नाबार्ड क्या है? What is NABARD? नाबार्ड के प्रमुख कार्य? Functions of NABARD?

नाबार्ड क्या है? What is NABARD? नाबार्ड के प्रमुख कार्य? Functions of NABARD?

nabard-nabard-bank०-national-bank-for-agriculture-and-rural-development-nabard-recruitment-2021-nabard-recruitment-nabard-chairman-role-and-functions-of-nabard-head-office-of-nabard

www.indianpsubank.in दोस्तों अगर आपने हमारी वेबसाइट का पिछला आर्टिकल पढ़ा होगा तो आपको पता होगा अपने रीडर्स की डिमांड पर हमने अपनी वेबसाइट पर एक नयी सीरीज "Financial Institutions of India" की शुरुआत की थी. जिसमे हमने पहले आर्टिकल में आपको देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India- RBI) के बारे में बताया था. आज का आर्टिकल हमारी इसी सीरीज का दूसरा आर्टिकल है. आज के आर्टिकल में हम आपको देश के एक और शीर्ष Financial Institution के बारे में बताने जा रहें हैं. आज के आर्टिकल में NABARD (National Bank For Agriculture and Rural Development) के बारें में बतायंगे. आज के आर्टिकल में आपको NABARD (National Bank For Agriculture and Rural Development) के बारे में सभी जानकारियाँ मिलने वाली है. अगर आप एक स्टूडेंट हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होने वाला है. आज आपको क्या क्या इन्फोर्मेशन्स मिलेगी।

  • नाबार्ड (NABARD) क्या है?
  • नाबार्ड (NABARD) Full Form?
  • नाबार्ड (NABARD) की स्थापना क्यों हुई?
  • नाबार्ड (NABARD) का Head Office कहाँ है?
  • नाबार्ड (NABARD) की स्थापना किस कमेटी की सिफारिश पर हुई थी?
  • नाबार्ड (NABARD) का First Chairman कौन थे?
  • नाबार्ड (NABARD) का Current Chairman कौन है?
  • नाबार्ड (NABARD) का Motto क्या है?
  • नाबार्ड (NABARD) की स्थापना किस एक्ट (Act) के अंतर्गत हुई?
  • नाबार्ड (NABARD) के Role and Functions क्या हैं?
  • नाबार्ड (NABARD) की Subsidiaries कौन कौन हैं?
  • नाबार्ड (NABARD)  की Initial Capital कितनी थी?
  • नाबार्ड (NABARD) Board of Directors?

SUMMARRY

NABARD Full Form - National Bank For Agriculture and Rural Development या राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक है.

NABARD Date Of Establishment- 12 July 1982

NABARD Established By Which Committee- B.Sivaramman Committee

NABARD MottoAgriculture and Rural Developments

NABARD Established Under Which ACT- Act 61 of 1981 (NABARD Act 1981)

Initial Capital Of NABARD- 100 Crore

NABARD Headquarters- Mumbai

NABARD Chairman- Shri Shaji K V (From 7th Dec 2022)

NABARD First Chairman- Late Shri M. Ramakrishnayya

Functions of NABARD-

1-     Provides credit for “Agriculture and Rural Development ”

2-     Provides refinance to,

a)     State Co-operative Banks

b)     RRBs (Regional Rural Banks)

c)     SCARDBS (State cooperative agricultural developments banks)

d)     Commercial Banks

3-     Set up RIDF (Rural infrastructure development fund) providing credit for

a)     Irrigation

b)     Rural roads and bridges.

c)     Health and Education

d)     Social conservation

e)     Water Schemes

4-     Regulates Cooperative Banks and RRBS

Subsidiaries of NABARD

a)     NABCONS

b)     NABFINS

c)     NABKISSAN

d)     ABFL

यह भी पढ़े-

भारतीय रिज़र्व बैंक- हिंदी में

JAIIB Exam 2022 - Date Of Registration, Exam Date

Positive Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?

Why NABARD was Established? नाबार्ड की स्थापना क्यों हुई?

भारत एक कृषि प्रधान देश है. और जनगणना 2011 (Census 2011) के अनुसार भारत की कुल आबादी की 68.84 आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है और कुल 121 करोड़ लोगो में से 56.6 प्रतिशत आबादी सीधे कृषि कार्यों में लगी हुई है. लेकिन इतनी बड़ी आबादी के कृषि में संलिप्त होने बाबजूद देश की GDP में Agriculture Sector की हिस्सेदारी मात्र 14 प्रतिशत है. और यह हाल तब है जब देश में (NABARD- National Bank For Agriculture and Rural Development) जैसे संस्थानों को काम करते हुए एक लम्बा वक्त बीत चूका है. जब इंदिरा गाँधी सरकार ने 1969 में देश के 14 सबसे बड़े प्राइवेट बैंको का राष्ट्रीयकरण किया था तब उसका एक उद्देश्य ग्रामीण भारत को बैंकिंग से जोड़ना था. लेकिन 14 प्राइवेट बैंको के राष्ट्रीयकरण (Nationalization Of Banks) के बाद भी यह बैंक देश के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँचने में नाकाम रहे. तब इंदिरा गाँधी सरकार ने एकबार फिर 2 अक्टूबर 1975 को देश के पहले ग्रामीण बैंक प्रथमा बैंक की स्थापना करते हुए देश में ग्रामीण बैंको की शुरुआत की.

डाउनलोड लिंक - झारखण्ड ग्रामीण बैंक की ब्रांच लिस्ट

ग्रामीण बैंको (Regional Rural Banks) की शाखाएं देश के दूर दराज के इलाकों में खुलने लगीं। रीजनल रूरल बैंको (Regional Rural Banks) एवं कोआपरेटिव बैंको (Co-Operative Banks) की जरूरतों को पूरा करने एवं इनके रेगुलेशन पर नज़र रखने के उद्देश्य से 1981 में देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) बी. शिवरामन कमेटी (B. Sivaramman Committee) की स्थापना की. इस कमेटी ने ही अपनी रिपोर्ट में नाबार्ड (NABARD) जैसे संस्थान की सिफारिश की. और 12 जुलाई 1982 को शिवरामन कमेटी बी. शिवरामन कमेटी (B.Sivaramman Committee) की सिफारिशों पर ही NABARD (National Bank For Agriculture and Rural Development) की स्थापना हुई.

नाबार्ड क्या है? What is NABARD?

NABARD (National Bank For Agriculture and Rural Development) एक विकास बैंक (Development Bank) है. यह कृषि एवं ग्रामीण विकास (Agriculture and Rural Development) हेतु वित्त (Finance) प्रदान करने के लिए शीर्ष संस्थान है. कृषि के अतिरिक्त यह सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों  (Micro Small And Medium Enterprises) एवं ग्रामीण विकास से सम्बंधित परियोजनाओं के लिए फण्ड उपलब्ध कराता है.

NABARD Establishment? नाबार्ड की स्थापना कब हुई थी?

NABARD Date Of Establishment- 12 July 1982

NABARD (National Bank For Agriculture and Rural Development) की स्थापना 12 जुलाई 1982 को हुई थी. इसका पूरा नाम “National Bank For Agriculture and Rural Development (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक)  है. जिसे शार्ट में NABARD कहा जाता है.

यह भी पढ़े-

CAIIB Details In Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

NABARD established by which Committee?

किस कमेटी की सिफारिश पर नाबार्ड की स्थापना हुई ?

B.Sivaramman Committee (Established on 30 March 1979)

NABARD (National Bank For Agriculture and Rural Development) की स्थापना 1982 में शिवरामन कमेटी (B.Sivaramman Committee) की सिफारिशों पर ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि एवं अन्य गतिविधियों के विकास एवं लोन प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था.

NABARD Chairman? नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?

Chairman Of NABARD: Shri Shaji K V

वर्तमान में NABARD के चेयरमैन  श्री शाजी के वी (Shri Shaji K V) हैं. जिन्होंने 7-12-2022 से NABARD (National Bank For Agriculture and Rural Development) के अध्यक्ष का पद ग्रहण किया था। NABARD पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्त्व वाला संस्थान है. 

NABARD (National Bank For Agriculture and Rural Development) भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और अन्य गतिविधियों (Agriculture and Rural Development) के लिए ऋण से सम्बंधित क्षेत्र में काम करता है. देश में NABARD के कई कार्यालय हैं जिनमें से प्रत्येक के पास कई विभाग हैं जो विशिष्ट उद्देश्यों और जिम्मेदारियों को को पूरा करते हैं. श्री शाजी के वी (Shri Shaji K V), 7-12-2022 से NABARD (National Bank For Agriculture and Rural Development) के अध्यक्ष हैं.

nabard-chairman-nabard-current-chairmain-chairmain-of-nabard-bank०-national-bank-for-agriculture-and-rural-development-nabard-recruitment-2021-nabard-recruitment-nabard-chairman-role-and-functions-of-nabard-head-office-of-nabard

Head Office of NABARD? नाबार्ड का मुख्यालय कहां है?

MUMBAI

NABARD (National Bank For Agriculture and Rural Development का मुख्यालय मुंबई ,महाराष्ट्र में है.

Address:

Plot C-24, G Block, Bandra Kurla Complex,

BKC Road, Bandra East, Mumbai,

Maharashtra 400051

First Chairman of NABARD? नाबार्ड के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

Late Shri M. Ramakrishnayya

NABARD (National Bank For Agriculture and Rural Development) के प्रथम अध्यक्ष लेट श्री एम् रामकृष्णय्या (Late Shri M. Ramakrishnayya) थे. लेट श्री एम् रामकृष्णय्या ओड़िशा के पूर्व मुख्य सचिव थे. यह 1982 से 1984 तक नाबार्ड (NABARD) के चेयरमैन रहे.

NABARD Board Of Directors in Hindi

NABARD (National Bank For Agriculture and Rural Development) के समस्त कार्यो का सम्पादन इसके बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स (Board of Directors) द्वारा किया जाता है.

 नाबार्ड (NABARDके Board का प्रमुख इसका चेयरमैन होता है.

 नाबार्ड (NABARD) के Board में निम्नलिखित लोग शामिल होते हैं

1-     अध्यक्ष (Chairman)

2-     3 निदेशक (3 Directors)

            जो निम्नलिखित विषयों के विशेषज्ञ हों

A)     ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economics)

B)     ग्रामीण विकास (Rural Development)

C)     ग्रामीण एवं कुटीर उधोग (Village and Cottage Industry)

D)     सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधोग (Micro, Small and Medium Enterprises)

E)     ऐसा व्यक्ति जिसे कोआपरेटिव बैंको (Co-Operative Banks), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको (Regional Rural Banks) या व्यावसायिक बैंको (Commercial Banks) में कार्य करने का अनुभव हो. या अन्य किसी ऐसे विषय में महारत हासिल हो जिसे भारत सरकार राष्ट्रीय बैंको (Nationalized Banks) के लिए महत्वपूर्ण मानती हो

3-     3 निदेशक (3 Directors)- रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank Of India – RBI) द्वारा नामित किये जाते हैं

4-     3 निदेशक (3 Directors) - केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा नॉमिनेट किये जातें हैं.

5-     4 निदेशक (4 Directors)-  राज्य सरकारों (State Governments) द्वारा नॉमिनेट किये जातें हैं.      

अध्यक्ष एवं अन्य निदेशकों (शेयरधारकों एवं केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा चुने हुए लोगों को छोड़कर) की नियुक्ति  केंद्र सरकार भारतीय रिज़र्व बैंक के परामर्श से करती है।

यह भी पढ़े-

Uttar Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी 

आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank 

PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks

nabard-nabard-bank०-national-bank-for-agriculture-and-rural-development-nabard-recruitment-2021-nabard-recruitment-nabard-chairman-role-and-functions-of-nabard-head-office-of-nabard

nabard, nabard bank, national bank for agriculture and rural development, nabard recruitment 2021, nabard recruitment, nabard chairman, role and functions of nabard, head office of nabard

Previous
Next Post »