पंजाब
ग्रामीण बैंक Punjab Gramin Bank (PGB)-
Watch Full Video ofn Youtube
>Short
History Of Punjab Gramin Bank (PGB)?
>Total
Business of Punjab Gramin Bank (PGB)?
>Total
No. Of Branches Of Punjab Gramin Bank (PGB)?
>Name
Of Districts of Punjab Gramin Bank (PGB)?
>Total
No. Of Employees Of Punjab Gramin Bank (PGB)?
>Head
Office of Punjab Gramin Bank (PGB)?
>Chairman
of Punjab Gramin Bank (PGB)?
>Sponsors
Bank
of Punjab Gramin Bank (PGB)?
>Ownership
Of Punjab Gramin Bank (PGB)?
>IFSC
and MICR Code Of Punjab Gramin Bank (PGB)?
>Important
Financial Parameters of Punjab Gramin Bank (PGB)?
Short History Of Punjab Gramin
Bank (PGB)?
पंजाब
ग्रामीण बैंक (Punjab Gramin
Bank- PGB) Regional Rural Banks’ Act 1976 के अंतर्गत स्थापित एक Regional Rural Bank है.
यह Government of India, Punjab National Bank (PNB) and Government of
Punjab की जॉइंट सब्सिडाइरी है.
जिसमे भारत सरकार की हिस्सेदारी 50%, पंजाब
नेशनल बैंक की हिस्सेदारी 35% और पंजाब सरकार की हिस्सेदारी 15% है. इसकी स्थापना 1 April 2019 को भारत सरकार के
नोटिफिकेशन (Dated- 21.12.2018) के अनुसार पंजाब की तत्कालीन
तीनों ग्रामीण बैंको को मिलाकर हुई थी. इन ग्रामीण बैंको के नाम थे
1.Punjab
Gramin Bank
2.Malwa
Gramin Bank
3.Sutlej
Gramin Bank
वर्तमान
पंजाब ग्रामीण बैंक (Punjab Gramin Bank- PGB)
का
हेड ऑफिस (Head Office) कपूरथला
(Kapurthala) में है. पंजाब
ग्रामीण बैंक (Punjab Gramin Bank- PGB)
इस
समय पंजाब के एकमात्र क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional
Rural Bank- RRB) है. यह यह पंजाब के सभी
जिलों में अपनी 422 शाखाओं क साथ कुल लगभग 36 लाख ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही
है.
Total Business of Punjab
Gramin Bank (PGB)?
Total Business- Rs 20,930.52Cr. (+13.61% From 31-03-2021)
Total Deposit- Rs12,208.03Cr. (+13.01% From 31-03-2021)
Total Advance- Rs8,722.49 Cr (+21.60% From 31-03-2021)
Net Profit - Rs108.61Cr
Y-o-Y Business
Growth- 13.61%Cr
As on 31-03-2022
Download Link- Punjab
Gramin Bank - PGB Balance Sheet 31-03-2022
Download Link- Punjab Gramin Bank - PGB Balance Sheet 31-03-2021
31.03.2022 को पंजाब ग्रामीण बैंक (Punjab Gramin Bank - PGB) के कुल व्यवसाय ( Total Business) की बात करें तो यह March 2021 की तुलना में 13.61% बढ़कर रू20,930.52 करोड़ के स्तर तक पहुंच गया है. जिसमें रू12,208.03 करोड़ जमा (Total Deposit) और कुल अग्रिम (Total Advance) रू8,722.49 करोड़ है. Total Deposit में March 2021 की तुलना में 13.01% तथा Total Advance में March 2021 की तुलना में 21.60% की वृद्धि हुई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में बैंक का Net Profit 108.61 Cr है. बैंक का Gross NPA 6.72% है. वहीँ अगर बैंक का NET NPA की बात की जाए तो 31 मार्च 2022 को बैंक का NET NPA मात्र 0.26% है.
Branch Network
Total Branches of Punjab
Gramin Bank (PGB)?
Total
Branches- 427
Rural
Branches- 348
Semi Urban Branches- 59
Urban
Branches- 18
Metro
Branches- 2
Download Link- Punjab Gramin Bank - PGB Branch List,
Branch Address and Email IDs
दोस्तों
1 January 2019 को
बने पंजाब ग्रामीण बैंक (Punjab Gramin Bank -
PGB)
के Branch Network की बात की जाए. तो
इसकी कुल ब्रांचों की संख्या (Total Branches) “427” है. जिसमें 348 रूरल शाखाएं (Rural
Branches), 59 अर्ध शहरी शाखाएं (Semi Urban Branches) एवं 18 शाखाएं शहरी क्षेत्रों (Urban
Branches) क्षेत्रों में और 2 ब्रांच मेट्रो
क्षेत्रों में स्थित हैं. बैंक के पास बैंक मित्रों/बैंक
सखी का बड़ा नेटवर्क है. जिनके माध्यम से बैंक पंजाब के सुदूर अंचलों तक
अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है. बैंक की 95% शाखाएं राज्य के
गैर शहरी क्षेत्रों/सुदूर अंचलों में ग्राहकों को उन्नत बैंकिंग सेवाएं मुहैया करा
रहीं हैं। Branch Network के मामले में पंजाब ग्रामीण
बैंक (Punjab Gramin Bank - PGB), पंजाब का सबसे बड़ा बैंक है. पंजाब ग्रामीण बैंक (Punjab
Gramin Bank - PGB) की शाखाएं पंजाब के सभी 23 जिलों में
फैली हुई हैं. बैंक में आधुनिक बैंको की सभी सुविधाएं यथा मोबाइल बैंकिंग (Mobile
Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), डीबीटी (DBT), जैसी सभी सेवायें उपलब्ध हैं.
Area Of Operation
Total districts of Punjab Gramin Bank (PGB)?
Area
Of Operation- All 23 Districts Of Punjab
1 January 2019 के
Amalgamation
के बाद स्थापित हुए पंजाब ग्रामीण बैंक (Punjab
Gramin Bank - PGB) के Area Of Operation की
बात की जाए, तो आपको बता दें पंजाब ग्रामीण बैंक (Punjab
Gramin Bank - PGB) की शाखाएं पंजाब के सभी 23
जिलों में फैली हुई हैं. इन जिलों के नाम हैं.
1. Amritsar
(अमृतसर)
2. Barnala
(बरनाला)
3. Bathinda
(भटिंडा)
4. Faridkot
(फरीदकोट)
5. Fatehgarh
Sahib (फतेहगंज साहिब)
6. Fazilka
(फाजिका)
7. Ferozepur
(फिरोजपुर)
8. Gurdaspur
(गुरुदासपुर)
9. Hoshiarpur
(होशिआरपुर)
10.
Jalandhar (जालंधर)
11.
Kapurthala (कपूरथला)
12.
Ludhiana (लुधियाना)
13.
Mansa (मनसा)
14.
Moga (मोगा)
15.
Muktsar (मुक्तसार)
16.
Nawanshahr (Shahid Bhagat Singh
Nagar) (नवांशहर_
17.
Pathankot (पठानकोट)
18.
Patiala (पटियाला)
19.
Rupnagar (रूपनगर)
20.
Sahibzada Ajit Singh Nagar (Mohali)
(मोहाली)
21.
Sangrur (संगरूर)
22.
Tarn Taran (तरन तारन)
23.
Malerkotla (मलारकोटा)
बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या 7 है. जिनके नाम हैं.
1. Amritsar
(अमृतसर)
2. Jalandhar
जालंधर)
3. Ferozepur
(फिरोजपुर)
4. Hoshiarpur
(होशीआरपुर)
5. Sangrur
(संगरूर)
6. Bathinda
(भटिंडा)
7. SAS
Nagar (Mohali) (मोहाली)
Total Employees
Total No of Employees of Punjab Gramin Bank (PGB)?
Total
Employees – 1810
Officers-
1161
Office Assistant+ Office Attendant – 649
As
On 31 March 2022
पंजाब
ग्रामीण बैंक (Punjab Gramin Bank - PGB) में
टोटल एम्प्लाइज (Total Employees) की संख्या की बात
करें तो 31.03.2020 को बैंक में कुल 1810 कर्मचारी (Total Employees -1810) काम कर रहें हैं. जिसमें अधिकारियों (Officers) की संख्या 1161, कार्यालय सहायक (Office
Assistant) और कार्यालय परिचालक (Office Attendant) की संख्या 649 है जो
पंजाब के सभी 23 जिलों में अपनी सेवाएं दे रहें हैं.
Head Office
Head Office of Punjab Gramin
Bank (PGB)?
Head
Office- KAPURTHALA (कपूरथला)
पंजाब
ग्रामीण बैंक (Punjab Gramin Bank - PGB) का
हेड ऑफिस (Head Office) “KAPURTHALA (कपूरथला), पंजाब” में स्थित है.
Head Office Address
HEAD
OFFICE
PUNJAB
GRAMIN BANK
JALANDHAR
ROAD
KAPURTHALA
Phone:01822-230026
E-mail:
vohopgb@pgb.co.in
Website- https://pgb.org.in/
Chairman of Punjab Gramin
Bank (PGB)?
Chairman- श्री संजीव कुमार दुबे (Sh. Sanjeev Kumar Dubey)
पंजाब
ग्रामीण बैंक (Punjab Gramin Bank - PGB) के
चेयरमैन (Chairman)
की बात करें तो वर्तमान (22-02-2022) में को
बैंक के चेयरमैन श्री संजीव कुमार
दुबे (Sh. Sanjeev Kumar Dubey) हैं. इनके अलाबा बैंक
में 2 महाप्रबधंक (General Manager)
हैं.
General Manager –
1.
श्री मेहर चंद (Sh.
Mehar Chand)
2. श्री वी. के. दुआ (Sh. V.K Dua)
सभी
अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank - PNB) के अधिकारी हैं. और यह पंजाब ग्रामीण बैंक (Punjab
Gramin Bank - PGB) में डेपुटेशन पर हैं.
Sponsors Bank of Punjab
Gramin Bank (PGB)?
Sponsors
Bank- Punjab National Bank- PNB
दोस्तों
1 January 2019 को
बने पंजाब ग्रामीण बैंक (Punjab Gramin Bank -
PGB) के प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) की बात करें,
तो पंजाब ग्रामीण बैंक (Punjab Gramin Bank - PGB)
का प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab
National Bank - PNB) है.
Ownership Of Punjab Gramin
Bank (PGB)?
Central
Govt- 50%
Punjab
Govt- 15%
Punjab
National Bank- 35%
पंजाब
ग्रामीण बैंक (Punjab Gramin Bank - PGB) के
तीन Owner
हैं. इसमें 50% हिस्सेदारी केंद्र सरकार (Central
Government) की, 35 प्रतिशत हिस्सेदारी
प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank – Punjab National Bank- PNB) की
और 15% हिस्सेदारी राज्य सरकार (State Government- Punjab Government) की है. आपको बता दें देश की सभी ग्रामीण बैंको (RRBs) में Ownership का Ratio यही है.
Important Financial
Parameters of Punjab Gramin Bank (PGB)?
CD
Ratio- 71.336%
Total
Customers- 36 Lakhs
Gross
NPA- 06.661%
Net
NPA- 0.26%
CRAR-
-15.48%
Business
Per Branch - 48.99Cr
Business
Per Employee – 11.55Cr
As On 31-03-2022
Financial Parameters किसी भी बैंक की Economic Health के सबसे बड़े Indicator होते हैं. अगर बैंक का Net NPA 10% से ज्यादा है तो बैंक के लिए यह कंडीशन काफी खतरनाक हो जाती है. 10% से ज्यादा Net NPA वाली बैंको पर Reserve Bank Of India (RBI) का PCA Framework लागू हो जाता है. जिसमे Reserve Bank Of India (RBI) द्वारा बैंक पर विभिन्न तरह के प्रतिबन्ध लगा दिए जाते हैं. आप डिटेल्स में PCA Framework के बारे में पढ़ने के लिए हमारी ही वेबसाइट पर PCA Framework से जुड़े आर्टिकल को पढ़ सकते हैं. जिसका लिंक हम आपको यहाँ प्रदान कर रहें हैं.
IFSC Code of Punjab Gramin
Bank (PGB)?)
PGB
IFSC Code- PUNB0PGB003
IFSC Code का इस्तेमाल किसी
अन्य बैंक से पैसे मँगवाने के लिए होता है. बिना IFSC Code के
NEFT, IMPS अथवा RTGS से पैसे मँगवाना संभव नहीं
है. IFSC Code
एक 11 Character का एक Alpha- Numeric Code होता है. जिसमें First Four Character बैंक का नाम (Bank
Name) , Fifth Character 0(जीरो) एवं लास्ट के
Six Character बैंक शाखा (Branch Name) को रिप्रेजेंट करते हैं. अधिकतर (Gramin Banks) में सभी
शाखाओं के लिए एक ही IFSC Code होता होता है. और चूँकि
ग्रामीण बैंको में सॉफ्टवेयर सम्बन्धी सुविधाये 35% हिस्सेदारी
वाली स्पॉन्सर्ड बैंक द्वारा प्रदान की जाती हैं इसलिए किसी भी ग्रामीण बैंक के IFSC
के First Four Letter ग्रामीण बैंक की
स्पोंसर्स बैंक को रिप्रेजेंट करते हैं. जैसे पंजाब
ग्रामीण बैंक (Punjab Gramin Bank - PGB) के IFSC Code (PUNB0PGB003) के First Four
Character (SBIN) CRGB की स्पोंसर्स बैंक Punjab National
Bank _PNB को रिप्रेजेंट करते हैं. Fifth Character By
Default जीरो रहता है. और लास्ट के Six Chracter पंजाब ग्रामीण
बैंक (Punjab
Gramin Bank - PGB)
को रिप्रेजेंट करते हैं.
Missed Call Alert Service Punjab
Gramin Bank (PGB)?
Punjab
Gramin Bank (PGB) Balance Check Number-
अभी तक पंजाब ग्रामीण
बैंक (Punjab
Gramin Bank - PGB) ने अपनी
मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस (Missed Call Alert Service) की शुरुआत नहीं की है. जैसे ही
मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस (Missed
Call Alert Service) शुरू होगी आपको हम अपनी इसी वेबसाइट के इसी आर्टिकल में Balance
Check Number आपको
प्रोवाइड करा देंगे।
Customer Care Number Punjab
Gramin Bank (PGB)?)
Helpline/Tollfree Number : 1800 180 7777
Punjab-gramin-bank-pbg-gramin-bank-punjab-gramin-bank-balance-check-punjab-gramin-bank-balance-check-number-regional-rural-banks-punjab-gramin-bank
pbg, punjab gramin bank balance check
number
punjab gramin bank balance check
punjab gramin bank net banking login
punjab gramin bank toll free number
punjab gramin bank merged with which
bank
punjab gramin bank mobile number
registration
punjab gramin bank official website
punjab gramin bank online account
opening
यह भी पढ़े-
Positive
Pay System (PPS) क्या है?
Uttar
Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी?
Dakshin
Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी?