बैंक Cancelled/Cancel Cheque क्यों लेते हैं? जानें अहम् नियम?
यह भी पढ़े-
JAIIB Exam November 2022 - Date Of
Registration, Exam Date
Positive
Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?
क्यों लिया जाता है Cancelled Cheque
बीमा
कंपनियों,
बैंको या फिर अन्य Financial Institution द्वारा
अक्सर से कैंसिल चेक (Cancelled Cheque) की डिमांड की जाती
है. जबकि आप अपनी बैंक डिटेल्स पहले ही दे चुके होते हैं. फिर
भी यह संस्थान आपसे कैंसिल चेक (Cancelled Cheque) की डिमांड
करते हैं. यहाँ तक की अगर आप अपने PF का पैसा ऑनलाइन निकालते
हैं तब भी आपसे कैंसिल चेक (Cancelled Cheque) अपलोड करने को
कहा जाता है. और बिना कैंसिल चेक (Cancelled Cheque) अपलोड किये
आपका अप्लीकेशन आगे नहीं बढ़ता है. ऐसे ही बीमा कंपनियों द्वारा बीमा का क्लेम
(Insurance Claim) करते वक्त भी आपसे कैंसिल चेक (Cancelled
Cheque) मांगा जाता है. यहाँ तक की अगर आप अपने कार का Insurance
Claim करते हैं तब भी आपसे कैंसिल चेक (Cancelled Cheque) माँगा जाता है. क्या आपने कभी सोचा है की यह कैंसिल चेक (Cancelled
Cheque) आपसे क्यों लिए जाते हैं. तो आपको बता दें कैंसिल चेक (Cancelled
Cheque) से कोई ट्रांजैक्शन नहीं किये जा सकते हैं. दरअसल कैंसिल
चेक (Cancelled Cheque) का इस्तेमाल आपकी बैंक डिटेल्स को
वेरीफाई करने के लिए किया जाता है. जिससे कम्पनी द्वारा आपके पैसे भेजते समय किसी
भी गलती की गुंजाईश ना रहे.
यह भी पढ़े-
CAIIB Details In Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।
सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?
Dakshin
Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी
Dakshin Bihar
Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी
कैसे बनाये कै Cancelled Cheque
अगर
आपसे कोई कैंसिल चेक (Cancelled Cheque) की
डिमांड करता है तो आपको क्या क्या सावधानियां वरतनी चाहिए।
1. कैंसिल
चेक (Cancelled
Cheque) देते समय आपको अपने चेक के बीच में दो सामानांतर लाइन के
बीच में Cancelled लिखना होता है.
2. कैंसिल
चेक (Cancelled
Cheque) पर आपको साइन करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है.
3. कैंसिल
चेक (Cancelled
Cheque) पर आपको अमाउंट भरने की आवश्यकता नहीं होती।
4. कैंसिल
चेक (Cancelled
Cheque) पर आपको डेट भी भरने की आवश्यकता नहीं होती है. `
कहाँ माँगा जाता है Cancelled Cheque
जब
भी आप फाइनेंस से जुड़ा कोई भी काम करते हैं। तो आपसे कैंसिल चेक (Cancelled
Cheque) माँगा जाता है. जब भी आप किसी बैंक से पर्सनल लोन, कार लोन, हाउसिंग लोन आदि के लिए अप्लाई करते हैं तब
बैंक आपसे कैंसिल चेक (Cancelled Cheque) की डिमांड करते
हैं. इसके अलाबा PF Online Claim, investment in mutual funds आदि में भी आपसे कैंसिल
चेक (Cancelled Cheque) की डिमांड की जाती है. अगर आप कोई
नयी बीमा पालिसी लेते हैं या फिर क्लेम करते हैं तब भी आपसे कैंसिल चेक (Cancelled
Cheque) माँगा जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे आपकी बैंक
डिटेल्स को वेरीफाई किया जा सके.
कहाँ कहाँ कैंसिल चेक (Cancelled Cheque) की जरूरत पड़ सकती है.
1. Demat
Account Open करने के लिए.
2. Insurance
Policy लेने के लिए.
3. बैंक
में KYC
के लिए.
4. EMI
भरने के लिए.
5. बैंक
से लोन लेने के लिए.
6. EPFO
Online PF Withdrawal करते समय.
7. Insurance
Claim करते समय.
8. Mutual
Fund में निवेश करते समय.
Cancel Cheque- बरते सावधानी।
कैंसिल
चेक (Cancel
or cancelled Cheque) से भले कोई ट्रांजैक्शन न किया जा सकता हो
लेकिन कैंसिल चेक (Cancel or cancelled Cheque) में आपके
बैंक खाते से जुडी अहम् जानकारियाँ होती हैं. इसलिए कैंसिल चेक (Cancel or
Cancelled Cheque) देते समय विशेष सावधानी बरते। क्योंकि अगर आपकी
बैंक डिटेल्स किसी आवांछित व्यक्ति के हाथ लग जाएं तो वो आपको नुकसान पहुँचा सकता
है.
दोस्तों
आपको कैंसिल चेक (Cancel or Cancelled Cheque) से जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं. और ऐसे
ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट www.indianpsubank.in पर
लगातार विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़े-
Uttar Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण
जानकारी
आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank
PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU
Banks
Regional
Rural Banks (RRBs) के निजीकरण की शुरुआत
cancelled cheque, cancel cheque, why
bank demands cancel cheque, cancelled cheque details, use of cancel cheque, why
cancelled cheque is important, cancel cheque important information,
cancelled-cheque-cancel-cheque-why-bank-demands-cancel-cheque-cancelled-cheque-details-use-of-cancel-cheque-why-cancelled-cheque-is-important-cancel-cheque-important-information