Baroda UP Bank UPI Kaise Banaye | Phonepe | GooglePay | Paytm | BHIM |

Baroda UP Bank UPI Kaise Banaye | Phonepe | GooglePay | Paytm | BHIM |

www.indianpsubank.in : अगर आप बड़ौदा यूपी बैंक ( Baroda UP Bank - BUPB ) के ग्राहक हैं और आपके पास आपके  बड़ौदा यूपी बैंक ( Baroda UP Bank - BUPB ) अकाउंट का एटीएम (ATM) है फिर भी आप अपने बैंक अकाउंट का UPI (Unified Payments Interface)  नहीं बना पा रहें हैं तो आज के आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने  बड़ौदा यूपी बैंक ( Baroda UP Bank - BUPB ) अकाउंट का UPI (Unified Payments Interface)  बना पायेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको Step by step पूरा प्रोसेस बताने जा रहें हैं. इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप किसी भी UPI (UNIFIED PAYMENTS INTERFACE)  एप्लीकेशन जैसे Phonepe, googlepay, paytm, bhim, की सहायता से आसानी से अपने Bank Account का UPI (Unified Payments Interface)  बना सकते हैं.

दोस्तों UPI (Unified Payments Interface)  बनांने से पहले से आपको कुछ अहम् बातों को ध्यान में रखना है. अगर आपने इन बातों का ध्यान पहले नहीं दिया तो आप अपने बैंक अकाउंट का UPI (Unified Payments Interface)  नहीं बना पायंगे।

1-    आपके पास आपके  बड़ौदा यूपी बैंक ( Baroda UP Bank - BUPB ) अकाउंट का एक एक्टिव एटीएम (ATM) होना चाहिए।

2-    आपका मोबाइल नंबर आपके बड़ौदा यूपी बैंक ( Baroda UP Bank - BUPB ) अकाउंट में लिंक होना चाहिए।

3-    आपका मोबाइल नंबर  बड़ौदा यूपी बैंक ( Baroda UP Bank - BUPB )के एक से ज्यादा खातों में लिंक नहीं होना चाहिए।

4-    आपकी सिम एक्टिव होनी चाहिए। मतलब उसमे रिचार्ज या बैलेंस होना चाहिए।

5-    आपका अकाउंट एक्टिव होना चाहिए। कई बार लम्बे समय तक अकाउंट से लेन-देन ना करने के कारण आपका बैंक अकाउंट dormant हो जाता है. अगर आपका अकाउंट dormant हो गया है तो भी आप अपने अकाउंट का UPI (Unified Payments Interface)  नहीं बना पाएंगे।

6-    आपका अकाउंट फ्रीज़ नहीं होना चाहिए।

यहाँ आपको एक अहम् जानकारी और दे दें, कई लोगो को लगता है की आप अपने बैंक का UPI (Unified Payments Interface) तभी बना पायंगे जब आप आप अपने एटीएम (ATM) का पिन चुके हों. लेकिन दोस्तों UPI (Unified Payments Interface)  बनाने के लिए आपको एटीएम (ATM) का पिन बनाना जरुरी नहीं है और आप बिना पिन बनाये भी UPI (Unified Payments Interface)  बना सकते हैं.

तो चलिए अब Step By Step पूरा प्रोसेस जानते हैं.

Step 1- Baroda UP Bank UPI

सबसे पहले आपको Google Play Store से अपनी पसंद का कोई भी एक UPI (Unified Payments Interface)  एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। जैसे की PhonePe, GooglePay, PayTM, BHIM इत्यादि में से कोई एक.

Step 2- Baroda UP Bank UPI

App Install होने के बाद आपको Open पर क्लिक करना है. कुछ देर लोड होने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट करना है. आपको वही नंबर सेलेक्ट करना है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा। जिसे आपको बॉक्स में फिल कर देना है. इसके बाद आपसे से कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको ALLOW” कर देना है.

baroda-up-bank-upi-kaise-banaye-phonepe-google-pay-paytm-bhim-baroda-up-gramin-bank-baroda-up-bank-phonepe-baroda-up-bank-googlepay-baroda-up-bank-paytm-baroda-up-bank-bhim-baroda-up-gramin-bank-phonepe-baroda-up-gramin-bank-googlepay-baroda-up-gramin-bank-paytm-phonepe-google-pay-paytm-bhim-baroda-up-gramin-bank-google-pay-phonepe-not-work-bupgb-UPI-baroda-up-bank-purvanchal-bank-purvanchal-bank-UPI-purvanchal-bank-phonepe-purvanchal-bank-google-pay-purvanchal-bank-paytm-kashi-gomti-gramin-bank-UPI-kashi-gomti-gramin-bank-phonepe-kashi-gomti-gramin-bank-google-pay

Step 3- Baroda UP Bank UPI

इसके बाद आपको ADD Bank Account” पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपको अपनी बैंक सेलेक्ट करनी है. उसके लिए आप सर्च बॉक्स में Baroda UP Gramin Bank” टाइप करना होगा। आपको बता दे की अब बैंक का नाम Baroda UP Gramin Bank” से बदलकर Baroda UP Bank” हो चुका है लेकिन अब भी Google Play Store पर बैंक का नाम नहीं बदला गया है. आपको नाम से कंफ्यूज नहीं होना है क्योंकि दोनों बैंक एक ही हैं. इसके बाद app automatically एक SMS भेज कर आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करेगा। यह सारा प्रोसेस अपने आप होगा आपको बस स्क्रीन को देखते रहना है.

यह भी पढ़े-

CAIIB Details In Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

Step 4- Baroda UP Bank UPI

इसके बाद को Proceed To Add” पर क्लिक करना है. जैसे ही आप Proceed To Add” पर क्लिक करेंगे यह आपको अपने आप नेक्स्ट पेज पर ले जाएगा। और अब आपको “Set UPI Pin” पर क्लिक करना है.

baroda-up-bank-upi-kaise-banaye-phonepe-google-pay-paytm-bhim-baroda-up-gramin-bank-baroda-up-bank-phonepe-baroda-up-bank-googlepay-baroda-up-bank-paytm-baroda-up-bank-bhim-baroda-up-gramin-bank-phonepe-baroda-up-gramin-bank-googlepay-baroda-up-gramin-bank-paytm-phonepe-google-pay-paytm-bhim-baroda-up-gramin-bank-google-pay-phonepe-not-work-bupgb-UPI-baroda-up-bank-purvanchal-bank-purvanchal-bank-UPI-purvanchal-bank-phonepe-purvanchal-bank-google-pay-purvanchal-bank-paytm-kashi-gomti-gramin-bank-UPI-kashi-gomti-gramin-bank-phonepe-kashi-gomti-gramin-bank-google-pay

Step 5- Baroda UP Bank UPI

अब आपको अपने एटीएम (ATM) से जुडी डिटेल्स भरनी हैं यहाँ आपको अपने एटीएम (ATM) के लास्ट 6 डिजिट और वैलिडिटी भरनी होगी। इसके बाद एक बार फिर आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे आपको बॉक्स में भर देना है.

Step 6- Baroda UP Bank UPI

इसके बाद आपको अपनी मर्ज़ी का 4 डिजिट का कोई भी पिन बनाना है. जिसे आपको दो बार भरना होगा। आपको यह पिन याद रखना है क्योकि आप जब भी कोई ट्रांजैक्शन करेंगे आपको यही पिन भरना होगा। अब आपका Phonepe पूरी तरह से चालू हो चूका है. अब आप आसानी से किसी को पैसे भेज सकते हैं.

baroda-up-bank-upi-kaise-banaye-phonepe-google-pay-paytm-bhim-baroda-up-gramin-bank-baroda-up-bank-phonepe-baroda-up-bank-googlepay-baroda-up-bank-paytm-baroda-up-bank-bhim-baroda-up-gramin-bank-phonepe-baroda-up-gramin-bank-googlepay-baroda-up-gramin-bank-paytm-phonepe-google-pay-paytm-bhim-baroda-up-gramin-bank-google-pay-phonepe-not-work-bupgb-UPI-baroda-up-bank-purvanchal-bank-purvanchal-bank-UPI-purvanchal-bank-phonepe-purvanchal-bank-google-pay-purvanchal-bank-paytm-kashi-gomti-gramin-bank-UPI-kashi-gomti-gramin-bank-phonepe-kashi-gomti-gramin-bank-google-pay

Dormant अकाउंट को कैसे एक्टिव कराएं।

अक्सर लम्बे समय तक लेन- देन ना करने के कारण बैंक अकाउंट Dormant हो जातें हैं. ऐसे खातों को चालु करवाने के लिए आपको अपनी ब्रांच जाकर KYC Documnets (AADHAR, PAN Card, Driving Licence, Voter ID आदि) जमा करने होते हैं. साथ ही आपको अपने बैंक अकाउंट में एक ट्रांजैक्शन भी करना होता है. आप अपने खाते में कोई भी राशि जमा करा कर अपने बैंक अकाउंट को आसानी से चालू करा सकते हैं.

दोस्तो उम्मीद करते हैं यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट का UPI (UNIFIED PAYMENTS INTERFACE)  बना पाएंगे। अगर आप इस पुरे प्रोसेस का वीडियो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए वीडियो लिंक पर क्लिक करके कम्पलीट वीडियो देख सकते हैं.

यह भी पढ़े-

भारतीय रिज़र्व बैंक- हिंदी में

JAIIB Exam November 2022 - Date Of Registration, Exam Date

Positive Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?

Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Unknown
admin
7 August 2023 at 16:41 ×

Sir OTP limit exceeded ho gyi h to kya kre

Congrats bro Unknown you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar