमा किये को भी 5 लाख रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़े-  PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks

यह भी पढ़े- Prathama UP Gramin Bank- PUPGB- सम्पूर्ण जानकारी

यह भी पढ़े-भारतीय ग्रामीण बैंक- एक नज़र

Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
kahanulab
admin
4 March 2022 at 10:08 ×

Best 8 casinos in Chicago 2021 - MapyRO
The 8 보령 출장샵 casinos 구리 출장샵 are located near Chicago. You can 대전광역 출장샵 also easily walk around Chicago and Chicago landmarks. See map reviews, find reviews, and get the 안동 출장샵 best 광주 출장샵 deals.

Congrats bro kahanulab you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar