Bank Of Baroda की महिला मैनेजर पर ऐसिड अटैक, हालत गंभीर। Acid attack on BOB manager in kaushambi, uttar pradesh

 Bank Of Baroda की महिला मैनेजर पर ऐसिड अटैकहालत गंभीर। Acid attack on BOB manager in kaushambi, uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. यहाँ बैंक ऑफ़ बड़ौदा की एक महिला शाखा प्रबंधक पर बदमाशों ने ऐसिड अटैक किया है. गंभीर हालत में महिला शाखा प्रबधंक को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.

acid-attacked-on-bob-female-bank-manager-in-kaushambi-uttar-pradesh-female-branch-manager-of-bank-of-broda-acid-attacked-in-kaushambi-acid-attack-on-female-bank-manager-going-to-herbranch-kaushambi-uttar-pradesh
www.indianpsubank.in: आजकल बैंकर्स पर पर हमलों की खबर आम सी हो गयी है.  लेकिन आज सुबह बैंकर पर हमले की जो घटना हुई है वो दिल दहलाने वाली है. उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में चरवा थाना क्षेत्र के चिल्ला शहबाजी गांव में एक महिला शाखा प्रबंधक पर उस समय एसिड अटैक हुआ है जब वो रोजाना की तरह स्कूटी से अपनी शाखा पर जा रही थीं. जिससे महिला शाखा प्रबधंक गंभीर रूप से झुलस गयी हैं. चीख- पुकार की आवाज सुनकर जमा हुए लोगो ने महिला शाखा प्रबधंक को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की चरवा के सैयदसरवां गांव में तैनात हैं महिला शाखा प्रबंधक।

दीक्षा सोनकर पुत्री श्री रामराज सोनकर निवासी हिम्मतगंज कॉलोनीप्रयागराज बैंक ऑफ़ बड़ौदा में शाखा प्रबंधक है. वर्तमान में उनकी पोस्टिंग चरवा थाना क्षेत्र के सैयदसरवां गांव में है. सोमवार की सुबह रोजाना की तरह दीक्षा अपनी स्कूटी से अपनी शाखा सैयदसरवां गांव जा रही थीं. तभी पहले से घात लगा के बैठे बदमाशों ने उन पर एसिड से हमला कर दिया।

यह भी पढ़े-

भारतीय रिज़र्व बैंक- हिंदी में

JAIIB Exam 2022 - Date Of Registration, Exam Date

Positive Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?

अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा प्रबंधक पर हुए एसिड अटैक के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. SP ने अपने वयान में बताया है की घटना के खुलासे के लिए पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. और इस मामले के खुलासे के लिए उन्होंने तीन पुलिस की तीन अलग अलग टीमें बनाई हैं.

यह भी पढ़े-

CAIIB Details In Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

हेलमेट ने बचाई जान.

बैसे अक्सर दीक्षा सोनकर कार से अपनी शाखा जाया करती थी. लेकिन आज सोमवार को वह स्कूटी से ही अपनी शाखा के लिए निकली थीं. रास्ते में पहल से घात लगाए बैठे बदमाशों ने महिला शाखा प्रबधंक के चेहरे पर एसिड फेंका। बदमाशों का इरादा महिला शाखा प्रबंधक का पूरा चेहरा जलाने का था. लेकिन महिला शाखा प्रबंधक ने इस दौरान हेलमेट पहन रखा था. जिससे चेहरे पर एसिड का प्रभाव थोड़ा कम हुआ. लेकिन बाकि शरीर एसिड से पूरी तरह झुलस गया है.


Previous
Next Post »