महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB)- सम्पूर्ण जानकारी
www.indianpsubank.in : दोस्तों ग्रामीण बैंक सीरीज (Grain Bank Series) के अबतक के सफर में हम आपको उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड और पंजाब के Gramin Banks के बारें में सम्पूर्ण जानकारी दे चुकें हैं. और अब हम आ गयें हैं महाराष्ट्र। आपको बता दें महाराष्ट्र में दो ग्रामीण बैंक (Two RRBs in Maharashtra) 1. महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB) और 2. विदर्भ कोकण ग्रामीण बैंक (Vidharbha Konkan Gramin Bank - VKGB) कार्य कर रही हैं. आज के आर्टिकल में हम आपको महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB) के बारे में डिटेल जानकारी (Complete information) देने जा रहे हैं. और इससे अगले आर्टिकल में हम आपको महाराष्ट के ही दूसरे ग्रामीण बैंक विदर्भ कोकण ग्रामीण बैंक (Vidharbha Konkan Gramin Bank - VKGB) के बारें में डिटेल जानकारी प्रदान करेंगे। आज के आर्टिकल में आपको महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB) के बारें में क्या क्या जानकारियाँ मिलने वाली हैं?
>Short
History Of Maharashtra Gramin Bank – (MGB)?
>Total
Business of Maharashtra Gramin Bank – (MGB)?
>Total
No. Of Branches Of Maharashtra Gramin Bank – (MGB)?
>Area
of Operation of Maharashtra Gramin Bank – (MGB)?
>Total
No. Of Employees Of Maharashtra Gramin Bank – (MGB)?
>Head
Office of Maharashtra Gramin Bank – (MGB)?
>Chairman
of Maharashtra Gramin Bank – (MGB)?
>Sponsors
Bank
of ( Maharashtra Gramin Bank - MGB)?
>Ownership
Of Maharashtra Gramin Bank – (MGB)?
>ATM
helpline Number of Maharashtra Gramin Bank – (MGB)?
>Missed
Call Alert Number of Maharashtra Gramin Bank – (MGB)?
>IFSC Code of Maharashtra Gramin Bank – (MGB)?
>Mobile Banking and INTERNET Bankingof Maharashtra Gramin Bank – (MGB)?
Short History Of Maharashtra
Gramin Bank – (MGB)?
महाराष्ट्र
ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB), Regional
Rural Banks’ Act 1976 के अंतर्गत स्थापित एक Regional
Rural Bank है. यह Government of India, Bank of
Maharashtra and Government of Maharashtra की जॉइंट सब्सिडाइरी
है. जिसमे भारत सरकार की हिस्सेदारी 50%,
Bank of Maharashtra की हिस्सेदारी 35% और Maharashtra सरकार की हिस्सेदारी 15% है. इसकी स्थापना 20 जुलाई 2009 को भारत सरकार के नोटिफिकेशन के
अनुसार महाराष्ट्र की तत्कालीन दो ग्रामीण बैंको (Gramin Banks) को मिलाकर हुई थी.
1.Maharashtra
Godavari Gramin Bank (महाराष्ट्र गोदावरी ग्रामीण बैंक)
2.Marathawada
Gramin Bank (मराठवाड़ा ग्रामीण बैंक)
वर्तमान
महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB) का हेड ऑफिस (Head Office) औरंगाबाद (Aurangabad) में
है. महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB) इस समय महाराष्ट्र की दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको (Regional Rural
Bank- RRBs) में से एक है. यह महाराष्ट्र के 17 जिलों में अपनी 415 शाखाओं, 41 ATMs और 1200 बैंकिंग
सेंटर्स के साथ अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है.
Total Business of (
Maharashtra Gramin Bank - MGB)?
Total Business- Rs 22,505.37Cr. (+11% From 31-03-2022)
Total Deposit- Rs14,677.75Cr. (+08.40% From 31-03-2022)
Total Advance- Rs7,827.62 Cr (+16.28% From 31-03-2022)
Net Profit – Rs5.12Cr
Y-o-Y Business
Growth- 11%Cr
As on 31-03-2022
Download Link- Maharashtra
Gramin Bank - MGB Balance Sheet 31-03-2022
Download Link- Maharashtra
Gramin Bank - MGB Balance Sheet 31-03-2021
31.03.2022
को महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin
Bank - MGB) के कुल व्यवसाय ( Total Business)
की बात करें तो यह March 2021 की तुलना में 11% बढ़कर रू22,505.37 करोड़
के स्तर तक पहुंच गया है. जिसमें रू14,677.75Cr करोड़ जमा (Total Deposit)
और कुल अग्रिम (Total Advance) रू7,827.62 Cr करोड़ है. Total Deposit में March 2021 की तुलना में 08.40% तथा Total Advance में March 2021 की तुलना में 16.28% की वृद्धि हुई है. वित्तीय
वर्ष 2021-22 में बैंक का Net Profit 5.12
Cr है.
यह भी पढ़े-
CAIIB Details In Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।
सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?
Dakshin
Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी
Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी
Branch Network
Total Branches of (
Maharashtra Gramin Bank - MGB)?
Total
Branches- 415
Rural
Branches- 251
Semi
Urban Branches- 127
Urban
Branches- 27
Metro Branches- 10
No. Of ATMs- 41
No. Of Mobile ATMs- 5
FI Centers- 12
दोस्तों
20-07-2009 को बने महाराष्ट्र
ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB)
के Branch Network की बात की जाए. तो
इसकी कुल ब्रांचों की संख्या (Total Branches) “415” है. जिसमें 251 रूरल शाखाएं (Rural
Branches), 127 अर्ध शहरी शाखाएं (Semi Urban Branches) एवं 27 शाखाएं शहरी क्षेत्रों (Urban
Branches) क्षेत्रों में और 10 ब्रांच मेट्रो
क्षेत्रों में स्थित हैं. बैंक के पास 1275 बैंक मित्रों/बैंक सखी का बड़ा नेटवर्क है. जिनके माध्यम से बैंक महाराष्ट्र
के सुदूर अंचलों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है Branch Network के मामले में महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ( Maharashtra
Gramin Bank - MGB), महाराष्ट्र का
सबसे बड़ा बैंक है. महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin
Bank - MGB) की शाखाएं महाराष्ट्र के 17 जिलों में
फैली हुई हैं. बैंक में आधुनिक बैंको की सभी सुविधाएं यथा मोबाइल बैंकिंग (Mobile
Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), डीबीटी (DBT), जैसी सभी सेवायें उपलब्ध हैं. इसके अलाबा बैंक के 41 ATM, 5 Mobile ATM, और 12 FI Centers भी हैं।
Area Of Operation
Total districts of ( Maharashtra Gramin Bank -
MGB)?
Area
Of Operation- 17 Districts Of Maharashtra
20 July 2009 के
Amalgamation
के बाद स्थापित हुए महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ( Maharashtra
Gramin Bank - MGB) के Area Of Operation की
बात की जाए, तो महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ( Maharashtra
Gramin Bank - MGB) की शाखाएं महाराष्ट्र के 17 जिलों में फैली हुई हैं.
बैंक
के क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या 7 है. जिनके नाम हैं.
1. औरंगाबाद
(Aurangabad)
2. बीड
(Beed)
3. लातूर
(Latur)
4. नांदेड़
(Nanded)
5. परभानी
(Parbhani)
6. ठाणे
(Thane)
7. नासिक
(Nashik)
यह भी पढ़े-
JAIIB Exam 2022 - Date Of
Registration, Exam Date
Positive
Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?
सभी
43
Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?
Total Employees
Total No of Employees of ( Maharashtra Gramin Bank -
MGB)?
Total
Employees – 1735
Officers-
1092
Office Assistant+ Office Attendant – 643
As
On 31 March 2022
महाराष्ट्र
ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB) में
टोटल एम्प्लाइज (Total Employees) की संख्या की बात
करें तो 31.03.2020 को बैंक में कुल 1735 कर्मचारी (Total Employees -1735) काम कर रहें हैं. जिसमें अधिकारियों (Officers) की संख्या 1092, कार्यालय सहायक (Office
Assistant) और कार्यालय परिचालक (Office Attendant) की कुल संख्या 643 है जो
महाराष्ट्र के 17 जिलों में अपनी सेवाएं दे रहें हैं.
Head Office
Head Office of ( Maharashtra
Gramin Bank - MGB)?
Head
Office- औरंगाबाद (Aurangabad)
महाराष्ट्र
ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB) का हेड ऑफिस (Head Office) “औरंगाबाद (Aurangabad), महाराष्ट्र” में स्थित है.
Head Office Address
Maharashtra Gramin
Bank,
Head Office,
Plot No: 42, Gut No:
33,
Golwadi Village,
Tal-Dist- Aurangabad
Near Disha Sankriti
Society. 431136
Website- https://www.mahagramin.in/
Chairman of ( Maharashtra
Gramin Bank - MGB)?
Chairman- Shri.Gharad M B
महाराष्ट्र
ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB) के
चेयरमैन (Chairman)
की बात करें तो वर्तमान (22-02-2022) में को
बैंक के चेयरमैन Shri.Gharad M B हैं. इनके अलाबा बैंक में 2 महाप्रबधंक (General Manager) हैं.
General Manager –
1.Smt.Deepali
Chowsalkar
2. Shri. Wagh S. S.
सभी
अधिकारी बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के
अधिकारी हैं. और यह महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ( Maharashtra
Gramin Bank - MGB) में डेपुटेशन पर हैं.
Branch Wise List Of IFSC Code Maharashtra Gramin Bank - MGB)?
Download IFSC Code List
Link- https://docs.google.com/spreadsheets/d/1cALsTsHSUVtS5dozCTD40v0LtFqayB_t/edit?usp=sharing&ouid=117633782182398656374&rtpof=true&sd=true
बहुत सारी ग्रामीण बैंको में अभी भी सभी ब्रांचों के लिए एक ही IFSC Code का इस्तेमाल होता है. लेकिन महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB) का प्रबंधन इस बात के लिए बंधाई का पात्र है की उसने अपनी प्रत्येक शाखा के लिए अलग अलग IFSC Code बना दिया है. इससे ग्राहकों को काफी सुविधा होगी। आपको बता दें RBI के नियमों के अनुसार किसी भी बैंक की किसी भी शाखा का अपना IFSC Code होना अनिवार्य है. लेकिन अब भी कई ग्रामीण बैंको में सभी शाखाओं के लिए एक ही IFSC Code का इस्तेमाल हो रहा है. यहाँ तक देश की सबसे बडी ग्रामीण बैंक बड़ौदा यूपी बैंक में सभी शाखाओं के लिए एक ही IFSC Code का इस्तेमाल हो रहा है. आप ऊपर दिए गए लिंक के जरिये महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB) की किसी भी शाखा का IFSC Code जान सकते हैं.
क्या होता है IFSC Code?
IFSC Code का इस्तेमाल किसी अन्य बैंक से पैसे मँगवाने के लिए होता है. बिना IFSC Code के NEFT, IMPS अथवा RTGS से पैसे मँगवाना संभव नहीं है. IFSC Code एक 11 Character का एक Alpha- Numeric Code होता है. जिसमें First Four Character बैंक का नाम (Bank Name) , Fifth Character 0(जीरो) एवं लास्ट के Six Character बैंक शाखा (Branch Name) को रिप्रेजेंट करते हैं.
Sponsors Bank of (
Maharashtra Gramin Bank - MGB)?
Sponsors
Bank- Bank of Maharashtra
दोस्तों
20 July 2009 को बने महाराष्ट्र
ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB) के प्रायोजक बैंक (Sponsors
Bank) की बात करें, तो महाराष्ट्र ग्रामीण
बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB) का प्रायोजक बैंक (Sponsors
Bank), बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
है.
Ownership Of ( Maharashtra
Gramin Bank - MGB)?
Central
Govt- 50%
Maharashtra Govt- 15%
Bank
of Maharashtra (BOM) - 35%
महाराष्ट्र
ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB) के
तीन Owner
हैं. इसमें 50% हिस्सेदारी केंद्र सरकार (Central
Government) की, 35 प्रतिशत हिस्सेदारी
प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank – Bank of Maharashtra - BOM) की और 15% हिस्सेदारी राज्य सरकार (State Government- Maharashtra
Government) की है. आपको बता दें देश की सभी ग्रामीण बैंको (RRBs)
में Ownership का Ratio यही है.
Missed Call Alert Service (
Maharashtra Gramin Bank - MGB)?
7834888867
Maharashtra
Gramin Bank (PGB) Balance Check Number- 7834888867
अगर आप महाराष्ट्र
ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB) के ग्राहक हैं तो आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट का
बैलेंस (Balance Enquiry) पता कर सकते हैं. घर बैठे बैलेंस की
जानकारी के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर (Mobile
Number) जुड़वाना होगा। अगर
आपका मोबाइल नंबर आपके खाते (Account) से लिंक है तो आप पर
मिस्ड कॉल (Missed Call Alert Service) करके अपने खाते के
बैलेंस की जानकारी घर बैठे अपने मोबाइल पर प्राप्त क्र सकते हैं.
ATM Helpline Number Maharashtra
Gramin Bank – (MGB)?
ATM
Card Blocking (For lost and stolen cards) Dial:
1- 18005327444
2- 18008331004
3- 18001236230
AMobile Banking and NET Banking of Maharashtra Gramin Bank – (MGB)
महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB) के पास Mobile Banking और Internet Banking दोनों ही सुविधाएं उपलब्ध हैं. Mobile Banking के लिए महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ( Maharashtra Gramin Bank - MGB) के पास MGB MobileBanking नाम से Mobile Banking Application है. जिसे आप Google Play Store से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। Internet Banking आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर मौजूद लिंक द्वारा रजिस्ट्रेशन कर आप आसानी से Internet Banking एक्टिव कर सकते हैं। Mobile Banking और Internet Banking दोनों ही सर्विसेज से आप मनी ट्रान्सफर, बैलेंस इन्क्वारी, चेक बुक आर्डर, एटीएम ब्लॉक, एटीएम ग्रीन पिन और पॉजिटिव पे जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकतें हैं।
Important Financial Parameters of Maharashtra Gramin Bank – (MGB)
Gross NPA- 7.19%
Net NPA- 4.80%
CD Ratio – 54.70%
Business
Per Branch - 54.72Cr
Business
Per Employee – 13.09Cr
4- यह भी पढ़े-
5- Positive
Pay System (PPS) क्या है?
6- Uttar
Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी?
7- Dakshin
Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी?
maharashtra-gramin-bank-mbg-gramin-bank-maharashtra-gramin-bank-balance-check-maharashtra-gramin-bank-balance-check-number-missed-call-alert-number-atm-helpline-number-regional-rural-banks-maharashtra-gramin-bank
maharashtra gramin bank helpline number
maharashtra gramin bank net banking login
maharashtra gramin bank ifsc code
maharashtra gramin bank near me
maharashtra gramin bank balance check
maharashtra gramin bank branches
maharashtra gramin bank balance check number
maharashtra gramin bank account opening online
1 comments:
Click here for commentsBink statement