Bank Robbery in Rajasthan Marudhara Gramin Bank- ग्रामीण बैंक मैनेजर को मारी गोली, लुटे 11 लाख रूपये

Rajasthan Marudhara Gramin Bank- ग्रामीण बैंक मैनेजर को मारी गोली, लुटे 11 लाख रूपये

राजस्थान के बीकानेर में एकबार फिर बदमाशों ने एक ग्रामीण बैंक को निशाना बनाया है, कथित मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से प्राप्त जानकरी के अनुसार 2 नकाबपोश बदमाशों ने शाम लगभग 4.48 बजे बैंक पर धावा बोला और मैनेजर को गोली मारकर लगभग 11 लाख रूपये की रकम लेकर फरार हो गए.



बीकानेर: राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank) की मुक्ताप्रसाद नगर शाखा में सोमवार शाम अचानक बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाश लगभग शाम 4.48 पर शाखा में घुसे और मैनेजर को गोली मारकर लगभग 11 लाख रूपये की रकम लेकर फरार हो गए. घायल शाखा प्रबंधक को पीबीएम अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया है. जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़े- Banking में होने वाले हैं बड़े बदलाव?

यह भी पढ़े- क्या होता है नॉमिनीजाने इसे बनाने के नियम और अधिकार?

बहादुर शाखा प्रबंधक मदनलाल आर्य ने की बदमाशों को रोकने की कोशिश

कथित मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाम करीब 5 बजे दो बदमाश राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank) की मुक्ताप्रसाद नगर शाखा में में घुसे। दोनों बदमाशों ने अपने चेहरे नकाब से ढके हुए थे. एक ने पिस्तौल निकालकर बैंक स्टाफ  शाखा परिसर में मौजूद एक ग्राहक को एक कमरे में ले गया. इसके बाद बदमाशों ने स्टाफ को धमकाया और तिजोरी की चाबी लेकर तिजोरी में रखे लगभग 11 लाख रूपये लेकर बदमाश भागने लगे. तभी बहादुर शाखा प्रबंधक मदनलाल आर्य ने दोनों बदमाशों को रोकने की कोशिश की. लेकिन बदमाशों ने शाखा प्रबंधक पर गोली चला दी. गोली शाखा प्रबंधक के सर को छूकर निकल गयी. जिससे प्रबंधक घायल हो गए. घायल प्रबंधक को अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को काल की गयी। 



शाखा से दूर खड़ा किया वाहन

बदमाशों ने लूट में जिस वाहन का इस्तेमाल किया था. उसे राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank) की मुक्ताप्रसाद नगर शाखा से कुछ दुरी पर खड़ा किया था. बदमाशों ने ऐसा शायद इसलिए किया था क्योकि शाखा के पास वाहन खड़ा करने से उसकी तस्वीर CCTV कैमरों में कैद हो सकती थी. शाखा के पास ही एक बड़ा स्टोर है लेकिन आसपास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाश बैंक लूटकर फरार हो चुके थे.

यह भी पढ़े- अब बैंक आएगा आपके घर?

यह भी पढ़े- अब Free Banking नहीं,  जमा-निकासी पर देना होगा चार्ज?

मोबाइल लुटे और बाहर फेककर भागे

लुटरों ने अंदर घुसने के साथ ही कर्मचारियों व एक अन्य व्यक्ति का मोबाइल कब्जे में ले लिया। लूट की वारदात पूरी होने के बाद मोबाइल वहीं आसपास फैंक गए, ताकि उनकी लोकेशन का पता न चल सके। यह मोबाइल किसी राहगीर को दिखाई दिए थे, जो पुलिस के सुपुर्द कर दिए गए। सीओ सीटी सुभाष शर्मा ने बताया कि मोबाइल लुटेरो के नहीं बल्कि वहां उपस्थित लोगों थे। नाकाबंदी में भी कोई पकड़ में नहीं आया है।

CCTV में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम

बदमाश 4 बजकर 48 मिनट पर शाखा में घुसे। और 9 मिनट तक शाखा में मौजद रहकर घटना को अंजाम दिया। बदमाशों की पूरी करतूत शाखा में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गयी. इस 9 मिनट के दौरान कोई भी ग्राहक शाखा के अंदर या बाहर नहीं गया. जाते वक्त बदमाशों ने शाखा प्रबंधक को गोली मार दी. जिससे वो घायल हो गए.

यह भी पढ़ेBank में लागू हो सकता है Grading System?

यह भी पढ़े23 नहीं इन 26 Govt. Companies को बेचेगी सरकार

कर्मचारी पुलिस घेरे में

घटनाक्रम के बारे में बताने के लिए मौके पर माैजूद किसी कर्मचारी को मीडिया के सामने नहीं आने दिया गया। दरअसल, मौके पर मौजूद बैंक कर्मचारी हिसाब किताब मिलाने में भी व्यस्त रहे। आठ बजे तक कोई भी कर्मचारी बाहर नहीं निकल पाया। एफएसएल की टीम काम कर रही है।

ग्रामीण बैंको की सुरक्षा राम भरोसे

देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी ग्रामीण बैंको (gramin bank) को कहा जाता है. सही मायनों में यह बैंक ही असली इंडिया को बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रही हैं. वर्तमान में देश में 36 ग्रामीण बैंक (gramin bank)  काम कर रहें हैं. जिनकी 90 प्रतिशत से ज्यादा शाखाएं ग्रामीण क्षेत्र के दूर दराज के इलाकों में होती हैं. और इन बैंको की सुरक्षा को लेकर हमेशा संसय बना रहता है. अधिकतर ग्रामीण बैंको (gramin bank) में सुरक्षा के लिए कोई गार्ड नहीं होता। शाखा की सुरक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी शाखा के स्टाफ पर छोड़ दी जाती है. बैंक लगातार गार्ड की माँग को नकार देती हैं. बैंक इसके लिए ग्रामीण बैंको (gramin bank) की कमजोर वीत्तीय सेहत का हवाला देती रहीं हैं. लेकिन आखिर ऐसे कबतक राम भरोसे यह ग्रामीण बैंक (gramin bank) चलते रहेंगे यह अपने आप के एक बड़ा सवाल है.

Rajasthan-arudhara-gramin-bank-robbery-in-bikaner-marudhara-gramin-bank-robbery-bikaner-gramin-bank-robbery-rajasthan-arudhara-gramin-bank

Previous
Next Post »