भारतीय ग्रामीण बैंक- एक नज़र (Regional Rural Banks of India RRBs- History, Structure, Management, Functions, Ownership, Objective, No. of RRBs, )

भारतीय ग्रामीण बैंक- एक नज़र (Regional Rural Banks of India RRBs- History, Structure, Management, Functions, Ownership, Objective, No. of RRBs, )


Rohit Gangwar

Subscribe Our Youtube Channel - Bankwala

https://www.youtube.com/channel/UChewZpFpWuAHaexCe0V9uTQ

www.indianpsubank.in :- भारत के 70% ग्रामीण आबादी को बैंकिग सुविधाएं (Banking facilities) देने के उद्देश्य से तत्कालीन इंदिरा गाँधी सरकार ने साल 1975 में Regional Rural Banks (RRBs) की शुरुआत की थी. देश का पहला ग्रामीण बैंक (First RRB of India?) प्रथमा बैंक (Prathama Bank) था. एक समय देश में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRBs) की संख्या 196 तक पहुँच गयी थी. फिर सरकार ने क्रमबद्ध तरीके से Regional Rural Banks (RRBs) के Merger की शुरुआत की. 1 अप्रैल 2020 को देश में Regional Rural Banks (RRBs) की कुल संख्या महज 43 बची है. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में ग्रामीण बैंको (RRBs) से जुडी अहम जानकारियाँ देने वाले हैं. जैसे Regional Rural Banks (RRBs) के कार्य एवं संरचना, Regional Rural Banks (RRBs)की शरुआत, Regional Rural Banks (RRBs) का Structure, देश में इस समय कितने ग्रामीण हैंवे राज्य कौन कौन से हैं जिनमे कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRBs) नहीं हैआज इस आर्टिकल में आपको इन सब सवालो के जबाब मिलने वाले हैं। 

Functions and structure of Regional Rural Banks (RRBs)?

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRBs) के कार्य और संरचना?

Regional Rural Banks (RRBs)  भारत सरकार (Central Government)सम्बंधित राज्य सरकार (State Government) एवं प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) की निगरानी में कार्य करतें हैं. चूकिं (Regional Rural Banks (RRBs) को कमर्शियल बैंक (Commercial Bank) का दर्जा प्राप्त है इसलिए इनपर बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 (BR Act 1949), RBI act 1934, Negotiable Instrument Act 1881 (NI Act 1881) सहित वो सभी नियम- कानून लागू होते हैं जो देश की अन्य बैंको के लिए होतें हैं. 

Regional Rural Banks (RRBs को हाइब्रिड माइक्रो बैंकिंग (Hybrid Micro Banking) संस्थानों के रूप में डिजाइन किया गया है. इनका मुख्य कार्य भारत के ग्रामीण क्षेत्रो में बैंकिंग सेवाएं (Banking facilities) प्रदान करना हैं. इन बैंको के जरिये सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के मज़दूरोंगरीब किसानोंलघु एवं सूक्ष्म उधोगोंकुटीर उधोगोंछोटे उधमियों, SHGs, कारीगरों आदि की बैंकिंग सेवाएं ((Banking facilities)) एवं ऋण (Loan) उपलब्ध कराती है. वर्तमान समय में इनकी क्या भूमिका है और यह अपने उद्देश्य में कितना सफल हुए हैं इसकी चर्चा आज हम करने वाले हैं.

यह भी पढ़े.

Bank में लागू हो सकता है Grading System, 60% से कम अंक वाले होंगे बाहर 

23 नहीं इन 26 Govt. Companies (PSUs) को बेचेगी सरकार

Introduction of Regional Rural Banks (RRBs)?

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको (RRBs) की शुरुआत?

 इन बैंको की शुरुआत साल 1975 में हुई थी. साल 1975 की 26 सितम्बर को Regional Rural Bank Ordinance 1975 नाम से सरकार ने एक अध्यादेश (Ordinance) जारी किया। इसी अध्यादेश (Ordinance)  के बाद देश में Gramin Banks की आधिकारिक रूप से शुरुआत हुई. साल 1975 में पारित अध्यादेश (Ordinance)  को उसके अगले ही साल 1976 में Regional Rural Bank Act 1976 (RRB Act 1976- 9th February, 1976)  के नाम से एक्ट में बदल दिया गया । जो अबतक ग्रामीण बैंको (RRBs) को नियमित करता है. भारत में ग्रामीण बैंको (RRbs) की शुरुआत Narshimham Committee Working Group की सिफारिशों पर हुई थी. भारत में ग्रामीण बैंको को शुरू करने का उद्देश्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों [priority sector lending- कृषि (Agriculture), माइक्रो (सूक्ष्म)लघु और मध्यम उद्यम (Micro, Small and Medium Enterprises), निर्यात ऋण (Export Credit), शिक्षा (Education), आवास (Housing), सामाजिक बुनियादी संरचना (Social Infrastructure), नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy), अन्य (Others) ] को पर्याप्त बैंकिंग और ऋण सुविधा प्रदान करना था.

First Regional Rural Bank (RRB) of the India?

देश का पहला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (2 अक्टूबर 1975)

 भारत का पहला ग्रामीण बैंक (Gramin Bank) प्रथमा बैंक (Prathama Bank) था. सरकार ने 26 सितम्बर 1975 को पारित अध्यादेश (Regional Rural Bank Ordinance 1975) के जरिये 2 अक्टूबर 1975 को  देश में 5 ग्रामीण बैंको (RRBs) के शुरुआत की घोषणा की. देश के पहले Grameen Bank की शुरुआत 2 अक्टूबर 1975 को हुई. जिसका नाम प्रथमा बैंक (Prathama Bank) था. इसका मुख्यालय मुरादाबाद में बनाया गया. जिसकी आरंभिक पूंजी 5 करोड़ रूपये थी. प्रथमा बैंक (Prathama Bank) का प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank of First RRB) सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank ) को बनाया गया. साल 2019 तक यह बैंक अपने मूल स्वरुप में अस्तित्व में रहा. 2019 में प्रथमा बैंक (Prathama Bank) का विलय एक अन्य ग्रामीण बैंक सर्व यूपी ग्रामीण के साथ करते हुए इस बैंक का नया नाम प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक (Prathama UP Gramin Bank) है. पूर्वी भारत का पहला Gramin Bank गौर ग्रामीण बैंक (Gaur Grameen bank) था जिसे मालदा पश्चिम बंगाल में खोला गया था.

Ownership of rural banks?

ग्रामीण बैंको का स्वमित्व

Regional-rural-banks-of-india-RRBs-history-structure-management-functions-ownership-objective-no-of-rrbs-gramin-banks-gramin-banks-in-india-rrb-in-india
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRBs) के तीन मालिक भारत सरकार (Central Government)सम्बंधित राज्य सरकार (State government) एवं प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) हैं. भारत सरकार की हिस्सेदारी (Central Government Share) 50%, राज्य सरकार की हिस्सेदारी ( State Government Share) 15% और प्रायोजक बैंक की हिस्सेदारी (Sponsors Bank Share) 35% होती है. आपको बता देंहर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRBs) का एक प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) जरूर होता है. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRBs) का सर्विस एरिया (Service Area) भी तय होता है. इन्हें तय एरिया से बाहर जाकर बैंकिंग सेवाएं (Banking facilities) देने की इज़ाज़त नहीं होती है.

यह भी पढ़े.

CBI गिरफ्त में बैंक के GM, 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

RRB-India Post Merger- देश की सभी ग्रामीण बैंको का विलय किया जाए

Functions of Regional Rural Banks?

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको के कार्य।

जैसा की आपको ऊपर बताया गया हैइन बैंको की स्थापना का मूल उद्देश्य ग्रामीण भारत बैंकिग सुविधाएं प्रदान करना था. इनके प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं.

1- ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं ((Banking facilities)) उपलब्ध कराना।

2- छोटे किसानोंस्वयं सहायता समूहोंसहकारी समितियोंमज़दूरोंकुटीरलघु एवं सूक्ष्म उधोगों आदि को आसान दरों पर ऋण उपलब्ध कराना।

3- वृद्धावस्था पेंशनबिकलांग पेंशनजैसी अन्य लोकहित की सेवाएं के अंतर्गत आने वाली पेंशन का भुकतान करना।

4- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम(MGNREGA) के तहत मज़दूरों की मज़दूरी का भुकतान करना।

5- डेबिट कार्ड- किसान क्रेडिट कार्डमोबाइल बैंकिंगइंटरनेट बैंकिंगलॉकर जैसी अन्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाना।

6- इसके अतिरिक्त के सभी कार्य जो देश की कमर्शियल बैंको के द्वारा किये जा रहें हों.

RRB Management Structure?

RRB प्रबंधन संरचना?

Regional-rural-banks-of-india-RRBs-history-structure-management-functions-ownership-objective-no-of-rrbs-gramin-banks-gramin-banks-in-india-rrb-in-india

1- Board of Directors

2- Chairman & Managing Director (CMD)

3- General Manager (GM)

4- Assistant General Manager (AGM)

5- Regional Manager/Chief Manager (RM/CM)

6- Senior Manager (SM)

7- Manager

8- Officer

9- Office Assistant

10- Office Attendant

How many rural banks are there in the country?- 43

वर्तमान समय में देश में कुल कितने ग्रामीण बैंक हैं ?

दोस्तों वर्तमान समय में देश में कुल 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRBs) बचें हैं. एक समय इनकी संख्या 196 तक पहुँच गयी थी. लेकिन फिर सरकार ने क्रमबद्ध तरीके से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको के विलय और मर्जर की शुरुआत की. और साल 2020 तक इनकी संख्या को कम करके 43 तक ला दिया। सरकार की योजना सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको (Gramin banks) को मर्ज करने की है.और अभी हाल में इसको इंडिया पोस्ट (India Post) के साथ विलय करने की चर्चा हो रही है.

Year wise No. of RRBs

Regional-rural-banks-of-india-RRBs-history-structure-management-functions-ownership-objective-no-of-rrbs-gramin-banks-gramin-banks-in-india-rrb-in-india

Dec 1975:- 6 RRBs

Dec 1980:- 85 RRBs

Dec 1985:- 188 RRBs

Mar 1990:- 196 RRBs

Mar 2006:- 133 RRBs

Mar 2011:- 82 RRBs

Mar 2013:- 64 RRBs

Mar 2014:- 57 RRBs

Mar 2016:- 56 RRBs

Jan2019:-45RRBs

April 2020:- 43 RRBs

यह भी पढ़े.

CAIIB Details in Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।

JAIIB EXAM- IIBF-सम्पूर्ण जानकारी - ALL About JAIIB Exam in Hindi

First Attempt में JAIIB कैसे Clear करें- How to clear JAIIB in first Attempt

States where there are no regional rural banks?

ऐसे राज्य जहाँ कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नहीं है?

आपको बता दें सिक्किम (Sikkim) और गोवा (Goa) ऐसे दो राज्य हैं जहाँ कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) नहीं है. इन दो राज्यों को छोड़कर देश के सभी राज्यों में ग्रामीण बैंक (Gramin Bank) कार्य कर रहें हैं. देश का सबसे बड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बड़ौदा यूपी बैंक (Largest RRB Of India- Baroda UP Bank) है. जो 1 अप्रैल 2020 को उत्तर प्रदेश की तीन बैंक पूर्वांचल बैंककाशी गोमती ग्रामीण बैंक और पूर्ववर्ती बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक से मिलकर बना है.

How successful were the rural banks in their objective?

अपने उद्देश्य में कितने सफल हुए ग्रामीण बैंक?

दोस्तों ग्रामीण बैंको का मूल उद्देश्य ग्रामीण भारत को बैंकिग सेवाओं से जोड़ना था. जिसमें यह बैंक पूरी तरह सफल नज़र आतें हैं. और आज कुछ एक चुनिंदा ग्रामीण बैंको को छोड़कर सभी ग्रामीण बैंक फायदे में हैं. बैसे इन बैंको का मूल उद्देश्य प्रॉफिट कमाना नहीं था. लेकिन आज यह प्रॉफिट भी कमा रहें हैं. Regional-rural-banks-of-india-RRBs-history-structure-management-functions-ownership-objective-no-of-rrbs-gramin-banks-gramin-banks-in-india-rrb-in-india

Previous
Next Post »