बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan Gramin Bank- BRKGB) ने दर्ज किया रिकॉर्ड 310 करोड़ का मुनाफा।
www.indianpsubank.in: बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) ने वित्तीय वर्ष 2020-21
में रिकॉर्ड 309.72 करोड़ का मुनाफा कमाया है. जो पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20
के दौरान बैंक द्वारा अर्जित किये गए कुल लाभ से 124
प्रतिशत ज्यादा है. आपको बता दें वित्तीय वर्ष 2019-20
में बैंक का शुद्ध अर्जित लाभ 138.43 करोड़ था. जबकि वित्तीय वर्ष 2018-19
में बैंक द्वारा Rs106.07 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया था।
यह भी पढ़े- Banking में होने वाले हैं बड़े बदलाव?
यह भी पढ़े- क्या होता है नॉमिनी? जाने इसे बनाने के नियम और अधिकार?
Total
Business- कुल व्यवसाय(BRKGB)
अगर बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) के Total Business (कुल व्यवसाय) की बात करें तो यह वित्तीय वर्ष 2020-21 में रिकॉर्ड 36353.57 करोड़ हो गया है. जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 5532.63 करोड़ रूपए अधिक है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में बैंक का कुल व्यवसाय 30820.94 करोड़ था. मतलब बैंक ने कुल व्यवसाय में 17.96 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
Total
Deposit- कुल जमाएं (BRKGB)
अगर वित्तीय वर्ष 2020-21
में बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) के टोटल डिपाजिट (कुल जमाएं) की बात करें तो यह 20356.82
करोड़ रूपए हो गया है. बैंक ने टोटल डिपाजिट में 2943.54
करोड़ की वृद्धि दर्ज की है. जो वित्तीय वर्ष 2019-20
की तुलना में 16.90 प्रतिशत ज्यादा है. आपको बता दें, वित्तीय
वर्ष 2019-20 में बैंक का टोटल डिपाजिट (कुल जमाएं) 17413.28
करोड़ था.
Total
Advance- टोटल एडवांस (BRKGB)
अगर वित्तीय वर्ष 2020-21
में बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank)
के टोटल एडवांस की बात करें तो यह 15996.75 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक ने टोटल एडवांस में भी 2589.09
करोड़ की वृद्धि दर्ज की है. जो वित्तीय वर्ष 2019-20
की तुलना में 19.30 प्रतिशत ज्यादा है. आपको बता दें, वित्तीय
वर्ष 2019-20 में बैंक का टोटल एडवांस 13407.66
करोड़ रूपए था.
यह भी पढ़े- अब बैंक आएगा आपके घर?
यह भी पढ़े- अब Free Banking नहीं, जमा-निकासी पर देना होगा चार्ज?
Net
Profit-शुद्ध लाभ (BRKGB)
अगर वित्तीय वर्ष 2020-21
में बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) के
नेट प्रॉफिट (Net Profit) की बात करें तो बैंक ने रिकॉर्ड 309.72
करोड़ का मुनाफा कमाया है. जो पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20
के दौरान बैंक द्वारा अर्जित किये गए कुल लाभ से 124
प्रतिशत ज्यादा है. आपको बता दें वित्तीय वर्ष 2019-20
में बैंक का शुद्ध अर्जित लाभ 138.43 करोड़ था. जबकि वित्तीय वर्ष 2018-19
में बैंक द्वारा Rs106.07 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया था।
Net
NPA (BRKGB)
अगर वित्तीय वर्ष 2020-21
में बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) के
Net NPA की बात करें तो यह मात्र 65.97
करोड़ रूपये बचा है. जो टोटल एडवांस का मात्र 0.41
प्रतिशत है.
एक
नज़र- बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin
Bank)
बैंक का प्रधान कार्यालय अजमेर में स्थित है. बैंक के
पास वर्तमान में 852 शाखाओं का बड़ा नेटवर्क है. जो राजस्थान के 21
जिलों में फैला हुआ है. बैंक में कुल 4562 बैंक मित्र
कार्य कर रहें हैं. बैंक के कुल 56 ऑनसाइट ATM
एवं 6 मोबाइल एटीएम वैन हैं. बैंक के ग्राहकों की संख्या लगभग
एक करोड़ है. बैंक के अध्यक्ष आर.सी गग्गड़ हैं.
इतिहास
(History of Baroda Rajasthan
Kshetriya Gramin Bank )
आपको बता दें, बड़ौदा राजस्थान
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) 1 जनवरी 2013 को भारत सरकार के गैज़ेट नोटिफिकेशन के बाद
अस्तित्व में आया है. बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक राजस्थान में वर्तमान बड़ौदा
राजस्थान ग्रामीण बैंक (Baroda
Rajasthan Gramin Bank), हाड़ौती
ग्रामीण बैंक (Hadoti Gramin
Bank) और राजस्थान ग्रामीण बैंक (Rajasthan Gramin Bank) का विलय करके बनायीं गयी थी. जिनके प्रायोजक बैंक क्रमशः
बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of
Baroda), सेंट्रल बैंक ऑफ़
इंडिया (Central Bank of
India) और पंजाब नेशनल
बैंक (Punjab National
Bank) थे. लेकिन 1 जनवरी 2013 को इन
तीनों बैंको के विलय के बाद एक नयी बैंक, " बड़ौदा राजस्थान
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) " बनायीं गयी. जिसका मुख्यालय अजमेर में बनाया गया.
यह भी पढ़े- 23 नहीं इन 26 Govt. Companies को बेचेगी सरकार
rajasthan-Baroda-Rajasthan-Kshetriya-Gramin-Bank-BRKGB-rajasthan-gramin-bank-baroda-rajasthan-gramin-bank-total-business-totol-profit-npa-deposit
12 comments
Click here for comments41630100009842
Reply45010100027968
ReplyBalance check Karna hai
atm chik karna hi
ReplyMera khata 2015se phele ka he muge 7sal Ho gye he bena lenden keye to ab me mere khate ko chalu kerne ke leye kya Keru sir
Reply40020100016680
ReplyMahesh kumardamorm337@gme..
ReplyMahesh Kumar Damor 337@gimel.c
ReplySir mere khate se len den band h or m use chalu karna chahta hu or mubile number bhi judwana chhata hu to m kiya karu sir please tell me
ReplyAtm card shiye
Reply41220100008931
Replyबेलेंस चेक करना है
कंप्लेन
Replynb8304252@gmail.com
Reply