Kaushambi Acid Attack- दो अहम एंगल से जाँच, जल्द हो सकता है खुलासा।

Kaushambi Acid Attack- दो अहम एंगल से जाँच, जल्द हो सकता है खुलासा। 

acid-attack-in-kaushambi-acid-attack-bob-female-branch-manager-in-kaushambi-latest-update


www.indianpsubank.in: सोमवार सुबह कौशाम्बी जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा की महिला शाखा प्रबंधक पर हुए एसिड अटैक को दो दिन पूरे होने को हैं। लेकिन अबतक घटना का खुलासा पुलिस नही कर पाई है। महिला मैनेजर पर हुए एसिड अटैक (Acid Attack) की घटना से समस्त बैंककर्मियों में उबाल की स्थिति बनी हुई है। लेकिन अबतक पुलिस के हाथ खाली ही हैं। या यूं कहें पुलिस के हाथ अबतक कुछ भी ठोस नही लगा है।

दो एंगल से जाँच।

पुलिस की जाँच दो अहम एंगल से हो रही है। पहला एंगल बैंक के एक ग्राहक से जुड़ा हुआ है। जबकि दूसरा एंगल महिला मैनेजर की पर्सनल ज़िंदगी से जुड़ा हुआ है। दोनों ही मामलों में पुलिस कॉल डिटेल के सहारे जाँच को आगे बढ़ा रही है। 

यह भी पढ़े-

भारतीय रिज़र्व बैंक- हिंदी में

JAIIB Exam 2022 - Date Of Registration, Exam Date

Positive Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?

एक ग्राहक से हुआ था विवाद। 

कुछ दिन पूर्व ही महिला शाखा प्रबंधक का बैंक के एक ग्राहक से विवाद हुआ था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राहक ने बैंक से कार लोन लिया था। जिसकी क़िस्त उसने पिछले तीन महीने से जमा नही की थी। ग्राहक ने अपने बचत खाते में कहीं से 3 लाख रुपये ट्रांसफर कराए थे। जिसे शाखा प्रबंधक द्वारा ग्राहक के लोन खाते में ट्रांसफर कर दिया गया था। जिसके बाद ग्राहक अपने एक अन्य साथी के साथ शाखा में आया था। और महिला शाखा प्रबंधक से उसका काफी विवाद हुआ था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राहक पास के ही गाँव का प्रधान है। और उसका पहले से भी क्रिमिनल रिकॉर्ड मौजूद है। इसलिए पुलिस को शक है कि कहीं इसी ग्राहक ने तो खुन्नस में महिला शाखा प्रबंधक पर एसिड अटैक तो नही कराया है। 

पर्सनल ज़िंदगी के एंगल से भी जाँच।

पुलिस महिला शाखा प्रबंधक की पर्सनल ज़िंदगी को भी खंगाल रही है। दरअसल महिला शाखा प्रबंधक का विवाह एक वर्ष पूर्व एक शिक्षक के साथ तय हुआ था। लेकिन महिला शाखा प्रबंधक के घर वाले किसी बात से इस विवाह के लिए तैयार नही हुए। लेकिन महिला शाखा प्रबंधक और शिक्षक के बीच कुछ बातें होती रही। रविवार महिला के घर एक अन्य रिश्ते की बात लेकर एक रिश्तेदार आये थे। पुलिस को शक है कि कहीं शिक्षक ने इस बात से नाराज होकर तो महिला शाखा प्रबंधक पर एसिड अटैक तो नही करा दिया। पुलिस महिला शाखा प्रबंधक की कॉल डिटेल्स को खंगाल रही है। हो सकता पुलिस इस मामले का जल्द पर्दाफाश कर दे। 

लगातार निशाने पर हैं बैंककर्मी।

पिछले कुछ सालों में बैंक कर्मियों पर हमलों की बाढ़ सी आ गयी है। इसके कई कारण है पिछले कुछ सालों में बैंक पर हर तरह के काम का दबाव बढ़ा है लेकिन नयी भर्ती या तो नही हुई है या फिर जरूरत से काफी कम। नतीजा कहीं न कहीं ग्राहक सेवा भी प्रभावित हुई है। फ्री बी के दौर में लोगो द्वारा लोन अदा करने की मानसिकता में कमी आयी है। जिसके कारण NPA बढ़ रहा है। और जब NPA बढ़ता है तो बैंक के सिस्टम में सबसे निचले पायदान पर बैठे शाखा प्रबंधकों पर दबाव बढ़ने लगता है। जिससे कई बार उच्च प्रबंधन के दबाव में कई शाखा प्रबंधक पर्सनल लेवल से लोन अदायगी के प्रयास करते हैं। कई बार ग्राहको के घर जाते हैं। उनके बचत खाते फ्रीज़ करते हैं जो बातें ग्राहकों को नागवार गुजरती हैं। जिससे कई बार ग्राहक बैंक कर्मियों पर हमले करते हैं। और बैंक कर्मियों की सुरक्षा के लिए कोई कठोर कानून ना होने के कारण ऐसे मामलों में कठोर कार्यवाही ना होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहें हैं।

यह भी पढ़े-

CAIIB Details In Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

#BankersProtectionAct बैंकर्स की डिमांड।

लगातार हमलों से परेशान बैंककर्मी अपनी सुरक्षा को लेकर लगातार ट्विटर व अन्य माध्यमों से चिंता व्यक्त कर रहे हैं। और डॉक्टर्स की तर्ज पर अपने लिए #BankersProtectionAct की डिमांड कर रहे हैं। लेकिन अबतक सरकार की तरफ से बैंकर्स की ऐसी किसी बहु डिमांड की अनदेखी ही कि गयी है। उम्मीद करते है सरकार और पुलिस कौशाम्बी की घटना से सबक लेगी और बैंकर्स के लिए सुरक्षा प्रदान करने का कोई ठोस तरीका निकलेगी। 


Previous
Next Post »